Friday, May 3, 2024
Breaking News

गोविंद नगरः कांग्रेस को बड़ा झटका, संजय श्रीवास्तव व पंकज तिवारी ने थामा बीजेपी का दामन

बीजेपी के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी एवं सुनील बजाज की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा

कानपुर। विधानसभा चुनाव.2022 की तारीख जैसे.जैसे नजदीक आ रही है, वैसे नेताओं का राजनैतिक पार्टियां बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। नगर ग्रामीण इकाई के सूचना का अधिकार के चेयरमैन पंकज तिवारी और सोशल मीडिया के चेयरमैन संजय श्रीवास्तवने बीजेपी थाम लिया है। संजय श्रीवास्तव एक लंबे समय से पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उसमे सुधार की आंतरिक स्तर पर मांग कर रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

Read More »

जनता की जंग ने हिलाया राष्ट्रीय संगठन, मुखिया कल हाथरस में

-बाहरी के समर्थकों की रात की नींद उड़ी और सर्दी में आया पसीना
-कलम की कमान पर भी मुद्रा का भारी बजन
-मंत्रणा बैठकों के चल रहे हैं लगातार दौर
-प्रचार से ज्यादा के आगवन की चिंता सता रही बाहरी के समर्थकों को

हाथरस। संगठन में शक्ति होती है यह रस की नगरी हाथरस की जनता ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है। हाथरस की जनता का बाहरी को लेकर विरोध और प्रदर्शन ने संगठन को सोच के लिए मजबूर कर दिया। स्थानीय संगठन कारण कुछ भी बताये, लेकिन मुख्य बजह कुछ और है। कहावत है कि’ “समझदार को इशारा काफी होता है।” वही तमंगा यहां लागू होता है। हाथरस की जनता को एक बार फिर नमन है। जनता को यह दिखाना चाहिए कि भारत के साथ-साथ हाथरस जनता भी जनतंत्र की बारीक जानकर है।

Read More »

प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ किया जमकर विरोध प्रदर्शन

सिकन्द्राराऊ। सिकन्द्राराऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषित किए गए प्रत्याशियों की सूची में स्थानीय दावेदारों को प्रत्याशी न बनाए जाने से नाराज दावेदारों द्वारा आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और तीखी नारेबाजी की गई और कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करते हुए कहा कि राहुल प्रियंका से कोई बैर नहीं, जिला अध्यक्ष चन्द्रगुप्त तेरी खैर नहीं के जोशीले नारे भी लगाए गए।

Read More »

भाजपा प्रत्याशी की पत्नी ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मांगा आशीर्वाद व वोट

सादाबाद। भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी  सीमा उपाध्याय ने क्षेत्र के कस्बा दिसावर देहात में भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम आम जनता यह तो हुआ है। उसी आधार से विधानसभा 2022 के चुनाव 33 वर्षों के उपरांत दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बनने से कोई नहीं रोक सकता है और दूसरी बार पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की ऐतिहासिक जीत होगी जीत होगी जो एक मिसाल बनेगी और जिला पंचायत अध्यक्ष का अनेक स्थानों पर जोशीला स्वागत किया गया। कस्बा के टेंट बाजार मदारी नगला शेखा आदि स्थानों पर भ्रमण किया।

Read More »

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल हाथरस मेंःकरेंगे प्रभावी मतदाताओं से संवाद

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल 30 जनवरी को हाथरस आएंगे और कार्यकर्ताओं एवं प्रभावी मतदाताओं से संवाद करेंगे। वहीं वह जनसंपर्क अभियान भी कर सकते हैं और उनके आगमन को लेकर भाजपा की पूरी टीम तैयारियों में जुटी हुई है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा चुनाव मीडिया प्रभारी डॉ. राजीव सेंगर ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे हाथरस आयेंगे।

Read More »

विधानसभा चुनाव 2022 में तीसरे चरण के लिये प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी

बसपा से संजीव काका, सपा से ब्रजमोहन राही व एएसपी के राधाकृष्ण के नामांकन
हाथरस। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनपद में तीसरे चरण में जहां 20 फरवरी को मतदान आयोजित होगा वही जनपद की 3 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है और प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं तथा आज हाथरस सदर विधानसभा सीट से 3 प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं। जबकि एक नामांकन सादाबाद विधानसभा क्षेत्र से किया गया है। जबकि आजाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी एवं युवा हिंदूवादी नेता पंकज धवरैय्या द्वारा भी सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।

Read More »

