Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सिलौटी में दिखी मां दुर्गा की छाप… पूजा-अचर्ना शुरू….!!!

2017.08.20. 03 ssp news durgaकानपुर, अर्पण कश्यप। हमारे देश में आस्था को प्रगाड़ रूप मिला हुआ है और यह आस्था देश के सभी धर्मों से जुड़ी है। समय समय पर चमत्कार की चर्चाएं भी आती रहतीं है और उनको काफी बल मिलता है। लेकिन जब धर्म या आस्था के नाम पर चमत्कार की चर्चाएं आती है तो इसके बाद तर्क-वितर्क और कुतर्क करने की बहस भी छिड़ जाती है। आस्था के नाम पर अफवाह फैलाने वालों की कमी भी नहीं रहती क्योंकि तमाम ऐसे मामले समय समय पर प्रकाश में आते रहते हैं कि अमुक मंदिर में एक सर्प निकला और उसने पुजारी से कहा……..। ऐसी अफवाहों की वजह से लोग धार्मिक आस्था की सच्ची घटनाओं को भी नकार देते हैं।
आज की चर्चा करें तो शहर के दक्षिणी इलाके के बर्रा क्षेत्र में बसे गांव कंचनपुर में एक चमत्कारिक घटना सामने आने की चर्चा जोर पकड़ती दिखी है। जी हां, गांव निवासी बबली सिंह की पत्नी सोनी ने बताया कि आज उसने मशाला पीसने के लिए जैसे ही सिलौटी को उठाया तो सिलौटी पर बनी छाप को देखकर आश्चर्यचकित हो उठी। उसने फौरन ही यह बात अपनी सास व अन्य लोगों को बताई। इसके बाद सभी लोगों ने जब सिलौटी पर बनी छाप को देखा तो उन्होंने पूजा-अर्चना शुरू कर यह बात आस पड़ोस में बताई। सोनी की सास व परिजनों की मानें तो सिलौटी पर शेर पर सवार मां दुर्गा की छाप का नजारा दिख रहा है।

Read More »

रामस्वरूप वर्मा की 95वीं जयंती 27 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाजसेवी व सरकार के पूर्व वित्त मंत्री स्व. रामस्वरूप वर्मा की 95वीं जयंती उनके पैतृक गांव गौरीकरन विकास खंड मलासा में 27 अगस्त को हर्षाेउल्लास के साथ मनायी जायेगी। यह जानकारी पूर्व प्रधान रामआसरे कटियार ने दी है।

Read More »

डीएम ने फसली ऋण मोचन योजना कार्य को युद्धस्तर पर शीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फसली ऋण मोचन योजना में संशोधित डाटा फिलटर कार्याे का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों/अधिकारियों को निर्देश किार्य युद्धस्तर पर करे पूरा करेे। बैंकर्स कम्प्यूटर आपरेटर को यह भी बताया कि योजना समयवद्ध है प्रत्येक कर्मचारी जो इस कार्य में लगा है कार्यो को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पूरा करे। उन्होंने कहा कि ये कार्य कई जनपदों में पूरा हो चुका है वहां के कर्मचारियों से प्रेरणा लेकर कार्य को शीघ्रता शीघ्र पूरा करे। डाटा फिलटर करते समय पात्र किसी भी दशा में अपात्र न हो और न ही अपात्र पात्र हो इस पर विषेष ध्यान दे। 

Read More »

लखनऊ मेट्रो की भूमिगत सुरंग

2017.08.20 03 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मेट्रो ने जहा एक तरफ टी० बी० एम० (गोमती) को हजरतगंज से निकलने का काम शुरू कर दिया है वही इसके बाद टी० बी० एम० गंगा को निकलने का काम शुरू कर दिया जायेगा। हजरतगंज में सिंगल ओपन हेड होने के कारण टी०बी०एम० को निकलने की प्रक्रिया एक एक कर के की जा रही है। जिसमे पहले गोमती फिर गंगा को निकला जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया को करने में लगभग 35 से 40 दिन का समय लगेगा। वही दूसरी तरफ सचिवालय के पास टी० बी० एम० गोमती और गंगा को लगाने से पहले का काम शुरू किया जा चूका है। यहाँ इन दोनों टी० बी० एम० को पुनः विपरीत दिशा में स्थापित किया जाएगा जिसका ब्रेक थ्रू के० के० सी० के पास होगा। के० के० सी० पर ब्रेक थ्रू करने के बाद प्रथम कॉरिडोर में टी०बी०एम० का काम समाप्त हो जायेगा। 

Read More »

गुम हुये किशोर को शिवली पुलिस से चार दिन बाद खोज निकाला

2017.08.20 02 ravijansaamnaकस्बा शिवली में हर्ष का माहौल
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा शिवली से चार दिन पहले लापता हुआ किशोर भोला 13 वर्ष शनिवार देर रात बिल्हौर के सैबसू गांव से बरामद हो गया। थाना पुलिस ने उसे बरामद किया। वही पूछताछ में पिटाई के डर से भागने की बात सामने आई। बता दे कि कस्बा शिवली निवासी भैरव का पुत्र भोला मंगलवार शाम अचानक गायब हो गया था। भैरव ने गांव के शहीद व उसकी पत्नी व बेटे से हुए झगड़े के बाद लापता करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। वही कस्बे में तरह तरह के चर्चे चल रहे थे दो बार कोतवाली का घेराव किया गया। उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डे को ग्रामीणों ने कोतवाली में मामले से अवगत कराया। 

Read More »

