Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कैबिनेट मंत्री ने किया मल्टी लेबिल पार्किंग का उद्घाटन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कैनाल पटरी पर मल्टी लेबिल पार्किंग का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने किया जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता बीडी राय ने बताया कि कैनाल पटरी पर मल्टी लेबिल पार्किंग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के द्वारा किया गया। शहर में जिस तरह से वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उसके बाद वाहनों को आम जनता सड़क पर खड़ा कर के बाजार करने जाती है। जिसके बाद जाम की समस्या होती है। इस मल्टी लेबिल पार्किंग से जाम की समस्या से आम जनता को निजात मिलेगी और इस पार्किंग में ₹50 में 24 घंटे के लिए चार पहिया वाहन खड़ा किया जा सकता है और ₹25 में दो पहिया वाहन 24 घंटे के लिए खड़ा किया जा सकता है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आम जनता के हितों में कार्य कर रही है और इसी प्रकार से आगे भी करती रहेगी क्योंकि हमारी सरकार का नारा है। सबका साथ सबका विकास इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थित कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, भाजपा प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, महापौर प्रमिला पांडे, अनीता गुप्ता, राकेश तिवारी, बीडी राय, अतुल शुक्ला, व सौरव पार्षद आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

सातवाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज रविवार को संकल्प सेवा समिति के सौजन्य से कुष्मांडा देवी मंदिर घाटमपुर में मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के द्वारा सातवाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 28 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में घाटमपुर कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन करके शिविर का शुभारम्भ किया।
शिविर में बब्लू सेंगर ने बताया रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं रक्तदान करने वाले की सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता, बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर लाभ ही होता है। रक्तदान से मिलें रक्त से जरूरत पड़ने पर किसी की जिन्दगी को बचाया जा सकता है।

Read More »

2IITNS के मयंक शुक्ला CIPET में बने यूपी टॉपर मिला सम्मान

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। जज्बा हो कुछ कर दिखाने का तो कोई रोक नहीं सकता मैथा क्षेत्र के बैरी में 2IITNS नाम से चल रही कम्पटीशन कोचिंग के मयंक शुक्ला ने पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान और प्रशांत शुक्ला ने दूसरा स्थान हासिल कर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया आप को बता दे की कानपुर देहात के छोटे से गांव बैरी में चल रही यह 2IITNS कोचिंग संस्था ने पूरे उत्तर प्रदेश में अपना नाम रोशन कर दिया इस संस्था में CIPET की तैयारी करवा रहे 2IITNS के संचालक विवेक गोयल (M.Tech , IIT Kanpur) से जब संवाददाता ने बात की तो विवेक गोयल ने बताया की शिक्षा जीवन का मुख्य आधार होती है।

Read More »

क्लीन कानपुर ग्रीन कानपुर का नारा साकार होगा-उपाध्यक्ष केडीए

कानपुर, जन सामना संवाददाता। मोती झील स्थित म्यूजिकल फाउन्टेन में क्लीन कानपुर ग्रीन कानपुर के नारे के साथ किया गया वृक्षारोपण। म्यूजिकल फाउन्टेन में उपाध्यक्ष केडीए सौम्या अग्रवाल ने क्लीन कानपुर ग्रीन कानपुर के नारे को साकार कराने के लिए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया और कहा कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण कराया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से सचिव केपी सिंह, मुख्य अभियन्ता बीरी सिंह, अधीक्षण अभियन्ता बसन्त लाल, संयुक्त सचिव केके सिंह, अधि.अभि. आशु मित्तल, एस के नागर, आरपी सिंह, डीएस चैहान, विधि अधिकारी शशि भूषण राय, उद्यान अधीक्षक शशि कान्त सहित अन्य कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया।

Read More »

जरूरतमंदों को मिले पीएम आवास-उपाध्यक्ष केडीए

कानपुर, जन सामना संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से दुर्बल आय वर्गों के परिवारों को मिलेंगे आवास। कानपुर विकास प्राधिकरण ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत किफायती आवास अधिक से अधिक दुर्बल आय वर्गों के परिवारों को आवास मिल सके इसके लिए प्राधिकरण ने प्राधिकरण सभागार में समस्त विकासकर्ताओं के साथ बैठक आहूत की गयी। विकासकर्ताओं ने योजना को सराहा और सुझाव दिए जिसे शासन तक पहुँचाया जाएगा।
सौम्या अग्रवाल उपाध्यक्ष केडीए द्वारा विकासकर्ताओं से अनुरोध किया कि इस परियोजना को क्रियान्वित करें जिससे दुर्बल आय वालों को आवास मिल सके।

Read More »

