Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था में किसी प्रकार के व्यवधान को न आने दे विभाग – डीएम

बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था में किसी प्रकार के व्यवधान को न आने दे विभाग – डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बिजली कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत गुरूवार की देर रात जनपद विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। उनके साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने त्रिपुला पावर हाउस, गौरा बाजार एवं विद्युत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने विद्युत अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जनपद में बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिकांश स्थानों पर बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था सामान्य रही है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता, द्वितीय को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए कि वे अपने स्तर से विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय करें। उन्होंने कहा कि जनपद में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सामान्य रखने के निर्देश दिये।