Tuesday, July 9, 2024
Breaking News

महिलाओं ने डांडिया नृत्य पर मचाया धमाल

फिरोजाबाद। नवरात्रि के शुभ अवसर पर सुहागनगर सेक्टर एक स्थित परशुराम पार्क में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजा ने मॉ दुर्गा की चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में लगभग 80 महिलाओं ने डांडिया नृत्य कर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। वहीं महिलाओं के लिए हाउसिंग गेम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डांडिया क्वीन शालिनी गुप्ता एवं प्रीति दीपक गुप्ता को चुना गया। कार्यक्रम का आयोजन पूजा गुप्ता, वंदना गुप्ता, मोहिनी अग्रवाल और पायल जैन द्वारा किया गया।

Read More »

यातायात नियमों का करें पालन-डीएम

हाथरस। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा यातायात संबंधी दिये गये आदेशों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सघन अभियान चलाते हुए दुपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग ने करने वाले के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित एनएचआई के कर्मचारियों को राष्ट्रीय राजमार्गों अन्य संबंधित मार्गों पर श्वेत पीली पट्टिका एवं ब्रेकरों को पेंट करने तथा आवश्यक स्थलों पर रेडियम पट्टिका लगाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर बिना अनुमति बनाये गये स्पीड ब्रेकरों को तत्काल हटाने एवं निर्धारित स्थलों पर बनाये गये स्पीड ब्रेकरों की मरम्मत कराने के साथ ही स्पीड ब्रेकरों से पूर्व साईन बोर्ड लगाने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध रूप से बनाये गये कटों को तत्काल बंद करने निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को तत्काल सड़को को गढढा मुक्त कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागों में उपलब्ध निस्प्रोज्य वाहनों का निस्तारण नियमानुसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यातायात नियमों के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को जागरूक किये जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों एवं रैली आदि का आयोजन कराने के निर्देश दिए।

Read More »

अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। मंगलवार को माथुर वैश्य युवा संगठन द्वारा अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने ओमप्रकाश गुप्ता और प्रमोद कुमार गुप्ता की विभूति सम्मान से सम्मानित किया। सुबह 11 बजे संगठन अध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सुभाष तिराहा पर स्थित माथुर वैश्य स्तंभ पर माल्यार्पण किया। इसके बाद समाज के बुजुर्ग ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता को समाज की विभूति सम्मान और पंकज गुप्ता को गौरव रतन सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान सत्यवीर गुप्ता ने कहा कि लाला गणेश लाल ने 136 वर्ष पूर्व अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की नींव रखी गई थी, जो आज वटवृक्ष का रूप धारण कर चुकी है।

Read More »

दुर्गा रूप सज्जा प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में जानहवी और कनिष्ठ वर्ग में समृद्धि रही प्रथम

फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष में भारतीय संस्कृति विकास समिति द्वारा नगर के रामचंद्र पालीवाल हॉल में दुर्गा रूप सजा प्रतियोगिता एवं महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बच्चियों दुर्गा रूप में भाग लिया।
दुर्गा रूप सज्जा प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ मयंक भटनागर और दीप प्रज्वलन साक्षी शर्मा अपर जिला जज देवरिया उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा दुर्गा के रूप में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। बालिकाओं की प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम की जज की भूमिका डॉ शेल गुप्ता डॉ स्नेहलता शर्मा ने निर्वाह की। कार्यक्रम में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम सृमद्धि बंसल, द्वितीय कृति वर्मा और तृतीय जानवी वार्ष्णेय एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम जानहवी, द्वितीय आराध्या सिंह और तृतीय चहक अग्रवाल रही। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष त्रिभुवन श्रीमाली, महासचिव ध्रुवकांत सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश वार्ष्णेय, समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक इंजी. एससी अग्रवाल, राकेश अग्रवाल नवरंग, दया शंकर गुप्ता, जेपी मित्तल, भारतेंदु अग्रवाल राजू, वेद प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Read More »

खुला गोवंश छोड़ने पर दो हजार देना होगा जुर्माना: रामनिवास यादव

♦ गौशालाएं यमुना किनारे रेतिया में बनाए जाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
फिरोजाबाद। ग्राम सभा मौढा के पंचायत सचिवालय में एक खुली बैठक का आयोजन प्रधान मिथलेश यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2024- 25 की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। साथ ही गोवंश को खुला छोड़ने वाले व्यक्ति पर 2000 जुर्माना लगाए जाने एवं गौशालाएं यमुना किनारे रेतिया में बनाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि सबसे पहले किसी भी गांव के विकास एवं उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेम पूर्वक एवं भाईचारे का माहौल होना बहुत ही आवश्यक है। जिसे बनाने की जिम्मेदारी गांव के प्रत्येक व्यक्ति की है। ग्राम पंचायत मौढा ने पूर्व में भी सभी ग्रामीणों के सहयोग से भारत सरकार से पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार तथा इसके अलावा अन्य पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

Read More »

