Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

तमंचा व कारतूस के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। शिवली कोतवाली के भाऊपुर चौकी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा युवक तमंचा एवं कारतूस समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा। पकड़े गए युवक को पुलिस ने अवैध रूप से तमंचा रखने के आरोप में जेल भेज दिया है। चौकी में तैनात दरोगा राम पुत्र सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गस्त कर रहे थे वह रैपालपुर रेलवे क्रॉसिंग को पार कर गांव की तरफ जा रहे थे तभी सामने से एक युवक आता हुआ दिखाई पड़ा जो पुलिस को देखते ही वापस मुड़कर गांव की तरफ भागने लगा। भाग रहे युवक को हमराही सिपाही अवनीश बहादुर सिंह की मदद से दौड़ा कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 332 बोर का एक तमंचा एवं एक कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम संजय कुमार अग्निहोत्री पुत्र स्वर्गीय कृष्णकांत अग्निहोत्री निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा एवं थाना रूरा बताया है। कोतवाल चंद्र शेखर द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी संजय कुमार को अवैध रूप से असलाहा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Read More »

भाजपा झूठे वादे करने वाली, जनता को गुमराह करने वाली जुमलेबाज पार्टीः- समरथ पाल

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है महंगाई से आम आदमी कराह उठा है। जनता से किए जा रहे झूठे वादों के सहारे भाजपा केंद्र एवं प्रदेश में राज्य कर रही है। भाजपा झूठे वादे करने वाली तथा देश की जनता को गुमराह करने वाली जुमलेबाज पार्टी है। उक्त बात शुक्रवार को कस्बा शिवली स्थित सपा कार्यालय में सपा नगर अध्यक्ष इरफान अहमद द्वारा समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा करने आए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष समरथ पाल ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया गया।

Read More »

रिश्तों का कत्ल शराबी फूफा ने भतीजे को गोली मार कर की हत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यूपी के हाथरस शहर में बुआ-फूफा के आपसी पारवारिक विवाद में एक भतीजा मौत की भेंट चढ़ गया। विवाद में दखल से नाराज फूफा ने अपनी पत्नी के भतीजे को लाइसेंसी रायफल से गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वारदात थाना हाथरस गेट इलाके के इंद्रा नगर कालोनी की है।

जहां पारिवारिक विवाद में एक फूफा ने अपनी पत्नी के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। जिस लाइसेंसी रायफल से गोली चली उसको अपने कब्जे में ले लिया और घटना में घायल हुये फूफा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वही गोली लगने से मरे युवक का नाम दीपेंद्र उर्फ कृष्णा है। वह शहर के ही चक्की बाजार का रहने वाला था। एएसपी ने बताया है कि इंद्रानगर में पति पत्नी के झगड़े में पत्नी सीमा के अपने रिलेटिवों को किये फोन पर 4 -5 लोग आये थे। गेट बंद होने पर सीमा को बचाने के लिए ये लोग कूदकर अंदर गए तो सीमा के पति अरविन्द ने फायर किया जिसमे इस युवक की मृत्यु हुई है। उनकी माने तो आरोपी अरविन्द से घर वालों ने काबू में करने के लिए मारपीट की जिसमे उसे चोट आयी है। उसे अलीगढ रैफर किया गया है। वह पुलिस हिरासत में है।

Read More »

जैन मार्केट मे खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मकर संक्रांति में जगह-जगह आयोजित हुए खिचड़ी भोज का राहगीरों ने भरपूर लुत्फ उठाया। वहीं कोयला नगर के बाकेलाल पुरम स्थित जैन मार्केट में पहली बार व्यापारियों और समाजिक लोगों ने पनीर युक्त खिचड़ी भोज का आयोजन सुबह से लेकर रात तक किया। फैक्ट्री एरिया होने के चलते राहगीर और सैकड़ों कर्मचारियों ने खिचड़ी खाकर व्यापारियों को धन्यवाद कहा, तो जैन मार्केट के व्यापारियों ने कहा कि अब इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहेंगे।
आयोजन में मयूर, ईशान सक्सेना, रिषभ सक्सेना, रश्मि अस्थाना, राजेपाल, रोहित, सुनील, निशांत, यश अस्थाना, अजीत श्रीवास्तव, अंकिता आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

सरला द्विवेदी विधि महाविद्यालय से निकली मतदाता जागरूकता रैली

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदाता जागरूकता के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी की देख रेख में मतदाता जागरूकता के प्रथम चरण का कार्यक्रम विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत सरला द्विवेदी विधि महाविद्यालय अकबरपुर में मतदात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। रैली को रवाना करते हुए प्रबन्धक अनिल शुक्ला ने प्रतिभागी बच्चों से कहा कि हमारे संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में माननीय निर्वाचन आयोग ने अपनी महती भूमिका अदा की है। अध्यक्ष डाक्टर अनिल तिवारी ने कहा लोकतंत्र में किसी मतदाता को प्रलोभन देना व डराना दण्डनीय अपराध है। कोआर्डिनेटर रजत गुप्ता, सह कोआर्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित व कल्पना शुक्ला के साथ साथ शिक्षकों में अनिल द्विवेदी, संध्या द्विवेदी सविता पाण्डेय, वी वी बी सिंह, करुण अग्निहोत्री, मनोज तिवारी, रामजी तिवारी, दिलीप शुक्ला, सोनू मिश्रा व विद्यार्थियों के साथ साथ यह रैली उक्त विद्यालय से प्रारम्भ होकर कोतवाली अकबरपुर, आर टी ओ आफिस होते हुए विद्यालय में आकर समाप्त हुई।

