मानदेय न मिलने से अनुदेशक, शिक्षामित्र हैं लाचार
लाॅकडाउन: एक लेखक की व्यथा कथा -प्रमोद दीक्षित ‘मलय’
देश में लाॅकडाउन है और मैं भी तमाम देशवासियों की तरह घर में रहने को मजबूर हूं। हालांकि लाॅकडाडन घोषित होते समय अन्दर से बहुत खुश था कि विद्यालय बंद हो जाने से इस अवधि में लेखन के शौक के चलते कुछ लिखने-पढ़ने का सार्थक काम हो जायेगा। और तदनुरूप योजना भी बना ली थी कि कम से कम तीन कहानी, चार-पांच लेख, एक दर्जन कवितएं और मन भर हाईकू तो रच ही डालूंगा। पेन, पैड, लैपटाप सब तैयार कर लिया था। अखबार कोरोना समाचार और चित्रों से भरे हैं। रेहड़ी, ठेला और पटरी पर दो जून की रोटी तलाशने वाले छोटे-मोटे व्यापारी-कामगार रोजगार बंद होने से पेट की आग में झुलस रहे हैं। कल-कारखानों से भगाये गये मजदूर डे-नाईट वाॅकिंग करते हुए किसी तरह अपने गांव-घर पहुंचे तो प्रशासन ने उन्हें घरबदर कर स्कूलों में बने आइसोलेशन वार्ड में पटक दिया है। जहां दीवारों में अंकित सद्वाक्य ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेसु कदाचन’ का अर्थ समझते उनका समय बीत रहा है। सोचा कि एक लेखक होने के नाते उनके दर्द को स्वर देना भी मेरा दायित्व है तो उन पर भी कुछ कालजयी लेखन कर डालूं। पर होनी को कुछ और ही मंजूर था। घर पर दो दिन तो आराम से कटे। समय से चाय नाश्ता, लंच-डिनर, रात को सोते समय केशर-शहद मिला दूध और साथ में एक चम्मच स्वर्णभस्म युक्त च्यवनप्रास भी। तो इतना सब खाने-पीने के बाद रचनाएं भी मक्खन की मानिन्द दिमाग में उतराने लगी थीं। पर हाय रे मुआ कोरोना, चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात, बकरे की मां कब तक खैर मनायेगी, काम का न काज का दुश्मन अनाज का जैसे मुहावरे अब वास्तविक अर्थ के साथ साक्षात थे। तीसरे दिन की सुबह से आज की सुबह है, मैं बस मुआ कोरोना को कोस रहा हूं। कोरोना मिल जाये तो बिना नमक, मिर्च-मसाले के कच्चा ही चबा जाऊं। आप पूछ रहे हैं हुआ क्या, अरे जनाब यह पूछिए कि क्या नहीं हुआ।
Read More »विधायक जी की कार को दौड़ाकर पकड़ा!
कानपुरः जन सामना संवाददाता। आप सोंच रहे होंगे कि यह कार किसी विधायक जी की है तो आपकी नजरें धोखा खा गई हैं। यह कार तो किसी ‘विधायक के सेवक’ की है, इसमें ‘विधायक’ बड़ा सा लिखा है और ‘सेवक’ सूक्ष्म अक्षरों में ऐसा लिखा है जो हरएक ना पढ़ सके।
अब ऐसे में पहली नजर में तो यह कार किसी विधायक की ही लगती है। यह कार लाॅक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा दौड़ाकर बर्रा-8 राम गोपाल चौराहा पर पकड़ी गई। पहले पहल तो जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राईवर ने पुलिस कर्मियों के कहने को नहीं माना और पुलिस को धता बताते हुए कार को सरपट दौड़ा दिया, सशंकित पुलिस कर्मियों ने कार का इस लिये पीछा कर लिया कि अगर विधायक जी होते तो ऐसे नहीं भागते, जिस तरह से भागे थे।
बिना सख्ती के नहीं सफल होगा लाॅक डाउन!
