Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नगला के लोगों की सूची बनाने के आदेश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वायरस (कोविड-19) को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर को निर्देश दिये कि उन सभी इलाकों की स्क्रीनिंग की जाये जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव के ठहरने की जरा सी भी आशंका है। उन्होंने सभी की स्क्रीनिंग ठीक तरह से हो इसके आलावा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री सही से लें। यदि उसमें किसी प्रकार के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो उसके लिए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाए। अगर किसी में कोई लक्षण दिखाई पड़े तो उसे तत्काल इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन कराया जाए। सभी रोगी या संभावित रोगियों की अन्य लोगों से मिले है उसकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये।

Read More »

कोरोना से बचाव के लिये मास्क जरूर पहनें-डीएम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के सन्दर्भ में चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 से रोकथाम व बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति को फेस कवर (मास्क) पहनना आवश्यक बताया गया है। अतः एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उ.प्र. एपिडेमिक डिजीज (कोविड-19) विनियमावली 2020 के संगत प्राविधानों के अन्तर्गत नियमावली के लागू रहने की अवधि में एतदद्वारा प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य किया जाता है। इसके लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा किसी साफ कपड़े से स्वयं ही तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि को भी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता हैं। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह, नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किये न किया जाए। एन-95 मास्क का प्रयोग केवल चिकित्सा कर्मियों द्वारा ही किया जाना संस्तुत है। बिना फेस कवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर जाना एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उप्र एपिडेमिक डिजीज (कोविड–19) विनियमावली 2020 का उल्लंघन माना जाएगा और तदनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

कोरोना पीड़ित मरीज 24 घंटे में जांच करायेंः नहीं तो होगी कार्यवाही

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अवगत कराया है कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की विभीषिका को रोकने के उद्देश्य से लॉक डाउन किया गया है। इस संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति का चिन्हीकरण एवं उसका नियमानुसार चिकित्सीय प्रशिक्षण एवं उपचार आवश्यक है। इसमें थोड़ी सी भी चूक होने पर इसका संक्रमण अत्यंत तीव्र गति से होता है। संक्रमित व्यक्ति से कोरोना वायरस परिवार, समाज एवं कार्य स्थल पर साथ-साथ काम करने वाले व्यक्तियों में अत्यंत तीव्रता से फैलता है, फलस्वरूप वह भी गम्भीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। बीमारी से मृत्यु होने तक की सम्भावना बनी रहती है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति या वह सभी व्यक्ति जो संक्रमण क्षेत्र या संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये हैं, अथवा जो निजामुददीन दिल्ली तबलीगी जमात सम्मेलन में शामिल हुए हों या शामिल होने वालों के सम्पर्क में आये हों व जिनको किसी भी प्रकार से संक्रमण होने की सम्भावना हो, वह स्वेच्छा से बिना देरी अथवा लापरवाही किये 24 घण्टे के अन्दर अपनी चिकित्सीय जांच हेतु अपने जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष स्वयं प्रस्तुत हों। ऐसा न करना महामारी अधिनियम 1897 की धारा (2), (3), (4) एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली, 2020 के प्राविधानों का उल्लंघन है तथा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध उक्त अधिनियम एवं विनियमावली के संगत प्राविधानों के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

पालिका का शहर में सेनेटाइज करने का अभियान जारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर को सेनेटेयिज करने का कार्य पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर के विभिन्न स्थानों पर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं सैनिटाइजर के साथ सेनिटाइज कराया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा दिन रात प्रयास करके कार्य किया जा रहा है और अपने संसाधनों से भरपूर प्रयास कर नगर को सानिटाइज किया जा रहा है और यह भी कहा गया कि मैं नगर के सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि सब लोग मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से बचें।

Read More »

लाॅकडाउन में 3 वाहनों के कटे चालान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस द्वारा लाॅकडाउन के तहत पूरे जिले में चेकिंग हेतु स्थापित किए गए 34 बैरियरों पर कड़ाई के साथ की जा रही चेकिंग में सख्ती से वाहनों व लोगों को चेक किया जा रहा है और जिले की पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में स्थापित 34 बैरियर पर कल शाम 7 बजे से आज सुबह 7 बजे तक वाहन चेकिंग के दौरान मात्र 145 वाहनों को चेक किया गया और 3 वाहनों के चालान भी कांटे गये, इनसे 1 हजार समन शुल्क भी वसूला गया। पुलिस द्वारा कल के बाद आज भी किसी भी वाहन को सीज नहीं किया गया है और न ही जिले में कोई धारा 188 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है तथा लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में कोई गिरफ्तार भी नहीं किया गया है।

Read More »

चिकित्सक नशे में कैसे हो ग्रामीणोें का उपचार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। जहां कोराना वायरस के हमले से बचाव के लिए सरकार और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को जागरूक करने तथा बचाव के उपाय बताने के लिए कमरतोड मेहनत में जुटे है। वहीं गांव टिकारी में स्थित पीएचसी का चिकित्सक नशे में धुत होकर आराम फरमाता है। यदि ग्रामीण दवा लेने आए तो गालियां देता है। इसकी शिकायत पर तहसीलदार ने चिकित्सक को मौके पर नशे में देखकर विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट अग्रेसित की है।
शुक्रवार केा तहसीलदार निधि भारद्वाज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने तथा लाॅक डाउन का उलंघन न करने की अपील करते हुए गांव टिकारी पहुंची तो वहां ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में स्थित पीएचसी में तैनात डा. के के करौलिया नशे की हालत में रहता हैं ग्रामीणों की शिकायत का गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने पीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो वहां मौजूद चिकित्सकी हालत देखकर वह दंग रह र्गईं। चिकित्सक तहसीलदार की किसी बात का जबाव नहीं दे सके। यहां तक कि चिकित्सक इतने नशे में थे कि उनको खडा होने का कहा गया तो वह खडे भी नहीं हो सके। तहसीलदार ने डा. की इस हालात को देखते हुए विभागीय कार्रवाई करने के लिए संबधित अधिकारियों को अवगत कराया और अपनी रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को अग्रेसित किया। साथ ही पुलिस बुलाकर चिकित्सक को पीएचसी से कोतवाली भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक कोतवाली में बैठा था।

