Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती परीक्षा केंद्र का डीएम व एस एस पी ने लिया जायजा

चन्दौली: संवाददाता। 17 और 18 फरवरी को हो रही पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती परीक्षाओं को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चन्दौली पुलिस-प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जिस क्रम में 17 फरवरी को निखिल टी.फुंडे.,जिलाधिकारी चन्दौली व डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा आयोजित उ0प्र0 नागरिक पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र, महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज में लगे कैमरों, सुरक्षा उपकरण आदि का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कहा यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा को सकुशल कराने के लिए फूलप्रूफ प्लान बनाया गया है। आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की शनिवार और रविवार को दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जाएगी।

Read More »

आकांक्षी नगर योजना: शहरी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का होगा सुदृढ़ीकरण

लखनऊः जन सामना डेस्क। आकांक्षी नगर योजना के कार्यान्वयन हेतु मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय गवर्निंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योजना की प्रगति के सम्बंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि चयनित सी० एम० फेलोज का 2 सप्ताह का प्रशिक्षण शीघ्र पूर्ण कराते हुए इन्हें सम्बंधित निकायों में तैनात किया जाये। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न शासकीय विभागों से समन्वय करते हुए योजना के प्रभावी व त्वरित कार्यान्वयन के निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि आकांक्षी नगर योजना के अन्तर्गत चयनित शहरों में आगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों के उन्नयन व सुदृढीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में 9591.99 लाख रू0 की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि से 348 आंगनबाडी केन्द्रों के सुदृढीकरण में, नगर निकायों में संचालित विद्यालयों में 398 अतिरिक्त कक्ष व 913 स्मार्ट क्लास की स्थापना का कार्य कराया जायेगा।
नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश की 20000 से 1 लाख की जनसंख्या वाली 100 सबसे कम विकसित निकायों का चयन आकांक्षी नगर योजना के अन्तर्गत किया गया है।

Read More »

सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियाँ बनेंगी आत्मनिर्भर

वाराणसी: जन सामना डेस्क। डाक विभाग अब सिर्फ पत्र ही नहीं पहुँचा रहा, बल्कि सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। वित्तीय सशक्तिकरण और अंत्योदय में डाक विभाग की अहम भूमिका है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देशीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, गंगाजल बिक्री, क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से लोगों को घर बैठे बैंकिंग सहित तमाम सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। उक्त उद्गार प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सुलतानपुर में आयोजित ‘वित्तीय समावेशन महामेला’ का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
सुलतानपुर मण्डल के डाक अधीक्षक एम. एम. हुसैन ने बताया कि डाक मेले में लोगों द्वारा 30 हज़ार से अधिक बचत खाते और नए जीवन बीमा हेतु 15 लाख से अधिक के प्रीमियम का निवेश किया गया।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र तथा डाक जीवन बीमा के लाभार्थियों को पासबुक व पॉलिसी बॉन्ड भी प्रदान किए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई भी की।

Read More »

रपडी ईको टूरिज्म सेंटर का पर्यटन एवं वन मंत्री ने किया लोकार्पण

फिरोजाबादः संवाददाता। प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं वन मंत्री अरूण कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को रपडी पहुँचकर लगभग दो करोड की लागत से 354 है. में बीहड़ वन क्षेत्र व यमुना नदी के किनारें बनाये गये रपडी ईको टूरिज्म सेंटर का लोकार्पण किया। इसी के साथ मंच से आगरा, बहराइच, बिजनौर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, रायबरेली, सोनभद्र जनपदों में लगभग 14 करोड की लागत बनायी गयी नौ ईको टूरिज्म परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं के अनुरूप प्रदेश में पर्यटन योजनाओं का विकास किया जा रहा है। सडकों को टू लेन से फोर लेन, सिक्स लेन, एटलेन बनाया जा रहा है। इस ईको टूरिज्म के निर्माण होने से इस बीहड क्षेत्र में पर्यटन और विकास की संभावना बढने के साथ नये रोजगार भी सृजित होगें। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग लगातार हर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का विकास करा रहा है। इस ईको टूरिज्म क्षेत्र के निर्माण से यहाँ आने वाले सैलानी कॉटेज, नैचर ट्रेल और प्राकृतिक मनोरम वातारण का पूरा लुफ्त उठा सकेगें। विकास कार्यों के चलते उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है। वन मंत्री अरूण कुमार सक्सेना ने कहा कि रपडी जनपद का प्रथम नया ईको स्थल बन चुका है। इसे भविष्य में और भी विकसित करने के पूरे प्रयास किये जायेगें।

Read More »

कर्मचारियों ने निजीकरण के प्रति जताया विरोध

फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने विकास भवन पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। साथ ही पुरानी पेंशन की मांग उठाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विकास भवन से कलैक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाली। वहीं कर्मचारियों ने सरकार की निजीकरण की नीति के विरोध में सात सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी मुख्यालय पुष्पेंद्र कुमार को सौंपा।
राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि केंद्र तथा राज्य कर्मियों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। कर्मचारी आंदोलन कर रहे है। लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांग व आंदोलन की अनदेखी कर रही है। मिनिस्ट्रियल संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है। रिक्त पद खाली पड़े है। सरकार इन पदों को नियमित भर्ती से भरकर बेरोजगारों को स्थाई रोजगार नहीं दे रही है। इन स्वीकृत पदो के सापेक्ष काफी कम संख्या में आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी, ठेका संविदा आधार पर कर्मियों को लगाया जा रहा है। जिन्हें न तो समान वेतन दिया जा रहा है न ही सेवा सुरक्षा। सरंक्षक प्रदीप पांडे ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। कर्मचारी विकास भवन से रैली निकालते हुए कलैक्ट्रेट पहुंचे।

Read More »

अधिवक्ता पुत्र की हत्या का खुलासा न होने पर सड़कों पर उतरे अधिवक्ता

फिरोजाबादः संवाददाता। अधिवक्ता पुत्र के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर तहसील में चौथे दिन भी अधिवक्ताओं की कामबंद हड़ताल जारी रही। शुक्रवार को तहसील परिसर के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। इस दौरान तहसील में और बस्तों पर सन्नाटा पसरा रहा। अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि साथी अधिवक्ता श्याम सिंह कुशवाह के युवा पुत्र शिवम कुशवाहा की 31 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। इस संबंध में रसूलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई। यहां तक कि एसएसपी व डीएम से मिलकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। उनको पूरी घटना के बारे में अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करना तो दूर पुलिस अभी तक हत्या करने वालों की जानकारी तक नहीं कर सकी है। आज सभी अधिवक्ता पैदल मार्च निकाल रहे हैं।

Read More »

रेलवे फाटक बंद होने पर महिलाओं ने हाईवे पर लगाया जाम

फिरोजाबादः संवाददाता। फतेहाबाद आगरा जाने वाले रास्ते के बीच में बने रेलवे फाटक को बंद किए जाने के बाद आने जाने के लिए रास्ता न होने से परेशान लोगों ने जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को मनाने में जुटी है।
शुक्रवार को थाना रसूलपुर क्षेत्र मोती नगर के निवासियों ने रेलवे फाटक बंद करने से पहले रास्ता ना छोड़ने को लेकर हाईवे को जाम कर दिया। महिलाएं सड़क पर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगी। अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। महिलाओं के जाम लगाने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। काफी समझा बुझाने पर भी जाम नहीं खोला गया। महिलाओं का कहना है कि आसफाबाद रेलवे क्रॉसिंग से सालों पहले से लोग आ जा रहे थे। रेल अधिकारियों ने क्रॉसिंग को बंद कर दिया। इसकी वजह से बुजुर्गो को आने जाने में परेशानी हो रही है।

Read More »

नेता जी ने पुलिस अधिकारी से मोबाइल पर बड़बोलेपन में की बकलोली ! मामला दर्ज

कानपुर: जन सामना ब्यूरो। अपराधी किस्म के लोगों की पैरवी करना और पुलिस अधिकारी से मोबाइल पर बड़बोली बकलोली करना एक नेता जी को भारी पड़ गया। पुलिस ने नेता के विरुद्ध स्थानीय थाना में अपराधियों को आश्रय देने व अपराधियों को बचाने के लिये नियत सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र से सम्बन्धित है। बर्रा थाना में दर्ज एक मामले में अजय ठाकुर, अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय भदौरिया उर्फ बउवा, आकाश द्विवेदी, साहिल सोनकर उर्फ शेरा, अर्पित ठाकुर व गौतम मोगा आरोपी बनाये गये हैं। आज एक रिकार्डिंग वायरल हुई है जिसमें उक्त नामजदों के पक्ष में हनुमन्त विहार थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरम् निवासी गजेन्द्र सिंह राजावत ने पुलिस उपायुक्त दक्षिण को फोन कर बड़बोलापन दिखा दिया। नेता जी के बड़बोलेपन को पुलिस अधिकारी ने गम्भीरता से लिया।

Read More »

बाइक सवारों को मैक्स लोडर ने रौंदा, एक की मौत

शिकोहाबाद: संवाददाता। गांधी आश्रम में बाइक से नौकरी करने जा रहे दो युवकों को एसपी कोल्ड के सामने तेज रफ्तार आ रही मैक्स लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसके पीछे बैठा उसका बुआ का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही परिजन करुणक्रंदन करते हुए ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गये और जाम लगा दिया।
नगला राजाराम निवासी चरन सिंह उर्फ बॉबी (25) पुत्र धनपाल अपनी बुआ के लड़के विवेक (25) पुत्र महेश चंद्र निवासी नगला कलू जसराना के साथ बाइक से शिकोहाबाद गांधी आश्रम आ रहे थे। जब उनकी बाइक मैनपुरी रोड पर एसपी कोल्ड स्टोरेज के सामने पहुंची, तभी शिकोहाबाद से तेज गति से आ रही मैक्स लोडर वाहन कट पर मुड़ते समय बाइक से टकरा गई।

Read More »

बैंक मित्र से हुई लूट का खुलासाः 1 शातिर व 5 बाल अपचारी दबोचे

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में बैंक मित्र के साथ हुई लूट की घटना का आज सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल 1 लुटेरे को गिरफ्तार व 5 बाल अपचारियों को पुलिस निगरानी में लिया गया है और इनके कब्जे से लूट का सामान आदि बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि गत 11 फरवरी को शिवकुमार अग्निहोत्री पुत्र रामजीलाल निवासी दतौरा थाना हाथरस जंक्शन द्वारा सूचना दी थी कि वह पंजाब नेशनल बैंक महौ में बैंक मित्र है । 10 फरवरी को शाम के समय अपनी दुकान बंद करके महौ से अपने गांव दतौरा के लिए जा रहा था। जब वह सैगर नदी से पहले पहुँचा तो पीछे से एक बाइक सवार 3 लोगों द्वारा उसकी बाइक रूकवा ली तथा धमका कर तमंचा दिखाकर उसका बैग (जिसमें रूपये, लैपटॉप चार्जर और फिंगर मशीन, मोबाइल आदि सामान था) छीन लिया । घटना की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा घटना के खुलासे एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन कर थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था ।

Read More »