Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2017 » November » 16 (page 2)

Daily Archives: 16th November 2017

टूंडला- नगर में पुलिस ने किया फ्लैगमार्च

– दीपा का चौराहा से सुभाष चैराहा तक निकाला गया फ्लैग मार्च
– फ्लैग मार्च में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला मार्च
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव को लेकर गुरूवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने नगरवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। एसपी सिटी ने क्षेत्रवासियों से बातचीत की। सुभाष चौराहा पर वाहनों की चेकिंग कराई।
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, सीओ डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार, एसडीएम डाॅ. सुरेश कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में गुरूवार दोपहर सुभाष चैराहा पर एकत्रित हुए। कमांडो और पीएसी के जवान कदमताल करते हुए चल रहे थे। फ्लैग मार्च सुभाष चैराहा से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, भारत माता चैक, जीजीआईसी, रामलीला मैदान, मैन बाजार होते हुए पुलिस फोर्स दीपा का चैराहा पहुंचा।

Read More »

एत्मादपुर में बन रही रोड, टूंडला में लगा जाम

– तीन घंटे तक जाम से कराहता रहा हाईवे
– जाम में फंसी रही एंबुलेंस, परेशान रहे यात्री
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। गुरूवार को हाईवे जाम से कराहता नजर आया। एत्मादपुर में बन रही सडक का असर टूंडला में नजर आया। करीब तीन किलोमीटर तक लगे इस जाम में कई एंबुलेंस और स्कूल बसें भी फंस गई। मरीजों और बच्चों के साथ यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पडा।
जर्जर हाईवे की सूरत बदलने का काम एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा है। एत्मादपुर में कई दिन पहले हाईवे को खोदकर डाल दिया गया था। गुरूवार को सडक बनाने का काम शुरू कर दिया गया। अव्यवस्थाओं के चलते वाहनों को एक ओर होकर निकाला गया। इसकी वजह से फीरोजाबाद से आगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर एफएच मेडिकल काॅलेज के सामने जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए एनएचएआई द्वारा उचित प्रबंध नहीं किए गए। एक के बाद एक करके वाहन जाम में फंसते चले गए। मरीजों को लेकर जा रहीं एंबुलेंस भी जाम के बीच में फंस गई। जगह न मिलने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पडा।

Read More »

पूर्व जिला सचिव समेत तीन सपाई पार्टी से बाह

– पार्टी विरोधी कार्य करने पर जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई
– भाजपा के केबिनेट मंत्री को बुलाने पर हुए पार्टी से बाहर
टूंडलाः जन सामना संवाददाता मतदान से पहले सपा में घमासान मच गया। पार्टी विरोधी कार्य करने के चलते सपा जिलाध्यक्ष ने पूर्व जिला सचिव समेत तीन सपाइयों को पार्टी से बाहर कर दिया। पार्टी पदाधिकारियों को बाहर किए जाने के बाद राजनीति गलियारे में भूचाल आया हुआ है।
हाल ही में सपा द्वारा स्टेशन रोड स्थित राॅयल गार्डन में सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन में सांसद अक्षय यादव के अलावा जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव समेत सभी जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे थे। सम्मेलन में सपा नेता मनप्रीत सिंह कीर ने अपनी बात रखी थी। सपा के वरिष्ठ पदाधिकारी डाॅ. सत्यप्रकाश बघेल ने हाल ही में कार्यक्रम आयोजित कराया था। कार्यक्रम में भाजपा के केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को बतौर मुख्य अतिथि बनाया था।

Read More »

एसआई पर भाजपा नेता को धमकाने का आरोप

टूंडलाः जन सामना संवाददाता। थाना टूंडला में तैनात सब इंस्पेक्टर पर भाजपा नेता ने धमकाने का आरोप लगाया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष महीपाल सिंह निषाद पुत्र भगवान सिंह ने एसपी को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि वह बुधवार को जयप्रकाश पुत्र स्व. भूरेलाल निवासी पंडित राधेलाल की कोठी के पीछे के साथ थाने शिकायत लेकर गए थे। उन्होंने एसआई महेन्द्र सिंह भदौरिया को शिकायत बताई। एसआई ने भाजपा नेता के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी।

Read More »

नेताओं की लापरवाही के चलते सुविधाओं से वंचित हैं कुशवाहा नगर के निवासी

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सी. जी. ए. सेवा सुधार समिति के महासचिव मोहित गोस्वामी ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर मांग की है कि ढकपुरा रोड पुलिया से आगे कुशवाहा नगर के व्यक्तियों का जीवन नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत के मध्य फंसकर तबाह होता जा रहा है। मतदाताओं के नाम नगर पालिका परिषद और हाथरस देहात की ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में तो अंकित हैं, लेकिन विकास की जब बारी आती है तो कोई सुनने वाला नहीं होता। ढकपुरा रोड कुशवाहा नगर भी एक ऐसा ही क्षेत्र है। कुशवाहा नगर के लोग कई दशक से क्षेत्र में विकास होने का इंतजार कर रहे हैं। आज तक न तो नगर पालिका ने विकास कराया और न ही ग्राम पंचायत निधि से इस क्षेत्र का विकास हो सका।

Read More »

