किसने सोचा था ऐसा दौर भी आएगा
“मानव ही मानव का दुश्मन बन जाएगा
किसने सोचा था ऐसा दौर भी आएगा।
जो धर्म मनुष्य को मानवता की राह दिखाता था
उसकी आड़ में ही मनुष्य को हैवान बनाया जाएगा।
इंसानियत को शर्मशार करने खुद इन्सान ही आगे आएगा
किसने सोचा था कि वक्त इतना बदल जाएगा”
शक्ति कोई भी हो दिशाहीन हो जाए तो विनाशकारी ही होती है लेकिन यदि उसे सही दिशा दी जाए तो सृजनकारी सिद्ध होती है। शायद इसीलिए प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैलको सभी देशवासियों से एकसाथ दीपक जलाने का आह्वन किया जिसे पूरे देशवासियों का भरपूर समर्थन भी मिला। जो लोग कोरोना से भारत की लड़ाई में प्रधानमंत्री के इस कदम का वैज्ञानिक उत्तर खोजने में लगे हैं वे निराश होसकते हैं क्योंकि विज्ञान के पास आज भी अनेक प्रश्नों के उत्तर नहीं हैं। हाँ लेकिन संभव है किदीपक की लौ से निकलने वाली ऊर्जा देश के 130 करोड़ लोगों की ऊर्जा को एक सकारात्मक शक्ति का वो आध्यात्मिक बल प्रदान करे जो इस वैश्विक आपदा से निकलने में भारत को संबल दे। क्योंकि संकट के इस समयभारत जैसे अपार जनसंख्या लेकिन सीमित संसाधनों वाले देश की अगर कोई सबसेबड़ी शक्ति, सबसे बड़ा हथियार है जो कोरोना जैसी महामारी से लड़ सकता है तो वो है हमारी “एकता”। और इसी एकता के दम पर हम जीत भी रहे थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेष दूत डॉ डेविड नाबरो ने भी अपने ताज़ा बयान में कहा कि भारत में लॉक डाउन को जल्दी लागू करना एक दूरदर्शी सोच थी,साथ ही यह सरकार का एकसाहसिक फैसला था। इस फैसले से भारत को कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने का मौका मिला।
सर्वधर्म सेवा समिति ने गरीब असहाय लोगों को खाना पहुंचाया
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी के फेथफुलगंज 38 से सतीश कुमार, अरविन्द कुमार धानुक ने सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि को जानकारी दी कि हमारे क्षेत्र में काफी गरीब असहाय लोग है जो भूखे है अध्यक्ष ने जानकारी कि तो पता चला की फेथफुलगंज 38 में कई ठेकेदारी सफाई कर्मचारी लोग है जो कोरोना वायरस की महामारी के कारण परेशानी में है। श्री वाल्मीकि ने गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले नीत कुमार नितिन को वहां के लोगों कि परेशानी के विषय में बताया उन्होंने तुरन्त उनके खाने की व्यवस्था करवाने को कहा और कुछ ही घंटों के पश्चात उन गरीब सफाई कर्मचारियों को खाना वितरण कराया गया। खाना पाकर गरीब असहाय लोगों ने नीत कुमार व जितेन्द्र वाल्मीकि को दिल से धन्यवाद किया। सतीश कुमार, अरविन्द कुमार धानुक को उन गरीब लोगों ने अपना-अपना आर्शीवाद दिया और कहा की आप लोगों के ही मध्यम से हम लोगों को खाना मिल पाया है अगर आप लोग जानकारी नहीं देते तो यहां खाना हम लोग तक कैसे पहुंच पाया।
Read More »नगर निगम ने उपलब्ध कराए मास्क एवं पीपीई किट
पीएम केयर में मदद के लिये 51 हजार की चेक
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर में कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के प्रधानमंत्री के राहत कोष में बर्रा के पाल गैस एजेन्सी के आॅनर इन्द्र पाल ने राहत कोष में 51 हजार रूपये की घनराशि दी।
बातचीत में उन्होने बताया की जहॉ देश इतनी बड़ी विपदा से जूझ रहा है लाखों करोड़ों लोगों के खाने पीने की समस्या हो रही है। जिसके लिये देश में तमाम तरह के एनजीओ स्वयं सेवी संस्था व खुद सरकार अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रही है तो आमजन का भी देश और देश में रह रहे ऐसे लोगों के प्रति जिम्मेदारी है। जिसमे मैने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है और लोगों से भी अपील करता हूं कि देशहित के लिये लोग आगे आये और अपने अपने तरीके से मदद करें।
मैथा क्षेत्र के कडरी कोटेदार के खिलाफ शिवली कोतवाली में FIR दर्ज
बमरौली में बाहर से आए हुए चार लोगों को क्वारंटाइन किया गया
प्रयागराज, रवि कुमार राठौर। ग्राम पंचायत बमरौली में बाहर से आए हुए चार लोगों को क्वारंटाइन किए गए। दूसरे जनपदों से आने वाले लोगों को पहले सतर्कता के तौर पर क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत में अस्थाई क्वारंटाइन वार्ड तैयार किया गया हैं। इनमे बाहर से आने वाले लोगों को रोका जायेगा।
