Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मनरेगा कार्य का विरोध करने पर पहुंचे अफसर

पोखर में गंदा पानी जाने के लिए बनाया रास्ता
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव दरकौला में सड़क पर घूम रहे गंदे पानी की निकासी को लेकर मनरेगा मजदूरों द्वारा बनाई जा रही नाली का कुछ ग्रामीणों के विरोध करने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समाधान कर मामले को शांत कर दिया।
बता दें कि काफी लंबे समय से गांव के गंदे पानी को पोखर में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था। जिसे लेकर ग्रामीणों ने अफसरों से शिकायत की तो अफसरों ने समाधान के लिए लेखपाल एवं अन्य संबधित अधिकारियों को भेजकर समाधान का रास्ता निकाला। मगर समय रहते मामला अधर में ही लटका रहा। अब मनरेगा का काम शुरू हो गया। जिसमें मजदूरों द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए नाली का बनाया जाना शुरू कर दिया। इसका कुछ ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसे लेकर मामला बिगडता देख प्रधान एवं ग्राम रोजगार सेवक ने पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को फोन कर दिया। फोन पर सूचना पाकर पुलिस एवं तहसीलदार निधि भारद्वजा मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया। इस दौरान पुलिस कुछ लोगों को कोतवाली ले आई मगर मामला सुलझने के बाद उन्हें छोड दिया गया।
वहीं तसहसीलदार ने बताया कि गांव का गंदा पानी पोखर में जाने के लिए कार्र होने तक रोक दिया गया है। मनरेगा निर्माण के बाद गांव का गंदा पानी पोखर में ही जाएगा। इसके लिए मनरेगा कार्र के अंतर्गत नाली निर्माण कराया जाएगा।

Read More »

गांव का पानी खेतों में फसल हो रही बर्वाद, ग्रामीण ने एसडीएम से की शिकायत

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव बत्तीसा के माजरा कौमरी में एक किसान के खेत में गांव का गंदा पानी जा रहा है, जिससे उसकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। और आगे भी होगा। इसकी शिकायत पीडि ने एसडीएम हरीशंकर यादव से की है।
मंगलवार को पीडित सुनील कुमार ने कहा है कि गांव की नालियों का पानी उसके खेतों में जा रहा है। जिससे उसकी फसलों में बहुत नुकसान हुआ है। यदि इस पानी को नहीं रोका गया तो और भी नुकसान हो सकता है। पीडित ने कहा है कि गांव में लोगों के यहां लगी समसिवल का पानी बे हिसाब नालियों में चलता है और यह पानी उसके खेतों की ओर मुड जाता है, गांव में पानी पोखर में जाना चाहिए। यह पोखर नामजद ने दबंगई के बल पर खेतों में मिला रखी है। पीडित ने एसडीएम से खेतों में जाने वाले पानी को पोखर में भिजवाने की गुहार लगाई है। वहीं एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को जांच के आदेशकर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Read More »

बाजारों और शराब की दुकानों पर बढ़ रही भीड़

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। लाॅकडाउन-3 में बाजारों में पुनः रौनक लौट आई है, वहीं शराब के ठेकों पर भीड देखने को निरंतर मिल रही है। 48 दिन के बाद सुरा प्रेमियों ने लंबी-लंबी लाइनें लगा कर सारे रिकार्ड तोड दिए।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गये लाॅक डाउन में बाजार एवं शराब के ठेके सूने हो गये। मगर जैसे ही सासनी में लाॅक डाउन में ढील मिली तो लोगों ने बाजार में आना शुरू किया और सामन की खरीदारी की। मगर शराब पे्रमियों ने सभी सुविधाओं को छोडकर शराब के ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें लगा दी। और जमकर शराब की खरीदारी कर अपने शौक को पूरा किया। वहीं दूसरे दिन भी लोगों की भीड शराब के ठेकों पर लगी रही। और बाजारों में भी लोगों ने खरीदारी की। मगर दोपहर के बाद बाजार में सुस्ती छा गई और ठेकों पर भी लोगों की भीड कम हो गई। शाम को बाजार बंद कर दिए गये। वहीं लोगों का कहना है कि बढती भीड में यदि कोई कोरोना वायरस पाॅजिटिव आ जाए तो सभी को इस रोग से ग्रसित कर देगा। इसके लिए पुलिस और प्रशासन को ध्यान रखते हुए बाजार मंे निरंतर गश्त और देखभाल करते रहना चाहिए।