घाटमपुर: पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध तमंचा तस्कर

घाटमपुर,कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के दुर्गा देवी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान स्वाट टीम व सजेती पुलिस के हत्थे तमंचा तस्कर चढ़ गया। कानपुर से हमीरपुर जा रहे लोडर में चेकिंग के दौरान 6 अवैध तमंचा बरामद हुए। आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। सीओ सुशील कुमार दुबे ने बताया कि रायबरेली के गंगागंज हाल मुकाम रायपुरवा डिप्टी पड़ाव कानपुर निवासी सुबोध साहू का पुत्र हिमांशु साहू कानपुर से हमीरपुर की ओर लोडर लेकर जा रहा था। सजेती थाना क्षेत्र के दुर्गा देवी मोड़ पर सजेती पुलिस व स्वाट टीम ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग कर रहें थे।

Read More »

बाइक व साइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के सबीसपुर के निकट लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बाइक व साइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार पिता पुत्री घायल हो गये। जिसमें गंभीर रूप से घायल अधेड़ को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। क्षेत्र के अलीनगर असकरन पुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार 55 वर्ष बाइक से अपनी बेटी के ससुराल प्रतापगढ़ जनपद व नवाबगंज थाना क्षेत्र के भीटारा गांव गया हुआ था और शनिवार की दोपहर बाद बेटी प्रीति 26 को लेकर वापस घर लौट रहा था तभी सबीसपुर के निकट सामने से आ रहे साइकिल सवार से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई।

Read More »

सपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र के उमरन बाजार में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर सपा कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान स्थानीय विधायक समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शुक्रवार को ऊंचाहार क्षेत्र के उमरन बाजार में चुनाव प्रचार के दृष्टिगत रोहनियां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार द्वारा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय की मौजूदगी में फीता काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। वहीं उद्घाटन से पूर्व पयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान राजकिशोर तिवारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।

Read More »

पुलिस चेक पोस्ट पर ही घंटों खड़ी रही काली फिल्म लगी कार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बीते दिन ही क्षेत्र में घूम रहे बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म लगी वाहनों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया, जिसमें यह दर्शाया गया था कि ऊंचाहार तहसील परिसर के अंदर ही एक लंबी कार जिसके सभी शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी उसके साथ कार के आगे और पीछे की दोनों नंबर प्लेट भी गायब थी। संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है, चुनाव आयोग भी प्रबल है फिर भी क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन लगातार जारी है। जहां एक ओर प्रशासन ने शांति भंग की आशंका में लगभग 5067 लोगों को ऊंचाहार क्षेत्र में पाबंद किया है जो कि निरंतर तहसील प्रशासन में अपनी जमानत के लिए भी लाइन लगाए हुए दिख रहे हैं ऐसे में तहसील परिसर के अंदर देखा गया कि काली फिल्म लगी वाहन जिसमें की नंबर प्लेट भी नहीं थी अधिकारियों के कार्यालय के आमने सामने से भी बेझिझक और बेखौफ घूम रही थी। जिसे देखकर परिसर में मौजूद तमाम लोग आश्चर्य में थे कि कहीं कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति या फिर कोई वीआईपी इस वाहन में मौजूद तो नहीं। देखा गया कि लोग सहमें भी थे और कुछ लोगों का तो कहना था कि ऐसे लोग बेखौफ घूम रहे हैं और ग्रामीणों को अराजक तत्वों की सूची में शामिल किया जा रहा है। जिससे यह मालूम होता है कि जिले की यातायात व्यवस्था लचर है। सब लोग नियम तोड़ रहे हैं। अब तो हाल ये है कि लोग खुलेआम अपनी गाडिय़ों में काला शीशा लगा कर बेखौफ घूम रहे हैं। यदि इन वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो काला शीशा लगे इन वाहनों से आपराधिक घटनाओं को भी भविष्य में अंजाम दिया जा सकता है। खबरों के प्रकाशन पर प्रशासन का आश्वासन तो मिला लेकिन आज फिर क्षेत्र के पुलिस चेक पोस्ट के नजदीक और डिग्री कॉलेज के मुख्य गेट पर दोपहर से खड़ी एक कार जिसके सभी शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी और शाम तक खड़ी रही। वहीं पास में खड़े लोगों ने बताया कि यह वाहन दोपहर से खड़ा है पुलिस की डायल 112 जीप भी यहां काफी देर खड़ी थी और फिर चली गई। इससे यह मालूम होता है कि खबरों के प्रकाशन पर प्रशासन चिंतित नहीं है। मीडिया द्वारा ऐसे वाहनों की फोटो खींचना भी मुश्किल होता है और उन्हें भय भी होता है कि फोटो खींचने के लिए नजदीक जाने पर वाहनों में बैठा व्यक्ति किसी भी तरह का व्यवहार पत्रकार के साथ कर सकता है। इस प्रकाशन का उद्देश्य गांव, मोहल्ले, क्षेत्र में, समाज में ऐसे वाहनों को देखकर लोगों के मन में भय न व्याप्त हो जबकि इस समय राजनीति का माहौल गर्म है। इसलिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया।

Read More »