सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। आज मास्टर ट्रेनर राजेश बाबू कटियार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर की 21 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के हुनर सिखाए। विद्यालय में कुल 41 विद्यार्थी उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर ने छात्राओं को कराटे के प्रमुख दांव-पेंच बताते हुए बताया कि ‘अपनी सुरक्षा अपने हाथ’ होती है। अगर दुश्मन या कोई मनचला आपका पीछे से हाथ पकड़ लेता है तो किस तरह उसे छुड़ाएं। कोई यदि पीछे से आप पर वार करे तो किस तरह तेजी से पलट कर उस पर हमला बोलना है। वहीं यदि कोई बाल पकड़ता है तो अपना बचाव करते हुए कैसे पीछे वाले के घुटने पर वार करें या फिर कनपटी पर वार करें। इसके अलावा मास्टर ट्रेनर राजेश बाबू कटियार ने छात्राओं को यह भी बताया कि यदि कोई आपका गला पकड़े तो कैसे उसकी पकड़ से खुद को अलग करते हुए उसे चोटिल करें। किसी के द्वारा गला पकड़ने की स्थिति में कैसे तुरंत अपनी दोनों उंगलियां सामने वाले की आंखों में डालना है, ताकि वह आपको छोड़ दे और आप तत्काल वहां से भाग सकें। सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण में छोटी-बड़ी बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
Read More »स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 7 को
शिकोहाबाद। लोक सेवी सामाजिक संस्था कल्पतरु जीवन फाउंडेशन का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 7 फरवरी को प्रातः 7 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय में लगाया जायेगा। यह जानकारी संस्था के प्रबंध न्यासी राजेश गुप्ता ने दी है।
Read More »महर्षि बाल्मीकि सनातन संत परम्परा के संत थे: मुख्यमंत्री
अमदहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किये जन आरोग्य मेले का शुभारम्भ
चन्दौलीः दीप नारायण यादव। प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को आयोजित किये जाने वाले आरोग्य मेला का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा रविवार को नौगढ़ विकास खण्ड के अमदहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमदहां पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सूबे के सभी लगभग 4200 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज से एक साथ जन आरोग्य मेले का शुभारम्भ किया जा रहा है। समाज के प्रत्येक तबके के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों, अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों को इस कार्यक्रम से स्वास्थ्य सम्बधी पूरा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार द्वारा पहले ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनियाॅ की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है, जिससे लगभग 6 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा भी इस दिशा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों को लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि आज से शुुभारम्भ जन आरोग्य मेले से प्रत्येक व्यक्ति को आरोग्यता की गारंटी उपलब्ध हो सकेगी। दो वर्ष तक प्रत्येक रविवार को प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर योग्य चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं दवाईयाॅ उपलब्ध करायी जायेगी। प्रत्येक मेले में जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इस आरोग्य मेले से स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन आयेगा और जन सामान्य को आरोग्य का लाभ मिलेगा। उन्होनें कहा कि शीघ्र ही जनपद चन्दौली को एक मेडिकल कालेज की सौगात भी मिलेगी।
टी-20 टूर्नामेंट में जिला प्रशासन की टीम रही विजयी
फिरोजाबाद। ओम ग्लास स्टेडियम पर जिला प्रशासन एकादश व आर्चिड ग्रीन एकादश के मध्य टी-20 मैच का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त मैंच का शुभारम्भ किया।
रविवार को टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट में जिला प्रशासन एकादश के कप्तान एसएसपी सचिन पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। जिला प्रशासन एकादश के बल्लेबाज विनीत 3 छक्के और चार चैके की मदद से 46 रन, एसपी प्रबल प्रताप सिंह तीन चैकों की मदद से 26 रन, हरीश कुमार ने 3 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह जिला प्रशासन की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। आर्किड ग्रीन के गेंदबाज पावन शर्मा ने 2 विकेट, रूपेश ने 1 विकेट, सानिध्य ने 1 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्चिड ग्रीन के बल्लेबाज पावन शर्मा ने 3 छक्के और दो चैके की मदद से 38 रन, अभिषेक जैन चार चैकों की मदद से 25 रन, विजय आर्य ने एक चैके की मदद से 13 रन बनाए। जिला प्रशासन के गेंदबाज सचिन कुमार ने 2 विकेट, दिनेश ने तीन विकेट, हरीश ने 2 विकेट प्राप्त किए।
सक्षम कार्यक्रम के तहत निकाली गई पैट्रोलियम जागरूकता रैली
फिरोजाबाद। पैट्रोलियम अनुसंधान नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में सक्षम कार्यक्रम मनाया गया। इसी क्रम में रविवार को गणेश नगर स्थित अम्बेश गैस सर्विस पर भारत पैट्रोलियम मंत्रालय द्वारा एक जागरूकता रैली आयोजित की गई। जिसमें भारत गैस के अधिकारीगण, गैस कम्पनी के सभी डीलर एवं हाॅकर मौजूद रहे। इस दौरान डा. एसपी लहरी ने सभी पैट्रोलियम पदार्थ का सद्पयोग करने की शपथ दिलाई। अरविंद अम्बेश ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
पैट्रोलियम जागरूकता रैली गणेश नगर से शुरू हुई। जो कि गणेश नगर सर्विस रोड, सुहाग नगर, जिला अस्पताल, सुभाष तिराहा होते हुए फिर वापिस अम्बेश गैस सर्विस पर जाकर सम्पन्न हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक सम्पदा को बचाना है। जिसके संसाधान समिति है। जिसको लेकर आज लोगों को पैट्रोलियम पदार्थ के प्रति जागरूक किया गया।
आकाश हिंदू जागरण मंच के जिला विधि प्रमुख घोषित
शिकोहाबाद। हिन्दू जागरण मंच ब्रज प्रांत की एक बैठक प्रोफेसर कॉलोनी स्थित भाजयुमो के जिला महामंत्री सुशील यादव के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें हिन्दू जागरण मंच की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आकाश यादव को हिंदू जागरण मंच विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नवीन कार्यकारिणी का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। बैठक में आकाश यादव के अलावा अमन ठाकुर को जिला उपाध्यक्ष, एडवोकेट आशू यादव को एका थाना का विधि प्रमुख, एडवोकेट विजय प्रकाश को शिकोहाबाद नगर का विधि प्रमुख, एडवोकेट शिवराज सिंह को नगर मंत्री व एडवोकेट मोहि शुक्ला को सह संयोजक एवं अंकित ठाकुर को नगर उपाध्यक्ष सिरसागंज मनोनीत किया है। नवीन पदाधिकारियों का मौजूद लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Read More »निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से दबकर मजदूर की मौत
थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव बासठ नई आवादी में रविवार की दोपहर में अचानक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। मृतक के शव की पोस्टमार्टम कार्यवाही भी की गयी।
थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला उदी निवासी 20 वर्षीय पत्तराम पुत्र तुलाराम अपने भाई राजकिशोर के साथ थाना दक्षिण क्षेत्र के मुस्ताबाद निवासी कुलदीप पुत्र जवहार सिंह चैधरी का गांव बासठ के समीप नई आवादी में निर्माणाधीन मकान में लेंटर डालने का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान अचानक अधिक बजन होने से लेन्टर भरभरा कर नीचे गिर गया। मलबे में दबने से पत्तराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। परिजन जीवित होने की आश लेकर आनन-फानन में टैम्पों में रख कर सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने युवक का मृत घोषित कर दिया। पिता-पुत्र के जीवित होने की आश लेकर पास के ही प्राईवेट ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंचा।
छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुण
फिरोजाबाद। दाउदयाल महिला महाविद्यालय में आयोजित विशेष शिविर में छठवे दिन छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये ताइक्वाडो का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर शुभारम्भ सेविकाओं द्वारा मां सरस्वती की वन्दना एवं लक्ष्य गीत की प्रस्तुत कर किया गया। शिविर के छठवें दिन ताइक्वाडों एशोसिएशन के राजीव थापा के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मरक्षा करने के लिये सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय सत्र की छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी लगई गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रचार्या डा. विनीता गुप्ता, डा. माधवी सिंह, डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी, शम्भू दयाल, शब्बीर उमर, अनुज, पंकज, राकेश आदि लोग मौजूद रहे।
नागरिकता कानून किसी भी धर्म व जाति के खिलाफ नहीं-रामतीर्थ
टूंडला। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा टूंडला नगर के बूथ संख्या 158 व 159 पर जाकर नागरिकता संसोधन कानून द्वितीय चरण जागरूकता अभियान के समर्थन में लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया गया।
इस दौरान भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि नागरिकता कानून किसी भी धर्म व जाति के खिलाफ नहीं है। देश मे कुछ राजनीतिक दल देश मे वोट बैंक के खिसकने की वजह से इसका दुष्प्रचार कर रहें है। जबकि ये कानून का अधिकतर लाभ जो भारतीय अफगानिस्तान और बांग्लादेश में मुस्लिम, जैन, ईसाई, पारसी बौद्ध जाति के लोगों को नागरिकता देने का कार्य किया जा रहा है।
शानदार गेंदबाजी की बदौलत बेस्ट बाॅलर का खिताब जीता
फिरोजाबाद। सुहागनगरी की बेटी सोनम यादव ने क्रिकेट में जिले का नाम रोशन किया है। रायपुर में खेली जा रही महिला अंडर-16 जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए सोनम ने शानदार गेंदबाजी कर बेस्ट बॉलर का खिताब हासिल किया है।
बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनम यादव लेफ्ट आर्म स्पिनर मध्यक्रम की बल्लेबाज है। रायपुर में खेली जा रही अंडर-16 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की टीमों ने भाग लिया। इसमें सोनम यादव ने पहले मैच में छत्तीसगढ़ के फिलाफ नौ ओवर में चार मेडन ओवर और 15 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। उस मैच का मैन ऑफ द मैच का खिताब सोनम यादव को मिला है। वहीं दूसरा मैच विदर्भ के खिलाफ खेला गया। इसमें सोनम ने नौ ओवर में 25 रन देकर दो खिलाड़ियों का आउट किया। मध्य प्रदेश के खिलाफ लीग मैच में सोनम को कोई विकेट नहीं मिला।