Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

2017.08.19. 02 ssp news bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो । स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन के तहत शनिवार को भाजपाइयों ने गोविन्द नगर क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया । नगर निगम के सहयोग से सड़कों, गलियों एवं दुकानों, घरों के बाहर झाड़ू लगाकर सफाई की व एकत्र कूडे़ को कूड़ा स्थल तक पहुॅचाया। इस मौके पर भाजपाइयों ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है बिना स्वच्छ भारत के स्वस्थ एवं शक्तिशाली भारत की संकल्पना बेमानी है ।
पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आवाहन (17-25 अगस्त तक) स्वच्छ उत्तर प्रदेश – स्वस्थ उ0 प्र0 के तहत भाजपा निराला नगर मण्डल द्वारा शनिवार को गोविन्द नगर क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम के सहयोग से भाजपाइयों ने सफाई अभियान की शुरुआत नन्द लाल चैराहा से की। भाजपाइयों ने लोगों को जागरुक करने के लिये स्वच्छता का रखिये ख्याल – इससे देश बनेगा महान । स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनओ, अपने घर को सुन्दर बनाओ। अपना देश भी स्वच्छ हो, इसमें हम सबका हाथ हो के जोरदार नारे बुलन्द किये भाजपाइयो ने लगभग 3 घण्टे तक गोन्दि नगर क्षेत्र में सघन स्वस्थता अभियान चलाया। भाजपाइयो केे साथ इस अभियान में नगर निगम एवं आम लोगों ने साफ-सफाई की। इस अवसर पर भाजपाइयों ने कहा कि हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ सफाई बेहद जरुरी है । हमें साफ सफाई को अपनी आदत में लाना चाहियं और गन्दगी को हमेशा के लिये हर जगह से हटा देना चाहिये क्योंकि गंदगी वह जड़ है जो कई बीमारियो को जन्म देती है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मण्डल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, हरी शंकर सिंह, रणविजय सिंह राठौर, गोपाल गुप्ता, राजेश बाजपेयी, प्रमोद शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, धर्मेन्द्र राय, केतन तिवारी, नगर निगम के क्षेत्रीय स्वास्थ अधिकारी ओमनारायण राठौर, क्षेत्रीय स्वास्थ निरीक्षक मोहन लाल आदि थे ।