जंगली सुअरों ने बर्बाद की फसलें, किसान परेशान

2017.08.20 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली के कैलई गांव में आज कल सुअरों के आतंक से किसान परेशान है। जहाँ एक ओर बारिश की कमी से मक्का, धान जैसी फसले सुख रही है, वही दूसरी ओर जंगली सुअरों के आतंक से किसान परेशान है। दिन रात सुअरों के आतंे से कई बीघा फसल बर्बाद हो चुकी है। रात में किसाान अपने खेतों में जाने से कतराते है कही जंगली सुअर उन्हें भी निशाना न बना ले। वही राज कुशवाहा ने बताया कि सुअरों के आतंक से किसान परेशान है। रात में किसान खेतों में जाने से कतराते है। विनय, शिवप्रसाद, रामकिशन, इन्द्रपाल आदि लोगों के खेत जंगली सुअरों के आतंक से मक्का की फसल बर्बाद हो गई है।

Read More »

शहीदों के माता-पिता का किया सम्मान

2017.08.20. 01 ssp news bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर (दक्षिण) जिला इकाई के तत्वाधान में निराला नगर मंडल स्थित सफेद कॉलोनी के कुआँ वाले चैराहे पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चलें कि भाजपा अगस्त माह को देश में हुई अगस्त क्रांति के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 9 अगस्त से 31अगस्त तक लगातार कार्यक्रम करके अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उनका सम्मान करते हुए अमर शहीदों के मौजूद माता-पिता का सम्मान उनके घर घर जाकर करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में रामादेवी के शिवपुरी में रहने वाले शहीद ले0 कर्नल पंकज चौहान के पिता श्री नबाब सिंह चौहान और शहीद अविनाश सिंह भदौरिया के पिता का सम्मान उनके घर जाकर जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने जिले पदाधिकारियों के साथ जाकर किया।

Read More »

यू0पी0 100 की इनोवा में ड्रैसवोर्ड कैमरा लगवाये गये

2017.08.19 09 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। अविनाश चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन के निर्देशानुसार निहारिका शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक/स्टाफ आफीसर कानपुर जोन की मौजूदगी में राजेन्द्र कुमार, एस0आर0ओ0 यू0पी0 100 नोडल अधिकारी कानपुर रनेज एवं नन्द कुमार, निरीक्षक प्रभारी यू0पी0 100 कानपुर नगर के द्वारा कानपुर परिक्षेत्र की यू0पी0 100 की कुल उपलब्ध 82 इनोवा गाड़ियों में ड्रैसवोर्ड कैमरा आज शनिवार को पुलिस लाइन कानपुर में लगवाये गये। जिनके द्वारा आटोमैटिक वीडियो रिकार्डिग की जा सकेगी। कानपुर परिक्षेत्र की इनोवा गाड़ियों की जनपदवार सख्या निम्नानुसार है। जिनमे ड्रैसवोर्ड कैमरा लगवाये गये। जनपद कानपुर नगर 44, कानपुर देहात-06, इटावा-08, कन्नौज-12, फतेहगढ़-06, औरैया-06।

Read More »

नोएडा की युवती व उसके मित्रों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी का मुकद्दमा दर्ज

थाना सैफई में सुघर सिंह ने 3 युवतियों समेत 9 के खिलाफ आईटीएक्ट, दलित उत्पीड़न सहित कई धाराओं में दर्ज कराया मुकद्दमा
सोशल मीडिया पर खुद को और पत्नी को बदनाम करने का लगाया आरोप
आगरा, नोएडा, बनारस, कानपुर, कन्नौज के है आरोपी
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई निवासी सुघर सिंह ने सोशल मीडिया पर खुद को व उनकी पत्नी को बदनाम करने का, जातिसूचक पोस्ट फेसबुक पर अपलोड करने और आरोपियों द्वारा फोन पर धमकी व रास्ता घेरकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सैफई पुलिस ने एसएसपी इटावा के आदेश पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Read More »

भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

2017.08.19. 02 ssp news bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो । स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन के तहत शनिवार को भाजपाइयों ने गोविन्द नगर क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया । नगर निगम के सहयोग से सड़कों, गलियों एवं दुकानों, घरों के बाहर झाड़ू लगाकर सफाई की व एकत्र कूडे़ को कूड़ा स्थल तक पहुॅचाया। इस मौके पर भाजपाइयों ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है बिना स्वच्छ भारत के स्वस्थ एवं शक्तिशाली भारत की संकल्पना बेमानी है ।
पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आवाहन (17-25 अगस्त तक) स्वच्छ उत्तर प्रदेश – स्वस्थ उ0 प्र0 के तहत भाजपा निराला नगर मण्डल द्वारा शनिवार को गोविन्द नगर क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम के सहयोग से भाजपाइयों ने सफाई अभियान की शुरुआत नन्द लाल चैराहा से की। भाजपाइयों ने लोगों को जागरुक करने के लिये स्वच्छता का रखिये ख्याल – इससे देश बनेगा महान । स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनओ, अपने घर को सुन्दर बनाओ। अपना देश भी स्वच्छ हो, इसमें हम सबका हाथ हो के जोरदार नारे बुलन्द किये भाजपाइयो ने लगभग 3 घण्टे तक गोन्दि नगर क्षेत्र में सघन स्वस्थता अभियान चलाया। भाजपाइयो केे साथ इस अभियान में नगर निगम एवं आम लोगों ने साफ-सफाई की। इस अवसर पर भाजपाइयों ने कहा कि हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ सफाई बेहद जरुरी है । हमें साफ सफाई को अपनी आदत में लाना चाहियं और गन्दगी को हमेशा के लिये हर जगह से हटा देना चाहिये क्योंकि गंदगी वह जड़ है जो कई बीमारियो को जन्म देती है।

Read More »