फिरोजाबाद। जनपद की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी अजय कुमार ने फेरबदल करते हुये थानेदारों को इधर से उधर किया है। वहीं दो थाना प्रभारियों को लाइन में भेजा गया। एसएसपी ने खैरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक जसराना जितेंद्र द्विवेदी को लाइन हाजिर किया है। वहीं थानाध्यक्ष पचोखरा संजय सिंह को खैरगढ़ का चार्ज दिया गया है। एसटीएस प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा को थाना पचोखरा का चार्ज दिया गया है।
Read More »सुहागनगरी में चला सैनेटाइजेशन अभियान
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार रोकथाम के लिये नगर निगम महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में मशीनों की सहायता से शहर में वृहद सैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। मंगलवार को नगर निगम द्वारा शहर के दतौजी कला, दतौजी खुर्द, नगला विष्णु, बिहारी नगर, यादव कालोनी, विभव नगर, मथुरा नगर, गुंजन कालोनी, गणेश नगर, सुहाग नगर, बौद्धाश्रम, शिवजी मार्ग, हनुमान गंज, सदर बाजार, जिला अस्पताल, सर्विस रोड, जलेसर रोड आदि जगहों पर सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया।
Read More »धूल फांक रहे वेंटीलेंटर का शासन ने लिया संज्ञान
फिरोजाबाद। जनपद के मेडिकल काॅलेज में धूल फांक रहे वेंटीलेंटर का मुद्दा कुछ दिन पूर्व मीडिया में छाया रहा। शासन ने मामले को गंभीरता से लेकर अन्य शहरों के हाॅस्पीटलों में भेजे जाने के निर्देश दिए। बीते कुछ दिनों पूर्व मीडिया में एक मामला छाया हुआ था कि शहर के मेडिकल काॅलेज में काफी वेंटीलेटर धूल फांक रहे हैं। जिनको किसी प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है। जिस मामले को संज्ञान में लेकर मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने सरकार को लिखित शिकायत पत्र भेज अवगत कराया था।
Read More »मेडिकल काॅलेज में औरंगाबाद से आया आक्सीजन प्लांट, कार्य शुरू
फिरोजाबाद। कोरोना काल में आक्सीजन की किल्लत से स्वास्थ्य सेवाये लड़खड़ाती देखी जा रही थी। लेकिन अब यह समस्या बहुत जल्द दूर होती दिख रही है। प्रदेश में लग रहे तीन प्लांटों में सबसे बड़ा फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज में एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का आक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य प्रारंभ हो गया। आगामी दिनों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयास के बाद उप्र में लग रहे तीन प्लांटों में सबसे बडा फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार की रात्रि में 1000 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट औरंगाबाद से आ चुका है। मंगलवार से इसके स्थापना का कार्य प्रारंभ गया। प्रदेश में इस तरह के लग रहे तीन प्लांटों में फिरोजाबाद में सबसे बड़ा प्लांट है। दूसरा मुरादाबाद 800 एलपीएम एवं तीसरा अंबेडकर नगर 500 एलपीएम का लगेगा।
सेवा का वीणा उठाने वाले पहुंच रहे लोगों के बीच
स्वयंसेवकों ने जगह-जगह बांटा काड़ा, केएस परिवार ने किया भोजन वितरित
फिरोजाबाद। कोरोना काल में अपने भी अपनों से दूर होते देखे जा रहे है। वहीं सेवा कार्य करने का वीणा उठाने वाले कोरोना जैसी महामारी में लोगों के बीच पहुंच रहे है। मंगलवार को स्वयंसेवकों ने जगह-जगह इम्यूनिटी बढ़ाने को गरीब, असहाय लोगों के अलावा अन्य लोगों को काड़ा वितरण किया। वहीं केएस परिवार की टीम ने होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चैखट पर पहुंच भोजन बांटा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्र नगर महानगर के बैनर तले शहर में स्वयंसेवकों द्वारा शहर में जगह-जगह काड़ा वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर कार्यवाह गौरव ने बताया कि पूरे महानगर को 10 भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक खंड द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शहर में काड़ा वितरण का कार्यक्रम विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत के निर्देशन में निरंतर जारी है। स्वयंसेवक राहगीरों को दीनदयाल धाम से आए आयुर्वेदिक काड़ा वितरित कर एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रहे हैं।
