Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

तीन माह से फुंका पड़ा है ट्रांसफार्मर, क्षेत्र में बढ़ी पेयजल किल्लत

रसूलाबाद क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर
लाइनपार क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में है पीने के पानी की किल्लत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं। तीन माह से फुंके हुए ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से खफा ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीण जनरेटर द्वारा चलाई जा रही सबमर्सिबल से पानी भरकर पीने को विवश हैं।
लाइनपार क्षेत्र के बालमपुर रसूलाबाद में विगत तीन माह पूर्व ट्रांसफार्मर फुंक गया था। कुछ दिन तक ग्रामीण ट्रांसफार्मर बदले जाने की आस में बैठे रहे लेकिन तीन माह गुजर जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। गांव में बिजली न आने के कारण पीने के पानी की किल्लत बढ गई।

Read More »

लेखपालों के अड़ियल रवैये से अधिवक्ताओं में रोष एसडीएम को सौपा ज्ञापन

मैथा कानपूर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के भ्रस्ट लेखपालों को लेकर अधिवक्ताओं ने रोष जताया मैथा तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मुख्य रूप से अधिवक्ताओं ने तहसील मैथा के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसी तहसील के कुछ लेखपाल जैसे अवधेश गुप्ता क्षेत्र बारनपुर, कहिंजरी धर्मेंद्र सचान क्षेत्र काशीपुर, विद्यासागर मिश्रा क्षेत्र ज्योति, विकास सचान भेवान इन्ही क्षेत्रो में लगभग 5-6 वर्षों से लगातार कार्यरत है। यह अनवरत जनता का शोषण करते है। नवसृजित मैथा के लगभग 3 वर्ष पूरे होने को है तहसील मैथा के निर्मित होने के पहले से ही ये इन्ही क्षेत्रो में कार्यरत है। अधिवक्ताओं ने कहा की सभी लेखपाल संगठन है।

Read More »

प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से जीवित को मृतक दिखा कर पेंशन बन्द कराई गई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। विकलांग एसोसिएशन के कार्यालय में विकास खण्ड घाटमपुर के गांव सिरसा निवासी दिव्यांग छोटे लाल पुत्र स्व. सत्य नारायण ने आज लिखित शिकायत करते हुए बताया कि गांव के दलाल राजेश मिश्रा ने रूपया न देने पर गांव के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर उसे मृत दिखा कर पेंशन बन्द करा दिया गया है। विकलाग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द कुमार ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर दोषियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ केवल सम्पन्न व्यक्तियों को सुविधा शुल्क लेकर दिया जा रहा है। गरीब व दिव्यांग व्यक्तियों को आवास, पेन्शन कि सुविधा नहीं मिल रही है। इस मामले में गांव के प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी दोषी है। 7 अगस्त से ऐसे मामलों को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम चलाया जाएगा।

Read More »

शहर की बेटी बनी मिसेज इंडिया आइकानिक

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर से क्लब में प्रीति शर्मा ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि देश के प्रतिष्ठित सौंदर्य और टैलेंट हंट मिसेज इंडिया सो बिजी इंडिया 2018 में अपनी बेहतरीन प्रतिभा का परिचय देते हुए देश की राजधानी दिल्ली में 14 जुलाई 2018 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी कर रही कानपुर शहर की बेटी प्रीति शर्मा ने मिसेज इंडिया शो इज इंडिया आइकानिक 2018 का किताब प्राप्त किया यह सम्मान उन्हें जानी मानी हस्ती फिल्म स्टार संगीता बिजलानी द्वारा क्राउन पहनाकर किया गया। प्रीति शर्मा कानपुर शहर के श्याम नगर की निवासी हैं। प्रतिभा के बूते यहां तक पहुंची प्रीति मानती है कि नियमित नौकरी के साथ-साथ अगर आप चाहे तो अपनी ख्वाइशों को भी पूरा कर सकते है प्रीति शर्मा का मानना है। कि जुनून दृढ़शक्ति और सकारात्मक सोच कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसा ही कुछ शहर की प्रीति शर्मा ने कर दिखाया। घर में उनके पिता हरि कृष्ण शर्मा जो कि पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। मां कुसुम दो भाई और दो भाभियां है। नौकरी के साथ ऑनलाइन ऑडीशन दिया था जिसमें उन्हें कई चुनौतियां का सामना करना पड़ा।

