औद्योगिक इकाईयों के संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखे विशेष ध्यान-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने अपने कैम्प कार्यालय में औद्योगिक इकाईयों के संचालन के सम्बन्ध में उद्यमी संगठनों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाईयों के संचालन के दौरान सामाजिक/शारीरिक दूरी बनाये रखने के सम्बन्ध में अवस्थापना औद्योगिक विकास आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा पूर्व में निर्धारित स्टैंर्डड ऑपरेटिंग प्रोसीजर ( sop ) के अनिवार्य रूप में अनुपालन के साथ-साथ 50 से अधिक औद्योगिक प्रतिस्ठानों में बाहर से आने वाले कर्मियों/श्रमिकों हेतु विशेष वाहन (पूल वाहन) की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। समस्त इकाईयों के इकाई परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों और मशीनरी पर कीटाणूनाशक स्प्रे के माध्यम से अनिवार्य रूप से डिसंक्रमित करने हेतु स्प्रे मशीन की व्यवस्था किये जाने एवं कार्मिकों/श्रमिकों के लिए अनिवार्य रूप में चिकित्सा बीमा कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। कार्यस्थल पर प्रवेश करने और बाहर निकलने के समय थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने तथा कार्यस्थलों में 02 पारियों (shift ) के बीच कम से कम 01 घण्टे का अन्तर रखने तथा कार्यस्थल पर गैर आवश्यक आगन्तुकों पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही पूर्व में अनुमति प्राप्त संचालित इकाईयों को भी उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
अधिकारियों ने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज शराब की विभिन्न दुकानों का एक्सप्रेस रोड, फूलबाग, बिरहाना रोड आदि स्थलों पर निरीक्षण किया। उन्होंने शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने तथा दुकानों में स्टॉक रजिस्टर पूर्ण विवरण के साथ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराए जाने तथा स्टाफ का रजिस्टर दुकान में रखे जाने के निर्देश दिए हैं, यदि कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता आबकारी निरीक्षक, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More »मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गई
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशो के क्रम में समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमों द्वारा घर घर जाकर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री तैयार कराने के निर्देश दिये गए थे जिसके क्रम में आज बिधनू के अंतर्गत ग्राम ओरियारा में मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गई। गांव में आने वाले लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री ली गई कि उनके घर में या गांव में कोई ग्रामीण बाहर से तो नही आया है। घर में किसी को बुखार, जुखाम खासी तो नहीं है यदि हो तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जा कर बताए व परीक्षण करा ले। सभी को यह जागरूक किया गया कि वह सोशल डिस्टेंसिग बना कर रहे, मुंह में मास्क व कपड़े की 3 लेयर का मास्क बनाकर लगाएं कई बार साबुन से 20 सेकंड तक हाथ को धोए। खेतों में फसल काटते समय दूरी बनाकर फसल कांटे।
Read More »जिलाधिकारी ने थोक मार्केट का निरीक्षण किया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने नया गंज, कलेक्टर गंज तथा शक्कर पट्टी आदि आवश्यक वस्तुओं की थोक मार्केट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थोक मार्केट के व्यापारियों से वार्ता करते हुए आवश्यक वस्तुओं के थोक मार्केट को निर्धारित समय के अनुसार ही खुलने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नियमित रूप से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को चालू रखते हुए सोशल डिस्टेंशन का भी विशेष रूप से सभी लोग ध्यान रखें, इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित नगर में स्टेट हिमांशु गुप्ता भी उपस्थित रहे।
Read More »अवैध तमंचा के साथ इनामिया गोवध तश्कर गिरफ्तार
पकड़े गए अभियुक्त की गिरफ्तारी पर घोषित था 25 हजार का इनाम
अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। कौशाम्बी पुलिस कप्तान अभिनंदन द्वारा अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान और सर्किल ऑफिसर सिराथू रामवीर सिंह के कुशल निर्देशन में 25 हजार के इनामिया को परास गांव के जंगल से कोतवाली सैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इस अपराधी को पुलिस को लम्बे समय से तलाश कर रही थी मुखबिर की सटीक सूचना पर अपराधी इस्तियाक अहमद पुत्र आफाक अहमद निवासी खैराई थाना खागा फतेहपुर हाल पता परास थाना सैनी को परास के जंगल से उस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया है जब यह गौवध करने की फिराक में था पकड़े गए इनामिया के कब्जे से पुलिस ने 312 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
