Monday, November 11, 2024
Breaking News

आतिशबाजी से जले युवक की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कानपुर देहात जनपद के सरसी गांव निवासी ननकू लाल ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीती 20 मई को उसका पुत्र धौकलपुर गांव में आई बरात में आया था। जहां आतिशबाजी चलाते समय गोले की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी हैलट में उपचार के दौरान बीती 3 जून को मौत हो गई। पीड़ित पक्ष ने आतिशबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।

Read More »

एटीएम से उड़ाए दस हजार एक सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज

सासनी, जन सामना संवाददाता। एटीएम से निकलने के बाद पीडित ने करीब एक सप्ताह बाद कोतवाली सासनी में अज्ञात के खिलाफ एटीएम से धोखाधडी कर रूपये निकालने की रिपोर्ट दर्ज की है। गुरूवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए टूण्डला के गांव कुलुआ निवासी धर्मपाल के पुत्र हरदयाल ने कहा है कि वह अपने काम से सासनी आया था। जो जरूरत के लिए पंजाब नेशनल बैक के एटीएम से रूपये निकालने पहुंचा तो वहा एटीएम कार्ड डालने के बाद उसके रूपये नहीं निकले। उसके बाद वह स्टेट बैंक एटीएम से रूपये निकालने पहुचा जहां उसने जरूरत के लिए एक हजार रूपये निकाले और हाथरस को रवाना हो गया। तभी करीब ग्यारह बजे उसे मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से 10 हजार रूपये निकाले जा चुके है। मैसेज पढकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह उल्टे पांव सासनी पंजाब नेशनल बैंक लौटा और वहां आकर बैंक में शिकायत की। बैक कर्मियों ने सीसीटवी की पुटेज खंगाली मगर कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पीडित कोतवाली पहुंचा जहां। उसकी सुनवाई नहीं हुई। तो वह अपने गांव चला गया और एटीएम से रूपये निकालने वाले की तलाश में जुट गया। मगर उसे भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। तब हरदयाल गुरूवार को लौटकर सासनी आया और पुलिस को साथ लेकर पंजाब नेशनल बैंक में सीसीटवी की पुटेज खंगाली। पीडित ने घटना की तहरीर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में दी है।

Read More »

कोल्डड्रिंक पिलाकर लूट ली बाइक

सासनी, जन सामना संवाददाता। हाथरस से सासनी आ रहे एक व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति ने कोल्डड्रिंक पिलाकर बाइक लूट ली और फरार हो गया। घटना की तहरीर पीड़ित ने कोतवाली में दी है। गुरूवार को कोतवाली में दी तहरीर में पीडित योगेन्द्र पुत्र नथाराम निवासी विरां कलां ने कहा है कि वह मां अंबे सेल्स काॅरपोरेशन ट्रैक्टर ऐजेंसी पर सेल्समैन का काम करता है। जहां से वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर शाम अपनी बाइक संख्या-यूपी 86 जे 4828 से घर आ रहा था। तभी मार्ग में एक अज्ञात ने उसे रोकने का इशारा किया कहा कि सासनी की ओर जा रहे हो मैं काफी देर से खडा हूं कोई वाहन नहीं मिल रहा। कहकर लिफ्ट मांगी। इस पर योगेन्द्र ने उस व्यक्ति को बाइक पर बैठा लिया। रूहेरी आने पर पीछे व्यक्ति ने योगेन्द्र से कहा कि गर्मी है। थोडा कोल्डड्रिंक ले लें। वहीं एक दुकान से दो गिलास और आधा लीटर की कोल्डड्रिक ली। एक गिलास में स्वयं उस व्यक्ति ने और दूसरे गिलास में योगेन्द्र को दे दी। जिसे पीकर योगेन्द्र वहीं प्राईमरी विद्यालय के निकट बेहोश हो गया। तभी अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। सुबह योगेन्द्र को होश आया तो वह एजीबी हाॅस्पीटल में था। हाॅस्पीटल से छुट्टी होने के बाद योगेन्द्र ने घटना की तहरीर अज्ञात के खिलाफ दी है।

Read More »

