कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में ठंड के प्रकोप से पीड़ित स्कूल बच्चे गरीब एवं आश्चर्य हीन लोगों के हित अपर जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा नगर अध्यक्ष ने कहां की ठंड से हो रही मौतों पीड़ित स्कूल बच्चे गरीबों एवं आश्रय हीन लोगों के लिए चिंता सता रही है। कानपुर में ठंड व शीत लहर से जहां आम जनमानस पीड़ित है वही बच्चों पर इसका सबसे अधिक प्रकोप है और इतनी ठंड में घर-घर बच्चे बीमार पड़े हैं। नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए सीतावकाश की घोषणा करने का कष्ट करें ताकि ठंडक से बच्चों को बचाया जा सके। कानपुर में गरीबों की एक बड़ी आबादी फुटपाथ पर को वर्क खुले में रात गुजारती है। जिसके पास इस ठंड से बचाव के लिए कोई साधन नहीं है सरकार व प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष सर्दी से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाए जाते हैं। कानपुर में बड़ी संख्या में रैन बसेरे का निर्माण कराया गया है जिसमें आश्रय हीन लोग नि:शुल्क रात्रि विश्राम करते हैं। वर्तमान समय में ऐसे सभी रैन बसेरों में जो खासतौर पर आसीन लोगों के लिए है उन सभी पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और उन्हें व्यवसायिक रूप से उपयोग में ला रहे हैं जो कतई उचित नहीं है। ऐसे में कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौंपा कि शहर के सभी रैन बसेरों से वंचित तत्वों का अवैध कब्जा हटाया जाए तथा पूर्व की भांति उसमें जरूरतमंद को रहने की व्यवस्था की जाए।
Read More »मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ज्वाला प्रेरणा ग्राम संगठन सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ दो गिरफ्तार
मनरेगा रोजगार दिवस जनपद में एक जनवरी 2020 को मनाया जायेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 जनवरी 2020 को समय 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा जोगिन्दर सिंह ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2019 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 182/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना।
तनाव है तो होने दे, इसमें बुरा क्या है?
शासन व विभागाध्यक्ष मुख्यालय जनपदीय अधिकारियों को अधिकतम दो माह में एक बार ही बुलाएं: मुख्य सचिव
बैठकों में बार-बार बुलाने से अनावश्यक रूप से होता हैे कार्य बाधित: राजेन्द्र कुमार तिवारी
मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिवों को परिपत्र के माध्यम से दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ विभागों के शासकीय कार्यों का स्थानीय स्तर पर सम्पादन में अनावश्यक विलम्ब को रोकने के दृष्टिकोण से शासन व मुख्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में जनपदीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अधिकतम दो माह में एक बार ही बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि शासन व मुख्यालय स्तर पर जनपदीय अधिकारियों को बैठकों में बार-बार बुलाये जाने से अनावश्यक रूप से कार्य स्थानीय स्तर पर बाधित होता है।
शासन व विभाग की पत्रावलियां अधिकतम तीन दिन में निस्तारित कराया जाना अनिवार्य: मुख्य सचिव
लम्बित प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब क्षम्य नहीं: राजेन्द्र कुमार तिवारी
मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिवों को परिपत्र के माध्यम से दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि शासन व विभाग की पत्रावलियों को पत्रावलियां प्राप्त होने की तिथि पर ही निस्तारित की जाएं। उन्होंने कहा कि अपरिहार्यता की दशा में विलम्बतम तीन दिन में अवश्य निस्तारित कराया जाना सुनिश्चिित की जाए।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को परिपत्र के माध्यम से दिये। उन्होंने कहा कि शासन व विभाग की पत्रावलियां विभिन्न स्तरों पर लम्बी अवधि तक लम्बित होने से प्रकरणों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब होता है।