Saturday, November 2, 2024
Breaking News

तहसील समाधान दिवस को अधिकारी गंभीरता से ले: मंडलायुक्त

2017.07.04 07 ravijansaamnaअकबरपुर तहसील समाधान दिवस पर मंडलायुक्त, आईजी, डीएम, एसपी ने 300 से अधिक फरियादियों को सुना
तहसील समाधान दिवस में प्राप्त व लंबित शिकायत प्रार्थना पत्रो का निस्तारण युद्धस्तर पर करें अधिकारी – जिलाधिकारी
दो अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम गंभीर दिखे, कार्यवाही के दिये निर्देश
सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को जिला योजना की बैठक व वृक्षारोपण कार्यक्रम में लेंगे भागः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मंडल के मण्डलायुक्त पीके महान्ति, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह की देखरेख में तहसील अकबरपुर तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर पहुंचे मंडलायुक्त व आईजी ने उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उसका निराकरण भी कराया। तहसील समाधान पर मण्डलायुक्त दिवस पर डीएम, एसपी ने तहसील में 300 से अधिक फरियादियो ने अपनी समस्या के निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिये जिसे गंभीरता व संवदनशीलता के साथ सुना गया। मौके पर 30 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। 

Read More »

डीएम ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

2017.07.04 05 ravijansaamnaकोई व्यक्ति हाईवे पर अवैध कट बनाता है तो एनएचआई के अधिकारी उस पर एफआईआर दर्ज करवाने में कोताही न बरतें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सडक एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना को रोकने के सम्बन्ध में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डिवाइडर को अवैध रूप से काटे गये कहीं कट हो तो उसको तत्काल बंद करे साथ ही यदि किसी को उस कट से यदि होटल या पेट्रोल पंप या दुकान को फायदा हो रहा हो तो उसकी जांच कर उसे नोटिस दे नियमानुसार कार्यवाही करें। राजमार्गो के किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा किये जाने को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। 

Read More »

छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से किया जायेगा लाभाविंत

सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना जो 20 से 31 जुलाई तक नियत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बी0टी0सी0 पाठ्यक्रम का सत्र जो विलम्ब से शैक्षिक वर्ष 2016-17 में प्रारम्भ हुआ था, के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से लाभाविंत किये जाने हेतु वर्तमान शैक्षिक सत्र 2017-18 में आॅनलाइन आवेदन भरने के लिए प्रकियात्मक कार्यवाही छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया जाना जो कार्यवाही की समयावधि वर्ष 2015-16 के तहत 03 जुलाई 2017 से 13 जुलाई 2017 तक नियत है। 

Read More »

संघन वृक्षारोपण का शुभारंभ सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को करेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 5 जुलाई को दिन के 2 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला योजना की बैठक अध्यक्षता करेंगे। जिसमें सभी जनपदस्तरीय अधिकारी, विधायक, सांसद आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को ही सायं 4ः 40 बजे नवीपुर केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के बीच नहर पट्टी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ ंिसंह ने देते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री इसी दिन 5ः15 बजे टीचर्स कालोनी अकबरपुर कानपुर देहात श्री रज्जनलाल मिश्रा जी के आवास पर भी एक निजी तौर पर जायेंगे।

Read More »

मां करवाना चाहती है देध-धन्धा!

2017.07.03. 1 ssp barraअर्पण कश्यप, कानपुर। मुझे मेरी कलयुगी मॉ से बचाओ, ऐसा कहना है एक 23 वर्षीय विवाहिता का, उसका आरोप है कि उसकी सगी मॉ उसे जबरन देह-धन्धा करने का दबाव बना रही है। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा आठ निवासी एक परिवार की 23 वर्षीय बेटी को उसकी मॉ जबर दस्ती लोगों के साथ गलत काम करने को कहती है। मना करने पर उसे पूरा परिवार मिलकर मारता है। विवाहिता ने बताया कि 2011 में महज 17 साल की उम्र में इलाहाबाद निवासी एक व्यक्ति से उसकी शादी करा दी थी जहॉ शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे मारा पीटा जाने लगा। यहॉ तक कि उसे कटखने कुत्ते के साथ अकेले कमरे में बंद कर दिया जाता था, जिससे प्रताड़ित होकर विवाहिता मौका पा कर नंगे पैर ही इलाहाबाद से भाग निकली व अपने घर आ गयी। सोचा होगा अपनी मॉ के साथ ही रह कर कुछ काम करेगी, पर यहॉ तो इसे कुछ और ही सहना पड़ा। विवाहिता के मुताबिक कुछ महीने मॉ के पास रहने के बाद ही मॉ मुझे गलत काम करने का दबाव बनाने लगी, गैर मर्दो के साथ भेजने के लिये मारा पीटा जाने लगा।

Read More »

