प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने मेडिकल कालेज में बनाये गये नये कोरोना टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब कोरोना संक्रमितो की जांच के लिए सैंपल लखनऊ या वाराणसी भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब पीड़ितों की ब्लड टेस्टिंग यही प्रयागराज में ही संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अब इस महामारी से पीड़ित लोगों की जांच और तेजी से संभव हो सकेगी और आस-पास के जिलों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
Read More »कहिंजरी की कोटेदार सुमन देवी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत दुकान को निलंबित किया गया
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते गरीबों को निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए जाने के वावजूद भी कोटेदार अपनी पुरानी हरकतों से बाज न आकर इस समय भी गरीबों के निवाले पर घटतौली कर अपनी जेब भर रहे है। ऐसी ही एक घटतौली की शिकायत पर उपजिलाधिकारी अंजू बर्मा के निर्देश पर रसूलाबाद के आपूर्ति निरीक्षक द्वारा मित्रसेनपुर कहिजरी की कोटेदार सुमन देवी के खिलाफ थाना रसूलाबाद में धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के पंजीकृत करा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाशन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से अंत्योदय कार्ड धारकों मनरेगा मजदूरों व पंजीकृत श्रमिको को निशुल्क खाद्यान्न वितरण के निर्देश कोटेदारों को दिए गए थे। जिसके क्रम में कहिजरी मित्रसेनपुर की कोटेदार सुमन देवी खाद्यान्न वितरण के समय लोगों को कम खाद्यान देकर शासनादेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रही थी जिसकी शिकायत देहा लेखपाल ने रसूलाबाद की उपजिलाधिकारी से की तो नयाब तहसीलदार मनोज रावत से जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने अपनी आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जिस पर जिलाधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए।
आवश्यक वस्तुओं से सम्बन्धित पास अनुमति पत्र उपायुक्त उद्योग कार्यालय में करें सम्पर्क
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी में घोषित लाॅकडाउन अवधि में समस्त औद्योगिक इकाईयों द्वारा श्रमिकों के मजदूरी का भुगतान करने तथा आवश्यक वस्तुए एवं सेवाओं से सम्बन्धित उत्पाद, जिसमें खाद्य पदार्थ यथा बे्रड, बिस्किट, आटा, दाल, खाद्य तेल, चावल, चीनी, पीने का पानी, तेल, घी, मसाला, दूध व दूध से सम्बन्धित उत्पाद तथा उन उत्पादांे के लिए प्रयोग की जाने वाली पैकिंग सामग्री की इकाईयां, मेडिकल उपकरण जिसमे मास्क, सेनेटाइजर, वेंटीलेटर, पीपीई किट, दवा जिनमें आयुष भी सम्मिलित है तथा दवाओं में काम आने वाली सामग्रियों इण्टरमिडयरी तथा इनकी पैकिंग से सम्बन्धित सामग्री की इकाईयां, कोयला व खनिज पदार्थ का उत्पादन, परिवहन एवं खनन प्रक्रियाओं से सम्बन्धित गतिविधियां, खाद, कीटनाशक, बीज उत्पादन तथा इनकी पैकिंग में प्रयुक्त होने वाली इकाईयां एवं पशु/पक्षी/मत्स्य आहार एवं सम्बन्धित उत्पादो की इकाईयां, कृषि संयत्र एवं उनसे सम्बन्धित उत्पाद बनाने वाली इकाईयां, डिटरजेंट एवं साबुन उत्पाद की इकाईयां, साल्वेन्ट एक्सट्रैक्शन प्लाण्ट, खाद्य प्रसंस्करण बनाने वाली इकाईयां व फल/सब्जी की पैकेजिंग से सम्बन्धित औद्योगिक इकाईयों के संचालन हेतु जनपद की औद्योगिक इकाईयों के स्वामी, पास/अनुमति-पत्र प्राप्त करने हेतु कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, 5, नया कटरा, प्रयागराज से सम्पर्क करें।
Read More »इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये तीन करोड़ 31लाख से अधिक की सहायता
मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने मुख्यमंत्री कोष में दिये एक लाख फूड पैकेट हो रहे वितरित
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन करोड़, 31 लाख, 6 हजार 849 रुपये की सहायता दी है। यह रकम हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति, प्रदेश के न्यायिक अधिकारियो और न्यायपालिका के कर्मचारियों, अधिकारियों के सहयोग से जुटाई गई है। इसके अलावा मुख्य न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष को एक लाख रुपये की अलग से सहायता दी है। इसका चेक उन्होंने जिलाधिकारी प्रयागराज के मार्फ़त भेजा है।
इसके अलावा इलाहाबाद हाइकोर्ट प्रतिदिन 125 खाने के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा उ प्र न्यायिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ ने रसोई स्थापित की है, जहाँ से हर दिन 125 पैकेट खाने के लखनऊ प्रशासन को गरीबो और जरूरतमंदों में वितरण के लिए दिए जा रहे है। हाइकोर्ट ने अपने ड्रमंड रोड प्रयागराज स्थित गेस्ट हॉउस मे 10 कमरे भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए है ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहाँ लोगो को कोरेन्टीन किया जा सके।
डीएम ने आयी स्प्रे मशीन दवा छिड़काव का लिया जायजा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते जनपद के सभी नगरीय क्षेत्रों व विकास खण्ड सरवनखेड़ा हेतु स्प्रे मशीन दवा छिड़काव हेतु अलीगढ़ से आयी 10 मशीनों का जायजा लिया व सभी सम्बन्धित जगहों पर पहुंचाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इन मशीनों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिडकाव करने में मदद मिलेगी व आसानी से अधिक जगहों पर दवा का छिडकाव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय क्षेत्रों के अधिकारीगण इन मशीनों के माध्यम से आसानी से छिडकाव कराने में मददगार साबित होगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
Read More »डीएम ने कोराना वायरस से सम्बन्धित बनाये गये कन्ट्रोल रूम का किया शुभारंभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन में कोविड-19 कोरोना वायरस हेतु बनाये गये कन्ट्रोल रूम का फीता काटकर शुभांरभ किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि कंन्ट्रोल रूम में दो-दो लोगों को हर विकास खण्ड लगाये गये है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड मैथा, मलासा हेतु शैलेश श्रीवास्तव 7607725509, अमरौधा व राजपुर हेतु विमल कुमार 9838795588, अकबरपुर, सरवनखेडा हेतु प्रदीप कुमार 8052763484, डेरापुर, सन्दलपुर हेतु सौरभ श्रीवास्तव 7309177824 को लगाया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड झींझक व रसूलाबाद हेतु प्रवीण मिश्रा 7499583661 को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम नम्बर 7565020380 व व्हाटशएप नम्बर 9350816101, 7499583661, 7309177824 है जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा व्हाटशएप के माध्यम से भी शिकायत कर सकते है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो जिले स्तर पर कन्ट्रोल रूम बना हुआ है उसमें अपनी रिपोर्ट शाम तक मिलान अवश्य कर ले। उन्होंने कहा कि आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाये तथा सम्बन्धित अधिकारी को अवगत भी कराया जाये। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीएम को कोरोना वायरस से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए भेंट की गई राहत राशि व मास्क
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह को स्पर्श इण्डस्ट्रीज के विजय व प्रशान्त अग्रवाल द्वारा मा0 मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 7 लाख रूपये व 4 लाख रूपये की चेक सहायता सदभावना सहयोग समिति में प्रदान की गयी। वहीं विकास भवन में जिलाधिकारी को फतेहपुर रोशनाई निवासी बालक आरव सिंह पुत्र टोनू सिंह ने अपने गुल्लक से 11 हजार रूपये व फतेहपुर रोशनाई ग्राम प्रधान पति राजू सिंह ने 31 हजार रूपये की सदभावना सहयोग समिति में चेक भेट की। वहीं जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जरूरत मन्दों को मास्क वितरण किये जाने हेतु युवाओं द्वारा घरो में तैयार किये गये 500 मास्क आयुष त्रिवेदी, आकाश दीक्षित, धर्मेन्द्र दुबे द्वारा भेट किये गये। जिसका जिलाधिकारी द्वारा प्रशांसा की गयी।
Read More »डीएम व एसपी ने डेरापुर में कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने डेरापुर तहसील में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर भोजन गुणवत्ता का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार, ईओ को निर्देशित किया कि गरीब, असहाय एवं जरूरतमदों को कम्युनिटी किचन में कुर्सी पर बैठा कर भोजन ससम्मान से कराया जाये। भोजन में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाये तथा दोनों टाइम दाल, एक सब्जी, चावल, रोटी, अचार आदि दिया जाए तथा कंट्रोल रूम पर भोजन संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल उनको भोजन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाये तथा किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होगी तो निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार से कोई भूखा न रहे जरूरतमन्दों को खाना खिलाया जाये। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार, ईओ डेरापुर आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने माती ईको पार्क में बन रहे लंच पैकेट का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए। मानक व गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाये।
डीएम को अनुभव प्लास्ट के एमडी ने सौंपी 5 लाख की सहायता चेक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह को अनुभव प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी विनम्र गुप्ता द्वारा 5 लाख रूपये की चेक सहायता सदभावना सहयोग समिति में प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी ने इस कार्य में सहयोग करने हेतु उनका आभार व्यक्त करते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि वह कोरोना कोविड-19 महामारी में अपना योगदान करे जिससे कि कोरोना बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाये जा सके। जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगो से ऐसे कार्यो में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी/योगदान देेने की अपील भी की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, कंपनी के चैयरमैन ओंकार नाथ गुप्ता, एक्सक्युटिव डायरेक्टर प्रदीप मिश्रा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लॉकडाउन के 15 दिन बाद भी ग्राम समायूं और पोवा में कीटनाशक छिड़काव नहीं
कोरोना वायरस से लोग दहशत में गांवों में नहीं हो रहा कीटनाशक दवा का छिड़काव
रसूलाबाद/कानपुर देहात। पूरा विश्व कोरोना वायरस संक्रमण से संकट में है कोरोना वायरस संक्रमण का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 4500 के पास पहुंच गई है। अब तक 114 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
15 अप्रैल से देश में लॉकडाउन रहेगा या नहीं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसकी अंतिम तारीख 14 अप्रैल है। अब चर्चा तेज हो गई है कि 15 अप्रैल से लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे? या नहीं, अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।