Read More »

पीस पार्टी के तत्वाधान में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ दिया धरना

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पीस पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन उर्फ मैनु भाई की अध्यक्षता में गांधी प्रतिमा स्थित आरक्षण बढ़ती बेरोजगारी बंद हो रहे। कारोबार को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन ने बताया कि आज देश सिर्फ जुमले बाजी से चल रहा है। देश और प्रदेश की सरकार ने जनता से जितने भी वादे किए एक भी पूरा नहीं किया नोट बंदी से देश के बुरे हालात हुए आम जनता ने अपने पैसे के लिए पूरे दिन लाइन लगाकर लाठियां खाकर अपनी जरुरतों को पूरा किया अब टैक्स से बुरा हाल है। सरकार का वादा 100 दिन में काला धन देश में वापस लाना नौजवानों को नौकरी देने महिलाओं को सुरक्षा देना बढ़ते अपराध रुकने व्यपारियों को सुरक्षा देना सभी जगह पर सरकार विफल नजर आ रही है आम जनता से लेकर व्यपारी भी त्रस्त है। आए दिन लूट हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। आम नागरिक दहशत में है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार जाए गंगा तक सीमित हो गई है ऐसे में सरकार की गलत नीतियों से उद्योग बंदी के कगार पर है नगर का चमड़ा उद्योग जो लाखों परिवारों के जीवन यापन का सहारा है प्रदूषण और गंगा सफाई के नाम पर बंदी के कगार पर है मुख रुप से उपस्थित अकील, जावेद, नौशाद आलम, नवीहसन, अनीश आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

दिव्यांगजन निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु करायें पंजीकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने हेतु विकास खण्डवार चिन्हांकन/प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वाकिंग स्टिक, ब्लाइण्ड स्टिक आदि की आवश्यकता हो वह विकास खण्डवार आयोजित चिन्हांकन शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाकर उक्त योजना का लाभ उठायें। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने देते हुए बताया कि परीक्षण/चिन्हांकन शिविर में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अवश्य लाना होगा। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा अन्य वांछित प्रमाण पत्र बनाये जाने की व्यवस्था की गयी है। विकास खण्डों में प्रातः 10 बजे से चिन्हांकन/परीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। विकास खण्ड राजपुर में 25 जुलाई को, रसूलाबाद में 26 जुलाई को, संदलपुर में 27 जुलाई को, सरवनखेडा में 28 जुलाई को चिन्हांकन/परीक्षण का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 30 जुलाई को सुबह 10 बजे विकास भवन परिसर, माती कानपुर देहात में जिलास्तर पर चिन्हांकन/परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

Read More »

दो दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण 26 व 27 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र रनियां कानपुर देहात द्वारा दो दिवसीय गुणवत्ता नियन्त्रण एवं हाईजीन जागरूकता सम्बन्धी प्रशिक्षण का आयोजन पं0 कुन्दन लाल महाविद्यालय रनियां में 26 व 27 जुलाई को आयेाजन किया गया है। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय ने दी है।

Read More »

