Saturday, November 30, 2024
Breaking News

परियोजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण एवं समय सीमा के अन्दर कराये जाने के निर्देश 

चन्दौली। कोरोना काल के दौरान जनपद में विकास का पहिया चलता रहे व विकास कार्यो में अपेक्षित प्रगति होती रहे इस संबंध में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जनपद में गतिमान 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं एवं विभिन्न विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुई। विकास कार्यो की मासिक समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा निर्माण कराये जा रहे परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा को ध्यान में रखते हुए तत्परता से कार्य करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि कार्य के दौरान कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन, सोशल डिस्टेसिंग व अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अवश्य किये जाय। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निदेर्शित करते हुये कहा अवशेष आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण सभी गतिरोधों को दूर कर शीघ्रतापूर्वक पूर्ण करायें। अनारम्भ कार्यां का टेन्डर प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्यो को अविलम्ब शुरू कराये जाने के निर्देश दिये। कहा इसमें अब लापरवाही क्षम्य नही होगी। जनपद में लाल श्रेणी के बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लाल श्रेणी के बच्चों को एडाप्ट करवाकर उनके पोषण की कार्यवाही तत्परता से करायी जाय। जननी सुरक्षा योजना का भुगतान लंबित मामले न रहे भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। जनपद में निर्माण कराये जा रहे हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का निर्माण समय से करा लिये जाने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसियों को दिये। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत सम्पर्क मार्गो के अवशेष सड़कों के निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को दिये। इसी प्रकार जनपद में निर्मित की जने वाली सड़कों को समय सीमा के अंतर्गत प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को दिये।

Read More »

कालोनी पर कब्जा करने के लिये सपा नेता ने युवती पर ढाया कहर

कानपुरः अर्पण कश्यप। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली निवासी युवती को दबंगों ने रोड पर गिरा गिरा कर पीटा। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि दबंगों ने उसके बाल पकड़कर खींचते हुए चैकी तक ले गये और यह सब नजारा चैकी इंचार्ज के सामने घटित होता रहा।
आपको बताते चलें की कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली इलाके में रहने वाली चंदा देवी व बेटी खुशबू डूडा द्वारा प्राप्त कॉलोनी में किराये पर रहती हैं। मकान मालिक के मरने के बाद क्षेत्र के दबंग सपा नेता अनूप यादव अपने साथियो संग कॉलोनी पर जबरन कब्जा करना चाहता हैं। जिसके लिए दबंग अनूप अक्सर मां बेटी को मारता पीटता वह गंदी गंदी गालियां बकता हैं। यहां तक की युवती के कमरे में जबरन अपना ताला तक डाल रखा है। युवती ने बताया कि चैकी इंचार्ज व सिपाहियों की मिलीभगत से हमारे मकान पर जबरन कब्जा किया जा रहा है जिससे आजिज होकर मॉ बेटी ने अपने मकान में ताला डालकर अलग किराए पर रहने लगी पर कभी कभी अपने घर की सुरक्षा के लिहाज से अपने घर व गुमटी को देखने जाती हैं मॉ चंदा देवी का कहना है कि आज भी बेटी खुशबू अपने मकान व दुकान को देखने के लिए दबौली स्थित अपने घर को देखने गई हुई थी। जहां पंहुंचते ही दबंगों ने अपनी महिलाओं के साथ मिलकर मेरी बेटी खुशबू को मारा पीटा।

Read More »

क्रांति दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को याद कर किया नमन

शिकोहाबाद। रविवार को नगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शाहिद अली ने कार्यालय पर 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने झंडा रोहणकर कर देश के अमर शहीद सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, बिस्मिल्लाह खान आदि को याद कर नमन किया। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शपथ लेते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, मनोज, पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, दाऊद खान, संजय यादव, जिलाध्यक्ष कांग्रेस शिक्षा प्रकोष्ठ यामीन, सुनील मथुरिया, वीरवती, कमरुद्दीन, राजेश कठेरिया, नदीम नवाबउद्दीन, नईम अब्दुल्ला, हृर्देश, विजय चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Read More »

गौशाला की स्थित गौवंश देखकर भडके सांसद, गायों को दूसरी जगह सिफ्ट करने के दिए निर्देश

शिकोहाबाद। नगर में रविवार को सांसद डा चंद्रसेन जादौंन ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। सबसे पहले सांसद ने भोगनीपुर ब्रांच से निकले बंबा का निरीक्षण किया। इस दौरान बंबा की सिचाई के लिए सफाई के दौरान निकली मिट्टी को पटरी पर डाल देने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। उन्होने कहा कि मिटटी को उठाकर नगर पालिका गलियों में डाल दे। जिससे मार्ग भी सही हो जायेगी और नगर क्षेत्र में विकास कार्य भी हो जायेगा। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर बन रहे ब्रिज का निरीक्षण किया और उसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सांसद ने आरौंज स्थित गोशाला का भी निरीक्षण किया। गोशाला में गायों के लिए कोई भी चारे, पानी की व्यवस्था नही थी। गायों की स्थित भी बहुत ही खराब थी। सांसद ने जिलाधिकारी को फोन कर सारी अव्यवस्थाओं की जानकारी दी और गायों को दूसरी गोशाला में सिफ्ट करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सांसद को भरोसा दिलाया कि गायों को दूसरी गोशाला में सिफ्ट कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी। क्योकि कुछ दिन पूर्व ही गोशाला में आधा दर्जन गाय चारे पानी के अभाव में मर गई थी। सासंद ने कहा कि गोशाला में किसी प्रकार की लापरवाही को बदास्त नही किया जायेगा।

Read More »

