Wednesday, June 26, 2024
Breaking News

समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से किसानों की सुरक्षा व खुशहाली सम्भव: डीएम

2016-12-26-01-ravijansaamnaअधिकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ आमजन को दे: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी किसान एव सर्वहित बीमा योजना 14 सितंबर 2016 से प्रदेश में क्रियान्वित है। इसमें बीमित व्यक्तियों को बीमा प्रीमियम का भुगतान नही करना होता है योजना प्रदेश में मिशन मोड पर लागू है। इसमें निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यह प्रदेश के किसान एवं अल्प आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्ति इस अनोठी बीमा योजना का का पूरा पूरा लाभ उठाये। किसान एव जनसामान्य इस योजना की जानकारी समस्त एसडीएम तहसीलदार, जिला बचत अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना दी गयी पुस्तक अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उत्तरप्रदेश सरकार किसान एवं कमजोर वर्गों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना संचालित कर रही है।  यह जानकारी जिला अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने देते हुए बताया कि योजना से आच्छादित समस्त खातेदार/सहखातेदार (किसान) तथा रू0. 75 हजार से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को बीमा सुरक्षा का आवरण देने वाली इस विशिष्ट योजना की जानकारी निश्चित ही उनमें असुरक्षा की भावना दूर करने की दिशा में एक अनूठा प्रयास है। इसमें पात्र मुखिया रोटी अर्जक की दुर्घटनावश मृत्यु, विकलांगता की दशा में अधिकतम रू0. 5 लाख मिलेगा। इसके अलावा उसके परिवार के समस्त सदस्यों को 2.5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज तथा आवश्यकता पड़ने पर 1 लाख तक कृतिम अंगों हेतु मिलेगा। इसके लिए मुख्यमन्त्री बैंकिंग एवं बीमा हेल्पलाइन टोल फ्री नं0. 1520 एवं 180030701520 का भी उपयोग किया जा सकता है। समाजवादी बीमा मित्र बनने के लिए टोल फ्री नं0. 180030044404 एवं वेबसाइट www.bimacarecard.com का भी किसान उपलयोग कर सकते हैं। जिले में जनसामान्य द्वारा भी इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जनपद के जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय तथा समस्त सीएचसी, प्रियंका हास्पिटल रूरा, अन्तराज हास्पिटल अकबरपुर, पुष्पेय अस्पताल योजना आदि भीे आच्छादित है। उन्होंने अधिकारियों से कहा इस योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर आमजन को इसका लाभ लेने का प्रेरित करे। इस संबंध में लोकवाणी को भी उचित दिशा निर्देश दिये गये है। जनपद के कई बच्चों ने अपने माता पिता से इस योजना के बारे में जानकारी लेने हेतु प्रेरित किया है।

Read More »

सर्विस मतदाता आनलाॅन पंजीयन पर ध्यान देः डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2017 के आधार पर सर्विस मतदाताओ से सम्बन्धित निर्वाचक नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण सभी अर्ह सर्विस मतदाताओ का नाम सम्मिलिति किये जाने के लिए आॅन लाइन रजिस्टेªशन के सम्बन्ध में आयोग ने निर्देश दिये है, जिसके आधार पर सर्विस मतदाताओ से सम्बन्घित अन्तिम भाग की निर्वाचक नामावलियो का सक्षिप्त पुनरीक्षण सभी अर्ह सर्विस मतदाताओ का नाम सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में आॅनलाईन रजिस्टेªशन सम्बन्धी संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 कार्यक्रम की गतिविधियो/कार्यक्रम का परिवर्तन किया गया है। जिसमें वेरीफाइड फार्म-2, 2ए, 3 आदि की तिथि 30 दिसम्बर, प्रिपरेशन आॅफ एडीशन सप्लीमेंटरी बाई ईआरओ कन्सर्ड आन द बेसिस आफ फार्म रिसीवड टिल 26 नवम्बर 2016 फ्राम द रिकार्ड आफिसर/एथारिटीज की 5 जनवरी 2017, प्रिपेशन आपडा ड्राफ्ट आफ द लास्ट पास्ट आदि 5 जनवरी 2017, डेट बाई बिच द रिकार्ड आफिसर साल रिर्टन काॅपी आफ द एक्टेªट आफटर वेरी फिकेशन टू द कन्सर्ट इआरओ 8 जनवरी 2017, केरिंग आउट करेक्शन बाई द इआरओ कन्सेंट बेसिस आफ द एक्टेट रिसीवड वेग आफटर वेरीफिकेशन 9 जनवरी 2017, फाइनल पब्लिकेशन आफ द लास्ट पार्ट आॅफ द इलेक्ट्रोरोल की निर्धारित तिथि आॅन 10 जनवरी 2017 है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी उपजिलाधिकारी/निर्वाचक, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी की तत्काल निर्वाचन आयोग के आयोग के कडाई से अनुपालन करें।

Read More »

निर्धन परिवार को अच्छी शिक्षा दिलाएंः शिक्षा मंत्री

2016-12-25-08-ravijansaamnaकानपुर स्वप्निल तिवारी। अखिल भारतीय पाल महासभा का कानपुर लाजपत भवन में दीप प्रज्वलन कर राजाराम पाल की उपस्थिति में दिनेश मोहनिया विधायक दिल्ली प्रदेश व इन्द्रपाल सिंह पाल विधायक सिकंदरा के द्वारा सम्मेलन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिजय बहादुर पाल माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा समाज को एक बार भोजन नही करना चाहिए बल्कि अपने पुत्र एवं पुत्रियों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उन्हें आईएस, पीसीएस, डाक्टर, वकील आदि बनाने का कार्य करना चाहिये हमे अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय खुलवा कर निःशुल्क शिक्षा देकर भी समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। सम्मेलन की अध्यक्षता व मुख्य वक्ता पूर्व सासंद राजाराम पाल ने कहा की समाज को अच्छी सेवाएं व विद्यालय संचालन करे और विद्यालय में प्रत्येक निर्धन परिवार पुत्र व पुत्री को अपने पास रखकर अच्छी शिक्षा दिलाकर पाल समाज को अग्रिम पंक्ति में खड़ा होना चाहिये। सम्मेलन में कई प्रदेशों व उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन में जिलाध्यक्ष जगदीश पाल व महामंत्री ब्रिजेश पाल ने सम्बोधित किया। जिसमें सभा में आये हुए अतिथि जे.पी. पाल धनगर आगरा, श्रीमती सम्पत पाल गुलाबी गैंग, कैलाश पाल बिहार, आशाराम पाल महाराष्ट्र, सियाराम पाल एड. युवा प्रदेश अध्यक्ष, नन्दलाल पाल, मेवाराम पाल, परमानन्द पाल, तेजबहादुर पाल, रामसेवक पाल, ललित पाल, श्रवण पाल, भागीरथ पाल मानवेन्द्र सिंह पाल, अनिल पाल देहरादून, उमाशंकर पाल आगरा, मानसिंह पाल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Read More »

जनपद में बालिका संरक्षण गृह होना जरूरी: मनन चुतर्वेदी

2016-12-25-07-ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में बालक संरक्षण गृह की तरह बालिका संरक्षण गृह भी स्थापित किया जाना चाहिये। जिससे बालिकाओं को आगरा संरक्षण गृह ले जाने तक की दौड बचेगी। प्रतिभा दर्पण द्वारा आयोजित यूपी टेलेंट शो के कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवतिल कर किया। उक्त विचार राजस्थान राज्य बालक अधिनियम संरक्षण आयोग की अध्यक्षा मनन चतुर्वेदी ने रविवार को बाल संरक्षण गृह सुहाग नगर का निरीक्षण करने के दौरान व्यक्त किय। उन्होंने उत्तर प्रदेश की बालकों के संरक्षण सम्बंधी योजनाओं के बारे में जानकारी ली इसके अलावा नगला श्रोती में स्थापित आश्रम पद्विती से चलने वाले विधालयों का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को जांचा परखा। श्री चतुर्वेदी जनपद में एक डांसिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आयी थी। उन्होंने बाल सरंक्षण गृह के विश्व मोहन कुलश्रेष्ट से वार्ता करते हुये कहा कि जनपद में बालिका संरक्षण गृह न होने की कमी अक्सर दिखाई देती है इस सम्बंध में प्रयास किये जाने चाहिये।