Read More »

शराब पीकर शराबियों ने कई जगह उत्पात मचाकर लोगों के साथ मारपीट की

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच सामाजिक दूरी बनाने की शर्त के साथ खोले गए शराब ठेकों से शराब पीकर शराबियों ने कई जगह जमकर उत्पात मचाकर लोगो के साथ मारपीट की। कही शराबी ने अपनी पत्नी तो कही भाई ने भाई व बहन को मारा पीटा तो कही राह चलते लोगो के साथ जमकर अभद्रता कर मारपीट की। कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने सूचना पर जमकर शराबियों की खबर ली और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। रसूलाबाद पुलिस इन उत्पात मचाने वाले सभी शराबियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रसूलाबाद में की गयी शिकायतों में ग्राम बिचौलिया निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि गत सायं पांच बजे के करीब वह घर जा रहा जहाँ सड़क पर नशे में मदहोश खड़े अनिल सिंह, रिंकू सिंह, दिनेश व लल्लू राम अचानक देखकर गाली गलौज करने लगे।

Read More »

कोरोना, शारीरिक दूरी से ही बचाव सम्भव: निर्देश यादव

समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष निर्देश यादव ने गांव के गरीबो को मास्क व साबुन वितरित किये
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष व विरहुन जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि निर्देश यादव ने आधा दर्जन ग्रामीण अंचलों के अति पिछड़े व गरीब वर्ग के लोगो के घर घर जाकर मास्क व साबुनों का वितरण कर जनता से इस महामारी से बचने के लिए बातचीत दौरान शारीरिक दूरी बनाने व मास्क हर हाल में लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 कोरोना वायरस एक जानलेवा महामारी है जो सम्पूर्ण विश्व को अपनी बांहों में तेजी के साथ जकड़ता जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि इस बीमारी का सटीक उपचार भी अभी उपलब्ध नही है। उनका कहना है कि इस महामारी से मात्र बातचीत दौरान सामाजिक दूरी बनाकर ही बचा जा सकता है। क्यो की यह एक ऐसी बीमारी है जो मात्र छूने से एक दूसरे को अपना शिकार बनाती जाती है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने प्रवासी मजदूरों की वापसी पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की

हाॅटस्पाट क्षेत्रों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये-मण्डलायुक्त
क्वारंटीन सेंटरों में ठहराये गये लोगो को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका रखें विशेष ध्यान-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल आर0 रमेश कुमार ने गांधी सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 से निपटने एवं प्रवासी मजदूरों की वापसी पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कहा कि आने वाले समय में हमें बड़ी चुनौती का सामना करना है, इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस विभाग, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि बाहर से लोग ट्रेनों एवं बसों से आ रहे है। आने वाले दिनों में इनकी संख्या में वृद्धि हो सकती है। अतः इन्हें आश्रय स्थल तक या उनके गन्तव्य तक जांच के पश्चात ही भेजे एवं जो निर्देश सरकार के प्राप्त है, उसका पूरी तरह से पालन सुनिश्चित हो। मण्डल में प्रवासी कामगारों के जनपद वापसी पर जांच के लिए थर्मल स्कैनर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। मण्डलायुक्त ने कहा कि हमें निर्देश मिले है कि प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मा0 सांसदों/विधायको एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से तालमेल स्थापित करें एवं उनसे यह जानकारी ले कि उनके क्षेत्र में क्या समस्या है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के फोन काॅल, वाट्सएप संदेश, मैसेज आदि आने पर गम्भीरता के साथ सम्बन्धि मामले पर त्वरित कार्रवाई की जाये।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने शहर के हॉटस्पॉट इलाको में किया फ्लैग मार्च

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन में थाना सदर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सदर और सदर एसडीएम ने पुलिस बल के साथ शहर के हॉटस्पॉट इलाको में किया फ्लैग मार्च। अधिकारियो ने फ्लैग मार्च निकालते हुये लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जनता को किया जागरूक।
आपको बता दे पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के हॉटस्पॉट इलाको में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर रामशब्द यादव और उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी किये गए निर्देशों और गाइडलाइन का पालन करने के लिए जनता को जागरूक किया।

Read More »

