हाथरस,जन सामना।युवा जोश ग्रुप के जिलाध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय द्वारा आर एंड बी डांस क्लास पर डांस का दंगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्वेता दिवाकर व रुचि गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया। तत्पश्चात नटराज की तश्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रवजलन कमल सिंह (मुरसान गेट चौकी इंचार्ज) व निष्कर्ष दीक्षित (टीवी कलाकार) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने गणपति वंदना पर एक शानदार नृत्य की प्रस्तुति से की। नृत्य को देखकर अतिथियों ने तालियों से उनका अभिवादन किया। इसके बाद एक-एक करके प्रतिभागियों ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया। जिसे देखकर सभी ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली।
प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देखकर अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है व अन्य नए उत्साह का संचार होता है। युवा जोश ग्रुप हाथरस पहले भी जिले में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहा है। जिससे जिले की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ख्याति मिल सके, ऐसा प्रयास करता रहेगा।
मानव कल्याण का विशाल रक्तदान शिविर 16 को, तैयारी शुरू
हाथरस,जन सामना। मानव कल्याण सामाजिक संस्था की आवश्यक बैठक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर आहूत की गई। संचालन जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय व नगर महामंत्री कृष्णगोपाल ने संयुक्त रूप से किया।
मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय व जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय ने बताया कि संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 16 जनवरी को जय माँ केला देवी ब्लड बैंक, मुरसान गेट पर किया जायेगा। रक्त दानदाताओं द्वारा जो निरन्तर रक्तदान किया जाता है, वह कोरोनाकाल के कारण रक्तदान नहीं कर पाये, जिसके कारण सभी ब्लड बैंकों में रक्त का अभाव है, जिसकी पूर्ति हेतु तथा किसी भी व्यक्ति की जान रक्त के अभाव में न जाने पाये, इस प्रयास को सार्थक करते हुए संस्था द्वारा 16 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिवार्च फाउंडेशन ने किया जागरूकता अभियान पोस्टर का विमोचन
सासनी/हाथरस,जन सामना। शिवार्च फाउण्डेशन ऑफ सासनी के बैनरतले विभिन्न प्रकार की बातों को लेकर एक जागरूकता अभियान के पोस्टर विमोचन के साथ अभियान की शुरूआत की । जिसमें कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शहर मंे पोस्टर लगाकर लोगांे को जागरूक किया।शिवार्च फाउंडेशन की कार्यकर्ताओ ने सोमवार की देर शाम नगर कार्यालय पर जागरूकता अभियान एवं आगामी कार्यक्रमों के सम्बन्ध में हुई बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर के शिवार्च फाउंडेशन सासनी नगर इकाई पर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने पोस्टर विमोचन करते हुए अभियान की शुरुआत की है। तथा आगामी शीत कालीन सत्र में होने वाले सामाजिक कार्यों पर चर्चा करते हुए कार्र योजना बनायीं गयी है।
जसराना का शातिर राजू छुरा सहित गिरफ्तार
सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने गांव जसराना के शातिर बदमाश राजू उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शातिर को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा है। एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार पुलिस कप्तान के आदेशानुसार सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत वह मय फोर्स के कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव रूदायन की ओर जाने वाले मार्ग पर गांव गदाखेडा में अंबेडकर मूर्ति के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसे टोकने पर वह भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर भाग रहे व्यक्ति को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने एक छुरा बरामद किया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार पुत्र दलवीर सिंह निवासी गांव जसराना बताया। पुलिस ने जब राजू का अपराधिक इतिहास खंगाला तो अलीगढ के थाना छर्रा, राया, मथुरा, सासनी सहित कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे में बंद होना पाया गया।
ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त ,सवार बचे बाल-बाल
सासनी/हाथरस,जन सामना। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कंकाली मंदिर के निकट एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग बाल-बाल बच गये। कार चालक ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। कतवाली में प्रेरित तहरीर में धौलपुर राजस्थान निवासी सनी पुत्र बनवारी अपेन साथी सतीश पुत्र शिवसिंह के साथ कार द्वारा धौलपुर से अपने एक रिश्तेदार के यहां घूमने अतरौली जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही कार कंकाली मंदिर के निकट पहुंची वैसे ही पीछे से चल रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे दोनों लोग बाल-बाल बच गये। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड जुट गई। कुछ मिनटों के लिए राजमार्ग भी बाधित हो गया। इसी बीच मौका पाकर ट्रक चालक भाग जाने में कामयाब हो गया। किसी प्रकार कार चालक कोतवाली पहुंचा और वहां जाकर उसने ट्रक नंबर के आाधर पर चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से ट्रक चलाते हुए टक्कर मारने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जूते-चप्पल की दुकान में लगी आग,हजारों का माल खाक
सासनी/हाथरस,जन सामना। सासनी के मुख्य बाजार बंगाली महल में जूता- चप्पल की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे दुकानदार का हजारों का नुकसान हो गया। मौके पर जुटी भीड और दमकल कर्मियों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
मंगलवार को जानकारी के अनुसार कस्बा के मुख्याबाजार में बंगाली महल मार्केट में जैनपुरी निवासी होरीलाल के पुत्र श्यामबिहारी की जूता चप्पल की दुकान है, जिसे वह सोमवार की देर शाम रोजाना की तरह भली भांति बंद कर अपने घर चला गया। तभी करीब देर शाम साढे नौ बजे श्याम बिहारी को दुकान में आग लगने की खबर लगी। खबर पाते ही वह अपने परिवार के साथ दुकान की ओर भागा। जहां दुकान से निकल रहे धुएं को देखकर उसके होश उड गये। आनन-फानन में दुकान का ताला खोला और उसमें लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देखते ही देखते बाजार में अन्य दुकानदारों की भीड जुट गई। लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाते ही दमकलकर्मी मौके पर दौड लिए।
नानऊ रोड पर पलटा ई-रिक्शा, बैठी सवारी हुई घायल
सासनी/हाथरस,जन सामना। नानऊ मार्ग स्थित नगला ताल के निकट एक ईरिक्शा पलटने से उसमें बैठी सवारियां घायल हो गई। ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक बाल-बाल बच गया। लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
मंगलवार को सासनी से एक ई-रिक्शा सवारियों को लेकर नानऊ रोड की ओर जा रहा था। ई-रिक्शा में करीब आधा दर्जन से अधिक सवारियां भरी हुई थी। बताते हैं कि जैसे ही ई-रिक्शा गांव नगला ताल के निकट पहुंचातो वहां जर्जर सडक पर हो रहे जलभराव के कारण ई-रिक्शा चालक को सडक में गड्ढा दिखाई नहीं दिया। जिससे ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें बैठी सवारियां गंदे पानी में गिरकर घायल हो गईं और ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक बाल-बाल बच गया। ई-रिक्शा पलटने पर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर निकट खेतों में काम कर रहे किसान व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। जिन्होने बडी मशक्कत के बाद ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए ऐंबुलेंस के जरिए सीएचसी भिजवाया।
दशकों से नहीं हुआ जलभराव खत्म
बता दें कि गांव नगला ताल और गीतांजली इंटर कालेज के निकट सडक पर गांव का पानी भर जाता है, जिसकी निकासी का कोई रास्ता नहीं है। इस जलभराव के कारण सड़क खराब हो जाती है, सडक गड्ढे होने के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं, मगर अभी तक किसी भी संबधित अफसर के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। ग्रामीणों के लाख प्रयास के बाद भी अफसरान कुंभकरण की नींद से नहीं जागे है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सडक का तो अब भगवान ही मालिक है।