जिलाधिकारी ने कल्यानपुर थाना दिवस में औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। थाना समाधान में आने वाली समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाये। ज्यादातर समस्याए परिवारी विवाद की आती है, जिसमें मुकदमा दर्ज करना कोई रास्ता नहीं है। दोनो पक्षो में सलाह करना प्राथमिकता होनी चाहिए, प्रशासन का कार्य परिवार बसाना है न की बिगड़ना। कानून का राज स्थापित करना, अपराधियों में भय व्याप्त कर कड़ी कार्यवाही करना भू माफियाओं पर प्रभावी दण्डात्मक कर्यवाही की जाये।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कल्यानपुर थाना दिवस में औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दिये। उन्होंने थाना समाधान दिवस के अवसर पर निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादातर मामले परिवारिक विवाद के आते है इस तरह के मामलों में परिवारिक सुलाह कराना पुलिस का मुख्य कार्य होना चाहिए न कि कोई कार्यवाही क्योंकि कार्यवाही से परिवार बिगड़ते है।

Read More »

ग्राम सभा के तालाबों के सुधार हेतु 15.0 हेक्टेयर लक्ष्य हुआ प्राप्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आरकेवीआई योजनान्तर्गत 10.0 हेक्टेयर एवं नीलीक्रांति योजनान्तर्गत ग्राम सभा के तालाबों के सुधार हेतु 15.0 हेक्टेयर तथा निजी भूमि पर तालाब निर्माण हेतु 5.0 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने दी है।

Read More »

मत्स्य पालक अपनी मर्जी से तालाबों में बीज, खाद आदि डालने से लाभ के स्थान पर हो रही हानियां

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के मत्स्य तालाबों में मत्स्य पालक अपनी मर्जी के अनुसार तालाबों में मत्स्य बीज, खाद एवं पूरक आहार आदि मनमानी तरीके से डाल रहे है। जिससे लाभ के स्थान पर हानि हो रही है। ताबालों में उसकी क्षमता से कई गुना अधिक मत्स्य बजी संचय किया जा रहा है जिससे तापमान बढने व पहली बरसात में मछलियों की मृत्यु अधिक हो रही है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने देते हुए बताया कि जनपद के असलना, फैजाबाद, हिमापुरवा, कुॅवरपुर, तुर्कीमऊ, चांदापुर, मुर्रा, मोहम्मदपुर, अकबरपुर, अमरौधा, दुर्गापुरवा आदि गांव के तालाबों में अत्यधिक मत्स्य बीज संचय व गोदाम का सडा हुआ आलू, सडा हुआ मत्स्य पूरक आहार व फसलों के अवशेष आदि डालने से मछलियों की मृत्यु हुई है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मत्स्य पालक अपनी तालाब क्षमता का यथा-मत्स्य बीज संचय की मात्रा एवं अनुपात, खाद एवं मत्स्य पूरक आहार की मात्रा आदि का मूल्यांकन तालाब पट्टा एवं निजी भूमि की खतौनी तथा उसमें उपलब्ध पानी की मात्रा के अनुसार मूल्यांकन मत्स्य विभाग कानपुर देहात अथवा किसी मत्स्य विशेषज्ञ से अवश्य करा ले अन्यथा लाभ के स्थान पर हानि हो सकती है। मर रही मछलियों को बचाने के लिए तत्काल राहत के तौर पर बुझा हुआ चूना, लाल दवा, 02-मैक्स, आॅक्सी फ्लो एवं सीफेक्स आदि का प्रयोग विशेषज्ञ की परामर्शानुसार किया जा सकता है।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस पर पुरस्कार हेतु दिव्यांगजन 5 दिवस के अन्दर करें प्रस्ताव जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार की धनराशि रू 5000 से बढ़ाकर रू 25000 कर दी गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने देते हुए बताया कि पुरस्कार हेतु 12 श्रेणियों की पा?ता रखने वाले अपना प्रस्ताव 05 दिवस के अन्दर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कानपुर देहात को उपलब्ध करा दे ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।

Read More »

ऊसराहार में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न

इटावा, राहुल तिवारी। थाना ऊसराहार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने निर्देश देते हुए कहा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर पुलिस निगरानी रखें जेल से छूटने वाले परंपरागत अपराधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखेगी भूमि विवाद में निस्तारित होने वाली समस्याओं का मौके का फोटो खींचा जाए और शिकायत के साथ रजिस्टर पर फोटो चस्पा की जाए ड्यूटी के प्रति शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही दिन और रात की गश्त को प्रभावी बनाया जाएगा थाना ऊसराहार पुलिस, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी जनपद की सीमाओं पर चौकसी बनाए रखे।

Read More »