आठ करोड की लागात से होगा नाले का निर्माण – मनीष असीजा

फिरोजाबाद। नगर विधायक द्वारा लेबर कालौनी नाले पर डेढ़ मीटर लम्बी आरसीसी निर्माण कार्य का शुभारम्भ श्रीफल तोड कर किया।
बताते चले कि नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा लेबर कालौनी झरना कच्चे नाले का आरसीसी निर्माण कार्य की आधारशिला श्रीफल तोड कर रखी। इस मौके पर उन्होने बताया कि नाले का निर्माण कार्य लगभग आठ करोड की लगाते से डेढ़ किलो मीटर तक किया जायेगा। इस मौकेपर महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, प्रमोद पाल बघेल, राधाकिशन वर्मा, पार्षद हरिओम वर्मा, राकेश यादव, गुडिया गुलशन खॅान, प्रमोद राजौरिया, पार्षद पति सुनील मिश्रा, रविन्द्र शर्मा ढपली, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, आदि सैकडों लोग थे।

Read More »

विद्युत विभाग ने चलाया बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेदन अभियान

⇒उपभोक्ताओं ने अवैध बसूली का आरोप
फिरोजाबाद। लाइनपार क्षेत्र संन्त नगर में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा प्राईवेट कर्मचारियों पर मनमानी व अवैध बसूली का आरोप लगाते हुए जेई संे शिकायत की। जिस पर जेई ने जाॅच कर कार्यवाही का अश्वासन दिया।
बताते चले कि दो दिन पूर्व सन्त नगर झोपडी वाली गली में विद्युत बकाये दारों के कनेक्शन विच्छेदन किये थे। जिसमें मायादेवी, रामप्रसाद आदि लोगो के विद्युत कनेक्शन बकाया होनंे के कारण काटे गये।जिसको लेकर उपभोक्ताओ ने बताया कि टीम में प्राईवेटकर्मी प्रीतम सिंह ने अवैध बसूली करते हुए कुछ बकायेदारों के कनेक्शन को काटने से छोड दिया।जिसकी शिकायत जेई मुन्नालाल से की गयी। जेई ने बताया कि आरोप गलत है, अगर येसा पाया गया तो जाॅच कर कार्यवाही की जायेगी। वही कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेश हैं कि जिन उपभोक्ताओं पर पाॅच से दस हजार से अधिक बकाया है उनके कनेक्शनों को काटा गया है।

Read More »

युवा कांग्रेस ने मनाया 60 वाॅ स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। रविवार को युवा कांग्रेस के 60वाॅ स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी के नेतृत्व में झंडारोहण कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा आज हमारे नेता राहुल गांधी युवाओं को आगे बढ़ा कर देश को आगे बनाना चाहते हैं। क्योंकि उनकी सोच एक अच्छी सोच है। कांग्रेस पार्टी में किसी जाति धर्म नहीं एक अच्छी सोच में समानता को देखकर लोगों को जोड़ा जाता है। मुख्य वक्ता के रूप में महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने कहा आज देश में बैठी सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। सरकार को युवाओं की चिंता नहीं है। आज पूरे देश में 30 करोड से अधिक युवा बेरोजगार हैं। लेकिन हमारी सरकार को कोई भी चिंता नहीं है। जो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जल्द ही युवा कांग्रेस के माध्यम से कांग्रेस पार्टी युवाओं को साथ लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस दौरान मोहम्मद फहीम, यामीन मसूरी, इमरान कुरेशी, अंकित शर्मा, सेवा सैनी, कल्लू अंसारी, मोहन सविता, राकेश शंखवार, तनवीर फिरोजाबादी, मोहम्मद अशरफ, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा आईटीआई विभाग ने वृक्षारोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प

फिरोजाबाद। रविवार को यमुना किनारे स्थित पसीना वाले हनुमान जी महाराज मंदिर प्रांगण में भाजपा आईटी विभाग द्वारा 21 पौधे रोपे गये। साथ ही कार्यकर्ताओं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए अधिकाधिक वृक्ष लगाने के अलावा उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा आईटी जिला प्रमुख शिवम शर्मा ने कहा कि आज पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महानगर ठाकुर विजय सिंह, बिट्टू शर्मा, मयंक गुप्ता, आशीष शर्मा, अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

ललही छठ पर आज विंध्य पर्वत पर हुआ मां षष्ठी देवी का श्रृंगार

मीरजापुर। आज ललही छठ पर्व पर विन्ध्य धाम त्रिकोण स्थित आनंदमयी आश्रम के निकट माता षष्ठी देवी माँ का वार्षिक व पारंपरिक श्रृंगार पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य हुआ आज प्रातः माता षष्ठी के मंगला आरती में बजते घंट घड़ियाल शहनाई के मंगल ध्वनि से पूरा पहाड़ गूँजता रहा आकर्षक फूलों और लाल चुनरी में सजी माँ की मनमोहक मूर्ति माँ के दर्शन को आने वाले भक्तों पर कृपा बरसा रही थी।

Read More »

सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी आव्हान पत्रिका का किया वितरण

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं प्रो. रामगोपाल यादव (राष्ट्रीय महासचिव सपा, राज्यसभा सांसद) के निर्देशनुसार शहर में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी आव्हान पत्रिका वितरण किया।
रविवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव जगमोहन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जलेसर रोड, इंद्रापूरी, सुदामा नगर आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर समाजवादी आव्हान पत्रिका जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। इस दौरान पूर्व सांसद अक्षय यादव के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्यों के बारे मे लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद गढ पार्षद नेता विरोधी दल देश दीपक यादव, पार्षद सुबोध दिवाकर, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष पवन यादव, पूर्व महानगर सचिव सभा आशीष यादव, पूर्व महानगर महासचिव महावीर कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »