Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

संत कबीरदास जी के जन्मदिवस पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

आज मेरे देश को कबीर चाहिये…..
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संतकबीर दास के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम की एक काव्य गोष्ठी का आयोजन तालाब चौराहा स्थित रामदरबार मन्दिर में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता उमाशंकर भारती ने की। तथा संचालन बरिष्ठ कवि श्यामबाबू चिंतन ने किया। सभी कवियों ने संतकबीर के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

Read More »

आधार करेक्शन में हो रही मनमानी वसूली

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में करीब पांच आधार सेंटर मशीनें चालू है। जहां संचालकों द्वारा मनमानी रूप से लोगो की जेब पर डाका डाला जा रहा है। यहां पचास रूपये से लेकर दो सौ रूपये तक वसूले जा रहे है।  बता दें कि यूआईडीएआई ने अधिकत आधार केन्द्र पर मशीनों को इनएक्टिवेट कर दिया है। मगर कुछ मशीने आज भी चालू हैं। जिनकी मशीनें चालू हैं वह संचालक मनमानी वसूली कर लोगों को ठग रहे है। मजबूरन लोगों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य आधार केन्द्र संचालकों को देना पड रहा है। जानकारी के अनुसार गांव अजरोई निवासी विशन कुमार अपनी पुत्री के आधार कार्ड में करेक्शन कराने गया तो लुटसान रोड स्थित एक आधार केन्द्र संचालक ने उसे दूसरे संचालक के पास भेज दिया और विशन कुमार से सौ रूपये ले लिए। विशन दूसरी जगह गया तो वहां उससे रूपये मांगे गये। जब विशन ने कहा कि रूपये वहां दे दिए हैं तो संचालक ने करैक्शन कर दिया। इसक अलावा कई लोगों ने बताया कि उनसे संचालकों द्वारा इसी प्रकार रूपये वसूले जाते है। किसी से पचास तो किसी से दो सौ रूपये तक वसूले जा रहे हैं जिससे इन आधार केन्द्र संचालकों की पौ बारह हो रही है। इन संचालकों पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी सक्षम अधिकारी अपना डंडा नहीं चला रहा है। सवाल पैदा होता है कि क्या आधार करेक्शन के नाम पर लोगों को कब तक ठगा जाएगा।

Read More »

शांतिभंग में पांच बंद 

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों को झगड़ा करने तथा शराब पीकर हंगामा करने पर शांतिभंग के अरोप में बंद किया है। पुलिस के अनुसार गांव लालगढी निवासी सुमित पुत्र दलवीर, किशन उर्फ मुरारी पुत्र नत्थू सिंह निवासी गोपालपुर, प्रेमचंद्र पुत्र मेश चंद्र जरैया, रमेश चंद्र पुत्र मुन्नालाल तथा रोशन पुत्र मुन्नालाल निवासी बसगोई को शराब पीकर हंगामा करने तथा आपसी कहासुनी को लेकर झगडने पर शांतिभंग के आरोप में न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

गांव में नहीं रहता फिर भी बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज

सासनी, जन सामना संवाददाता। वाह रे बिजली विभाग लापरवाही और उदासीनता की बात तो बहुत सुनी थी। मगर विभाग गांधी के तीन बंदरों की भांति होगा यह सोचा भी नहीं था। गांव में व्यक्ति के न रहने पर भी उसके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रहा है।  दिनांक 4 जून को जेई ब्रजेश कुमार द्वारा गांव मुहरिया निवासी रामकिशन पुत्र हरचरन के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। कोतवाली में जानकारी लेने आए रामकिशन ने बताया कि उनके नलकूप का कनेक्शन काटा जा चुका हैं, जो वर्षो से बंद हैं। यह कनेक्शन उनके पिता के नाम पर था। उनके भाइयों ने अपनी जमीन पर नलकूप लगा लिए हैं रामकिशन कभी सासनी और कभी अलीगढ़ अपने बच्चों के पास रहते हैं। गांव में वह यदा कदा जाते हैं तो अपने भाईयों के यहां रहते है। इतने पर भी बिना जांच के विभाग अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिससे वह काफी परेशान है। पीड़ित ने जेई के खिलाफ कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियो से शिकायत करने का मन बनाया है।

Read More »

राज्य वित्त मंत्री ने कहा भारत पावर का सबसे बड़ा सेंटर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आज हाथरस जिले के आगरा रोड स्थित हनुमान वाटिका में आयोजित व्यापारियों के कार्यक्रम में शिरकत करने पंहुचे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने हाथरस के व्यापारियों को संबोधित भी किया। हाथरस के व्यापारियों ने राज्य वित्त मंत्री का मालार्पण कर स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहाकि जीएसटी व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा लिया गया सार्थक कदम है। राज्य वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पत्रकारों से वार्ता में कहाकि व्यापारी अपना काम अंतिम दिन न कर पहले ही करले तो सर्वर की दिक्कत से बच जाएगा क्यूंकि एक साथ अंतिम दिन करने पर अच्छे पोर्टल भी धीमे हो जाते है। व्यापारियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहाकि अभी तक तो गुंडे अखबार में छपवा रहे है कि किसी तरह हमें यूपी से भार करें।