शराब के ठेकों के बाहर सुबह से ही लगी लंबी लाइन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन-3 में शराब की दुकानों के खुलते ही हाथरस में शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी मानो लोग शराब नहीं बल्कि राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए खड़े हुए है। शराब खरीदने के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा।
आपको बतादे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में 24 मार्च से लागू किये गए लॉकडाउन के बाद से ही पूरे देश में शराब पीने के शौकीन लोग बेशब्री से शराब के ठेकों के खुलने का इंतजार कर रहे थे। देश में 24 मार्च से 14 अप्रैल तक पहला लॉकडाउन और दूसरा लॉकडाउन 3 मई तक के लिए लागू किया गया था जिसमे जनता को खाद्य सामग्री और इमेरजेंसी सेवाओं के लिए जनता को छूट दी गई थी।
वही देश में 4 मई से 17 मई तक लागू किये गए लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब के ठेकों को खोल दिया गया। जिसके बाद से लोग हाथों में थैला लेकर शराब के ठेकों पर सुबह से ही पहुंच कर लाइन में लग गए। वहीं कुछ लोगों ने तो लम्बी लाइनो में 50 रुपये देकर लोगों को लम्बी लाइन में खड़ा कर दिया।

Read More »

लॉकडाउन का उलंघन करने वाले सैकड़ों लोगों को दो कोरोना योद्धा ने दौड़ाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन का उलंघन करने वाले सैकड़ों लोगों पर भारी पड़े हाथरस पुलिस के दो कोरोना योद्धा। लॉकडाउन-3 के दौरान निर्माणाधीन कॉलोनी में इकट्ठा हुए सैकड़ों लोगों की सूचना पाकर मौके पर पंहुचे हाथरस पुलिस के दो कोरोना योद्धाओं ने लोगों को दौड़ाते हुए घरो रहने की दी हिदायत।
आपको बतादे मामला जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र भूतेश्वर बम्बा के पास स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी का है। यहां लॉकडाउन-3 के चलते आज मंगलवार को सैकड़ों लोग निर्माणधीन कॉलोनी में इकट्ठा हो गए। लॉकडाउन के चलते कॉलोनी में सैकड़ों लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिलते ही हाथरस पुलिस मौके पर पंहुच गई और लॉकडाउन का उलंघन कर रहे सैकड़ों लोगों को कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों ने दौड़ाते हुये घरो में रहने की हिदायत दी।

Read More »

सहकारी बैंक सन्दलपुर ने वितरण की राशन साम्रगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी के कारण सूनी और वीरान पड़ी सड़कें, भयावह लगते मोहल्ले, 130 करोड़ की डरी सहमी आवादी, तकरीवन घरों में कैद, इसी बीच कहीं खाना और आश्रय के अभाव में रोते-बिलखते बच्चे और अपने परिवार के साथ भटकते लोगों की पीड़ा का आंकलन कर जिला सहकारी बैंक कानपुर के चेयरमैन अरबिन्द सचान की प्रेरणा प्राप्त कर जिला सहकारी बैंक शाखा सन्दलपुर के प्रबंधक सुनील यादव एवं सहकारी समिति सन्दलपुर के अध्यक्ष बिनोद कटियार ने क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा ऐसे लोगों को जो कोरोना के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं को आटा, आलू, सब्जी मसाला, कपड़े धुलने एवं नहाने का साबुन देकर सहयोग किया और सभी को भविष्य मे भी सहयोग करने का आश्वासन देते हुए जागरुक करते हुये कहा कि सरकार का सहयोग करना हम सभी का प्रथम दायित्व है जितना हो सके लोगो से दूरी बनाकर रहें, घर पर रहें वाहर निकलने के समय मुँह पर मास्क या अगौंछे का प्रयोग जरुर करें। इस मौके पर बैकं कर्मचारी एवं सचिव हरेन्द्र सिहं, बृजेन्द्र सिंह, शिवकुमार शर्मा, विजय राजपूत, राकेश कटियार के साथ-साथ एडवोकेट जनमेजय सिंह गौर, रबिन्द्र तिवारी, पुष्पेन्द्र तिवारी, रामकेश कटियार, ओमकार सविता, सिन्टू सविता, शैलेन्द्र कोरी, सुनील कठेरिया आदि सहयोगी साथी उपस्थित रहें।

Read More »