मथुरा़। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल मथुरा में अब सेवानिवृत फौजी भाइयों एवं उनके परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ई.सी.एच.एस पैनल पर सेवाएं प्रारम्भ हो गयी है। अब भूतपूर्व सैनिक भाइयों को किसी भी बीमारी के सर्वश्रेष्ठ इलाज के लिए कही और दूर जाने की जरूरत नहीं, सिम्स हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा विश्वस्तरीय इलाज मौजूद है। यहाँ 24 घण्टे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सेवानिवृत फौजी भाइयों के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि सिम्स हॉस्पिटल में ई.सी.एच.एस. का पैनल आ गया है।
परीक्षा (अर्थशास्त्र) सफलता हेतु कैसे करें तैयारी ?
प्यारे बच्चों, परीक्षा का उद्देश्य आपको बुद्धिहीन समझना या असफल करना नहीं होता अपितु यह जानना होता है कि आपके पाठ्यक्रम में जो कुछ है उसकी आपको कितनी समझ है। इसलिये प्रश्नपत्र सदैव पाठ्यक्रम पर आधारित होते हैं। सीबीएसई कक्षा 12 के अर्थशास्त्र के पेपर में अच्छे अंक लाने हैं तो आपको अपनी पढ़ाई से पहले एक खास रणनीति बनानी/अपनानी होगी-
कुल 100 अंक के पेपर में 80 फीसदी अंक की लिखित परीक्षा होती है। जिसमें 20 नं0 के एम0सी0क्यू0 प्रश्न व 60 नं0 के लघु व दीर्घउत्तरीय प्रश्न होते हैं। 20 प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट व मौखिक परीक्षा के होते हैं जो विद्यालय के स्तर पर होते हैं। अच्छी तैयारी के लिये इन बातों पर ध्यान दें।
परीक्षा से पूर्व की पुनरावृत्ति प्रबंधन के अन्तर्गत सर्वप्रथम उन पाठों का चयन कीजिये जिनसे किसी भी चित्र या गणना की जरूरत नहीं होती। यह प्रश्न आसान होते हैं और सीधे पूछे जाते हैं। अनुत्तीर्ण होने की संभावना समाप्त हो जाती है। जैसे मुद्रा, बैंकिंग, बजट, भुगतान, संतुलन आदि। (मैक्रो अर्थशास्त्र)
यदि कम अंक और अधिक अंक वाले प्रश्नों पर अलग-अलग ध्यान दें तो अच्छे अंक आ सकते हैं।
किसान संगठित रहेंगे, तब ही सुरक्षित रहेंगेः राकेश टिकैत
हाथरस। सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित नगर पालिका क्रीडा स्थल में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की महापंचायत आयोजित की गई। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महापंचायत का संचालन जिला उपाध्यक्ष मंगलेश यादव द्वारा किया गया। किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान संगठित रहेंगे, तब ही किसान सुरक्षित रहेंगे। इसके बाद भाजपा पर बरसते हुए टिकैत ने कहा कि सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ करना चाहती है, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार ‘वन नेशन, वन एजुकेशन’ कर दे। देश की राजधानी को 13 महीने किसानों ने घेर कर रखा, लेकिन फिर भी सरकार काबू में नहीं आई, अब फसल और नस्ल को बचाने के लिए किसानों को एक बार फिर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।
सुहागनगरी में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास की जयंती
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में संत शिरोमणि रविदास (रैदास) की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उनके अनुयाईयों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
बुधवार को नगला करन सिंह पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष वीरेंद्र सुमन ने संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए कहां कि रविदास एक महान संत थे। जिन्होंने जात-पात को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होने ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख दरिद्रता और भेदभाव ना हो। इस दौरान अरुण कुमार सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, ललित कुमार सिंह, सुरेश बाबू, श्यामकांत, रामगोपाल, केके गांधी, राकेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह, मनोज कुमार अरोड़ा, आकाश दिवाकर आदि मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने संत शिरोमणि रविदास (रैदास) की जयंती कोटला रोड स्थित आश्रम पर महाराज मुनीशनन्द एवं साधु-संतों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाई। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने जनसाधारण की भाषा का प्रयोग करते हुए अपने दोहो एवं पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल देते हुए मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी।
351 करोड़ की 281 परियोजनाओं से बागपत के विकास को मिलेगी नई उड़ान
विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बागपत के छपरौली कस्बा स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारतीय राजनीति के एक सशक्त नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, किसान मसीहा स्व चौधरी अजित सिंह जी की पुण्य स्मृति में अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी अजीत सिंह जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्राप्त की, लखनऊ से आगे की शिक्षा पूरी की और आईआईटी खड़गपुर से बी.टेक करने के बाद विदेश में एमएससी की पढ़ाई की। वह आईबीएम में दो दशक तक कंप्यूटर साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत रहे, लेकिन उन्होंने प्रतिष्ठा और पैसा छोड़कर भारत की सेवा करने का संकल्प लिया। 1986 से सक्रिय राजनीति में कदम रखते हुए उन्होंने भारतीय किसानों, खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुफ्त रेवड़ियों की घोषणा से “परजीवियों का एक वर्ग” बनाया जा रहा है: सुप्रीम कोर्ट
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। चुनावों से पहले राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त उपहारों की घोषणा करने की तेजी से बढ़ती प्रथा पर कड़ी टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोग उनके कारण “काम करने को तैयार नहीं हैं” और आश्चर्य जताया कि क्या देश में “परजीवियों का एक वर्ग” बनाया जा रहा है। शीर्ष कोर्ट ने चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की ओर मुफ्त सुविधाओं (Freebies) की घोषणा पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि लोग इनके चलते काम नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें मुफ्त में राशन और पैसा मिल रहा है।
जस्टिस गवई ने कहा कि कि मुफ्त राशन और पैसा देने के बजाए बेहतर होगा कि ऐसे लोगों को समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बनाया जाए ताकि वो देश के विकास के लिए योगदान दे सके। पीठ ने पूछा, “राष्ट्र के विकास में योगदान देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बनाने के बजाय, क्या हम परजीवियों का एक वर्ग नहीं बना रहे हैं?” न्यायमूर्ति गवई ने महाराष्ट्र में ‘लड़की बहन’ योजना का हवाला देते हुए कहा कि इसके तहत 21-65 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह मिलते हैं, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है।
जाति, धर्म, भाषा बट जाए, देश नहीं बटने देना……
फिरोजाबाद। सरोज सिंह निडर की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन एस. आर. के. महाविद्यालय बीएड विभाग में किया गया। कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रृंगार एवं हास्य की रचनाएं प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं।
बुधवार को राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर के संयोजन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य अरविंद बघेल, वीरेंद्र पाल सिंह निडर, आदित्य प्रताप सिंह, ममता सिंह, शेफाली सिंह, अल्का सिंह एवं चंद्रकांता शंखवार ने आमंत्रित कवियों का शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। नाथद्वारा से पधारे कब गिरीश विद्रोही ने काव्य पाठ करते हुए कहा अपने राष्ट्र की गौरव गरिमा का गान नहीं रुकने देना और गुलामी की रोटी पर देह नहीं पलने देना, शीश अगर मां का झुकता हो अपना शीश कटा देना, जाति धर्म भाषा बट जाए पर देश नहीं बटने देना। डा अंगद धारिया आगरा ने पढ़ा तू साथ तेरी याद लिए जीता हूं सौंप सौगात सभी भाव लिए जीता हूं। गीतकार शिव गुरुदेव झांसी ने बेटियों के सम्मान में काव्यपाठ करते हुए कहा कि जीवन में नया रंग यह लाती है बेटियां, दो कल को जोड़ प्यार लुटाती है बेटियां। एटा से पधारे कवि आर्य राजेश यादव ने कहा, राम जी का घर तो बन गया अवध में, श्याम जी के घर के हो रही तैयारी है।
महाकुंभ के पोस्टर को हर मण्डल पर किया जायेगा वितरण
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आये हुऐ महाकुंभ के पोस्टर को हर मण्डल पर वितरण किया गया। मण्डल अध्यक्ष हर बूथ पर ये पोस्टर वितरण करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम है। इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बने हैं। कुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है। संगम की रेती पर पूरे भारत एवं पूरे विश्व के लोग जुटते हैं। हजारों वर्षों से चली आ रही इस सनातन संस्कृति की परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं है। कुंभ, ‘पुष्करम’ और ‘गंगा सागर हमारे ये पर्व, हमारे सामाजिक मेल-जोल को, सद्भाव को, एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं। ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं। इस दौरान डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली योगी सरकार में सभी जनता जनार्दन के सहयोग से संपन्न हुए कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन को दुनिया ने सराहा है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन किया
मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने तीन दिवसीय जिला मथुरा ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन शूटिंग रेंज, सिविल लाइन मथुरा में किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि खेल व्यक्तिगत विकास में सहायक हैं और अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास दोनों में सहायक होते हैं, जैसे आत्मविश्वास का विकास, टीम भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना का भी निर्माण होता है। खेलों से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि निशानेबाजी के खेल से एकाग्रता बढ़ती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए मेहनत और लगन से काम करें और विजेता बनने पर किसी प्रकार का गर्व नहीं करना चाहिए, क्योंकि हमें यह याद रखना चाहिए कि आज हम जिस मुकाम पर हैं, कल वहां कोई और होगा।
स्वयंसेविकाओं ने पार्क में साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही लेबर कॉलौनी प्राथमिक परिसर स्थित पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय लेबर कॉलौनी की प्रधानाध्यापिका मूवी शर्मा एवं पार्षद भोलानाथ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। डॉ प्रिया सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्य से अवगत कराया गया। वहीं छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को वृक्षारोपण करने के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेविकाओ ने पार्क में गंदगी को साफ करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा हमारा मूल मंत्र है। एनएसएस की स्वयं सेविका एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रिया सिंह और डॉ निशा ने लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ अवश्य लगाएंगे।