Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जूते-चप्पल की दुकान में लगी आग,हजारों का माल खाक

जूते-चप्पल की दुकान में लगी आग,हजारों का माल खाक

सासनी/हाथरस,जन सामना। सासनी के मुख्य बाजार बंगाली महल में  जूता- चप्पल की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे दुकानदार का हजारों का नुकसान हो गया। मौके पर जुटी भीड और दमकल कर्मियों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
मंगलवार को जानकारी के अनुसार कस्बा के मुख्याबाजार में बंगाली महल मार्केट में जैनपुरी निवासी होरीलाल के पुत्र श्यामबिहारी की जूता चप्पल की दुकान है, जिसे वह सोमवार की देर शाम रोजाना की तरह भली भांति बंद कर अपने घर चला गया। तभी करीब देर शाम साढे नौ बजे श्याम बिहारी को दुकान में आग लगने की खबर लगी। खबर पाते ही वह अपने परिवार के साथ दुकान की ओर भागा। जहां दुकान से निकल रहे धुएं को देखकर उसके होश उड गये। आनन-फानन में दुकान का ताला खोला और उसमें लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देखते ही देखते बाजार में अन्य दुकानदारों की भीड जुट गई। लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाते ही दमकलकर्मी मौके पर दौड लिए। और दमकल गाडी में लाए पानी के जरिए आग पर काबू करने लगे। इसी बीच लोगों ने भी मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू करना शुरू कर दिया। करीब आधा घंटे के बाद बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दुकानदार का हजारों का नुकसान हो गया।