Friday, April 26, 2024
Breaking News

19 क्वार्टर सहित गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में जारी आचार संहिता के अनुपालनार्थ एवं अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 19 क्वार्टर देशी शराब के साथ दीपक पुत्र हीरेश निवासी ग्राम टुकसान को गिरफ्तार किया है।

Read More »

मतदाताओं को घर-घर पहुंचायें वोटर पर्ची,मतदान की दिलायें शपथ-डीएम

सिकन्द्राराऊ। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने विकास खंड के प्रांगण में बीएलओ, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत सेवक ग्राम प्रधान तथा कोटेदारों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के अनुसार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर जागरूक करने, मतदान हेतु शपथ दिलाने एवं मतदाता पर्ची का वितरण शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए।उप जिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ वेद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि बीएलओ तथा पंचायत सेवक को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके अनुसार उनको मतदाता के घर-घर जाकर सर्वे करना है कि कितने मतदाता बाहर रह रहे हैं तथा कितने मतदाता ऐसे हैं जो सुबह काम पर जाते हैं और शाम तक वापस आ जाते हैं। इसकी पूरी सूची तैयार कर तहसील स्तर पर उपलब्ध कराई जानी है।

Read More »

रोडवेज बस और बोलेरो की भिड़ंत में घायल हुए लोगो को चिराग उपाध्याय ने सीएससी पर पहुंचाया

सादाबाद। रोडवेज बस और बोलेरो की गंभीर भिड़ंत से 3 लोग गंभीर अवस्था में हुए घायल गंभीर घायलों को लेकर भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री के पुत्र ने सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लेकर आए, लेकिन अत्यंत गंभीर होने के कारण तीनों लोगों को एसएन मेडिकल आगरा उपचार के लिए भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय आगरा रोड भाजपा नेता के आवास के सामने प्रात लगभग 8:30 बजे करीब एक बोलेरो आगरा की ओर से जिसका नंबर यूपी 86 ए एफ 06 04 हाथरस की ओर जाते समय एक रोडवेज बस नरोरा डिपो जिसका नंबर यूपी 81 ए एप्स 19 97 आमने सामने भिड़ंत होने से रोडवेज बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Read More »

निर्वाचन चुनाव अधिकारी ने किया सादाबाद के बूथों का औचक निरीक्षण

सादाबाद। विधानसभा 2022 के चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तहसील स्तरीय निर्वाचन चुनाव अधिकारी विजन कृष्ण ने नगर व क्षेत्र के भूतों का निरीक्षण करने के लिए प्रशासन के अधिकारी व सुरक्षा बल के साथ नगर की भूत सादाबाद इंटर कॉलेज, सादाबाद श्री रोशनलाल गौतम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सहकारी जूनियर हाई स्कूल, किसान भवन सादाबाद कन्या जूनियर हाई स्कूल, संविलियन विद्यालय, सादाबाद राष्ट्रीय जूनियर हाई स्कूल, बूथों का निरीक्षण करके जायजा लिया तथा तैयारियों का निरीक्षण किया। तहसील स्तरीय चुनाव निर्वाचक अधिकारी के साथ थाना सादाबाद पुलिस बल तहसील स्तरीय अधिकारी साथ थे।

Read More »

पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी के पुत्री ने नगर की आम जनता से मांगा सहयोग

सादाबाद। भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के कार्यालय पर महिला कार्यकर्ताओं एवं पुरुषों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रत्याशी को शत प्रतिशत मत दिलवाने का आव्हान किया और प्रत्याशी की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए कड़ी मेहनत वह लगन शील के साथ नगर व क्षेत्र में बड़ा करने के लिए आग्रह किया और दूसरी बार पूर्व मंत्री को लाखों वोटों से विजई बनाने का एक संकल्प लिया ।बैठक के उपरांत प्रत्याशी के पुत्री रिंकी उपाध्याय वह बहन मनोरमा शर्मा के साथ अनेकों महिलाएं ने नगर की दर्जनों मोहल्लों में भ्रमण करके मत्व आशीर्वाद मांगते हुए दोनों महिलाओं ने संयुक्त रूप से कहा भाजपा शासन की सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में योगी सरकार को दोबारा आने से कोई नहीं रोक सकता।