दाल-रोटी के लाले, फिर भी दुनिया के छठे सबसे बड़े धनी

लखनऊ, प्रियंका वरमा माहेश्वरी। महंगाई ने ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के पांचवे दिन रोजमर्रा के सामानों के दामों में 10 से 30 फीसदी तक बढ़त ले ली है। आटा, दाल, सब्जियों पर महंगाई की गाज सबसे पहले गिरी है। यह हालात अकेले राजधानी में नहीं बल्कि पूरे सूबे में हैं क्योंकि पिछले तीन दिनों से लगभग 10 हजार ट्रकों के पहिये लखनऊ से अपनी जगह से हिले भी नहीं लिहाजा जिलों में आटा, दाल, सब्जियों की सप्लाई बंद हो गई है। बता दें कि 20 रूपये किलो वाला आटा 26-28 रूपये किलो, आलू 20 रूपये से बढकर 24-30 रूपये किलो बिकने लगा है। दूसरी ओर अखबारों में जबरी खबरें छपवाई जा रही हैं कि किसी भी सामन की कमी नहीं है, जबकि हकीकत में मुनाफाखोरों की लाटरी निकल आई है। कहीं यह सोंची समझी वोटों की राजनीति तो नहीं ?
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सोमवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं का मांग पत्र सौंपा, जिसमें केन्द्र सरकार की नीतियों से परेशान ट्रांसपोर्टरों की देशव्यापी हड़ताल से व्यापारियों एवं किसानों की परेशानी का जिक्र करते हुए सरकार द्वारा वार्ता न करने की बात कही गई। व्यापारियों ने श्री यादव को बताया कि उत्तर प्रदेश में ई-वे बिल के लिये 50 हजार मूल्य की सीमा को बढ़ाया गया जबकि दिल्ली, तमिलनाड़ु एवं पश्चिम बंगाल में यह सीमा 01 लाख तक है। उत्तर प्रदेश में जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों का कम से कम 20 लाख का जीवन बीमा और प्लास्टिक कारोबारियों को तत्काल राहत के तहत तैयार प्लास्टिक माल बेचने एवं नये विकल्प तैयार करने के लिये कम से कम एक वर्ष का समय की मांग की गई।

Read More »

देवकी नगर की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर लगाया जाम

नगर निगम प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। आए दिन पानी की समस्या को लेकर लोग सड़कों पर उतरते रहते हैं। सोमवार को जलेसर रोड देवकी नगर की महिलाऐं पानी की समस्या को लेकर सडकों पर उतर आई। महिलाओं ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं ने आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया और सड़क पर ही बैठ गई। महिलाओं ने नगर निगम प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की।
जलेसर रोड स्थित देवकी नगर में पानी की विकराल समस्या है। मोहल्ले वासियों को विगत कई दिनों से पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

Read More »

मस्त रहो, व्यस्त रहो और स्वस्थ रहोः मंसूरी

हिंदी फीचर फिल्म “शूद्र अ लव स्टोरी” की शूटिंग के दौरान बनारस में नवोदित फिल्म अभिनेता नबी नूर मंसूरी संक्षिप्त वार्ता मुकेश कुमार ऋषि वर्मा से हुई, उसके कुछ अंश-
मुकेश:- आपने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत कब और कैसे की थी ?
मंसूरी:- जी, मैंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष – 2010 में की थी। मुझे बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था और मैं एक्टर्स की नकल उतारा करता था। बस तभी से मुझे यह एक्टिंग का शौक लग गया और सच कहूं तो मेरी शुरूआत तो तभी से हो गई थी। (हंसते हुए…)
मुकेश:- आपको पहली फिल्म कब और कैसे मिली ?
मंसूरी:- पहली फिल्म ! पहली फिल्म मुझे मिली थी ‘आजाद इंडिया’ एवं ‘मैरा देश आपडौं’ ये दो एक साथ मिली थीं और दोनों ही लघुफिल्में थीं। खुदा की मेहरबानी से पर्दे की फिल्म मिली ‘बॉम्बे किसकी है’। यह फिल्म मेरे मित्र द्वारा दी गई जानकारी से मिली, मैंने ऑडीशन दिया और मै सेलेक्ट हो गया। उदयपुर (राजस्थान) में मुझे अभिनय का मौका मिला। मैं बहुत – बहुत शुक्रगुजार हूँ अपने उस मित्र का।

Read More »