Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

नहर में नहाने गया युवक लापता

पुलिसिया लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। चचेरे भाई व एक अन्य रिश्तेदार के साथ किसान नगर नहर में नहाने गया युवक पानी में डूब गया। काफी तलाश के बाद भी युवक का कहीं अता-पता नहीं चला है। वही कई घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर उत्तरी टीचर कॉलोनी निवासी मोहम्मद इदरीश का पुत्र मोहम्मद जीशान(22) बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है। बीती 10 जून को जीशान अपने फूफा स्वर्गीय निसार अहमद की पुत्री की शादी में शरीक होने ग्राम पकरी किसान नगर कानपुर देहात गया था। 12 जून की दोपहर जीशान 22 वर्ष अपने चचेरे भाई सानू पुत्र रसीद अहमद एक अन्य रिश्तेदार के साथ नहाने के लिए किसान नगर नहर गया था। नहर में कूदने के बाद जीशान डूबने लगा जीशान के बचाव बचाव चिल्लाने पर बाहर खड़ा चचेरा भाई सानू व एक अन्य रिश्तेदार भी मदद के लिए चिल्लाने लगा। लेकिन सन्नाटे की वजह से मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। इस बीच जीशान पानी में डूब गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे तलाशने का काफी प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी, आरोप है कई घंटों बाद पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही जिसके चलते समाचार लिखे जाने तक जीशान का कहीं पता नहीं चला था।पुलसिया लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं लापता युवक के पारिवारिक जनों व रिश्तेदारों में मातम छाया हुआ है और लोग जीशान की तलाश के लिए जी जान लगाए हुए हैं।

Read More »

रसूलाबाद के अधिवक्ताओं ने एसडीएम के द्वारा सीएम को ज्ञापन दिया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बुधवार को तहसील बिल्हौर व घाटमपुर का न्यायिक क्षेत्राधिकार कानपुर देहात (माती) में ही रखे जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं के समर्थन में रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को उपजिलाधिकारी रसूलाबाद जेपी पांडेय के माध्यम से ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं की मांगों का समर्थन किया है।
रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्तोष सिंह गौर ने ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों को बताया कि घाटमपुर व बिल्हौर का न्यायिक क्षेत्राधिकार माती में था जिसे एक साजिश के तहत कानपुर नगर भेजा जा रहा है जिसका एकीकृत बार एसोसिएशन कानपुर देहात विरोध कर रहा है। उन्होंने बताया कि रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन समर्थन करता है।
इस मौके वरिष्ठ अधिवक्ताओं में सुशील शुक्ला, सुमित पांडेय, अनिल कुमार, सन्तोष सिंह गौर, प्रदीप कुमार, ब्रजेश तिवारी, कमलेश कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।

Read More »

समाजसेविका कंचन मिश्रा ने नये पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स से भेंट कर शुभकामनाएं दी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाजसेविका कंचन मिश्रा ने आज मंगलवार को जनपद के नये पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को बुके भेंट कर के जिले में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए स्वागत और शुभकामनाएं देते हुए एक लिखित प्रार्थना पत्र से निवेदन करते हुए कहा कि जिले के बहुत से थाना/चौकी में फरियादियों के साथ उचित व्यवहार नहीं होता, कभी-कभी निर्दोष लोग भी फंस जाते है। ऐसी स्थिति में चौकी इंचार्ज और थानाध्यक्षों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उचित व्यवहार करना चाहिए। ऐसा आप सख्त आदेश करने का कष्ट करें, और साथ मे हर महीने की दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाले पुलिस लाइन माती में सृजन ऐच्छिक ब्यूरो आकर हम सब नामित सदस्यों का मार्गदर्शन करने करें।
इस मौके पर पूरी ऊर्जा से ओत प्रोत जिले के नये कप्तान साहब ने कंचन मिश्रा को भरोसा दिलाया कि किसी के साथ भी कोई गलत अन्याय नहीं होगा और पूरी लगन से जनता की सेवा के लिए ही आये है और ऐच्छिक ब्यूरो में भी वो बैठेंगे।

Read More »

ग्राम्या संस्थान ने क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन कर दी जानकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में सोमवार को चकिया ब्लाक सभागार में गोल पे बोल कार्यक्रम के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्य प्राप्ति हेतु युवाओं के साथ क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी चकिया ने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन की जरूरत है, आज भी बहुत सारे क्षेत्रों में युवाओं के लिए तमाम अवसर हैं, उन्हें सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करनी होगी। उन्होंने पुलिस विभाग में भर्तियों के बारे में भी जानकारी दी तथा इसमें जरूरी योग्यता के बारे में बताया। कार्यशाला में बहुत सारे युवाओं ने सवाल पूछा जिसका बड़ी सहजता से क्षेत्राधिकारी ने जवाब दिया। आगे उन्होंने घरेलू हिंसा कानून के बारे में जानकारी दी और कहा कि लड़कियों महिलाओं के साथ कहीं भी हिंसा होती है तो तुरंत हमें सूचित करें, इसके लिए उन्होंने अपना नंबर भी दिया। संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के अंतर्गत 17 निर्धारित लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी, जिसमें गरीबी भुखमरी को पूरी तरह से समाप्त करना सभी को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा मुहैया कराना लैंगिक समानता को पूरी तरह से खत्म करना देश में शांति व सौहार्द सुनिश्चित करना आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में सुरेंद्र, नीतू, बृजेश एवं क्षेत्र के शिकारगंज बलिया कुशही करवदिया बोदलपुर हेतिमपुर मुड़हुआ सहित दर्जनों गांव से विकास, रामबली, अखिलेश, प्रीतम, आशा, ज्योति, विशाल, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, सहित दर्जनों युवा शामिल हुए।

Read More »

अकबरपुर लोकसभा के पुनः सांसद बनने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर लोकसभा के पुनः सांसद बने देवेंद्र सिंह भोले के शिवली आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अवधेश शुक्ल चेयरमैन ने की। वही शिवली नगर पंचायत के गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले को फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया। अवधेश शुक्ल ने प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया। वही अनेक कार्यकर्ताओं और आमजनता ने भी पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया और पुनः सांसद बनने पर भोले ने हाथ जोड़कर सभी से आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा इस प्रकार की आम जनता आशीर्वाद बनाये रखे। भोले ने कहा कि हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने का काम करेंगे। हर वर्ग की मदद की जाएगी। गरीबों को बाहूबली लोग परेशान न कर सकेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा युवा नेता दीपक गुप्ता, युवा नेता मोहित उर्फ चारु अवस्थी, अधिशासी अधिकारी मेही लाल, अमन पाठक, त्रिलोक सिंह, नरेंद्र सिंह, साहुल, अनुराग, प्रीतू, लाखन, प्रबल सिंह, मौजी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

वाणिज्य मंत्री ने भारतीय वस्तुओं के लिए पारस्परिक बाजार पहुंच पर जोर दिया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग और रेलवे मंत्री, श्री पीयूष गोयल ने 8-9 जून, 2019 को जापान के सुकुबा, इबारकी में व्यापार और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर आयोजित दो दिवसीय जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक से हटकर कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं का आयोजन किया।
मेजबान देश जापान और अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, सिंगापुर, कोरिया, स्पेन, कनाडा, यूरोपीय संघ, मैक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, चिली और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान श्री पीयूष गोयल ने भारतीय उत्पादों के लिए पारस्परिक बाजार पहुंच की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार और निवेश में मंदी का दौर हम सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था की प्रगति और विकास तथा नौकरियों के सृजन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने उस कानून आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली में व्यापार तनाव कम करने और आत्मविश्वास को पुनःस्थापित करने का आह्वान किया, जिसे सभी देशों ने बहुत कष्ट उठाकर जुटाया है। श्री गोयल ने कहा कि भारत मुक्त व्यापार के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More »

प्रधानमंत्री ने गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्‍होंने अपने शोक संदेश में कहा कि गिरीश कर्नाड सभी माध्‍यमों में अपने बहुमुखी अभिनय के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। वे अपनी पसंद के विषयों पर भावुकता से बोलते थे। भविष्‍य में भी उनका काम लोकप्रिय रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके निधन पर दुखी हूं, उनकी आत्मा को शांति मिले।

Read More »