Read More »

गैस प्लांट में कर्मचारी की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के इटावा भरथना मार्ग को गुसाई भीड़ ने आज जाम कर दिया मामला एक गैस प्लांट में काम करने वाले अरुण कुमार का है। जो इण्डेन कंपनी के गैस प्लांट पर कर्मचारी के पद पर तैनात था आज सुबह अरुण की संदिग्ध अवस्था में गैस प्लांट के अंदर मौत हो गयी प्लांट के कर्मचारी ने अरुण को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां उसकी पहले से ही मौत हो गई थी किसके बाद कर्मचारी के परिवार वालो को सूचना दी गई मौके पर प्लांट पर पहुंचे मृतक कर्मचारी के परिवार वालो ने शव को प्लांट के सामने रखकर इटावा भरथना मार्ग को बंद कर दिया जिससे लम्बा जाम लग गया मृतक के भाई ने प्लांट में हत्या करने का आरोप लगाया मौके पर पहुंची इटावा जनपद की कई थानों की पुलिस जाम को खुलवाने में नाकाम रही परिजनों की मांग थी कि मृतक अरुण के परिवार वालो को आर्थिक सहायता दी जाए मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार ने परिवार वालो को आर्थिक मदद देने की बात कही जिसके बाद परिजनों ने इटावा भरथना मार्ग को खोला और शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »

दो मार्ग दुर्घटनाओं में एक मौत तथा आधा दर्जन घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम हमीरा मऊ में बिगड़े खड़े ईट लदे ट्रैक्टर ट्राली से बोलेरो टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मूसानगर से बाराती लेकर रामपुर सजेती जा रही बोलेरो जीप ग्राम हमीरा मऊ में ईद लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे बोलेरो सवार हनुमान 40 वर्ष पुत्र खैयाम निषाद निवासी ग्राम केसवा थाना मूसानगर शिव देवी 18 वर्ष पुत्री राम मनोहर निवासी कल्याणपुर सजेती रेशमा 28 वर्ष पत्नी राम मनोहर सहित कई बाराती घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। रास्ते में हनुमान की मौत हो गई कुछ घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है। दूसरी घटना थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अज्योरी स्थित हरी होटल के सामने घटी यहां खाना खाने के लिए रूके ट्रक के पीछे से सरिया लादकर घाटमपुर से हमीरपुर की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी दुर्घटना के बाद सरिया लदा ट्रक रोड पर पलट गया तथा ड्राइवर को चोटें आई हैं। घायल ट्रक ड्राइवर को राहगीरों ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है।

Read More »

नर्सिंग होम से एम. आर. की बाइक उठा ले गए चोर

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों से आम नागरिकों व दो पहिया वाहन स्वामियों में भय व्याप्त है चोर कहीं ना कहीं मौका लगाकर दोपहिया वाहनों को उठा ले जाते हैं और वाहन स्वामी हाथ मलते रह जाते हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार आज दोपहर मूसानगर रोड स्थित उदय नर्सिंग होम के सामने दवा कंपनी के सेल्समैन मनीष अवस्थी निवासी यशोदा नगर कानपुर अपनी मोटरसाइकिल को लॉक करके डॉक्टर से मिलने चले गए जब वह वापस आए तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को काफी ढूंढा तलाश किया, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला पीड़ित मनीष अवस्थी ने स्थानीय पुलिस को जाकर आपबीती बताई और वाहन चोरों को पकड़कर बाइक दिलवाने की प्रार्थना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

कांग्रेस ही सभी को सम्मान देती है

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में निरंतर वार्डो में जाकर बीजेपी के झूठे बयानों की पोल खोलने एवं कांग्रेस की उपलब्धियों को बताने के लिए पोल खोल अभियान चलाया जा रहा है। जोन 5 का अंतिम सम्मेलन नगला नाई में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सभासद विनोद कर्दम व संचालन सरदार आर.के.राजू ने किया।
सम्मेलन में शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि दलितों को यदि किसी ने सम्मान दिया है और उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया है तो वह कांग्रेस पार्टी है।

Read More »

श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के अनूप वार्ष्णेय अध्यक्ष बने

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गोविन्द चौक, घण्टाघर स्थित श्री गोविन्द भगवान मन्दिर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन मन्दिर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। संचालन महामंत्री बांकेबिहारी वार्ष्णेय ने किया।
बैठक में 14 जुलाई को निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं समाज के सभी लोगों से राय ली गई। बैठक में अनूप वाष्र्णेय को सर्वसम्मति से श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मन्दिर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने समाज के लोगों से अपील की कि रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पुण्य के भागी बनें।

Read More »