कानपुर नगर निगम जागा, शहर में शुरू हुई फॉगिंग
Read More »
आंधी-बारिश की चेतावनी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मौसम विभाग ने यूपी के अधिकांश शहरों में 7 मई तक भारी बारिश और तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की है। कानपुर देहात समेत आसपास के कई जिलों कानपुर, बांदा, उन्नाव, कन्नौज, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, जालौन, इटावा, हरदोई, हमीरपुर, औरैया, महोबा, चित्रकूट का मौसम आज से फिर बदल सकता है। रात से हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र बनना शुरू हो रहा है जिस वजह से 7 मई की सुबह तक आंधी, बारिश और बादल की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा चार और पांच मई को तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं। इसके अलावा घाटमपुर, बांगरमऊ, हमीरपुर और इसके आसपास के बुंदेलखंड क्षेत्र में ओले भी पड़ने की संभावना है। 50 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं भी चल सकती हैं। स्थानीय चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्थापित मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है कि जिन किसानों के गेहूं की फसलें अभी खेतों में पड़ी है उसे सुरक्षित कर लें। मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर नौशाद खान ने बताया कि पिछले कुछ समय से अरब सागर से उठने वाली हवाओं की वजह से उत्तर भारत के क्षेत्र में हवा के कम दबाव वाला स्थान भी विकसित हो रहा है। इसकी वजह से मौसम में परिवर्तन देखा जा सकता है।
Read More »लॉकडाउन में किताबों से करें दोस्ती, बढ़ेगा मनोबल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुस्तकों को ज्ञान का बाग भी कहा जाता है। यदि कोई इन पुस्तकों से सच्ची दोस्ती कर ले तो यकीन मानिए उसे जीवन भर का ज्ञान कुछ ही समय में मिल जाता है। लॉकडाउन में भी पुस्तकें दोस्ती का पूरा फर्ज निभा रही हैं। लॉकडाउन के 42 दिन बीत चुके हैं, किताबें पढ़ने के शौकीन इस वक्त को बेशकीमती मानते हुये अपनी पसंदीदा किताबों में रमे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इंटरनेट सर्फिंग के मुकाबले किताबें पढ़ते हुए गुजारा जाने वाले वक्त ज्यादा गुणवत्तापूर्ण होता है और किताबें मनोबल बढ़ाती हैं।
शायद यही कारण है कि इस मुश्किल घड़ी में कई पुस्तक प्रेमी इन्हीं पुस्तकों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं। आधुनिक युग में जैसे-जैसे हम उन्नति कर रहे हैं वैसे-वैसे किताबों से भी दूर होते चले जा रहे हैं। इंटरनेट की इस दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे हैं जो किताबों के महत्व को आज भी जानते हैं। शायद इन्हीं लोगों की वजह से किताबों का अस्तित्व आज भी बना हुआ है। पुस्तक प्रेमी इस बात को अच्छे से जानते हैं इसलिए इस शांत वातावरण में उनका दिन और रात पुस्तकों के साथ ही बीत रहा है। इसके अलावा उन लोगों की भी पुस्तकों से नजदीकियां बढ़ी हैं जो सालों से समय न मिल पाने के कारण इनसे दूरी बनाए हुए थे।
सफाई कर्मचारी व पुलिस कर्मियों का माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया गया
कानपुर, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय श्री बाल्मीकि नवयुवक संघ के सेवक सुनील राजदान राष्ट्रीय संयोजक के नेतृत्व में रविवार को सुबह 10.30 स्थान खान नर्सिंग होम एयर फोर्स गेट लाल बंगला चकेरी कानपुर में कोरोना आपदा से मानव जीवन को सुरक्षित रखने वाले जीवन रक्षक सफाई कर्मचारी सैनिकों विजय कुमार शुक्ल चौकी प्रभारी अहिरँवा व पुलिस कर्मियों का माल्यार्पण कर तालिया बजा कर उत्साहवर्धन किया गया। सफाई कर्मचारी एवं कोरोना आपदा से परेशान दैनिक मजदूरों को आवश्यक खाद्यान्न सामग्री वितरण की गई। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग डाक्टर अशोक कुमार, किशन टेकला, शिवनाथ बाल्मीकि, श्याम सागर, अजय बाल्मीकि ने सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए सम्मान और हम सब का एक ही नारा कोई भूखा न रहे भाई हमारा नारा देते हुए सम्बोधित किया गया।
इस मौके पर सतीश कुमार, डाक्टर विनोद प्रसाद, मुकेश बाल्मीकि, किशन पप्पू, डब्लू बाल्मीकि, हरिशंकर सेन, चमन, विरिहा, संजय टेकला, अशोक, अनिल राजदान, राम सिंह, कालू आदि लोग मौजूद रहे।