Read More »

यूथ पार्लियामेंट स्क्रीनिंग में 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

डॉ.दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के सीनेट हॉल में युवा संसद की स्क्रीनिंग मेंआज लगभग 65 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराने के उपरांत 2 से 3 मिनट का भाषण दिया। आज के भाषण के मुख्य 4 विषय महिला सशक्तिकरण सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण भ्रष्टाचार एवं शहरी जीवन सुनिश्चित किये गये थे। जिसमें ज्यादातर युवाओं ने महिला सशक्तिकरण एवं भ्रष्टाचार विषय पर अपने भाषण दिए आज इन युवाओं को देखकर प्रतीत हो रहा था कि वाकई युवा संसद एक अच्छी पहल है और यह छात्र एक भावी लीडर के रूप में निकल कर सामने आ रहे हैंऔर हर क्षेत्र में अपने व्यक्तित्व एवं लीडरशिप क्षमता से यह सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने युवा शक्ति हेतु संदेश दिया कि सभी प्रतिभागी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बने । उन्होंने छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। युवा संसद के संयोजक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि स्क्रीनिंग आज के अलावा 18 जनवरी एवं 19 जनवरी को भी प्रातः 10:30 बजे से सीनेट हॉल में ही होगी। जिसमें इन छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य छात्र एवं युवा अपने आयु संबंधी प्रमाण-पत्र के साथ जो कि 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य हैं वे सभी युवा संसद में प्रतिभाग कराने हेतु स्क्रीनिंग के लिए आ सकते हैं । आज इस स्क्रीनिंग मैं कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ केएन मिश्रा, डीएवी कॉलेज के डॉ राजीव श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओं को इस स्क्रीनिंग प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं। कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आज युवा शक्ति ही हमारे देश के गद्दार है और वह युवा हमारे देश के विकास में राजनीति के द्वारा समाज सेवा के द्वारा जनप्रतिनिधित्व के द्वारा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं । साथ ही युवाओं को संसद के अंदर चलने वाली प्रक्रियाओं के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए । अगर युवाओं में अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने की क्षमता है तो उस युवा को अपने समाज को विकसित करने से कोई नहीं रोक सकता है। युवा समाज में एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं । डॉ सुधांशु राय ने बताया इस स्क्रीनिंग के पश्चात युवाओं का चयन कराते हुए दिनांक 24 जनवरी 2019 को युवा संसद का आयोजन किया जाएगा।

Read More »

डीएम ने नगला मिर्जा, सरजीवन नगर, विजय नगर का किया दौरा

⇒खाली पड़े मकान में गंदगी देख जतायी नाराजगी
फिरोजाबाद। नगर निगम क्षेत्र मेें वार्डवार सफाई व अन्य व्यवस्थायें दुरूस्त किये जाने का अभियान दूसरे दिन भी पूरे जोर शोर से जारी रहा। रोस्टर के अनुसार आज के लिये निर्धारित नगला मिर्जा, सरजीवन नगर और विजय नगर का दौरा कर जिलाधिकारी ने स्थितियां देखी, वहीं कल चलाये गये स्वच्छता अभियान की हकीकत परखने कोटला भी गयी।
डीएम नेहा शर्मा ने सबसे पहले नगला बड़ा मिर्जा गयी जहां पर राजकुमार के खाली पड़ंे मकान मेें गन्दगी फैलती मिली जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये नोटिस जारी करने के निर्देश दिये तथा 5 दिन के भीतर व्यवस्थायें ठीक करने के भी निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने इन वार्डाेेें के खुले पडे़ मेनहोल का विवरण भी तलब किया तथा इन्हे ठीक कराने के भी निर्देश दियें। इसके उपरांत जिलाधिकारी सरजीवन नगर होते हुये विजय नगर भी गयी। जहां पर साठ फुठा रोड की खराब हालत पर इसे ठीक कराये जाने का इस्टीमेट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होने बताया कि अगले दस दिवसों मंे इस रोड का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। डीएम ने विजय नगर में अंदर गलियों में रोड पर अतिक्रमण कर रखी गयी शानू की भटटी को जब्त कराते हुये उसे रोड से दुकान हटाये जाने की चेतावनी भी दी। इसके साथ ही निरंजन सिंह की दुकान से भी बाहर पडे़ हुये तख्त व भटटी तत्काल हटवायें। डीएम ने जेड़ा झाल परियोजना की पाइपलाइन पड़ने के बाद ठेकेदार द्वारा रिपेयर न करायी गयी रोड का विवरण भी तलब किया। उन्होने बताया कि ठेकेदार को नोटिस दी जायेगी और सुधार न होने पर कार्यवाही करते हुये मरम्मत की राशि उसके भुगतान से काट ली जायेगी।