दंगल में पहलवानों दिखाएं दांव-पेंच

फिरोजाबाद। तदर्थ प्रसाशनिक सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया। जिसमें पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच का प्रदर्शन किया।
दंगल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रविन्द्र शर्मा रानू ने फीता काटकर एवं बाल पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। दंगल संयोजक संदीप शर्मा (बॉबी ) व सह संयोजक राहुल गुप्ता पालू ने शहर के सभी पूर्व पहलवानों व उस्ताद खलीफाओं का स्वागत किया। दंगल में फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस, इटावा, अलीगढ़ आदि जनपद के पहलवानों ने अपनी मल्ल विधा का प्रदर्शन किया। जिसमें जिला छात्र चौंपियन की कुश्ती 2100 रुपये की नीरज और आशीष के मध्य में हुई। जिसमें नीरज यादव विजयी हुए। जिला चौंपियन की कुश्ती स्व. प. हर्ष तिवारी की स्मृति में उनके पुत्र प्रशांत तिवारी लल्लू व पप्पी तिवारी द्वारा 3100 रुपये की कुश्ती रवि टापा खुर्द व पालवेन्द्र रामनगर के मध्य हुई। 3100 रुपये की कुश्ती स्व शिवकुमार गुप्ता की स्मृति में अमित गुप्ता रक्तवीर द्वारा कराई गई। वहीं अन्य पहलवानो ने अपने-अपने दांव पेंच का प्रदर्शन किया।

Read More »

तनाव को दूर करने के लिए अपने लिए भी निकाले समय : प्रमोद

♦ स्ट्रेस मैनेजमेंट बिषय पर विकास भवन में आयोजित हुई कार्यशाला
फिरोजाबाद। व्यस्त और भागदौड़ की जिंदगी से पैदा होने वाले तनाव को कम करने के लिए हमें अपने लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए। तनाव जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विवि के सौजन्य से जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में एक स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके द्वारा लोगों को मोटिवेशन किया गया।
कार्यक्रम में दबरई स्थित विकास भवन सभागार में अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों ने पूरी स्पीच को ध्यान से सुना। ग्रेटर नोएडा से पधारें मोटिवेशनल स्पीकर और कॉउंसलर प्रमोद कुमार के द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट बिषय पर लोगों को मोटिवेशन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ उनका यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मन की शक्ति को जाग्रत कैसे करे, स्ट्रेस को किस तरह कम किया जाए।

Read More »

डांडिया में महिलाओं ने जमकर मचाया धमाल

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। देवांशी क्रिएशन तथा बेटियां फाउंडेशन द्वारा डांडिया धमाका कार्यक्रम का आयोजन मैनपुरी रोड स्थित गार्डेनिया इंटर कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा मां शारदे के पूजन के साथ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सिरसागंज रंजना सिंह ने किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। महिलाओं के लिए मनोरंजक खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित की गईं। इस दौरान महिलाओं द्वारा समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में रीमा यादव, आशा पोरवाल, प्रीति ओहरी तथा पारुल यादव रहीं। संचालक की भूमिका में गौरांगी मिश्रा (कवियित्री) रही।

Read More »

पांच वर्षीय बालिका का शव मिला, पोस्टमार्टम को भेजा

♦ बालिका की हत्या कर चार दिन पूर्व शव प्लाट में भरे पानी में फेंकने की आशंका
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। हाईवे किनारे लक्ष्मी नगर के समीप एक खाली प्लाट में बुधवार सुबह दस बजे के करीब मोहल्ले के लोगों की नजर प्लाट में भरे पानी में एक बालक का शव तैरता दिखा। बच्चे का शव होने की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
लक्ष्मी नगर स्थित एक खाली प्लाट में भरे पानी में एक बच्चे का शव तैर रहा था। उस पर मक्खी और कुछ पक्षी बैठे हुए थे। बच्चे का शव मिलने की जानकारी होते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने मोहल्ले के ही दो युवकों को बुला कर पानी में तैर रहे शव को बाहर निकलवाया। शव एक लगभग पांच वर्षीय बालिका का था।

Read More »

रिसोर्ट के मालिक सहित 15 पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। उप निरीक्षक विक्रांत तोमर ने देव रिसोर्ट के मालिक सहित 15 लोगों पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को उप जिलाधिकारी ने सूचना पर नौशहरा के समीप अवैध रूप से बालू, मौरम से भरे ट्रकों को खड़ा करके बेंचने पर कार्यवाही की थी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद ट्रकों को सीज कर दिया था। इसके साथ ही उप निरीक्षक विक्रांत तोमर ने देव रिसोर्ट के मालिक सहित 15 लोगों पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने कहा है कि ट्रक के ड्राइवर जितनेश निवासी पवरई थाना एका, धर्मेंद्र सिंह निवासी धर्मगढ़ी पोरसा मुरैना मध्यप्रदेश, रामरूप निवासी हिंगोटियाई महुआ मुरैना मध्यप्रदेश, रवेंद्र सिंह निवासी जयरामपुर कालपी जिला जालौन, सनी कुमार निवासी खेरागढ़ हानाबाद फतेहपुर, राकेश निवासी किशोर सिंह का पुरवा ऊमरी भिंड मध्यप्रदेश, मंगल सिंह निवासी जयरामपुर कालपी जालौन द्वारा अपने ट्रक मालिकों से मिल कर ट्रकों में बालू, मौरंग जालौन के घाटों से लोड करके दूर के विभिन्न जनपदों की रायल्टी बन कर इन ट्रकों को उन जनपदों में न ले जाकर शिकोहाबाद में बिक्री करने व पुनः ट्रकों को लोड करके उसी रायल्टी पर बालू, मौरंग को बेचना व टैक्स चोरी करना पाया गया।

Read More »