Read More »

बसपा सरकार बनते ही कम होंगे बिजली के बिल: रामवीर

भाईचारा सम्मेलन में आए पूर्व मंत्री ने बोला भाजपा, सपा और कांग्रेस पर हमला
हाइवे स्थित मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे पूर्व मंत्री
टूंडला, जन सामना संवाददाता। बसपा के भाईचारा सम्मेलन में आए पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने मंच से भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं लोगों को बसपा सरकार बनने पर बिजली बिल कम करने का आश्वासन भी दिया। नोटबंदी से परेशान लोगों की दुखती रग पर हाथ रखते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। सम्मेलन में काफी संख्या में सर्व समाज के लोगों की भीड मौजूद रही। रविवार को हाइवे स्थित न्यू सत्कार मैरिज होम पर बसपा का भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस नसबंदी के चलते फेल हुई थी और भाजपा नोटबंदी के कारण फेल होगी। आने वाला समय बसपा का है। बसपा में सभी वर्गो का मान सम्मान सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सपा को चाचा-भतीजे की लडाई और कांग्रेस को उसकी करनी ही ले डूबेगी। पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह अलीगढ वालों ने कहा कि बसपा ने क्षत्रिय समाज को पूरा मान सम्मान दिया है। उन्होंने भाजपा को दोहरी राजनीति करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ऐसा कर दिया है कि देश की जनता बैंकों की लाइन में रो रही है, व्यापारी दुकानों पर रो रहे हैं और प्रधानमंत्री स्वयं टीवी पर रोते दिखाई देते हैं। एक व्यक्ति ने पूरे देशवासियों को रूलाकर रख दिया। मथुरा मांट से विधायक पं. श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि जितनी कानून व्यवस्था बसपा सरकार में दुरूस्त रही थी। उतनी कानून व्यवस्था अन्य किसी सरकार में नहीं रही। प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार को उन्होंने माफियाओं की पार्टी बताया। इस दौरान सभी नेताओं ने बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वक्ताओं में सुनील चित्तौड, शशुद्दीन राइन, हेमंत प्रताप सिंह, संघरत्न सेठी, महेन्द्र सिंह, डा. ज्ञान सिंह, ध्रुव पाराशर, जगमोहन गंगू समेत अन्य थे। कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी राकेश बाबू, खालिद नसीर, शैलेन्द्र यादव, शिवराज सिंह यादव, योगेश प्रताप सिंह बघेल, प्रमोद कुमार, विनोद दीक्षित, नीरज दीक्षित, संजय गर्ग, शिवकुमार उपाध्याय, तरूण कुमार, प्रमोद बघेल, राकेश टाईगर, अतुल वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव दिनहुली निवासी ग्रामीण ने गांव के ही युवकों पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडित का आरोप है कि सात दिसंबर को उनकी बेटी गांव की एक महिला के साथ शौच करने गई थी। उसके बाद से वह घर वापस लौटकर नहीं आई। 23 दिसंबर को बेटी ने फोन कर गांव के ही युवकों द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की बात बताई। पीड़ित ने गांव के ही संत कुमार व रामनिवास उर्फ माधव मुकुंद के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More »

सीआइटी रेड देवेन्द्र दीक्षित बने एनसीआरएमयू के उपाध्यक्ष

टूंडला, जन सामना संवाददाता। रविवार को सीआइटी रेड देवेन्द्र दीक्षित को एनसीआरएमयू मुख्य शाखा का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। महामंत्री आरडी यादव ने मुख्य कार्यालय पर श्री दीक्षित को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की। उपाध्यक्ष बनने के उपरांत श्री दीक्षित पूर्वा एक्सप्रेस से स्टेशन आए। जहां पहले से मौजूद यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तदोपरांत रेलवे क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। इस दौरान नव नियुक्त उपाध्यक्ष ने रेल कर्मियों की समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी, शाखा मंत्री बलराम सिंह, संगीत यादव, प्रेमचन्द्र दीक्षित, अजयराज दीक्षित, हरीमोहन गौतम, हितेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

नोटबंदी को लेकर सपाइयों ने फूंका प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला

नोटबंदी के निर्णय को बताया तानाशाही रवैया
टूंडला, जन सामना संवाददाता। केन्द्र सरकार की नोटबंदी के विरोध में सपाइयों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंक दिया। सपाइयों ने नोटबंदी को प्रधानमंत्री का तानाशाही रवैया बताया। वहीं नोटबंदी से परेशान व्यापारियों की समस्या को भी उठाया। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल यादव ओर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष नितिन वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में सपाई सुभाष चैराहा पर एकत्रित हुए। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रतीकात्मक पुतला दहन करते हुए छात्र सभा के जिलाध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा कि भाजपा की इस नोटबंदी ने व्यापारियों को सडक पर लाकर खडा कर दिया है। लाखों का सामान भरा होने के बाद भी खरीददार नहीं मिल रहे हैं। नगर अध्यक्ष ललित जैन ने कहा कि किसान भुखमरी की कगार पर आ गया है। किसान का आलू कोल्ड में पडा सड रहा है। कारखाने बंद होने के कारण मजदूर वर्ग बेरोजगार हो गया है। रोजगार देने की बात करने वालों ने ही लोगों को बेरोजगार कर दिया। उमेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। पुतला दहन करने वालों में अमन यादव, बीरेश यादव, सुनील यादव, रिंकू यादव, भोला यादव, अतुल, चिनोद, चन्द्रवीर सिंह, ओमप्रकाश दिवाकर, गौरव यादव, सत्यप्रकाश सगर, अशोक यादव, सुभाष यादव, अनिल चैहान, अलकेश सविता, विकास यादव, डीपी यादव, अनुज, संदीप आदि मौजूद रहे।

Read More »

सभी दलों को लेनी चाहिये पूर्व प्रधानमंत्री से सीख: असीजा

भाजपा ने धूमधाम से मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 92बां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भाजपा नेताओं मिष्ठान भी वितरित किया।
नगर के महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता के नेतृत्व में भाजपाईयों ने महानगर कार्यालय बम्बा की पुलिया पर केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाया। इस मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से हर राजनैतिक दल को सीख लेनी चाहिये। उन्होंने अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य कराये उन्हे भुलाया नही जा सकता। नगर विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री की कार्य शैली की भी प्रसंसा की। महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि उनकी कार्य शैली से प्रभावित होकर नेता विपक्ष होने के बाद भी उन्हे विदेश में भारत की मेजवानी करने के लिये चुना गया। उन्होंने कहा कि यूएनओ में हिन्दी मेें भाषण देने वाले प्रथम भारतीय होने का गौरव भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही जनपद के चारों मंण्डलों में पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर विधायक के नेतृत्व में सुभाष तिराहे पर कैश लैस योजना की जानकारी हेतु एक शिविर भी लगाया गया। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर दिल्ली में फीता काटकर प्रदेश के सभी जनपदों में आईटी कार्यालयों का उद्घाटन किया। जनपद में यह कार्यालय जलेसर रोड स्थित वाटिका रिसोर्ट में मनाया गया है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव, पूर्व विधायक रामकिशन ददाजू, सत्यवीर गुप्ता, संजय मिश्रा, पिंकी चक, भगवानदास शंखवार, प्रेम सिंह वर्मा, नरेश चन्द्र वर्मा आदि भाजपाई मौजूद रहे।

Read More »

स्कूटी पलटने से युवक की मौत

युवक सहित दो बच्चे घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल के समीप टैक्टर को बचाते समय एक स्कूटी के पलटने से ससुराल से घर लौट रहे एक युवक की मौत हो गयी। जवकि एक युवक सहित दो बच्चे घायल हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जनपद आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र सिरावती नवीपुरा निवासी राकेश पुत्र लांगुरिया प्रसाद अपने रिस्तेदार 20 वर्षीय छोटू, 6 वर्षीय नैतिक व 4 वर्षीय मुस्कान के साथ फिरोजाबाद स्थित अपनी ससुराल आया था। जहां से वह घर लौट रहा था तभी थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल के समीप अचानक टैक्टर को बचाते समय स्कूटी सडक से नीचे उतकर पलट गयी। जिसमें राकेश की मौत हो गयी। जवकि उक्त तीनों लोग घायल हो गये। घटना से हडकम्प मच गया। आनन फानन में घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।

Read More »