Sunday, May 4, 2025
Breaking News

यूपी में भी जीतेंगे दिल्ली जैसा विश्वास: वीरेंद्र चौधरी

आम आदमी पार्टी में अधिवक्ता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी वीरेंद्र चौधरी को

हाथरस। हमारे लिए सदैव से जनसेवा का भाव प्रथम पंक्ति में रहा है। अब हम आम आदमी पार्टी के बैनर तले अधिवक्ता हितों के की बातों को उठाते रहेंगे। जो जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है इसे पूरी तरह से अंजाम देंगे। यह उद्गार पूर्व सचिव डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वीरेंद्र चौधरी ने आम आदमी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए व्यक्त किए। अपने सम्मान के दौरान उन्होंने यह व्यक्त किया कि वह पार्टी के एजेंडे को जन.जन तक पहुंचाएंगे। और जिस प्रकार पार्टी ने दिल्ली प्रदेश में जनता का दिल जीता है। उसी प्रकार यूपी में भी वही हाल होने वाला है। क्योंकि यहां पर किसान, मजदूर और व्यवहारी पूरी तरह से हतास हो चुके हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी प्रभात खांडे ने अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।

Read More »

डीएम ने कोविड टीकाकरण व गोल्डन कार्ड प्रगति की समीक्षा की

45 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्तियों का ज्यादा से ज्यादा कराया जाये कोविड-19 टीकाकरण: डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु सभी व्यवस्थायें ठीक प्रकार से संचालित कराये तथा 45 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्तियों का टीकाकरण हेतु प्रचार प्रसार कराये तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण कराया जाये तथा सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे।

Read More »

सीडीओ ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की समीक्षा

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत चुनाव हेतु सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे तथा जिन विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का निर्वाचन के पोर्टल पर डाटा फीड नही हुआ है उसे तत्काल फीड कराकर फ्रीज करे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्मिकों के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, पीडी दिनेश यादव, डीआईओ एनआईसी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

DM की अध्यक्षता में विकास भवन में स्वच्छता कार्यशाला का हुआ आयोजन

कानपुर देहात। सामुदायिक एवं महिला व बाल मैत्रिक शौचालय का गुणवत्तपूर्ण निर्माण व रख रखाव निबन्धन की कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के निर्देशन में विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यशाला की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने इस बात पर बल दिया कि कितने शौचालयों की आवश्यकता है और मौजूदा समय में कितने शौचालय विद्यमान है, सर्वप्रथम इसकी पहचान की जाये। साथ ही शौचालय स्थापित करने के लिए आधार भूत ढाॅचे का निर्माण किया जाय। इसके साथ ही सही संस्था का चुनाव इसके संचालन के लिए हो।

Read More »

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क

चन्दौली। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार भ्रमण, गस्त व चेकिंग आदि किया जा रहा है। उसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक सदर व आपरेशन के नेतृत्व में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण तथा थाना प्रभारीगण सहित पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ एरिया डामिनेशन, फुट मार्च कर आम जनमानस से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों की सूचना, जानकारी तत्काल यूपी-112 अथवा संबंधित थानाप्रभारी को देने हेतु अपील की जा रही।

Read More »

देश की राजनीति की दिशा तय करेंगे पांच राज्यों के चुनाव

वो दल जो केवल हिंदी भाषी राज्यों तक सीमित था आज वो असम में अपनी सरकार बचाने के लिए मैदान में है, केरल तमिलनाडु और पुड्डुचेरी जैसे राज्यों में अपनी जड़ें जमा रहा है तो पश्चिम बंगाल में प्रमुख विपक्षी दल है।
चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जहां पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होंगे वहीं पश्चिम बंगाल में आठ चरणों तो असम में तीन चरणों में चुनावों का आयोजन चुनाव आयोग द्वारा किया गया है। भारत केवल भौगोलिक दृष्टि से एक विशाल देश नहीं है अपितु सांस्कृतिक विरासत की दृष्टि से भी वो अपार विविधता को अपने भीतर समेटे है। एक ओर खान पान बोली मजहबी एवं धार्मिक मान्यताओं की यह विविधता इस देश को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध तथा खूबसूरत बनाती हैं।

Read More »

अवनीश अवस्थी से विकास दुबे के सहयोगी जयकांत वाजपेयी संबंधों की जाँच की मांग

लखनऊ। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एसीएस होम आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी के गैंगस्टर जयकांत वाजपेयी से संबंधों की जाँच किये जाने की मांग की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्री अवस्थी के एक पारिवारिक कार्यक्रम में उनके ठीक बगल में खड़े जयकांत वाजपेयी की फोटो सहित भेजी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि जयकांत वाजपेयी कुचर्चित बिकरू कांड के प्रमुख अभियुक्तों में से एक है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सचिवालय में फर्जी एंट्री पास बनवाये जाने, फर्जी पासपोर्ट बनवाए जाने तथा फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाये जाने संबंधित मुकदमे भी दर्ज हैं। साथ ही उस पर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में भी मुक़दमा है।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की राज्य संचालन समिति की बैठक आयोजित

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की राज्य संचालन समिति की बैठक आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की वार्षिक प्रशिक्षण कार्य योजना का अनुमोदन किया गया, जिसके अनुसार मिशन द्वारा 6.85 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसमें 1.50 लाख परम्परागत शिल्पकारों को उनकी शिल्पकला के उन्नयन के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए जायेंगे।

Read More »

सैफई सीओ रमेश चन्द्र हुए सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई दी गयी

तीन महीने में जीता जनमानस का दिल, बधाइयों का तांता
इटावा। सैफई के सीओ को आज सेवानिवृत्त के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गयी। रमेश चंद्र ने तीन माह पूर्व सीओ सैफई का पदभार ग्रहण किया था तीन महीने में ही उन्होंने क्षेत्र की जनता का दिल जीत लिया। पीड़ितों के लिए सीओ 24 घण्टे उपलब्ध रहते थे कभी कोई पीड़ित उन्हें फोन करे तो तत्काल उसकी मदद करते थे। आज 31 मार्च को सेवाअवधि पूर्ण हो जाने पर सीओ को कार्यालय कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। और फूलमालाओं से स्वागत किया। राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी सुघर सिंह ने संगठन की तरफ से एक सम्मान पत्र सीओ सैफई रमेश चंद्र को भेंट किया और उनके कार्यकाल की सराहना की उन्होंने कहा है कि सीओ ने तीन माह के अपने सैफई कार्यकाल के दौरान किसी भी पीड़ित को निराश नही किया। सभी की सुनते थे और मदद करते थे।

Read More »

दबंगों ने युवक को मारी गोली, आगरा रेफर

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र गांव रहना में सोमवार की शाम मकान के दरवाजे पर गाली गलौज देने का विरोध करने पर दबंगों ने गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। परिजन घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने दशा नाजुक देख उसे आगरा रेफर कर दिया। घटना के संबंध में तहरीर थाना उत्तर में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रहना निवासी नवीन शुक्ला पुत्र दीनानाथ घर के दरवाजे पर खड़ा हुआ था। तभी दो बाइकों पर सवार पांच युवक उसके दरवाजे पर पहुंचे और खड़े होकर गाली गलौज करने लगे। जिसका नवीन ने गाली देने का विरोध किया। जिस पर युवक आग बबूला हो गए। नवीन का उनसे विवाद शुरू हो गया। इसके बाद युवक वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद वह दबंगई दिखाते हुए पुनः वापस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली नवीन को लगी।

Read More »