फिरोजाबाद में जीत की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, दो घायल
फिरोजाबाद ब्लाक में मतगणना पूरी होने के बाद वापस लौटते समय हुई मारपीट, हारे हुए प्रत्याशी पर हमला करने का आरोप
फिरोजाबाद। प्रत्याशी की मौत के बाद नौ मई को संपन्न हुए पंचायत चुनाव मतदान के बाद आज मतगणना कार्य पूरा किया गया। फिरोजाबाद ब्लाक में हार जीत का फैसला होने के बाद दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। आरोप है कि हारे हुए प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
तय रेट से ज्यादा वसूलने पर प्राइवेट अस्पताल पर होगी सख्त कार्यवाहीः डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड.19 की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इस बैठक में टीम 9 के कार्यो का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के दौरान पाया गया कि जनपद में कुल 803 सैम्पल लिए गये और कुल पाॅजिटिवरेट 14.1 प्रतिशत रही। जबकि होम आइसोलेशन में कुल 667 मरीज विद्यमान है। 738 जनपद में कुल एक्टिव केस है। कुल 47 आरआरटी टीम सक्रिय है जिन्होंने 82 मेडिकल किट वितरित किये, एल 1 में बेडों की संख्या 200 है। जबकि एल.2 में कुल 21 मरीज भर्ती है। इसमें से कुल 4 नये मरीज भर्ती हुए। इस समय क्रियाशील वेन्टीलेटरों की संख्या 15 है। इसके अलावा समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ अस्पतालों ने अपने यहां रेट दर नही लगायी है|
जिलाधिकारी ने निजी चिकित्सालयों द्वारा मनमानी धनराशि वसूले जाने पर गठित की त्रिसदस्यीय समिति
कानपुर देहात। वर्तमान समय में जनपद में कोविड.19 के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत जनपद के 5 निजी अस्पतालों को कोविड संक्रमित व्यक्तियों के इलाज हेतु अनुमति प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड.19 संक्रमित व्यक्तियों से इलाज के नाम पर मनमानी धनराशि वसूल की जा रही है तथा उनके इलाज में लापरवाही भी बरती जा रही है। उक्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया था|
Read More »कोेरोना संकट काल में मदद के लिए बढ़ रहे हाथ
कानपुर देहात। व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान विपरीत परिस्थितियों में ही होती है। साथ ही इस बात का भी पता चलता है कि उसके अन्दर मानवीय संवेदनाऐं कितनी विद्यमान है। इसी में कुछ संस्थाऐं उभर कर सामने आ रही है जो इस कोविड.19 महामारी संकट के समय अपने स्तर से लोगों के मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है। इसी क्रम में कानपुर देहात के जैनपुर में स्थित चर्म उत्पाद निर्यातक इकाई जामा कारपोनेशन द्वारा डिप्टी कमिश्नर उद्योग चन्द्रभान सिंह के माध्यम से एक लाख रूपये की चेक जिले की सदभावना सहयोग समिति के नाम से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को कलेक्टेªट कार्यालय में हस्तगत की गयी। इस इकाई के निदेशक राजीव जलान है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उनके इस योगदान पर धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके इस योगदान की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी इससे प्रेरित होने को कहा जो सक्षम है और इस तरह के योगदान को दे सकते है।
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसआई लक्ष्मण सिंह निकले तो होने लगा पालन
शिवली/कानपुर देहात। संपूर्ण प्रदेश में 17 मई तक सांकेतिक कर्फ्यू की घोषणा किए जाने के बाद पुलिस और भी मुस्तैदी के साथ लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर दिखाई दे रही है जिससे कोरोना महामारी में बढ़ रहे मामलों में कमी साफ तौर पर देखने को मिल रही है प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगते ही करोना के मामलों में गिरावट आ गई है लगातार कोरोना के केसों में कमी आने के कारण पुनः प्रदेश सरकार ने 8 दिन का संकेत कर्फ्यू लगाया है साथ ही जिला प्रशासन को निर्देशित भी किया है कि इस कर्फ्यू को सख्ती से पालन कराया जाए।