Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

न्याय पाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठी देश की बेटी

इटावाः जन सामना ब्यूरो। ‘पढ़े बेटियां, बढ़ें बेटियां’ उत्तर प्रदेश में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है लेकिन यह नारा कम से कम इटावा में तो बेमानी होता दिखाई दे रहा है जहां कल से अपने पिता को न्याय दिलवाने के लिए एक बेटी जो कानपुर विश्वविद्यालय से एल एल बी की छात्रा है, अपने पिता को ढूंढने के लिए अपने परिवार के साथ पिछले दो दिनों से डी एम कार्यालय के पास भूख हड़ताल पर बैठी है। भूख हड़ताल पर बैठने से एक बेटी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
जी हां मामला है इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र का है जहां 5 माह पहले अपहत हुए पूर्व सभासद और भट्टा व्यवसाई गिरीश उर्फ भोले का अपहरण कर लिया गया है, लेकिन 5 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अपहरण का खुलासा करने में नाकाम रही। थकहार कर परिवार इटावा कचहरी में कल से भूख हड़ताल पर बैठ गया। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने परिजनों को समझने की बहुत कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने।

Read More »

आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने किया प्रदर्शन

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज कस्बे के करूणा बाजार चैराहे पर लालगंज व खीरों ब्लाॅक की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने मशाल जुलूस निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुये रोड जाम कर दिया। बताया जाता है आंगनबाडी कार्यकर्ती ब्लाक परिसर लालगंज मे जुटने लगी थी। आंगनबाड़ी कार्य कर्तियों का नेतृत्व ब्लाक अध्यक्ष किरन यादव व राजसुन्दरी मिश्र के द्वारा किया गया। मशाल जुलूस में शामिल कार्यकर्तियो ने करूणा बाजार चैराहे पर धरना दे दिया, जिससे चैराहे पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने पर धरना समाप्त किया। मशाल जुलूस के बाद कार्यकर्तियों को सम्बोधित करते हुये किरन यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेस की सरकार आंगनबाडी कार्य कर्तियों के साथ भेदभाव पूर्ण कार्य कर रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी कर्मियों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है जबकि उनसे स्वास्थ्य, चुनाव, जनगणना के भी काम लिये जाते है।

Read More »

बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में पढ़ने वाले बच्चों को बाबासाहेब महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके व्यक्तित्व एव कृतित्व परिचित कराया गया। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि देश के संविधान निर्माण में बाबा साहब की अहम भूमिका रही है जिसके कारण आज सभी को अपने अपने अधिकारों के बारे में समुचित जानकारी मिल सकी है। ग्राम प्रधान बघौला हरिमोहन ने कहा कि बाबा साहेब की सोच गरीब एवं कमजोर तबके के लोगों को आगे बढ़ने तथा उन्हें शिक्षित होकर आगे अपना भविष्य बनाने की प्रेरणा दी गई। आज हम सब उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एस एस पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। उन्होंने तरक्की के लिए शिक्षा को सशक्त माध्यम बताया था और कहा कि हम अपना और अपने परिवार का संपूर्ण विकास शिक्षित होने पर ही कर सकते हैं। इसलिए आज हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि शिक्षा के माध्यम से अपना और अपने परिवार गांव समाज क्षेत्र का विकास करेंगे और लोगों को सहयोग प्रदान करेंगे।

Read More »

बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया

⇒विद्यार्थी परिषद ने सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया
⇒कांग्रेसियों ने भी मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस
फिरोजाबाद। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान चक्रवर्ती सम्राट अशोक विकास समिति उप्र द्वारा विश्वरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वण दिवस समिति के महासचिव ठा. गुलाब सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें विश्वरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाते हुये भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर मंत्री वीरेंद्र सुमन ने कहा कि आज ही के दिन छह दिसम्बर सन 1956 को महामानव बौद्ध सत्व बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी सम्पूर्ण विश्व में अपनी महानता विद्धानवता व कठिन संघर्ष की पहचान छोड़कर इस दुनिया से विदा ले चुके थे। करोड़ो शोषितों की हजारों वर्षो की गुलामी से आजाद कराकर और सम्पूर्ण भारत को एक आदर्श संविधान देकर इस दुनियां से जा चुके थे। हजारों वर्षो से दबे कुचले समाज को अपने कठिन संघर्ष से खड़ा किया। बाबा साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन अपने समाज के उद्धार के लिये समर्पित कर दिया। महापरिनिर्वाण दिवस में पूर्व बैंक मैनेजर राजवीर सिंह गौतम, यतेंद्र कुमार गौतम, छोटू जाटव, सुनील कुमार, नरेश बाबू, मुकेश बाबू, दिनेश बाबू, महेंद्र प्रताप सिंह, अरूण कुमार सिंह, बलवीर सिंह, मोनू जाटव, विजय कुमार, सोनू गुप्ता आदि ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Read More »

भारतीय संस्कृति विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की

कानपुर, जन सामना संवाददाता। एसएन सेन बालिका पीजी काॅलेज के तत्वाधान में प्राचार्य डा पूर्णिमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए डाॅ प्रीति सिंह ने बताया कि एसएन सेन बालिका पीजी काॅलेज कानपुर में समाजशास्त्र विभाग द्वारा आधुनिकता की दौड़ में भारतीय संस्कृति जैसे गंभीर विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डाॅ पूर्णिमा त्रिपाठी द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत है एवं संगोष्ठी अपने उद्देश्यों से पूर्णतः सफल हो। इस शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम संयोजिका डाॅ. निशि प्रकाश को बधाई दी। विषय परिवर्तन करते हुए डाॅ. रेनू कुरील ने आधुनिक समाज में प्रचलित बुराइयों तथा भारतीय संस्कृति के गौरवान्वित करने वाला इतिहास को विस्तार से बताया। अध्यक्ष के रुप में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर एके शर्मा ने कहा कि पूंजीवाद और उपभोक्तावाद कदम कदम पर हैं। इसके लिए सजग रहने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि के रुप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राशि सक्सेना ने कहा कि विमर्श का विषय है कि वैश्विक संस्कृति और बाजार इतने प्रभावशाली होते जा रहे हैं कि हमारी स्थानीयता को समाप्त कर सकते हैं।

Read More »

डाॅ. अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने की बात कही

कानपुर, प्रियंका तिवारी। भारतीय दलित पैंथर के तत्वावधान में मैकराबर्टगंज छोटी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि संविधान के निर्माता डाॅ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर बाबासाहेब के चित्र पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं सभा में आए हुए सभी लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में अपने अपने विचार प्रकट किए। कहा गया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया। वक्ताओं ने डाॅ. अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने की बात कही।

Read More »

महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। जरौली फेस 1 स्थित कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी में महिला सशक्तिकरण पर बच्चों की कार्यशाला आयोजित हुई। इस मौके पर बर्रा थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा ने छात्राओं को वूमेन हेल्पलाइन 1090, डायल 100, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर के माध्यम से अपनी सुरक्षा के लिए मदद कैसे मांगी जाये इस विषय में जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्राओं को अपना सीयूजी नंबर भी दिया और ये सन्देश दिया कि शासन एवं पुलिस सदैव आपके साथ है। किसी भी तरह का शारीरिक शोषण न सहें और न किसी का शोषण होने दें।

Read More »

डा0 बाबा भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धान्जलि

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। डा0 बाबा भीमराव अम्बेडकर के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता की अध्यक्षता में गोबर्धनपुरवा मलिन बस्ती में अम्बेडकर जी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। इसके उपरान्त एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बस्ती की जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मोहनलाल साहसी ने अपने संबोधन में कहा भीमराव अम्बेडकर किसी एक समाज के नेता नहीं थे उन्होंने सर्वसमाज के हितों के लिये कार्य किया। वह राष्ट्रीय महापुरुष हैं। जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता और जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी ने कहा भारतीय संविधान के रचयिता अम्बेडकर जी की विचारों की शक्ति से ही दलित समाज को आज एक सम्मानित जीवन मिल रहा है।वहीं जिलामन्त्री दक्षिण संजय कटियार ने कहा डाॅ0 अम्बेडकर युगपुरुष थे। उनको भविष्य का आभास था और उनके तत्कालीन सोंच का ही परिणाम वर्तमान में देश को एक नई दिशा दे रहा है। उन्होंने शोषितों व वंचितों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आज हम सब डा0 अम्बेडकर को श्रद्धान्जलि दे रहे हैं। 

Read More »

डेन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 7 दिसंबर से

⇒शहीदों को समर्पित रहेगा टूर्नामेंट
⇒शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान
कानपुरः जन सामना संवाददाता। डेन प्रीमियर लीग क्रिकेट सीरीज का 9 वां सीजन ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में 7 दिसंबर से शुरू होगा । शहीदों को समर्पित इस टूर्नामेंट का उदघाटन कानपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह करेंगे, जबकि 14 दिसंबर को होने वाले फाइनल का उद्घाटन मेजर योगेंद्र सिंह कटियार करेंगे। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में डेन नेटवर्क के एमडी संजीव दीक्षित व डीपीएल कमिश्नर हिमांशु तिवारी ने दी। आयोजक संजीव दीक्षित के मुताबिक 7 से 14 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी । प्रतिदिन लीग के दो मैच होंगे जबकि 14 दिसंबर को होने वाला फाइनल मैच ग्रीन पार्क मैदान की दूधिया रोशनी में होगा। उन्होंने बताया हर वर्ष होने वाले इस टूर्नामेंट में एक थीम रखी जाती है, जिसके तहत देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को इस साल का टूर्नामेंट समर्पित किया गया है। शहीदों के परिवारों को इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन मैच के बाद सम्मानित करने के साथ फाइनल के दिन दो परिवारों को 51-51 हजार रुपए पारितोषिक के रूप में दिया जाएगा, जबकि क्रिकेटर रिजवान अहमद के परिवार को भी एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

Read More »

काली मिर्च पर न्यूनतम आयात मूल्य लगाया

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने काली मिर्च के उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए काली मिर्च के न्यूनतम आयात मूल्य के रूप में प्रति किलो 500 रुपये का सीआईएफ (लागत, बीमा एवं माल भाड़ा) मूल्य तय करने संबंधी मसाला बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
हाल के महीनों में अन्य देशों से काली मिर्च के सस्ते आयात के कारण काली मिर्च के घरेलू मूल्य में आई गिरावट काली मिर्च के उत्पादकों के बीच भारी चिंता का विषय रही है। पिछले एक साल में काली मिर्च के मूल्यों में लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और इस वजह से काली मिर्च के उत्पादकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
चूंकि ज्यादातर काली मिर्च उत्पादक देश आसियान क्षेत्र में अवस्थित हैं, इसलिए साफ्टा और आईएसएलएफटीए के तहत रियायती आयात शुल्क का लाभ उठाने के लिए इन देशों की काली मिर्च को श्रीलंका के जरिए भारत में लाए जाने की भी आशंकाए हैं। किसान संगठनों ने कठोर कदम उठाए जाने की मांग की है, जिसमें काली मिर्च का न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) तय करना भी शामिल है, ताकि अन्य देशों से भारत में काली मिर्च के सस्ते आयात पर लगाम लगाई जा सके।

Read More »