Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सहायक श्रमायुक्त के नेतृत्व में चलाया गया बाल श्रम उन्मूलन अभियान

मथुराः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सहायक श्रमायुक्त एम एल पाल के नेतृत्व में आज सौंख अड्डा एवं भैंस भगोरा क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अग्रवाल ढाबा एण्ड रेस्टोरेंट, विजय बुक हाउस तथा रतनचंद एण्ड संस पैट्रोल पम्प पर काम करते हुए पांच नाबालिक बच्चे पाए गए, जिनमें से चार की उम्र प्रथम दृश्य 14 साल से कम पाते हुए उन बच्चों को रेस्क्यू कर टीम ने अपने संरक्षण में लिया तथा उनकी आयु परीक्षण हेतु अग्रिम कार्रवाई की गई।
टीम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजेश दीक्षित, नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एस पी पांडेय, प्रभारी एएचटीयू कर्मवीर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र परिहार, कांस्टेबल योगेश एवं महिला कांस्टेबल प्रियंका एवं नेहा उपस्थिति रही।

Read More »

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को किया लाभान्वित

कानपुर नगर। योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ग्राम रमेलनगर, वि0 ख0-कल्याणपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासियों के साथ प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डी0 आर0 डी0 ए0 के0 के0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल, जिला पंचायतराज अधिकारी कमल किशोर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कल्याणपुर ज्योत्सना, ग्राम प्रधान पूनम निषाद सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व क्षेत्रीय निवासी, विभिन्न योजनाओं के लभार्थीगण उपस्थित रहे।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अवधेश, शशी, राकेश, रानी, राजेश को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र वितरित किया गया। नन्हकी, शिवकान्ती, निर्मला, सुभाष, नीरज को प्रधानमंत्री शौचालय का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Read More »

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में डीपफेक एक बड़ी चुनौती

डीप फेक का गलत इस्तेमाल हर क्षेत्र में होने लगा है, डीप फेक लोकतंत्र के लिये खतरा है। डीप फेक मतदाता के मन को बदल सकता है।
डीपफेक द्वारा उत्पन्न चुनौतियाँ सबसे पहले विश्वास और प्रतिष्ठा का क्षरण करती है। डीपफेक का इस्तेमाल गलत सूचना फैलाने, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और सामाजिक अशांति भड़काने के लिए किया जा सकता है। एक बार जब कोई डीपफेक वीडियो वायरल हो जाता है, तो नुकसान को रोकना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि लोग वास्तविक और हेरफेर की गई सामग्री के बीच अंतर करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। व्यक्तियों और समाज के लिए खतरा अब सिर पर आकर खड़ा हो गया है। डीपफेक का इस्तेमाल साइबर बुलिंग, ब्लैकमेल और यहां तक कि चुनावों में हस्तक्षेप करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके दुरुपयोग से व्यक्तियों और समाज को नुकसान पहुंचने की संभावना बहुत अधिक है। पता लगाने और जिम्मेदार ठहराने में कठिनाई पहले से ज्यादा बढ़ गयी है। डीपफेक का परिष्कार लगातार विकसित हो रहा है, जिससे उनका पता लगाना और उनका पता लगाना कठिन होता जा रहा है। यह कानून प्रवर्तन और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक चुनौती है। कानूनी और नैतिक विचार कमजोर पड़ते दिखाई दे रहें है। डीपफेक के उद्भव ने गोपनीयता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की सीमाओं के संबंध में जटिल कानूनी और नैतिक प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
डीपफेक ऐसे वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं, जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करके हेरफेर किया जाता है, ताकि यह प्रतीत हो सके कि कोई कुछ ऐसा कह रहा है या कर रहा है जो उन्होंने कभी नहीं किया।

Read More »

नगर निगम में नगर आयुक्त ने सुनी जन सुनवाई

मथुरा। संभव शिकायतों के ससमय निस्तारण, संतुष्टि एवं समदृष्टि जन सुनवाई के लिये प्रत्येक सप्ताह जनसुनवाई के लिए नगर विकास मंत्री की ओर से निर्देशित किया गया है। जिसके दृष्टिगत मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ जनरलगंज स्थित नगर निगम के सभागार में प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई की गई एवं वृन्दावन कार्यालय में संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। जनसुनवाई में नगर आयुक्त शशांक चौधरी शिकायतकर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये के लिए निर्देशित किया। नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त हुईं शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाये।

Read More »