कांग्रेस जिलाध्यक्ष-शहर अध्यक्ष के अधिकार नहीं हुये सीज-सतीश अजमानी

⇒मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि पहले की तरह कार्य करेंगे दोनों अध्यक्ष
⇒चुनाव के अत्यधिक लोड के चलते बनाये गये हैं कार्यवाहक-अन्य 13 जिलों में भी हैं
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। नगर निकाय चुनाव के बीच बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाशनिध्यिा गर्ग और शहर कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष साजिद वेग को बनाये जाने के बाद पार्टी में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। तब से चर्चायें चलीं आ रहीं थीं कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी अब हटने की कगार पर हैं और उनके अधिकार सीज हो गये हैं। इन चर्चाओं से कार्यकर्ताओं में भी आपसी मनमुटाव पदाधिकारियों के बीच चल रहा था, जिसका उदाहरण बीते दिनों कंाग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय पर नजर आया। इन्हीं सब बातांे के मददेनजर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी पूर्व विधायक एवं नगर निकाय चुनाव प्रभारी सतीश अजमानी जिले में आये और मीडिया के बीच इस भ्रम को दूर किया।
उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि हमारा प्रत्याशी इस चुनाव में जीते और अत्यधिक भार के चलते जिला व शहर कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये गये हैं। ये केवल फिरोजाबाद में ही नहीं बल्कि अन्य 13 जिलों में भी बनाये गये हैं। साथ ही जिला व शहर अध्यक्ष के अधिकार सीज होने के जबाव में बताया कि कार्यवाहक जिला व शहर अध्यक्ष के जारी किये गये घोषणा पत्र में ऐसा कहीं नहीं लिखा कि जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के अधिकार सीज हुये हैं वे पहले की तरह अपने पदों पर कार्य करेंगे और जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष जो निर्देश जारी करेंगे उस पर सभी मिलकर अमल करेंगे। पहले जिला व शहर अध्यक्ष हैं फिर कार्यवाहक। आपसी कोई मतभेद नहीं हैं। पार्टी के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर इस चुनाव प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करेंगे।

Read More »

युवती ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव किन्दरपुर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव किन्दरपुर निवासी उदयभान सिंह उर्फ पप्पू की 18 वर्षीय पुत्री कु0 कल्पना ने आज सुबह अपने को घर पर अकेला देख कमरे में जाकर स्वंय को फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »

पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे किए गिरफ्तार

लूट के मोबाइल, बाइक व अवैध असलाह बरामद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन लेबर कालौनी फाटक के समीप से बाइक सवार चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने अवैध असलाह सहित चोरी की बाइक लूट का समान भी बरामद किया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एस पी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दक्षिण के नेतृत्व में उ0नि0 विजेन्द्र कुमार सिंह व उ0नि0 गंगासरन मय हमराही फोर्स के वांछित अभियुक्त संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग में मामूर थे। कि स्टेशन रोड़ पर चैकिंग के दौरान लेवर कालौनी फाटक पत्थरवाली गली की तरफ से दो मोटर साइकिल अपाचे पर सावर चार व्यक्ति आते दिखाई दिये, जो वाहन चैकिंग देखकर गाड़ियों को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे, शक होने पर चारो व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुये घेराबन्दी कर मौके पर ही मय मोटर साइकिल के गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी के दौरान 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस एवं चोरी/लूट के 12 अद्द मोबाइल बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अभियुक्त अमन शाक्य जो कि अपने गैंग का सरगना है और बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो कई मुकदमों में थाना उत्तर, थाना टूण्डला में वांछित है।

Read More »

पुलिस द्वारा 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलाह व भारी मात्रा में कारतूस बरामद

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दूसरी घटना में थाना उत्तर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति, अवैध असलाह/शराब, व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस द्वारा दिनांक 15.11.17 को व0उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराही थाना क्षेत्र में गस्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तलाश वांछित अपराधीगण में मामूर थे कि जरिये आर0टी सैट सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अवैध असलाह लिये कोटला रोड़ आर्शीवाद मैरिज होम के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी 83 एएन 0434 में खड़े जो किसी घटना को अन्जाम दे सकते है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुये व0उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा जरिये आरटी सैट उ0नि0 उमर फारूख , उ0नि0 मुकेश चतुर्वेदी, उ0नि0 सुनील भारद्वाज को कोटला चुंगी पर बुलाया। और उक्त सभी ने एक टीम बनाकर कोटला रोड़ आर्शीबाद मैरिज होम की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुचे तभी सामने से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी उत्तर दिशा में मोड़ दी तथा टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर भी किया जिससे पुलिस टीम बालबाल बच गयी। टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुये गाड़ी में बैठे तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिये और तलाशी के दौरान 01 अद्द तमंचा देशी प्रतिबन्धित 455 बोर एक खोखा कारतूस 455 बोर, 12 अदद जिन्दा कारतूस 455 बोर एवं 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर नाल में फसा हुआ। इस सम्बन्ध में थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 1298,1299,1300,1301/2017 धारा 307,188 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Read More »

सड़क हादसों में चार लोग घायल, दो बाइकों में हुई भिडन्त

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव मछरिया की पुलिया के समीप दो बाइकों की आपसी भिडन्त में बाइक सवार थाना एका के गांव पिलक्तर निवासी सचिन पुत्र विश्नू , दूसरी बाइक सवार थाना एका के गांव नगला हीतरनसीतली नगला खिल्ली निवासी 30 वर्षीय कैलाश पुत्र महावीर, नगला भखरा निवासी 58 वर्षीय रूपसिंह पुत्र यादराम घायल हो गये। उक्त घायलों को मौके पर पहुची 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का उपचार किया गया।

Read More »