नहीं ढूंढ पाई पुलिस मासूमों के माता पिता को

सासनी, जन सामना संवाददाता। बुधवार को रोडबेज बस चालक द्वारा हनुमान चौकी पर दो मासूमों को उतार दिया गया। जिन्हें पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया। और सभी थाना क्षेत्रों को वायरलेस से सूचना भिजवा दी। समाचार पत्र में भी खबर छप गई मगर किसी ने अपने मासूमों तक पहुंचने की जेहमत नहीं उठाई। पुलिस ने बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया है। बता दें कि बुधवार की शाम करीब चार बजे एक रोडबेज बस चालक दो बच्चों को हनुमान चैकी पर उतार गया था। बच्चों को पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया था। और सभी थाना क्षेत्रों को वायरलेस से सूचना दे देते हुए बच्चों के माता पिता की तलाश शुरू कर दी। यह खबर अखबारों में भी छप गई। मगर दूसरे दिन शाम तक इन बच्चों को लेने के लिए कोई नहीं आया। पुलिस ने संदिग्दधता दिखाते हुए बच्चों का चिकित्सकी परीक्षण भी कराया हैं कि कहीं कोई इन्हें अगवा करा लाया हो। जिससे इनके माता पिता परेशान हों बच्चे अपना नाम मुकुल और हिमांशी बता रहे है। पिता का नाम मनोज इसके आगे कुछ नहीं बता पा रहे है। पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बच्चों को  बाल ग्रह भेजने की तैयारी में जुटी है।

Read More »

वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारी घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वैश्य एकता परिषद की बैठक सुमित वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान सिटी प्लाजा सादाबाद गेट पर श्रीमती बीना गुप्ता एड. की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री रवि प्रकाश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय बंटी भैया एवं प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता थे। बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। बैठक में संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आगामी कार्यक्रमों की योजना हेतु मंथन चला तथा पिछले कामों की समीक्षा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता के निर्देश पर सुमित वाष्र्णेय को मुख्य शाखा का जिला अध्यक्ष, अंकुर अग्रवाल को जिला प्रधान, कमलेश बंसल को महामंत्री,संजय कुमार अग्रवाल को कोषााध्यक्ष, जिला मंत्री राजीव मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर वार्ष्णेय एवं शुभम एलानी को मीडिया प्रभारी तथा शहर अध्यक्ष जितेंद्र प्रधान को बनाया गया है। युवा जिला अध्यक्ष पद पर विशाल गुप्ता को पुनः बनाया गया है। आदर्श माहेश्वरी को प्रधानमंत्री रवि वाष्र्णेय कोषाध्यक्ष, जितेश तायल को उपाध्यक्ष तथा युवा का शहराध्यक्ष अमन वार्ष्णेय को बनाया गया।

Read More »

जायन्ट्स इंटरनेशनल कराएगा 24 को रक्तदान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इंटरनेशनल के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पदमश्री नाना चूड़ास्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे देश में 14 जून से 30 जून तक जायन्ट्स इंटरनेशनल की इकाइयां रक्तदान शिविर आयोजित करेंगी। यह अभियान पूरे देश में स्वास्थ्य मंत्रालय एवं फेसबुक की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि नाना चुडासमा की समाज सेवा में गहरी आस्था है और उनका समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में काफी बड़ा योगदान है। इसी उपलक्ष में उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हाथरस में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन 24 जून को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित किया जाएगा।
यह सूचना स्पेशल कमेटी मेंबर बोहरे बृज मोहन शर्मा, फेडरेशन उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल गोरई वाले, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कपिल अग्रवाल तथा यूनिट डायरेक्टर गुंजन दीक्षित ने दी। इस अवसर पर राकेश किशोर गौड़, भोला शंकर अग्रवाल एड., मनोज लोहिया, सीमा वार्ष्णेय, बबीता अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपिका वाष्र्णेय आदि उपस्थित थे।

Read More »

सांसद द्वारा बालापट्टी में सड़क का लोकार्पण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने बालापटटी में सासंद निधि से 7.55 लाख रूपये की लागत से 125 मीटर लम्बी निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर हाथरस ब्लाॅक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय भी उपस्थित थे।
सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि उनका पूरा प्रयास क्षेत्र का विकास कराने का रहता है चाहे वह सांसद निधि से हो अथवा प्रदेश सरकार या केन्द्र सरकार की योजनाओं द्वारा हो। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय, राष्ट्रीय परिषद सदस्य भगवान दास माहौर, नगर महामंत्री अशोक गोला, प्रधान नगला इमलिया नरेश ठाकुर, नीरेश ठाकुर, नरेश गुप्ता, श्याम अग्निहोत्री प्रधान बेरगाॅव, डा. लक्ष्मीनारायण तुरैहा, ताराचन्द, मुन्नालाल माहौर पूर्व सभासद, राज बहादुर, अजय गुप्ता, लोकेश भारद्वाज, अरविन्द दिवाकर, तरून शर्मा, नेहनू पंडित, इशरार पहलवान आदि मौजूद थे।

Read More »

डाक कर्मियों की हड़ताल समाप्तः मांगें मानी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पिछले 16 दिनों से आन्दोलनरत व धरने पर बैठे डाक कर्मचारियों की मांगों को केन्द्र सरकार ने मान लिया है और डाक कर्मियों ने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरित किया और आज से धरना प्रदर्शन समाप्त करने का ऐलान किया है।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा सातवें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद भी उन्हें उसका लाभ नहीं मिलने के विरोध में डाक कर्मियों द्वारा गत 22 मई से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये थे और कामकाज ठप्प कर मुख्य डाकघर के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन केन्द्र सरकार ने डाक कर्मियों की मांगों को मानते हुए कल शाम 56 प्रतिशत महंगाई भत्ते आदि बढाने का ऐलान किया है। डाक कर्मियों के संगठन के केन्द्रीय संगठन मंत्री महादेव भईया ने भी बीती रात्रि को सभी जीडीएस कर्मचारियों को सूचना दे दी गई कि उनकी मांगों को केन्द्र सरकार ने मान लिया है और धरना प्रदर्शन समाप्त किया जाता है।
मांगें मान लेने की खबर से जीडीएस कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड गई है और एवरनपुर के बीपीएम डा. सतीशचन्द्र शर्मा ने मिष्ठान मंगाकर डाकघर में स्थित हनुमान जी महाराज को भोग लगाकर मिठाई वितरित कर धरना प्रदर्शन को समाप्त करने का ऐलान किया गया तथा सभी कर्मचारी आज से काम पर लौट गये है।

Read More »

अलविदा जुमा की नमाज कल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी व जनरल सेक्रेटरी कुर्वानअली शहजादा के अनुसार मुफ्ती मौहम्मद इमरान कासमी के मशविरा के तहत रमजान मुबारक महीने का आखिरी व अलविदा जुमा कल 8 जून को मनाया जायेगा। सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिये मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में भारी संख्या में पहुंचें।

Read More »

3 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन

पंचायत व विकास अधिकारियों ने भैयाजी को सौंपा ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन पर आन्दोलनरत ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भाजपा अनुसूचित मोर्चा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी को सौंपा गया।
विकास भवन पर आन्दोलनरत ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों की मांग है कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट के स्थान पर स्नातक की जाये और अधिमानी शैक्षिक योग्यता इसी प्रमाण पत्र (कम्प्यूटर) के स्थान पर ओ लेवल (कम्प्यूटर) किया जाये। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी का वेतनमान 5200-20200 ग्रेड वेतन 2800 रूपये अर्थात सातवें वेतन आयोग की मैट्रिक्स के सापेक्ष लेवल 5 पर प्रारम्भिक मूल वेतन 29200 रूपये दिया जाये तथा सीधी भर्ती सापेक्ष पदोन्नति पद कम से कम 30 प्रतिशत सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम प्रोन्नति, 16 वर्ष पर द्वितीय एवं 26 वर्ष पर तृतीय प्रोन्नति प्रदान की जाये। समय से प्रोन्नति न देने पर प्रोन्नति पद का वेतनमान ए.सी.पी. की अनुमन्यता में प्रदान किया जाये।

Read More »