टेम्पो और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

मथुरा। मथुरा जनपद की सीमा में तीन दिन में यमुना एक्सप्रेस वे व आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन दिन में तीसरा बडा हादसा हो गया। गत रात को करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कोसीकला क्षेत्र में हुए इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि इतने ही लोगों की हालत गंभीर है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को हरियाणा के पलवल के दीघोट, औरंगाबाद थाना मुंडकटी से बरात छाता के गांव उमराया में आई थी। बरात में शामिल होने के लिए 15 बाराती एक टैंपो ट्रैवलर से पहुंचे। यहां से ट्रैवलर सवार बराती देर रात खाना खाकर पलवल जा रहे थे। बराती लेकर जा रहा ट्रैवलर जैसे ही राजमार्ग पर बठैन गेट चौकी के समीप पहुंचा तो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायल चार लोगों को केडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Read More »

ड्रोन से कीटनाशकों के छिडकाव की ग्रामीणों को दी जानकारी

मथुरा। बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विकास खण्ड फरह की ग्राम पंचायत झण्डीपुर एवं झुडावई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रचार वैन के माध्यम से भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की वीडियो उपस्थित कृषकों एवं ग्रामीणों को दिखायी गयी। साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी तथा कृषकों को कृषि सम्बन्धी नवीनतम तकनीकी जानकारी भी प्रदान की गयी। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा विभागीय योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की गयी।

Read More »

हमने आपके लिए कितना कुछ किया, गांव-गांव जाकर बताएगी सरकार

मथुरा। लोकसभा चुनाव से पहले सरकार सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में जुट गई है। लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह सरकार जनकल्याण की तमाम योजनाओं को विगत सालों में सफलतापूर्वक संचालित करती रही है और इन योजनाओं ने आम लोगों के जीनव को किस तरह से सुगम बनाया है। सरकार दिसंबर जनवरी में विकसित भारत का संकल्प लेकर गांव गांव पहुंच रही है। सरकार के मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों के साथ संसदीय क्षेत्र के जिलों में गांव गांव जाकर जनता को मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां बताएंगे। जनपद मथुरा में एक वैन विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए प्राप्त हो चुकी है। इस तरह की कुल चार वैन जनपद को प्रचार प्रसार के लिए मिलेंगी।

Read More »

विद्युत व्यवस्था में किये जा रहे सुधार का लिया जायजा

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था में किये जा रहे सुधार के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि बिजली के नए कनेक्शन के लिए लोगों को भाग-दौड़ न करना पड़े। नए कनेक्शन के लिए आर्मर्ड केबल का उपयोग किया जाए। सभी नए कनेक्शनों का मीटर परिसर के बाहर लगाया जाए। इसके अलावा सही बिलिंग सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने सभी सुविधाओं से युक्त इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर बनाने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि 5 किलोवाट से 9 किलोवाट के कनेक्शनों पर लगे मीटर पर एमआरआई (मीटर रीडिंग इंस्ट्रूमेंट) बिलिंग करायी जाये। इससे मीटर में छेड़छाड़ होने पर एमआरआई के दौरान पकड़ में आ जायेगा। एलएमवी-2, एलएमवी-4, एलएमवी-6 कनेक्शन की निगरानी प्राथमिकता पर की जाए।

Read More »

डीएम ने उद्योग बंधुओं व एमओयू हस्ताक्षरित निवेषकों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। जनपद में उद्योगों को स्थापित करने व बढावा देने एवं जनपदवासिओं को रोजगार सृजन करने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में 231 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके है। जिनमें धनराशि रू. 6492.4. करोड़ का पूंजी निवेष तथा 27185 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है। हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर उतारने एवं उद्योग बंधुओं की समस्याओं को निस्तारित करने के उददेश्य से जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिले के उद्योग बंधुओं व एमओयू हस्ताक्षरित निवेषकों के साथ बैठक कर उद्योग बंधु व निवेषकों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और मौके पर ही उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रभावी निस्तारण के कडे़ निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सबसे पहले पिछली उद्योग बंधु की बैठक में दिए गए निर्देर्शों की अनुपालन आख्या को जाना और सम्बन्धित उद्योग बंधुओं से उसकी पुष्टि करायी गयी।

Read More »

दहेज लेना मत समझो शानः इसने ली है बहुत मासूमों की जान

हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महिला कल्याण विभाग द्वारा दहेज प्रथा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने डीएलएड प्रशिक्षू को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), किशोर न्याय अधिनियम, बाल श्रम, एक युद्ध नशे के विरुद्ध, दत्तक ग्रहण, पोक्सो अधिनियम 2012 एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताने के साथ ही दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि दहेज लेने, दहेज देने, दहेज के लिए उकसाने अथवा इसके लेने-देन में सहभागी होने पर न्यूनतम पांच वर्ष की कैद एवं 15 हजार रूपये का जुर्माना हो सकता है। धारा 3 दहेज लेने अथवा देने के अपराधी को न्यून्तम पांच वर्ष के कारावास के साथ ही न्यूनतम 15 हजार रूपये अथवा उपहार की कीमत, इनमें से जो भी अधिक हो, के जुर्माने का प्रावधान है।

Read More »