Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर लगाकर दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

शिविर लगाकर दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

मौदहा; हमीरपुर। सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी योजनाओं की आमजन को जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिए।
कस्बे की गल्ला मण्डी में शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही सरकारी जनहित लाभ की योजनाओं के आमजन से आवेदन पत्र भी लिए।बताते चलें कि केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से ऐसे आयोजन समय समय पर किए जाते हैं जिनका आमजन को लाभ दिया जाता है।इसी उद्देश्य के चलते शिविर में सरकार की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस दौरान, स्वास्थ्य विभाग, डूडा, कृषि विभाग, नगरपालिका, पूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।