एसडीएम सदर ए.एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बमरौली प्रयागराज में बाहर से आए हुए लोगों के लिए प्रधान कमाल हाशमी के नेतृत्व में जूनीयर हाई स्कूल, बमरौली में आइसोलेशन वार्ड अस्थाई रूप से बनाया गया है। जिसमें उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था प्रधान द्वारा कराई गयी है और उन लोगों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वो शासन द्वारा दिए गये अगले आदेश तक यहीं रहेंगे। उन्होंने इसके साथ ही बताया सभी ग्राम प्रधान और सचिवों को निर्देश दे दिए गए हैं। क्वारंटाइन वार्ड ग्राम पंचायत भवनों और बेसिक विद्यालयों के भवनों में बनाए गए हैं। इनमें बाहर से आने वाले लोगों को रखा जाएगा। खास तौर से उन लोगों पर नजर रखी जाएगी जो महानगरों में रहकर सिक्योरिटी, कुक, ड्राइवर आदि का कार्य करते हैं। इन सभी की जांच के लिए मेडिकल टीम बनाई गई हैं। यह टीमें गांव के बाहर से आने वाले लोगों की जांच करेंगी।
Read More »
प्रत्येक जिले में पर्याप्त संख्या में कम्युनिटी किचन अवश्य चालू रहें: मुख्य सचिव
लखनऊ, जनसामना ब्यूरों। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड(19) कोरोना वायरस की उच्च स्तरीय समीक्षा के क्रम में प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों तथा पुलिस आयुक्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक को परिपत्र के माध्यम से निर्देश दिये हैं कि समस्त शासकीय एवं गैर शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जनसामान्य को प्रेरित किया जाए कि वे जब घर से बाहर निकलें, अपने नाक व मुँह मास्क से अथवा मास्क उपलब्ध न होने पर तौलिया अगौंछा या दुपट्टे से ढक कर निकलें एवं ढकने वाले कपड़े को प्रतिदिन साबुन से धोयें।
Read More »डीएम ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की
इटावा, राहुल तिवारी। डीएम ने लॉक डाउन का उलंघन करने बालों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश शहर के गणमान्य नागरिकों धर्मगुरुओं के साथ बैठक में उनकी समस्यायों को सुनकर लिया निर्णय डीएम ने कहा हम डीएम नही एक इंसान की तरफ से अपील करते है अगर इंसानियत है तो लॉक डाउन का उलंघन न करे वर्ना होगी कड़ी कार्यवाही एसएसपी ने पुलिस को सख्ती से निपटने के लिए दिए आदेश इस बैठक में शहर के सभी धर्मगुरु समाजसेवी व्यापार मंडल डॉक्टर जिला प्रशासन रहा मौजूद।जिलाधिकारी इटावा एसएसपी ने की विकास भवन सभागार में लॉक डाउन एवं कोरोना वायरस के संक्रमण व बचाव के संबंध में धर्म गुरुओं एवं समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की गई बैठक में उपस्थित व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं लॉक डाउन के नियमों का सही रूप से पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस बैठक में शहर के गणमान्य जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में शोसल डिटेन्स का पूरा ख्याल रखा गया।
Read More »समाजसेवी ने 250 जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया खाद्यान्न
चकिया/चन्दौली, दीपनरायण यादव। देश में कोरोना जैसी महामारी से सभी लोग जूझ रहे है जिससे बचने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया है। ऐसे में गरीब व असहाय परिवारों को खाने पीने के सामानों के लिए आ रही दिक्कतों को देखते हुए ग्राम प्रधान लालपुर सुरेन्द्र द्विवेदी के छोटे भाई रोशन द्विवेदी ने लालपुर गांव के आलावा क्षेत्र के कौडिहार व लोदावर की गरीब बस्तियों में पहुंच कर लगभग 250 गरीब असहायों को खाद्य सामाग्रियों का वितरण किया।आपको बता दें कि अभी तीन दिन पहले एक बड़े सहायतार्थ अभियान के तहत ग्राम लालपुर में जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया था, लेकिन समाजसेवा में तत्पर रहने के लिए पहचाने जाने वाले द्विवेदी परिवार ने अपने गांव सभा के बाहर भी जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को समझा और गरीब बस्तियों में पहुंच कर तीन किलो चावल, दो किलो आटा, आधा किलो सरसों का तेल, आधा किलो अरहर दाल, आधा किलो नमक, दो साबुन व मास्क का वितरण किया तथा वहां के जरूरतमंदों को विश्वास दिलाया कि आगे भी हम आपकी मदद करने के लिए तैयार है केवल आप लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहे। इस मौके पर उ०नि०राजकुमार शुक्ला, विवेक द्विवेदी, विजय दूबे आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »