Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने जनपद में हो रहे एग्रीटैग सर्वे (ई-पड़ताल) का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने जनपद में हो रहे एग्रीटैग सर्वे (ई-पड़ताल) का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनपद के दस ग्राम पंचायतों में खरीफ फसलों के लिए हो रहे एग्रीटैग सर्वे ई-पड़ताल का निरीक्षण अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिगाही में किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गाटा संख्या 56 की ई-पड़ताल स्वयं द्वारा करके ऐप में भरी गयी, जिलाधिकारी ने बताया कि ई-पड़ताल किसान भाइयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, इसमें लेखपाल खरीफ, रबी और जायद फसलों की बुवाई के बाद खेत पर जाकर फसल सर्वे कर ई-खसरा भरेंगे। जिससे वास्तविक आंकड़े सरकार तक पहुंच सके और विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषक भाइयों को आसानी से दिया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारी अकबरपुर व तहसीलदार को सम्बन्धित ग्रामों की ई-पड़ताल, डिजिटल खसरा निर्माण, का कार्य जल्द से जल्द त्रुटि रहित करने के निर्देश दिये। सर्वे के दौरान ग्रामीणजनों द्वारा नहर की सफाई न किए जाने, रोड खराब होने, घर के ऊपर से विद्युत के तार जाने इत्यादि की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही खंड विकास अधिकारी अकबरपुर को संपूर्ण बिंदुओं का मौके पर जाकर कार्यों को दुरुस्त कराने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बिगाही अंतर्गत बने ग्राम सचिवालय व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया, जिसमें ग्राम सचिवालय, पंचायत सहायक का नाम तथा सचिव के आने का दिन व समय न अंकित होने पर ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि सूचना पट्ट पर उक्त लोगों के नाम व आने का समय तत्काल अंकित कराये, जिससे की लोगों को जानकारी मिल सके। सामुदायिक शौचालय पर भी केयरटेकर का नाम अंकित किए जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा शौचालय की सक्रियता के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से जानकारी ली गयी। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय जगजीवनपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शैक्षिक गतिविधि हेतु विभिन्न सुविधाओं को देख कर जिलाधिकारी अत्यंत प्रसन्न हुई। इस दौरान प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्तकीम द्वारा विद्यालय में महिला शौचालय न होने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अकबरपुर को विद्यालय में महिला शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में दिव्यांग शौचालय के निर्माण में प्रधान द्वारा शिथिलता बरते जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने का आदेश दिया तथा विद्यालय में खेल कूद गतिविधियों के लिए खेल मैदान को विकसित किये जाने हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में की गयी पेंटिंग व वृक्षारोपण आदि के लिए प्रधानाध्यापक व शिक्षा मित्र को प्रसंसा पत्र दिये जाने को कहा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर शुरभि शर्मा आदि उपस्थित रहे।