पीएमकेवीवाई के तहत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ

2017.07.03 02 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के एटा रोड, ओबीसी बैंक के सामने स्थित ज्ञान शिक्षण एवं सेवा संस्थान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई ) के तहत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश कुलश्रेष्ठ ने की। संचालन केंद्र के निदेशक निर्मल कुलश्रेष्ठ एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मुकेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सभी के विकास के लिए बनायीं गयी है। 

Read More »

पिता बेच रहा था अपनी 12 वर्ष की पुत्री को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना में बैठी नाबालिग बालिका की मां ने उसके पिता पर बच्ची को बेचने का आरोप लगाया है। रविवार को उसकी शादी थी लेकिन मां के प्रयासों से शादी को पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस के आने की भनक से दूल्हा एवं परिवार से कोई भी बारात लेकर नहीं पहुंचा। बालिका की उम्र को देखकर हर कोई उस पिता को कोस रहा था। उतरारा निवासी प्रेमपाल अपनी 12 वर्ष की पुत्री प्रियंका का विवाह थाना क्षेत्र के गांव मोनीपुरा निवासी 30 वर्ष के एक विकलांग के साथ कर रहा था। पिता की हरकत में उसके पूरे परिवार के साथ रहने एवं उसकी बुआ सीमा मध्यस्थता कर रही थी। पूरा गांव ही पिता के साथ था। 

Read More »

लापरवाही का नमूना परीक्षा होने के एक साल पहले ही दिखाया उत्तीर्ण

अंबेडकर विवि सन् 2017 में विद्यार्थियों ने एमकाम, फाइनल ग्रुप एकाउन्ट एण्ड लाॅ की दी परीक्षा
घोषित परीक्षा परिणाम में 2016 में उत्तीर्ण दिखाया गया है
छा़त्रों को होना पढ रहा है परेशान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डाक्टर भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा एम.काम. फाईनल गु्रप एकाउन्ड एण्ड लाॅ की परीक्षाएं सन 2017 में आयोजित हुई और एस.आर.के कालेज से नियमित तथा प्राईवेट छात्र जो एम.काम.फाईनल गु्रप एकाउन्ट एण्ड लाॅ की परीक्षा में शामिल हुए थे इन छात्र छात्राओं का जो रिजल्ट 26 जून 2017 को घोषित किया गया , जब परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ड निकलने की जानकारी मिली और वे अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो गये है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन अगले ही पल उनकी खुशी गम में बदलती नजर आने लगी क्योंकि जब उनकी नजर विश्वविद्यालय द्वारा नेट द्वारा घोषित मार्कशीट पर तिथि 26 अगस्त 2016 लिखी हुई दिखी तो उनके होश पुख्ता उड गए। 

Read More »

हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से चोरी करने वाले चार लोग माल सहित दबोचे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने राजा का ताल चौकी पुलिस की सहायता से हाईवे पर खडी गाड़ियों से चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को चोरी के माल सहित दबोच लिया। जिनके पास से घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली फोन व्हीलर गाड़ी भी बरामद की है। वार्ता के दौरान उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत रात्रि में थाना दक्षिण क्षेत्र के ट्रामा सेन्टर के समाने हाईवे के किनारे फोर व्हीलर गाड़ी संख्या डीएल 10 सीएल 2616 को खड़ी कर, हरियाणा के गुडगांव पालम बिहार निवासी मनीष मल्होत्रा अपनी पत्नी निशा, के साथ कांच के समान खरीदने के लिए एम्पीरियल ग्लास में चले गये। उसी दौरान गाड़ी का एक नाबालिग लडके ने पीछे से शीश तोड़ते हुए उसमें रखा बैग लेकर भाग निकला उसी दौरान मौके पर खडे लोगो ने बैग लेकर भाग रहे किशोर को सुहाग नगर से पूर्व ही दबोच लिया। लेकिन उस से पूर्व उसने बैग फेंक दिया, जिसको पीछे अपनी गाड़ी के खेड अन्य चोरो ने अपना बताते हुए बैग को लेेकर निकल गये। 

Read More »

सीडीओ की अध्यक्षता में जीएसटी से संबंधित अधिकारियों संग की बैठक

2017.07.03 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह की अध्यक्षता में वाणिज्यकर कमिश्नर राम सिंह व वाणिज्यकर अधिकारी सौम्या जायसवाल ने जीएसटी से संबंधित कई जानकारियों को जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ साझा किया। इस अवसर पर 1 जुलाई से लागू हुए जीएसटी के विषय में बताते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग चाहे वह खरीददारी करते हो या किसी कार्य का भुगतान कर रहे हो अभी तक जो 4 प्रतिशत वैट काटा जाता था वह अब जीएसटी के अन्तर्गत 2 प्रतिशत काटा जायेगा तथा सभी अधिकारी अपना अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाये जिसके अन्तर्गत अपना टेन नंबर तथा इमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर देकर विभाग में अतिशीघ्र जमा करा दे। 

Read More »