Friday, November 29, 2024
Breaking News

सुरक्षा उपकरणों के अभाव में सफाईकर्मी कर रहे हैं ड्यूटी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। जहां अपने अपने देश में कोरोना वायरस से जंग जीतने में पूरे देश की जनता लगी है वहीं देश के सफाई कर्मचारी भी अपने देश की जनता को इस महामारी से बचाने में जी जान से लगे है चाहे नगर निगम हो चाहे छावनी परिषद के कर्मचारी हों इन सफाई कर्मचारियों को अपनी जिन्दगी की चिंता नहीं है इसी लिये सुरक्षा उपकरणों के अभाव के बावजूद ये कर्मचारी हर शहर हर गांव हर कस्बे में काम कर रहे हैं। हमारे देश की मानव जाति पर कोरोना वायरस का हमला हुआ तो मानव जाति को बचाने के लिए यहां सफाई कर्मचारी एक सैनिक की भूमिका अदाकर हमारी रक्षा कर रहे हैं। इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है।

Read More »

सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने निकले दिहाड़ी मजदूर

परिजनों की आस में पैदल तय करने निकले 1186 किलोमीटर का रास्ता
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर दूर राज्यों में रह कर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले आस्थाई तौर रहने वाले मजदूरों की कोरोना ने पहले रोटी छीन ली संक्रमण फैलने के डर से मजदूरों से मालिको ने छत छीन ली लाकडाउन ने घर जाने का साधन छीन लिया ऐसे में रास्ता बचता है चलो या मरो खाली जेब खाली पेट निकल पड़े घरो को मरेंगे या पहुचेंगे पथ पर पैदल चलने को एक दर्जन से ज्यादा लोग दूरी 1186 किलोमीटर समय 22 घंटे से ज्यादा (गूगल मैप के हिसाब से) तय करने में।
गुरूवार को करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग कानपुर के नौबस्ता बाईपास पर पैदल जा रहे थे पूछने पर उन्होंने अपना नाम अजय, विनय, आशीष, डब्लू, जय प्रकाश, शिवप्रकाश, जितेन्द्र, संदीप कोसरे, निकिल, शान्तिलाल, नेथलाल सहित अन्य लोग थे। जिनमे से कुछ लोग जयपुर से बलिया, आजमगण, लखनऊ से नागपुर सहित कई जगहों के लोग थे जो घर जाने के लिये पैदल ही निकल पडे थे। चलते-चलते कही कोई कुछ दूरी के लिये साधन मिल गया तो ठीक वरना पैदल ही चल दिये कानपुर के नौबस्ता हाईवे पर खड़े इन लोगों को स्थानीय पुलिस ने खाना खिलाया तब जाकर इनकी जान में जान आई उसके बाद फिर से निकल पड़े अपने गंतव्य के लिये।

Read More »

राह चलते मजदूरों को प्रशासन ने खिलाया खाना

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में जब से लॉक डाउन लागू हुआ तब से मजदूर रोजाना सड़कों पर पैदल चलते हुए नजर आ रहे हैं इसी दौरान कुछ मजदूरों ने बताया कि वह दिल्ली से चलकर जालौन के लिए पैदल जा रहे हैं। वहीं इटावा जिला प्रशासन एसडीएम सिद्धार्थ ने गरीबो को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कम्युनिटी रसोई का किया प्रबन्ध, जनपद में गरीबो असहायों के लिए रसोई में बनवाया जा रहा भोजन, रसोई में भोजन बनाकर उसे लंच पैकिट के द्वारा गरीबो में किया जाएगा वितरित, होटल लीला पैलेस आईटीआई हाइवे-2 पर गरीबो की मदद के लिए शहर के कई समाजसेवी लोगो ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा। इस दौरान प्रशासन ने ऐसे मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की है वहीं मजदूरों ने प्रशासन के द्वारा तैयार किए गए खाने को खाया इस दौरान सदर एसडीएम सिद्धार्थ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे जहां पर उन्होंने मजदूरों को खाना खिलाया और उनके घर जाने की व्यवस्था के लिए बस का भी इंतजाम किया।

Read More »