⇒पुलिसकर्मियों को मिले भयमुक्त होकर कार्य करने का निर्देश
कानपुरः जन सामना संवाददाता। कोरोना (कोविड-19) वायरस का प्रभाव व प्रकोप पूरे देश में दिखने लगा है। राज्य सरकारें भी अपने अपने स्तर से इससे बचाव हेतु तमाम प्रयास कर रहीं हैं। केन्द्र सरकार ने 21 दिनों का लाॅक डाउन पूरे देश में घोषित कर रखा है।
कोरोना से बचाव हेतु जिले स्तर पर भी उच्चाधिकारी लाॅक डाउन का पालन करवाने पर जोर दे रहे हैं। स्थानीय स्तर पर पुलिस को लाॅक डाउन का पालन करवाने की जिम्मेदारी दी गई हैं। पुलिस के जवान पूरी तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी तो कर रहे हैं लेकिन लाॅक डाउन का पालन करवाने में झिझकते दिख जाते हैं। इसका कारण यह है कि पुलिस कर्मी अगर जरा भी सख्ती करने का प्रयास करते हैं तो कहीं ना कहीं कोई चोरी छिपे उनका वीडियो या फोटो बना लेता है। इसके बाद उस वीडियो या फोटो को व्हाट्सअप सहित अन्य सोशल साइट्स पर डाल देते हैं। यह वीडियो या फोटो जैसे ही पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के पास पहुंचते हैं फौरन पुलिस के जवानों पर कार्रवाही होना तय हो जाती है।
राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन के द्वारा जरूरतमंदों की जा रही है मद्द
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। लाॅकडाउन के बाद सुहागनगरी में राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन एवं प्रशासन द्वारा गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास निरंतर जारी है। इसी क्रम में सपा पार्षद राजेश यादव द्वारा रहना में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण की गई। इस दौरान अशोक यादव, रामपाल यादव, उमाशंकर यादव, राकेश यादव, दिनेश, रामगोपाल, आयुष यादव, वीरेंद्र यादव आदि समाजसेवी लोग मौजूद रहे। वहीं बाल्मीकि नवयुवक संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार बाल्मीकि के द्वारा चंद्रवार गेट पर जरूरतमंदों को आटा, आलू व राशन वितरित किया गया। इस दौरान अवनीश भाई नगर निगम, कुक्कु चैहान, रमन वाल्मीकि, सुभाष वाल्मीकि, विकास बर्धन, पवन चैहान आदि रहे। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा अपने घर संसार कार्यालय पर गरीब, असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
Read More »घरों में रहकर मनाई महावीर जयंती
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सोमवार को जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी की जयंती घरों पर ही रहकर मनाई गई। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कोई भी जैन समाज का व्यक्ति मंदिर नहीं पहुंचा और घरों पर ही भगवान महावीर स्वामी को पालना झुला कर जयंती मनाई। साथ ही विधि विधान से पूजा-अर्चनाकर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की।
जैन समाज के भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर हर वर्ष जैन मंदिरों को विशेष रूप से सजाया-संवारा ही नहीं जाता, अपितु रथयात्रा निकालकर धूमधाम से मनाया जाता था। जैन समुदाय द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे और गरीब एवं जरुरतमंदों को दान दिया जाता था, परंतु इस बार लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में जैन समाज के लोगों द्वारा घरों पर ही जयंती मनाई गई।
भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव पर जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। भगवान महावीर के सिद्धांत जीजो और जीने दो के संदेश को लेकर सोमवार को भारतीय जैन मिलन मुख्य शाखा द्वारा भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर जरूरतमंद लोगों को खाद्य-सामिग्री वितरित की गई। जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 2 किलरे चावल, 1 नमक तथा एक मास्क आदि सामान 250 लोगों को दिया गया। इस दौरान विनोद कुमार जैन मिलेनियम, राहुल जैन सिटिजन, अजय जैन बजाज, मयंक जैन माइक्रोटेक, प्रवीण जैन प्रवक्ता, प्रदीप जैन वर्धमान, सनत कुमार जैन रपेरिया, भारतेंदु जैन, संजीव कांत जैन, दिलीप जैन रॉयल सिटी आदि का विशेष सहयोग रहा। वहीं 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सोमवार को हर घर में महावीर जन्मोत्सव मनाया गया। श्री अतिशय क्षेत्र चंदवाद विधान समिति ने ग्राम चंदवार में 100 घरो में खाद सामिग्री वितरित की। इस दौरान सम्भव प्रकाश जैन, ललितेश जैन, अजय जैन बजाज, राजेश जैन, अतुल जैन अंकल, सोनू जैन बल्ला, प्रिंस जैन यूनिफार्म, राजीव जैन रागी, महेंद्र जैन गप्पू, सत्येंद्र जैन सोली, अतिवीर जैन आदि मौजूद रहे।
Read More »विषाक्त सेवन से युवक व युवती अचेत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत एक युवक व एक युवती विषाक्त सेवन से अचेत हो गये। अचेतों को जिला अस्पताल लाया गया है।
थाना खैरगढ़ के गांव नगला हिम्मत निवासी रेखा देवी पत्नी प्रीतम सिंह व थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी रजत कुमार पुत्र अवनीश ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे वह अचेत हो गये। अचेतों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
लॉकडाउन के उल्लंघन पर 21 पर रिपोर्ट दर्ज, एक गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने लाॅकडाउन के उल्लंघन पर 20 लोागों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जवकि थाना लाइनपार पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना दक्षिण प्रभारी क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी उन्होंने लाॅकडाउन के उल्लंघन करने वाले 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें जमील पुत्र हुसैन, मुन्ना पुत्र राहत वेग, कल्लू उर्फ हेटली पुत्र जब्बार, जावेद पुत्र नसीम अख्तर, भूरा पुत्र इरशाद, परवेज पुत्र इरशाद मुन्ना, शहनवाज पुत्र मंजूर अहमद, दानिश पुत्र खलीक अख्तर, जल्लू उर्फ जलुआ पुत्र समीम, मुजम्मिल पुत्र मुदीन वेग, मुफीस पुत्र रफीवेग राजपूताना चैक, रामवीर पुत्र रामभरोसी, रामभरोसी पुत्र पीताम्बर, वीरेन्द्र पुत्र रामभरोसी, श्रीमती आरती पत्नी वीरेन्द्र, रामखिलाड़ी, मुकेश, राजेश मोदी उर्फ रामखिलाड़ी व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही थाना लाइनपार पुलिस ने त्रिलोकी उर्फ बंटी पुत्र रामबाबू निवासी रामगढ़ निवोरा जनपद आगरा के खिलाफ लाॅकडाउन के उल्लंघन की कार्यवाही करते हुये उसे गिरफ्तार किया है।