दिव्यांगजनों से ऋण/अनुदान के द्वारा दुकान निर्माण/दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों को जानकारी दी जाती है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, द्वारा संचालित दिव्यांगजन पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण/दुकान संचालन योजना के अन्तर्गत दुकान निर्माण/क्रय हेतु पात्र लाभार्थियों को ऋण/अनुदान के रूप में रू0 20,000/ की धनराशि तथा खोखा/गुमटी/हाथ ठेला क्रय हेतु पात्र लाभार्थी को वित्तीय सहायता के रूप में रू0 10000/- का ऋण/अनुदान दिये जाने का प्राविधान है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि इस योजना हेतु पात्रता ऐसे दिव्यांग जो 40 प्रतिशत या इससे अधिक की दिव्यांगता से प्रभावित हों एवं उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों, जिनकी वार्षिक आय समय-समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हो, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक, किन्तु 60 वर्ष से अधिक न हो, जो किसी आपराधिक अथवा आर्थिक मामलों में सजा न पाए हों तथा जिनके विरूद्ध किसी प्रकार की सरकारी धनराशि देय न हो, जिनके पास दुकान निर्माण हेतु स्वयं की 110 वर्ग फिट भूमि हो या अपने संस्त्रोतो से उक्त क्षेत्रफल की भूमि खरीदने/लेने में समर्थ हो।

Read More »

रामेश्वर आईटीआई की ओर से किया गया शिवली में शरबत वितरण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शिवली कस्बे में संचालित रामेश्वर आईटीआई की ओर शिवली बस स्टॉप पर शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा गया। गर्मी की तपन से झूझ रहे लोगों को रामेश्वर आईटीआई कॉलेज की ओर से शर्बत वितरण कर राहगीरों ने राहत की सांस ली। वही रामेश्वर आईटीआई के प्रबंधक राम शरण तिवारी ने बताया कि जल ही जीवन है जल से बढ़ कर कुछ नहीं। प्यासे को पानी नहीं पिला सके तो कोई भी परोपकार आप का साथ नहीं देता। प्यासे को पानी पिलाने से मन में शांति और अच्छी अनुभूति प्रतीत होती है। वही राहगीर राजा सैनी, अनुराग, प्रांजुल, चन्दन, रवि आदि ने शर्बत पीकर प्यास बुझाई और राहत की सांस ली। इस मौके पर मुख्य रूप से रामेश्वर आईटीआई के प्रधानाचार्य आनंद मोहन पटेल, श्याम द्विवेदी, रविन्द्र राजपूत, दीक्षा, रश्मी मिश्रा, विकास आदि लोग शर्बत वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मद्द करते रहे।

Read More »

पत्रकारों को फर्जी मुकदमा व गिरफ्तारी के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

कार्यवाही ना होने पर सड़क पर उतरने की भी चेतावनी दी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज कानपुर प्रेस क्लब द्वारा नोएडा में चैनल के पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व अन्य तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि वर्तमान सरकार में पत्रकारों पर शासन प्रशासन व पुलिस द्वारा अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। इस सरकार में पत्रकारों का सम्मान भी सुरक्षित नहीं रहा, हद तो तब हो गई सरकार व समाज में किसी की बात पहुंचाने पर एक टीवी चैनल के संपादक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया साथ ही तीन पत्रकारों को गिरफ्तार भी किया गया। कानपुर प्रेस क्लब इस घटना की निंदा करता है इसके साथ ही यह भी निर्णय लेता है अन्याय के खिलाफ संघर्ष भी करेगा जल्द से जल्द हमारे पत्रकार साथियों को रिहा कर उन पर दर्ज फर्जी मुकदमा खत्म किए जाएं नहीं तो कानपुर के पत्रकार सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष सुनील साहू, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी, कार्यकारिणी सदस्य हनुमंत सिंह(पिन्टू), चंदन जायसवाल, अमन तिवारी, मोहित वर्मा व रमन गुप्ता, फुरकान खान, विपिन सिंह, रवि गुप्ता, बुद्ध गुप्ता, स्वप्निल तिवारी, उपेन्द्र अवस्थी, रियाज, सुनीत पांडेय, सुनील सिंह, अमित गौतम, विशाल आदि बहुत से पत्रकार मौजूद रहे।

Read More »