Read More »

चलाया जा रहा शहीद सैनिकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का अभियान-धर्मेंद्र प्रजापति

फिरोजाबाद। अध्यक्ष माटी कला बोर्ड लखनऊ धर्मवीर प्रजापति ने दोपहर फिरोजाबाद आने पर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन दबरई पर प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें मीडिया से बात करते हुये उन्होंने बताया कि जो हमारे सैनिक भाई शहीद हुये उनके लिये सरकार द्वारा संगठन द्वारा चिंता की जा रही है और पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत वे फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद विस क्षेत्र गांव धानूमई में शहीद सैनिक नेत्रपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने व उनके परिवार का सम्मान गांव के रिटायर्ड सैनिकों का सम्मान करने आये हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या केवल सम्मान तक ही सीमित रहेंगे ये अभियान पर कहा अटल जी के शासन में भी शहीदों की चिंता हुयी उनके परिवार को गैस कनेक्शन, पेट्रोल पंप व अन्य व्यवस्थायें की गयीं। अभी भी की जा रही है माल्यार्पण नहीं और भी कार्य उनके परिवारों की मदद को किये जायेंगे। पूछे जाने पर क्या आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तो सैनिकों की याद नहीं आयी तो कहा ऐसा नहीं है सरकार नहीं थी तब भी सैनिकों के लिये हम तत्पर रहे हैं वे खुद कार्यकर्ता के रूप में कई जगह गये हैं। पूछने पर कि फिरोजाबाद के हाथवंत ब्लाक के गांव निकाउ उसमें शहीद हुआ था आज तक उसकी मूर्ति का अनावरण तक नहीं हुआ पर बोले आज से पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चल रहा है। जिन शहीदों की मूर्ति का अनावरण नहीं हुआ इस पर भी ध्यान दिया जायेगा। 70 साल की आजादी में पहली बार योगी सरकार ने चिंता की है इतना ही नहीं प्रजापति समाज के लिये मिटटी कला बोर्ड का गठन किया गया।

Read More »

जनसभाओं के दौरान सांसद अक्षय यादव ने भाजपा पर किये कटाक्ष

फ़िरोज़ाबाद। भाजपा ने नोटबंदी कर लोकसभा चुनाव के लिए अपना खजाना भर लिया। अब उसी पैसे का दुरुपयोग कर वोटों की खरीद फरोख्त कर, लोकतंत्र को कलंकित करने का आरोप भाजपा पर सपा सांसद अक्षय यादव ने सिरसागंज विधानसभा के ग्राम कन्थरी, नूरपुर संजेती, नगला इंची, ग्यामई, फजलनगर, मांडई, बनीपुर, सूरजपुर रूधोनी, मुहम्मदपुर मांडई, रामनगर, नगला सेंदलाल, बूडाबरथरा आदि गांवों मे सभाओं को सबोधित करते हुए लगाया।
अक्षय यादव ने कहा कि सपा बसपा का गठबंधन भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम करेगा। इसलिए सपा-बसपा कार्यकर्ता मिल जुलकर भाजपा की किसी भी चाल मे नहीं आएंगे और एकजुट होकर गठबंधन को मजबूत करेंगे। असीम यादव व सपा नेता अवनीन्द्र यादव ने कहा कि फ़िरोज़ाबाद मैं आजादी के बाद किसी सांसद ने इतना विकास नही कराया है जितना अक्षय यादव ने कराया है। अब सपा बसपा गठबंधन के बाद दूसरी पार्टियां अपना प्रत्याशी बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाने को मजबूर होंगी। जिला पंचायत सदस्य अनुजेश प्रताप सिंह व इंजी राजीव यादव ने कहा कि भाजपा राज में किसान बर्बाद हो गया है।

Read More »

गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करना पुनीत कार्य-भानु प्रताप सिंह

फिरोजाबाद। विकास खंड नारखी के ग्राम सेवला में कोमल फाउंडेशन द्वारा संचालित माँ दुर्गा बाल गुरुकुल में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हे बच्चों के परिवारजनों को गुरूवार को कंबल वितरण किये गये।
कंबल वितरण कार्यक्रम में नारखी थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि गरीब एवं असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करना बहुत ही पुनीत कार्य है आज कोमल फाउंडेशन द्वारा ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए हैं यह बहुत ही प्रशंसा का कार्य है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे गांव में कोमल फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिये बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया एवं युवा समाजसेवी जितेंद्र कुमार बघेल ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व है तथा कोमल फाउंडेशन निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद करता है।

Read More »