Sunday, April 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

फिरोजाबाद। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ल किया गया था। जिसको विरोध में जनपद के अधिवक्ता तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। वहीं अधिवक्ताओं ने बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। शुक्रवार को जनपद के अधिवक्ताओं ने न्यायालय संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया। हापुड़ में 29 अगस्त को पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं पर जमकर लाठी चार्ज किया। लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा व्याप्त है। लाठी चार्ज के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। फिरोजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि हापुड़ बार एसोसिएशन ने उनसे समर्थन मांगा है। उनका समर्थन करते हुए जनपद के अधिवक्ता तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस ने बर्बर लाठी चार्ज कर अमानवीय कृत्य किया है। यहां तक की पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं तक को नहीं बक्शा।