मथुरा। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित शिशु विद्यार्थियों का रंगमंचीय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष, बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश ने कहा कि अब मैं बच्चों की चिंता करने का काम कर रहा हूं। कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को योगी सरकार चार रुपये प्रतिमाह दे रही है। बेटी पैदा होने पर 25 हजार रुपये देते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़े। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी बताया। शिशु विद्यार्थियों का रंगमंचीय कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर ग्रामवासी देशभक्ति और समाज सेवा के रंग में रंग गए। पंडाल भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो गया और हर ओर उल्लास छा गया। लोकनृत्य ने सबको मोह लिया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों समिति की ओर से स्मृति चिन्ह और पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
Read More »किशनपुर में रामलीला के आयोजन की तैयारियां तेज
फतेहपुर। किशनपुर का रामलीला वार्षिकोत्सव अपने आप में अनोखा है। राम लीला के सभी कलाकार नगर के ही होते हैं और अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हैं। यहां का कवि सम्मेलन भी बहुत मशहूर है। अध्यक्ष उत्तम सिंह के नेतृत्व में मेले की व्यवस्थाओं के लिए व्यापक रूप से तैयारियां चल रही हैं। किशनपुर के ऐतिहासिक श्री रामलीला का 240वां वार्षिकोत्सव 17 अक्टूबर से शुरू होकर 4 नवंबर तक चलेगा। यह मेला उत्तर भारत के बड़े मेलों में शामिल है। रामलीला मैदान की यमुना तट की प्राकृतिक मनमोहिनी छवि एवं पारस्परिक मिलन, लांग, स्वांग एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों का दिग्दर्शन, 21 अक्टूबर को धनुष यज्ञ का विशेष आयोजन, 22 अक्टूबर को राम वनवास की लीला में खेल तमाशे का विशेष प्रदर्शन कलाकारों द्वारा, 28 अक्टूबर को रामगढ़ी एवं हनुमानगढ़ी का वृहद जुलूस, 30 अक्टूबर को घायल तथा विराट कवि सम्मेलन एवं फाल्गुन गिरि बाबा कुटी की मनमोहिनी छवि मेला के विशेष आकर्षण हैं। मेला कमेटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर मुकुट पूजन से रामलीला महोत्सव का प्रारंभ होगा।
Read More »राजीव इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेले का हुआ आयोजन
मथुरा। पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती हैं, ऐसे में यदि पुस्तक मेले से छात्र-छात्राओं को रूबरू होने का सुअवसर मिले तो इससे अच्छी बात दूसरी हो ही नहीं सकती। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले मथुरा जनपद के राजीव इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। एक ही छत के नीचे हजारों तरह की पुस्तकें पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेले के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में अध्ययन-अध्यापन के प्रति रुचि जागृत करना था। इस पुस्तक मेले में आगरा और दिल्ली के प्रकाशकों ने अपने-अपने स्टॉलों में ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का संग्रह रखा। पुस्तक मेले में पुस्तकों की प्रदर्शनी के साथ-साथ उनकी बिक्री की भी व्यवस्था की गई थी। पुस्तक मेले में हर आयु वर्ग के विद्यार्थियों को अपनी-अपनी पसंद की पुस्तकें देखने और खरीदने का सुअवसर मिला।
Read More »मिशन शक्ति दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में बच्चों की दी गई जानकारी
सलोन, रायबरेली। मिशन शक्ति दीदी के अंतर्गत कस्बा सलोन के रिया पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, दावतुल हक जूनियर हाईस्कूल, कन्या पू0 मा0 मा0 विद्यालय सहित लगभग एक दर्जन विद्यालयों का मिशन शक्ति दीदी के अंतर्गत थाना कोतवाली सलोन की कांस्टेबल दीक्षा पांडे, रुबी सिंह एवं मोहम्मद अजमल ने साइबर अपराध वूमेन हेल्पलाइन, वूमेन पावर, साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी विद्यालय की बच्चियों को देते हुए उन्हें जागरुक किया और बचाव के गुण सिखाते हुए कहा, यदि विद्यालय आते-जाते रास्ते में आप पर कोई अपशब्द का प्रयोग करें या आप किसी मुसीबत में पड़ जाएं तो 1090 हेल्पलाइन नंबर, 112 पर तत्काल फोन करके सहायता मांग सकती हैं। आपको वुमेन हेल्पलाइन के माध्यम से तत्काल सहायता मिल जाएगी। साथ ही बेटियों को यह भी बताया कि आप मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम करें।
Read More »महाकुभ 2025 का इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 की शीर्ष समिति की पंचम बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में स्वीकृत परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया है।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी महाकुम्भ-2025 मेला स्वच्छ, सुन्दर, हरित व सुरक्षित होना चाहिये, इसके लिये आधुनिक टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल किया जाये। निर्माणाधीन परियोजनाओं में गुणवत्ता व समयबद्धता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये, सभी कार्य दीर्घकालिक होने चाहिये। पब्लिक ट्वायलेट पर स्वच्छ भारत मिशन के अच्छे स्लोगन पेण्ट कराये जायें। क्यूआर कोड के माध्यम से गंदे ट्वायलेट की शिकायत करने की सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी जाये। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर को दिसंबर, 2024 तक क्रियाशील कराया जाये। वह स्वयं आगामी 27 अक्टूबर को निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
बैठक में मुख्य सचिव ने इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) हेतु प्रयागराज स्मार्ट सिटी की कार्ययोजना पर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। महाकुभ 2025 का इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 4000 हैक्टेयर के कुंभ क्षेत्र पर पैनी नजर रखेगा।