गंदा पानी बना राहगीरों के लिए नासूर
ग्रामीणों द्वारा घरों से सडक पर छोडे पानी को लेकर राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है, कई बार तो बाइक सवार इस पानी में गिरकर चुटैल हो चुके है। मगर ग्राम प्रधान से लेकर संबधित अफसर गांधी के तीन बंदरों की तहर बैठे है|
व्यक्ति ने सरेआम लहराया तमंचा, लड़की को रोक गाली गलौज मारपीट का आरोप
फिरोजाबाद,जन सामना। जसराना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में मारपीट के दौरान युवक ने तमंचा लहराकर किया जान से मार देने के एलान। वीडियों वायरल होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने युवक का किया गिरफ्तार। जसराना क्षेत्र सिकंदरपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही अन्य व्यक्ति की लड़की जो कि अपने चाचा की दुकान पर बिस्कुट लेने गई थी उसे आरोप है तमंचा दिखाकर रोक लिया और गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट की। इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी वीडियो बना ली जो कि शोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फिलहाल इस सम्बंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराया है कि साक्ष्य में तौर।पर पुरानी रंजिश के चलते इस हरकत को अंजाम देने वाले व्यक्ति की वीडियो भी बना ली गई ।वीडियों वायरल होने की सूचना पर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने घटना को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी रामगोपाल को पुलिस द्वारा तमंचा सहित दबोच लिया गया। जिसके खिलाफ कार्यवाही भी की गयी।
नगर निगम में उपसभापति के लिए दूसरी बार चुने गये योगेश शंखवार
फिरोजाबाद,जन सामना।नगर निगम में स्थित मीटिंग हालत में विगत दिन से नगर निगम कार्यकारणी के सदस्यों को चुनाव किया गया था। चुने गये 12 सदस्यों ने आज उपसभापति का भी वोट डालकर चुनाव किया। विगत दिन नई कार्यकारणी का चुनाव नगर निगम के मीटिंग हालत में किया गया था। जिसमें 12 सदस्यो का चुनाव हुआ, कुछ पुराने सदस्यों को पुनः चुना गया वही कुछ नये सदस्य चुने गये। वही सोमवार को उप सभापति का भी चुनाव हुआ। जिसमें चुने गये 12 सदस्यों ने उपसभापति के लिए वोट लिया। चुनाव के दौरान योगेश शंखवार रेखा यादव ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया। चुनाव के दौरान रेखा यादव को पांच वोट व योगेश शंखवार को सात वोट मिले। दो वोट से योगेश शंखवार को उपसभापति के लिए विजय घोषित किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार, महापौर नूतन राठौर व कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे। नई कार्यकारिणी में योगेश शंखवार, अभिनेन्द्र यादव, मो० शाह खालिद, मो० शाहिद अंसारी, विमला देवी राठौर एवं विमला सिंह जादौन आदि थे।
अनियंत्रित कार पीछे से आगे चल रहे ट्रक में घुसी-एक की मौत, तीन घायल
फिरोजाबाद,जन सामना। सिरसागंज क्षेत्र के बाबा की साला के समीप कोहरे के चलते एक तेज गति से आ रही कर सामने चल रहे ट्रक में घुस गयी। जिसके कारण एक की मौत हो गयी। वही तीन लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। आज सुबह सिरसागंज क्षेत्र हाईवे बाबा की शाला पर हुए सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए, जिनको मौके पर पहुची इलाका पुलिस रहागीरों की सहायता से आनन-फानन में कार से निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुचे। जहाॅ से हाललत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने घायलों को आगरा रेफर किया। घायलों ने बताया कि उक्त लोग कार द्वारा नोएडा से जालौन की ओर जा रहे थे। हादसें में मृतक का नाम 30 वर्षीय सुमित पुत्र मुन्ना सिंह निवासी जायगा थाना रामपुरा जालौन बताया गया। वहीं तीनों घायलों में अजय पुत्र बलबीर सिंह निवासी बसंतपुरा जिला भिंड और प्रदीप पुत्र जय बहादुर निवासी हैदलपुरा, थाना माधवगढ़ जालौन और टिंकू पुत्र जंग बहादुर निवासी माधवगढ़ बताए गए है।