Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवी ने 250 जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया खाद्यान्न

समाजसेवी ने 250 जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया खाद्यान्न

चकिया/चन्दौली, दीपनरायण यादव। देश में कोरोना जैसी महामारी से सभी लोग जूझ रहे है जिससे बचने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया है। ऐसे में गरीब व असहाय परिवारों को खाने पीने के सामानों के लिए आ रही दिक्कतों को देखते हुए ग्राम प्रधान लालपुर सुरेन्द्र द्विवेदी के छोटे भाई रोशन द्विवेदी ने लालपुर गांव के आलावा क्षेत्र के कौडिहार व लोदावर की गरीब बस्तियों में पहुंच कर लगभग 250 गरीब असहायों को खाद्य सामाग्रियों का वितरण किया।आपको बता दें कि अभी तीन दिन पहले एक बड़े सहायतार्थ अभियान के तहत ग्राम लालपुर में जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया था, लेकिन समाजसेवा में तत्पर रहने के लिए पहचाने जाने वाले द्विवेदी परिवार ने अपने गांव सभा के बाहर भी जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को समझा और गरीब बस्तियों में पहुंच कर तीन किलो चावल, दो किलो आटा, आधा किलो सरसों का तेल, आधा किलो अरहर दाल, आधा किलो नमक, दो साबुन व मास्क का वितरण किया तथा वहां के जरूरतमंदों को विश्वास दिलाया कि आगे भी हम आपकी मदद करने के लिए तैयार है केवल आप लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहे। इस मौके पर उ०नि०राजकुमार शुक्ला, विवेक द्विवेदी, विजय दूबे आदि लोग मौजूद रहे।