Read More »

न्यू बिजलीघर से कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने उठाया

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी में आए जमातियों में चार कोरोना पाॅजिटिव आने से क्षेत्रीय लोगों और प्रशासन में खलबली मच गई। वहीं सासनी को चार दिन के लिए सील कर दिया गया। दो दिन पूर्व प्रशासन की थोडी ढील के बार लोगों ने बाजार में आना शुरू किया और सामान की खरीददारी की। वहीं पुलिस ने न्यू बिजलीघर से स्क्रीनिंग कर जमातियों के संपर्क में आए पांच लोगों को ऐंबुलेंस के जरिए के एल जैन इंटर कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर पहुुचाया है।
सासनी में आए चार जमातियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उनकी पुनः रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है, वहीं डबलूएचओ के निर्देशानुसार चिकित्सका विभाग अपनी कार्रवाई में जुट गया है।

Read More »

लाॅक डाउन उल्लंघन पर तहसीलदार ने की छापेमारी

सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोविड-19 को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बेहद सख्ती बरती जा रही है। खाने-पीने और जरूरत के सामानों की दुकानें सुबह कुछ घंटों के लिए खुलती हैं। बाकी अन्य सभी दुकानों के पूर्णत बंद रहने के निर्देश हैं। कस्बे में कुछ दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इसे लेकर तहसीलदार ज्योत्सना सिंह ने आज सुबह छापेमारी कर कई दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी।
लोगों को असुविधा ना हो इसलिए सुबह खाने पीने के सामान, मेडिकल स्टोर और जरूरत के सामान की दुकान खोलने की छूट पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई है। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोग खरीदारी करते हैं। इसके बाद बाजार पूर्णत बंद हो जाते हैं। सुबह बाजार खुलने के समय कुछ दुकानदार अनावश्यक रूप से दुकान खोलकर बिक्री करते हैं और भीड़ जमा कर लेते हैं। इसके मद्देनजर तहसीलदार ज्योत्सना सिंह ने आज सुबह बाजार में छापेमारी की। कई दुकानदारों को हड़काया और चेतावनी दी।

Read More »

मरीजों के रुटीन चेकअप और इलेक्टिव सर्जरी को टाला गया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड.19 की घातक महामारी के चलते ऑल इंडिया ऑपथेल्मोलॉजिकल सोसाइटी एआईओएस ने आँखों के डॉक्टरों की सुरक्षा को देखते हुए एक एडवायसरी जारी की है चूंकिए ऑपथेल्मोलॉजिस्ट्स और आँखों के डॉक्टरों की टीम मरीजों की नज़दीक से जांच और इलाज करते हैं, इसलिए वे आसानी से कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए एआईओएस ने अपने सभी सदस्यों को आँखों की केवल जरूरी सुविधाओं को जरूरत के अनुसार जारी रखने की सलाह दी है भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, अस्पताल के अंदर जाते वक्त मरीजों के लिए मास्क पहनना, हाथ धुलना और बाकी लोगों से दूरी बनाए रखना अनिवार्य है एआईओएस के अध्यक्ष, डॉक्टर महिपाल सिंह सचदेव ने बताया कि, यह एडवायसरी नैसल एंडोस्कोपिक प्रक्रिया और अन्य सभी प्रक्रियाएं जिनसे आँखों की रौशनी जाने कमजोर आँखे और जान का खतरा होए उनके उपयोग को बंद करने के लिए जारी की गई है हालांकि, सभी ओपीडी में थर्मल स्क्रीनिंग डेस्क, मरीजों, डॉक्टरों और स्टाफ को हमेशा मास्क लगाए रखने की सलाह दी गई है।

Read More »

टेनरी में काम करते हुयें घायल मैकेनिक की हैलट अस्पताल में मौत

कानपुर, अर्पण कश्यप। जाजमऊ स्थ्ति टेनरी फैक्ट्री में एक माह पूर्व काम करते समय मशीन मैकेनिक दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, जिसे पास के ही अस्पताल में ले गये थे जहां उसे गम्भीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। जहाॅ आज एक महिने बाद गुरूवार को उसकी मौत हो गयी। पीड़ित परिजनों ने थाना चकेरी में इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने मुअवाजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई भी मदद नही की। पीएसी मोड कृष्णा नगर थाना चकेरी निवासी बलदेव प्रसाद (50) जाजमऊ संजय नगर क्षेत्र स्थ्ति सल्लन टेनरी में बतौर 10 वर्षो से मशीन मैकेनिक का काम कर रहा था। बलदेव के परिवार में दो पुत्र अजय , विजय व दो पुत्री सुनीता व रजनी है। पुत्र अजय ने बताया कि 15 फरवरी की रात 11 बजे फैक्ट्री मालिक असरफ अली का फोन आया कि काम करते समय बलदेव प्रसाद घायल हो गये है।

Read More »