मजदूरों से भरी बस पहुंची इटावा

इटावा, राहुल तिवारी। देशभर में जब से लॉक डाउनलोड हुआ तब से मजदूर काफी परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी दौरान मजदूरों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन आगे बढ़ कर आया वही मजदूरों से भरी बस आज गाजियाबाद से चलकर इटावा पहुंची इस दौरान बस के ड्राइवर ने बताया कि जिला प्रशासन ने हमें अनुमति देकर इन सभी मजदूरों को गाजियाबाद से लेकर कानपुर छोड़ने का आदेश दिया है हम इन सभी मजदूरों को सुरक्षित कानपुर छोड़कर आएंगे इसीलिए हम इन मजदूरों को छोड़ने कानपुर जा रहे हैं।

Read More »

संकट से लड़ने में सरकार का सहयोग करें चौधरी सुखराम सिंह यादव

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। इस समय देश हमारा संकट में है देश ही नहीं पूरा विश्व संकट में है। आज विश्व के बड़े-बड़े देश भारत से बहुत आगे है आज उन पर संकट आ गया है। हम तो आगे है लेकिन जिन चीजों से समस्या आई है उन समस्या में आगे नहीं आ पाये है। लेकिन इस समय जो महौल है वो ठीक करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने जो अपील कि है। उनके जो प्रयास है हम सबको मिल करके उन प्रयासों को आगे बढ़ाना है। उनके प्रधानमंत्री जी का जो निर्देश था उसका पालन करते हुए ऐसी व्यवस्थाऐं मानव जीवन में करनी है। ताकि जो इस समय विपत्ति आई है इसका मुकाबला हम सब लोग बिना भेद-भांव के सभी एक सुर से एक होकर के उसे पूरा करें और हर प्रकार से इस दैवीय आपदा से लड़ने में सरकार का सहयोग करें और हम सभी को अनुशासन बनाये रखना होगा।

Read More »

उपराष्ट्रपति ने जन जागरूकता के लिए मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए विभिन्न प्रदेशोंध् केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों / उप राज्यपालों से बात की तथा उनके प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लिए जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा की। वे आज राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा राज्यपालों / उप राज्यपालों के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज विश्व, हाल के दशकों की संभवतः सबसे विकट स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है। भारत ने इस चुनौती को पूरी गंभीरता से लिया है। उपराष्ट्रपति ने केंद्र और प्रदेश सरकारों के प्रयासों की चर्चा करते हुए टीम इंडिया की भावना की सराहना की।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं कोविड 19 संक्रमण के विरुद्ध इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। इस संदर्भ में उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह की याद दिलाई कि यदि आप घर से बाहर जाएंगे, तो कोरोना घर में आएगा।
देश भर में पूर्ण बंदी लागू कर दी गई है तथा सामाजिक व्यवहार में दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। स्थानीय स्तर पर नागरिक इन प्रयासों में सहयोग भी दे रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि जन जागृति फैलाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

Read More »

कोविड-19 के खिलाफ लंबी लड़ाई के लिए दक्षिणी नौसेना कमान तैयार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर जारी 21 दिन के लाॅकडाउन के क्रम में दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए दो स्तरीय रणनीति के उद्देश्य से राज्य सरकार और नौसेना मुख्यालयों के साथ परामर्श के बाद कुछ कदम उठाने की घोषणा की है, जिसमें इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों को तैयार करना और सहयोग देना शामिल है। इसके साथ ही संक्रमण से बचाने के अपने कर्मचारियों के एकांतवास और सभी जिम्मेदारियों के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी नौसेना का जोर है। कोच्चि में गैर चिकित्सा कर्मचारियों की भागीदारी के साथ बनी युद्ध क्षेत्र नर्सिंग सहायकों (बीएफएनए) की 10 टीमों का गठन कर दिया गया है, जो परिस्थितियों के आधार पर चिकित्सा कर्मचारियों की मदद करेंगी। ऐसी बीएफएनए टीमों को एसएनसी के अधीन आने वाले अन्य सभी स्टेशनों पर तैयार किया जा रहा है। भारतीय नौसेना ने छुट्टी पर गए या अस्थायी ड्यूटी पर लगे अपने कर्मचारियों के लिए ‘जहां भी हो रुके रहो, कोई यात्रा नहीं’ की नीति को लागू कर दिया है।

Read More »

ऑनलाइन शॉपिंग वाले मोहल्ले की दुकानों पर निर्भर

मोहल्ले की यारी, कोरोना पर भारी
कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना वायरस के चलते देश में महामारी के कारण निचले स्तर के लोग भूखमरी की कगार पर आ गये है। लोगों के पास एक वक्त का खाना नहीं है वही सरकार ने कोरोना से बचने के लिये 21 दिन का लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया। जिसकी वजह से शहर की सभी दुकान बंद हो गयी है लोग रोजमर्रा की चीजे खरीदने के लिये इधर-उधर भाग रहे है। जो लोग माल शाप और ऑनलाइन शॉपिंग के जरीये ही खरीदारी करते थे आज मोहल्ले की नुक्कड़ की दुकानों पर निर्भर है। सरकार द्वारा कोरोना से एक मात्र बचाव शोशल डिस्टेंस बताया है पर मोहल्ले की छोटी दुकानों में निर्धारित समय में खरीदारी करने वालो में होड़ सी लगी रहती है जिसकी वजह से लोगों में शोशल डिस्टेंस खत्म हो जाती है और वायरस के अदान-प्रदान की आशंका बढ़ जाती पर परिवार के पेट भरने की चिंता में लोग कोरोना के प्रभाव को भूल जाते है।

Read More »

किराना, सब्जी, वाहन आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता चिन्हित किए गए

अकबरपुर/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत अकबरपुर में लॉक डाउन के दौरान नगर के लोगों को दवा, सब्जी, फल व राशन आदि के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर नगर क्षेत्र के 19 वार्डो में घर-घर सामान पहुंचाने की योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवहूती पाण्डेय ने हर वार्ड में दुकानदारों व ई रिक्शा चालकों को चिन्हित कर योजना को अमल में लाने हेतु किया गया वार्ड संख्या 01 से 19 तक प्रत्येक वार्ड में किराना, दूध, फल, दवा व सब्जी विक्रेताओं का चिन्हीकरण कर उनकी डिटेल व मोबाइल नंबर पर घर-घर पहुंचाया जा रहा है दुकानदारों से संपर्क कर आवश्यकतानुसार चीजें मंगाया जा सकता है।
नगर पंचायत द्वारा नामित टीमें भी नियमित सभी वार्डों में जाएंगी यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो वह अपनी शिकायत कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 7234006307 पर दर्ज करा सकते हैं।

Read More »

कंट्रोल रूम सूचना देने के साथ की गई कार्यवाही और लाग बुक मेंनटेन करें-मण्डलायुक्त

आवश्यक आपूर्ति संबंधी विभाग समन्वय हेतु बैठक कर योजनानुसार करें कार्य-मण्डलायुक्त
चिन्हीकरण, वितरण आदि कार्यों में लेखपाल, आंगनबाड़ी आदि का सक्रिय सहयोग लें-मण्डलायुक्त
आवश्यक वस्तुओं का तत्काल कराया जाय वितरण-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार ने लाकडाउन के दौरान आम जनमानस को उपलब्ध कराई जाने वाली आवश्यक वस्तुओं यथा खाद्य सामग्री, दवाई, दूध आदि का समुचित वितरण कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं से संबंधित सभी विभाग समन्वय बनाकर उनका वितरण तत्काल प्रारम्भ करायें। उन्होंने जिले में बनाये गये कंट्रोल रूम में लागबुक बनाकर उसमें दर्ज समस्या पर की गई कार्यवाही का अंकन करने तथा यदि कार्यवाही नहीं हुई है तो उसका कारण अंकित करने के आदेश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए लोगों का चिन्हीकरण अथवा वितरण व्यवस्था को क्रियान्वित करने के लिए लेखपाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि का सहयोग लेकर तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने पुलिस व्यवस्था की जानकारी ली, जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जनपद में (आवश्यक सामग्री वाहनों, आकस्मिक कार्यों को छोड़कर) पुलिस के द्वारा लाकडाउन का पूर्णतया पालन कराया जा रहा है लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम संचालित है।

Read More »