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का भव्य आयोजन
हाथरस। श्याम कुंज स्थित एम.एल.डी.बी. पब्लिक इण्टर कालेज में 11वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य बालिकाओं में सशक्तिकरण और मानवाधिकार के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर देने के साथ उनकी आवश्यकताओं एवं उनकी चुनौतियों को उजागर करना एवं उनका समाधान करना है। वर्तमान में हमारे जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों ने यह सिद्ध कर दिया है कि ऐसा कौन सा लक्ष्य शेष है, जिसे महिलायें पूरा नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि आज की नारी अबला नहीं है बल्कि वह तो श्रद्धा का स्वरूप है, उसके चरणों में विश्वास एवं लक्ष्मी का निवास होता है। अपने उत्कृष्ट कार्यों से वह पुरूष के जीवन को अमृतमय बना देती हैं। वास्तविकता तो यह है कि वह पुरूष की आदिशक्ति है। अतः नारी को कभी भी अपने आपको दुर्बल एवं कमजोर नहीं समझना चाहिये एवं अपनी झिझक को त्याग कर निरंतर आगे बढ़ना चाहिये, जिससे उनका जीवन-उपवन ऊँचाईयों की सुगन्धि से सुरभित हो सके।
Read More »दलितों से संवाद करेंगे कांग्रेसी
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय द्वारा नौ अक्टूबर (काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस) से 26 नवंबर (संविधान दिवस) तक प्रदेश के सभी जनपदों में स्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते के नारे के साथ दलित गौरव संवाद आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी शुरुआत नौ अक्टूबर को प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कार्यालय लखनऊ से किया है। उक्त विचार प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह एवं प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित ने घर संसार कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक दलित गांव में जाकर उनके साथ संवाद करेगा। और दलितों से मिलकर उनकी प्रमुख मांगों को जानकारी कर उनसे दलित अधिकार माँग पत्र भरवाएंगे। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी और महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि सभी दलित बाहुल्य क्षेत्रो में रात्रि चौपालों का आयोजन कर उनसे संवाद स्थापित किया जायेगा और उनकी समस्याओं को समझा जायेगा।
अपूर्व ने प्रदेश में स्कोरर में पाया तीसरा स्थान
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंपायर एवं स्कोरर परीक्षा जून माह में कमला क्लब कानपुर में आयोजित हुई थी। जिसमे अपूर्व यादव ने स्कोरर में उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अपूर्व यादव ने बताया कि फिरोजाबाद जिले से में प्रथम खिलाड़ी हॅू। जिसने स्कोरिंग की परीक्षा पास की है। अपूर्व ने बीपीएड, एमपीएड, योगा एनआईएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर पटियाला से किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय क्रिकेट कोच विकास पालीवाल को दिया। मेरी इच्छा उत्तर प्रदेश के मैच, इंटरनैशनल मैच मे स्कोरिंग करने की है। जिसके लिए अभी मैने प्रथम स्टेज पास की है।
Read More »युवा कारोबारी का मालीपट्टी गांव में मिला शव
फिरोजाबाद। कर्ज तले दबे युवा कारोबारी ने यमुना में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मरने से पहले उसने अपना एक वीडियो भी बनाया है जो अब सामने आया है। हौजरी कारोबारी का शव बुधवार को मालीपट्टी गांव से बरामद हुआ है। पीएसी के गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे। मामले में चार सूदखोरों के विरुद्ध बसई मुहम्मदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर कालोनी निवासी 30 वर्षीय प्रशांत अग्रवाल मंगलवार सुबह नौ बजे पसीना वाले हनुमान मंदिर के दर्शन करने जाने की बात घर पर कह कर बाइक से निकला था। इसके बाद प्रशांत ने अपने मोबाइल से छोटे भाई अंशुल को वीडियो काल की। प्रशांत ने बताया कि वह ईंधौन पुल के पास है। कर्ज से परेशान होकर वह यमुना में डूब कर मरने जा रहा है। सुहागनगर निवासी सगे भाई मोनू, आशू, और छोटू तथा भीम नगर निवासी पंकज पर कर्जे की आड़ में परेशान करने का आरोप लगाया था। छोटे भाई अंशुल ने समझाने का प्रयास किया तो उसने फोन काट दिया और नदी में कूद गया। मौके पर पहुंचे परिजन को ईधौन पुल पर उसकी बाइक, मोबाइल और पर्स मिला था। बाइक की डिग्गी में पांच हजार रुपये थे। बसई मुहम्मदपुर थाने की पुलिस पीएसी के गोताखोरों की मदद से कारोबारी की तलाश कर रही थी। बुधवार को उसका शव मालीपट्टी गांव के पास बरामद किया गया।
श्रमिक बस्ती से मतदाता जागरूकता अभियान प्रारम्भ
फिरोजाबाद। प्रदेश में मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने के लिए 27 अक्टूबर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। यह अभियान 11 दिसंबर तक चलेगा। 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची में दर्ज नाम में संशोधन एवं मृतक मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का काम भी किया जाएगा। मतदाता पुनरीक्षण अभियान की सफलता के लिए लोगों में जन जागरूकता फैलाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर जया शर्मा के नेतृत्व में नगर की श्रमिक बाहुल्य बस्ती इंदिरा नगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। विचार गोष्ठी आयोजित की गई और फेरी निकाल कर लोगों को अभियान की जानकारी दी।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान आगामी 27 अक्टूबर से प्रारंभ होगा और 11 दिसंबर तक चलेगा। इस बीच ऐसे सभी युवा जिनकी उम्र एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह फॉर्म नंबर 6 भरकर अपने बूथ के बीएलओ के पास जमाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। ब्रांड एंबेसडर जया शर्मा ने कहा कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में गलत दर्ज हो गए हैं वे लोग संशोधन हेतु निर्धारित फॉर्म भरेंगे। उन्होंने कहा मतदाता ही भारत का भाग्य विधाता है।