Friday, July 5, 2024
Breaking News

सूचना विभाग की वार्षिकी ’उ0 प्र0’ पुस्तक जानकारी का है भण्डारः एसपी

2017.04.26 03 ravijansaamnaसूचना विभाग की वार्षिकी देश व प्रदेश के बारे में बृहद जानकारी देता एक पठनीय ग्रन्थ: एसपी-सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी व मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सूचना वार्षिकी जानकारी के लिए महत्वपूर्ण पुस्तक के साथ ही देश व प्रदेश के बारे में बृहद जानकारी उपलब्ध कराता एक पठनीय ग्रन्थ है। पुस्तक में प्रदेश की मूलभूत भौगोलिक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यक जानकारियों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागो द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारियो का भी समावेश किया गया है।

Read More »

जिला स्वच्छता समिति की बैठक करते मुख्य विकास अधिकारी

2017.04.26 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की विकास भवन में आयोजित बैठक को सम्बोेधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के के गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की संस्तुतियों के अनुरूप जन जागरूकता अभियान चलाकर जनपद को पूर्ण रूप से ओडीएफ व स्वच्छ सुन्दर जनपद कराने में आगे आये। 

Read More »

कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से रहें चाक चौबंद: राकेश कुमार सिंह

2017.04.26 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 04.00 बजे कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों, अपर जिलाधिकारी (प्र0), अपर जिलाधिकारी (वि0एवं रा0) तथा समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मा0 मुख्यमन्त्री जी की प्राथमिकता के अनुसार जनपद सहित समूचे प्रदेश में किसी भी स्तर पर लाॅ एण्ड आॅर्डर के बिगड़ने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। 

Read More »

सीओडी तथा झकर कटी पुल निर्माण के संबंध में बैठक करते मण्डलायुक्त

2017.04.25 07 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सीओडी पुल को 31 मई तक कम से कम एक लेन चालू कर दी जाये ताकि कानपुर की जनता को उस क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिले सकें, इस संबंध में ठेकेदार को चेतावनी भी दी यदि समय से कार्य पूरा नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। संबंधित अधिकारी/अभियन्ता प्रतिदिन कराये जा रहे कार्यो की निगरानी भी करें। इसी तरह झकर कटी जाम को दूर करने के लिये अधीक्षण अभियन्ता राज्य मार्ग को निर्देश दिये गये कि वह अगले हफ्ते तक एम० डी० रोडवेज के साथ बैठक कर व्यवहारिक कठिनायों को दूर करें। उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त ने अपने शिविर कार्यालय में सीओडी तथा झकर कटी के पुलों को पूर्ण करने के संबंध में आयोजित बैठक में दिये। 

Read More »

पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में भेजा जेल

2017.04.25 06 ravijansaamnaशिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। भेवान नहर के पास चोरी की तीन बाइक लिए जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में जेल भेज दिया। शिवली कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि वह आज सुबह वांछित अभियुक्तों की तलाश में मौजूद थे तभी उच्चाधिकारियों द्वारा चेकिंग का आदेश किये जाने पर भेवान नहर पर चेकिंग शुरू कर दी गयी तभी शिवली की ओर से बाइक सवार आता दिखाई पड़ा जो पुलिस को देखकर भेवान नहर से केसरी निवादा की तरफ बाइक से भागने लगा उसी के पीछे दो अन्य बाइक सवार भी उसी के पीछे भागने लगे पुलिस को शक हुआ 

Read More »

वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर कटकर मौत

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। भाऊपुर व मैथा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे शव के लिए गए वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर कटकर मौत हो गयी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भाऊपुर चौकी विक्रम सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ही रैपाल पुर गांव निवासी ललउ मिश्र के घर उसके रिश्तेदार अकबरपुर थाना क्षेत्र के मालवर गांव निवासी उदय नारायण अग्निहोत्री आये थे वह सुबह शौच के लिए रेलवे लाईन के किनारे गए थे तभी ट्रेन की चपेट में आकर 70 वर्षीय उदय नारायण की मौत हो गयी। रेलवे लाइन के किमी नम्बर 1044/9 व 1044/11 के बीच वृद्ध का शव पड़ा देख रेलवे ट्रैकमैन ने भाऊपुर स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

Read More »

साहित्य राज्यकर्मियों की लेख प्रतियोगिता में लेख आदि 31 जुलाई से पूर्व देः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। साहित्य राज्यकर्मियों की लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्य कर्मचारी साहित्य राज्य कर्मचारी/अधिकारी सदस्य एवं पदाधिकारी होते है तथा संस्था के पदेन संरक्षक उप्र शासन के मुख्य सचिव है। ऐसे राज्यकर्मी जो अपने राजकीय उत्तरदायित्वों को निभाने के साथ ही साहित्य सृजन करते है। उनको प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए तथा उनकी प्रतिभा को प्रश्रय देने के लिए इस संस्था का गठन किया गया है। 

Read More »

कबीर पुरस्कार नामांकन हेतु 28 अप्रैल तक उपलब्ध करायें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने के द्वारा वर्ष 2017 के किए कबीर पुरस्कार हेतु नामांकन उपलब्ध कराये जाने के द्वारा विशेष सचिव राष्ट्रीय अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कबीर पुरस्कार हेतु जनपद से नामांकन संकल्न प्रारूप पर शासन को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं वित एवं राजस्व तथा सभी एसडीएम, बीडीओ आदि से अनुरोध किया है कि यदि इससे संबंधी कोई व्यक्ति संज्ञान में उपरोक्तानुसार कोई पात्र व्यक्ति हो तो उनका विवरण मांगे गये प्रारूप पर समस्त वांछित संलग्नकों सहित 28 अप्रैल 2017 तक मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय माती या युवा कल्याण विभाग में उपलब्ध करा दे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने दी है।

Read More »

नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी तरह से रखे दुरस्तः डीएम

पेयजल की समस्या से निवारण हेतु जनपद स्तर पर व विकास खंड स्तर पर नियंत्रण कक्षों को रखे सक्रियः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि आगामी दिनों में होने वाले नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनावों को देखते हुए निर्वाच संबंधी सभी तैयारियां दुरस्त रखने के निर्देश दिये है। रैपिड सर्वे का कार्य तथा कर्मचारियों की डाटा फीडिंग का कार्य पूरी तरह से समय रहते करा ले। सभी अधिशाषी अधिकारी जो आपत्ति आये उसका निस्तारण शीध्र कराये इस पर अधिशाषी अधिकारी अकबरपुर ने बताया कि परिसीमन संबंधी एक आपत्ति आयी थी जिसका निराकरण करा लिया गया है। 

Read More »

काउन्सिल आॅफ इण्डिया द्वारा कराया जायेगा ओडीएफ ग्रामों का निरीक्षण: राहुल भटनागर

task-photo-2d59e06a-192d-4c0a-bc42-ddd72528d65fलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि गंगा किनारें बसे ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत शत-प्रतिशत गांवों को आगामी 30 अप्रैल तक खुले में शौचमुक्त कराया जाना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि खुले में शौचमुक्त कराये गये ग्रामों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन क्वालिटी काउन्सिल आॅफ इण्डिया द्वारा कराया जायेगा। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गंगा किनारे बसे ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार शहरों एवं गांवों को खुले में शौचमुक्त कराये जाने हेतु निर्धारित लक्ष्य को प्रत्येक दशा में विभागीय अधिकारियों को हासिल करना होगा। 

Read More »