Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्रामप्रधानों, मुख्य सेविकाओं व सीडीपीओ के साथ कार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्रामप्रधानों, मुख्य सेविकाओं व सीडीपीओ के साथ कार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

कानपुर देहात। निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में कानपुर देहात में लर्निंग लैब काया कल्प के रूप में चयनित 11 आंगन बाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र के रुप में विकसित किए जाने के क्रम में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में उक्त 11 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों, संबन्धित ग्राम प्रधानों मुख्य सेविकाओं व सीडीपीओ का एक साथ एकदिवसीय कार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी कराई जायें। जिससे बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो सके। इसी के साथ आंगन वाड़ी केंद्रों पर मदर्स-डे का भी आयोजन किया जाये। जिसमें 15 दिवस में एक बार लाभार्थी माताओं को बुलाकर गतिविधियों आदि में सम्मिलित किया जायं। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यकत्रियों को क्ले एवं रंगों के माध्यम से ज्ञानवर्धक गतिविधियां कराई गई। उपस्थिति ग्राम प्रधानों को जानकारियां प्रदान की गई। इसी के साथ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक 10 दिन में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इस तरह का कार्य प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिए गए। नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की कार्यशैली की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रशंसा की। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, यूनिसेफ प्रतिनिधि आशीष शुक्ला, सीडीपीओ समर बहादुर यादव, कुंवर धर्मेन्द्र सिंह, संजय कनौजिया सूरज, आंगनवाड़ी कार्यकत्री रीना द्विवेदी, शिखा, पिंकी पाठक, हेमा देवी, गीता देवी, सरिता देवी, अल्का सचान, समा फिरोज, मीना, नीतू, स्नेहलता ग्राम प्रधान सीमा राठौर, ब्लाक कोआर्डिनेटर मैथा पूजा यादव, रामचंद्र, आजाद मौजूद रहे।