फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वयेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशलन नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा विगत रात्रि में चौकिंग के दौरान श्रीराम गैस्ट हाउस के सामने सडक किनारे से अभियुक्त रॉकी पुत्र वीरेन्द्र निवासी जाहरवीर मन्दिर के पास नगला मिर्जा बडा थाना रामगढ को तीन प्लास्टिक की कैन में 20-20 ली. देशी शराब कुल 60 लीटर देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। वही थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को 1424 क्वार्टर अवैध देशी शराब व दो तमंचा, 4 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिय ने बताया कि दोनों अभियुक्त थाना मक्खनपुर के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। जिन पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है। मुखबिर की सूचना पर जेवड़ा तिराहा व नई बस्ती नवादा से दो अभियुक्तगण को देशी शराब के 1424 क्वार्टर देशी शराब (करीब 256 लीटर) 02 नाजायज तमंचा व कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया।
Read More »दो अभियुक्तों सहित अवैध असलाह उपकरण भी किया गया बरामद
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब एवं अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वयेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। जिनके पास से चार तमचा एक अधबना तमंचा कारतूस के साथ भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी
पुलिस अधीक्षक मुकेशचन्द्र मिश्र ने वार्ता के दौरान बताया कि थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि मे ंचैकिंग के दौरान पवन द्वारा अवैध तमंचा की फोटो वायरल की गयी है। फोटो जॉच के दौरान मुखबिर की सूचना पर ऊदलसिंह महाविद्यालय सतीनगर के समीप पवन कुमार को दबोच लिया। जिसके पास से एक तमंचा करतूस बरामद किया गया। पूछताछ पर उक्त युवक ने बताया कि उक्त तमंचा सूरज पुत्र गजराजसिह निवासी मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद से खरीदा है। पुलिस कार्यवाही करते हुए खंडर नामा मकान से टिंचू पुत्र किशन निवासी टूटी पुलिया के पास राठौर नगर से तीन तमंचा एक अधबना कारतूस के साथ भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद हुआ। पुलिस ने पवन पुत्र रूपराम नाई सतीनगर थाना रसूलपुर टिचू पुत्र किशन मुरारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। दोनो लोगों के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज किया गया है। टिचू पर लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. अर्जुन सिंह, उ.नि. रामकिशन के साथ उसका पुलिस बल भी मौजूद था।
राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच की छात्रा महानगर की कार्यकारिणी हुई घोषित
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) की छात्रा महानगर कार्यकारणी की घोषणा जिला अध्यक्ष अनिकेत जैन के नेतृत्व में महानगर छात्रा प्रमुख कीर्ति यादव ने की। जिसमें महानगर की महासचिव ज्योति अस्थाना, उपाध्यक्ष खुशी गुप्ता, खुशी जैन, सचिव राखी यादव, महक जैन, मेघा, मीडिया प्रभारी खुशबू एवं महानगर कार्यकारणी सदस्य भावना श्रीवास्तव, खुशबू जैन, मरियम सिद्दकी को बनाया गया।
Read More »धूमधाम के साथ निकली खाटू श्याम की शोभायात्रा
फिरोजाबाद। खाटू श्याम मंदिर की स्थापना शोभायात्रा गोपाल आश्रम से धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा बर्फखाना चौराहा होते हुए शिवाजी मार्ग, रामलीला चौराहा, कोटला रोड होते हुए दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर जगदंबा नगर रैपुरा रोड पर संपन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा मैं सभी श्याम प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट के द्वारा एक विशाल भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया।
Read More »रेलवे लाइन के किनारे मृत मिले युवक व युवती
इटावा:रिजर्व पुलिस लाइन में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस, भव्य परेड का हुआ आयोजन
एसपी सिटी कपिल देव को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह व इंस्पेक्टर रमेश यादव को प्रशंसा चिन्ह, पीआरओ अनुभव चौधरी, समेत कई थानाध्यक्ष किए गए सम्मानित