Read More »

नामांकन खत्म होते ही अलग.अलग तरीकों से साधे जा रहे वोटर, समाजों के साथ बैठकों के दौर जारी, जीत पक्की करने की कवायद

राघवेंद्र सिंह,कानपुर। गोविन्दनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जनसंपर्क तेज करने के साथ ही कमराबंद बैठकें भी शुरू कर दी हैं। इन बैठकों में एक.एक मतदाता से हर दूसरे दिन संपर्क करने के लिए युवाओं तथा महिलाओं की टीम को सक्रिय करने पर जोर दिया गया। उपचुनाव जीतने के बाद से मैथानी द्वारा लगातार बनाई गई सक्रियता के आधार पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की बात कही गई। अभी तक महिलाओं की जो टीम घर.घर महिलाओं से संपर्क कर रही थी। इसकी संख्या दोगुनी कर जनसंपर्क अभियान और तेज करने का फैसला लिया गया।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का कमरे में बांस के सहारे लटकता मिला शव

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सरायं हरदो गाँव में ननिहाल में रह रही विवाहिता का कमरे के भीतर बांस के सहारे लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है। सलोन थाना क्षेत्र के पूरे गोसाई निवासी प्रिया पटेल 26 वर्ष की शादी पास के ही गांव पूरे सुसोक मजरे ममुनी निवासी रंजीत पटेल से विगत दो वर्ष पूर्व हुई थी। बताते हैं कि शादी के बाद से ही प्रिया अपने ननिहाल क्षेत्र के सरायं हरदो निवासी रामसजीवन पटेल के घर में अपने पति के साथ रह रही थी। वहीं पति पिछले 5 महीने से नौकरी करने दिल्ली गया हुआ था।

Read More »

नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने भरा पर्चा

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार में विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने ऊंचाहार से बीजेपी प्रत्याशी अमर पाल मोर्य के नामांकन करने में उनके साथ शामिल हुए। उनके साथ क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल भी उपस्थित रहे। इसके बाद सभी क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए निकले। बताते चलें कि जनपद के ऊंचाहार विधानसभा की सीट से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अमर पाल मौर्य को बीजेपी प्रत्याशी घोषित किया है। जो कि अन्य जनपद के रहने वाले हैं और भाजपा में प्रदेश महामंत्री के पद पर रह कार्य कर रहे थे। अमर पाल मौर्य के प्रत्याशी घोषित होने के बाद ऊंचाहार क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। चर्चाएं है कि अबकी बार ऊंचाहार में चुनाव में अच्छी टक्कर है। उसके बाद क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले जिसमें मातृशक्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद डलमऊ के परमाध्यक्ष बड़ा मठ में अमरपाल ने महंत जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Read More »

चुनाव पर्यवेक्षण अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में चला वाहन चेकिंग अभियान

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-प्रतापगढ़ सीमा पर सबीसपुर में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव पर्यवेक्षण अधिकारी तथा सी.ओ. की अगुवाई में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की तलाशी ली गई और शीशों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया गया। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है,जिसके चलते पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को सीओ अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस ने जिले की सीमा सबीसपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की गहनता से तलाशी ली गई और दर्जनों वीआईपी गाड़ियों में लगी काली फ़िल्म को हटाया गया।

Read More »

विश्व कैंसर दिवस 04 फरवरी को मनाया जायेगा: सीएमओ

कानपुर देहात। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने बताया कि एन०पी०सी०डी०सी०एस० कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक- 04 फरवरी 2022 को. विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत दिनांक 04 फरवरी 2022 को विश्व कैंसर दिवस के रूप में थीम “Close the Care Gap” पर मनाया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों हेतु स्क्रीनिंग कैम्प व जन जागरुकता कार्यक्रम/ शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। .

Read More »