इटावा। 26 जनवरी 2022 को 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन इटावा के परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि श्रुति सिंह जिलाधिकारी इटावा द्वारा परेड की सलामी ली गई। सलामी के उपरांत मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के बाद परेड द्वारा राष्ट्रगान के साथ हर्ष फायरिंग की गई। हर्ष फायरिंग के उपरांत भव्य परेड मंच से होकर गुजरी जिसकी मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली गई परेड के उत्साहवर्धन के क्रम में उपस्थित जनता द्वारा ताली बजाकर परेड का सम्मान किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस जोश के साथ मनाया गया
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एन.टी.पी.सी. ऊंचाहार में 73 वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। ध्वजा को फहराने वाले मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष आर.पी. बाथम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के विकास में हर व्यक्ति को अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए। प्रधानाचार्य बाल कृष्ण सिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय एवं स्वागत कराने के साथ-साथ विद्यालय की उपलब्धियों को भी गिनाया।
Read More »जहरीली शराब के मामले में बड़ी कार्यवाही पुलिस व आबकारी विभाग के कई अधिकारी निलंबित
‘जिला प्रशासन ने एक खास ब्रांड के शराब को न पीने के लिए की अपील, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी’
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से लगभग 10 लोगों ने अब तक अपनी जान गवाई है।जहरीली शराब को लेकर कुछ चश्मदीदों ने अहम जानकारी प्रदान की है। चश्मदीदों की मानें तो ठेके की शराब की शीशी से केरोसिन की बदबू आ रही थी। लेकिन पीने वालों ने खूब जमकर पिया।वहीं कुछ लोगों ने शराब से अलग तरह की दुर्गंध आने पर उसको फेंक भी दिया था। हालांकि पूरे मामले को लेकर अभी भी गहनता से जांच चल रही है। जिसमें आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर घटनास्थल का जायजा लिया है। घर के पास कूड़े के ढेर में पड़े बोतल गिलास इत्यादि का सैंपलिंग किया गया है। एक खास ब्रांड की शराब ना पीने की जिला प्रशासन ने अपील भी की है। जिला प्रशासन ने शराब से हुई मौतों को लेकर देसी शराब का सेवन न करने की हिदायत देते हुए वेंडीज ब्रांड को जानलेवा शराब बताया है। साथ ही इस ब्रांड की शराब का सेवन करने वालों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर जांच कराने की सलाह दी गई है। साथ ही प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर 053522033020 , 9454418979,9454418981 जारी करते हुए इस पर संपर्क करने की भी अपील की है।
डीएम और एसपी ने अधिकारियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
सरकार ने जिला प्रशासन को नकली शराब की आपूर्ति में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन पर “आईपीसी और आबकारी कानूनों” की कड़ी धाराओं के अलावा “एनएसए” और “गैंगस्टर अधिनियम” के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
जहरीली शराब के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आबकारी अधिकारी,इंस्पेक्टर और सिपाहियों को निलंबित कर दिया। जबकि पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मामले में लापरवाही बरतने को लेकर महाराजगंज कोतवाल, थुलवासा चौकी इंचार्ज सहित बीट के चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आबकारी विभाग के अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रायबरेली और आसपास के जिलों में सिर्फ टेट्रा पैक देशी शराब की बिक्री की जाएगी। स्थानीय पुलिस विभाग के छः अधिकारी और आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
७३ वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने कलेक्टर प्रांगण में लहराया तिरंगा
Read More »
कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आजादी के ७३ वें गणतंत्र दिवस पर नगर पंचायत सलोन के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में साधना शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं क्षेत्र सलोन की डायरेक्टर डिस्ट्रिक्ट एम्पलाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड रायबरेली ने राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ माधुरी लता,तबस्सुम जहां एवं आयशा कफील मौजूद रही। प्रधानाध्यापिका ने अपने संबोधन में उपस्थित जनों को आगामी २७ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बूथों पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वदेशी जागरण मंच के जिला मीडिया प्रभारी शीतल मिश्रा एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष हरिश्चंद्र तथा स्काउट सीनियर अभिषेक मौर्य अरविंद एवं रवि पटेल सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Read More »