नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बीजेपी के लिए रैली की। करोलबाग विधानसभा में रैली से पहले ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे वाले पोस्टर लगे, जिससे यह नारा फिर से चर्चा में आ गया है। योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी में रैली की और बिजली के रेट, आस्था और विरासत का सम्मान, और डबल इंजन सरकार के फायदों पर बात की। कांग्रेस ने इसे बीजेपी के डर का संकेत बताया।
रैली में योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि क्या दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार की कैबिनेट के साथ यमुना में डुबकी लगा सकते हैं?
प्रतिस्पर्धा के बीच जीवित रहने का संघर्ष करते बच्चे
स्कूली पढ़ाई के बजाय कोचिंग के भयावह दौर में, छात्रों में आत्महत्या की प्रकृति और प्रवृत्ति का नए सिरे से अध्ययन करने की भी बहुत सख्त ज़रूरत है, क्योंकि देश की पूरी युवा बौद्धिक संपदा दांव पर लगी हुई है, जिसके दूरगामी गंभीर नतीजे पूरे राष्ट्र के माथे पर गहरा सिकन ला सकते हैं। युवाओं के कंधे पर स्थापित विकासशील प्रगति का पूरा ढांचा ही भरभरा कर गिर सकता है। छात्रों को इसे चुनौती के रूप में लेते हुए पूरी क्षमता के साथ इसका सामना करना चाहिए। परीक्षा जीवन-मृत्यु का प्रश्न नहीं है। परीक्षा परिणामों को जीवन का अंतिम आधार न मानकर अपनी सफलता की राह स्वयं बनानी होती है। बिना श्रम के जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं मिलती। अभिभावकों को यह समझना है कि उन्हें अपने बच्चों के साथ कैसा घरेलू बर्ताव करना है।
वैसे तो इस दौर में पूरी युवा पीढ़ी ही भयावह मानसिक व्याधि से विचलित है, इनमें विशेषत: छात्र विचलन गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। हमारे देश में प्रति 100 में 15 से अधिक छात्र आत्महत्या से प्रभावित हो रहे हैं। वे अवसाद, चिंता और आत्मघात से पीड़ित पाए जा रहे हैं। कठिन प्रतिस्पर्धा और पढ़ाई-लिखाई में अनुशासन आदि को लेकर तनाव बढ़ रहा है, उससे न सिर्फ़ शिक्षा व्यवस्था से जुड़े लोगों, बल्कि पूरे समाज की चिंता बढ़ती गई है। पारिवारिक दबाव, शैक्षिक तनाव और पढ़ाई में अव्वल आने की महत्त्वाकांक्षा ने छात्रों के एक बड़े वर्ग को गहरे मानसिक अवसाद में डाल दिया है।
आरेडिका में आयकर के संबंध में सेमिनार का आयोजन
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में बुधवार को आरेडिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयकर के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से आरेडिका के प्रधान मुख्य वित्त सलाहकार बीएल मीना के नेतृत्व में रायबरेली एवं सुल्तानपुर के आयकर अधिकारियों के सहयोग से एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में बृजेश राजौरिया आयकर अधिकारी टीडीएस/सुल्तानपुर, प्रशांत कुमार आयकर अधिकारी/रायबरेली एवं प्रतीक सिंह कसेरा आदि ने आयकर की कटौती, कर समय से जमा करना, टीडीएस स्टेमेंट्स को सावधानीपूर्वक समय से दाखिल करना एवं अनुचित आयकर रिफण्ड न लेना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया और ऐसा न करने पर आयकर अधिनियम, 1961 के अन्तर्गत लगने वाली शास्तियों, अभियोजन आदि के संबंध में कर्मचारियों का ज्ञानवर्धन किया।
सपा कार्यालय पर मनाई गई छोटे लोहिया जगनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि
फिरोजाबाद। बुधवार को समाजवदी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी छोटे लोहिया जगनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किये। साथ ही वक्ताओं ने उनके जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने कहा कि छोटे लोहिया जनेश्चर मिश्र का जन्म वलिया जिले के एक गांव में हुआ था। मिश्र अपने अध्ययन काल से ही राजनीति के जुड गये थे। वह आजीवन समाजवदी विचार धारा से जुडे रहे। 1967 मे उन्होने अपना पहला लोकसभा चुनाव फूलपुर से विजयलक्ष्मी पंडित के खिलाफ लडा लेकिन वह चुनाव हार गये। वही पूर्व विधायक आजीम भाई ने कहा कि छोटे लोहिया 1968 में के.डी मालवीय को हराकर वह पहली बार लोकसभा पहुंचे। 1977 में विश्वनाथ प्रताप सिंह को बड़े अंतर से हराकर लोकसभा पहुंचे।
नर्सिग कॉलेज में छात्रों साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंक प्रसाद के पर्यवेक्षण में फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में साइबर क्राइम जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस टीम ने नर्सिग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही उसे बचाव के उपाय भी बताएं। उन्होंने कहा कि अपने मोबाईल, लैपटॉप आदि में बिना जानकारी के कोई भी एप्लीकेशन इन्सटॉल न करें, क्योंकि वह आपकी निजी जानकारी को चोरी कर सकते हैं। अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया अथवा किसी अनभिज्ञ व्यक्ति के साथ शेयर न करें तथा प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना बैंक खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें।
राम मंदिर की वर्षगांठ पर जगह-जगह सजाई गई दीपमालिका
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। अयोध्या मंदिर श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर बुधवार को जिले भर में भव्य आयोजन किए गए। फिरोजाबाद, शिकोहाबाद में श्रीराम रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर जयश्रीराम के जयकारे लगाए। वहीं घरों एवं मंदिरों में दीपमालिकाएं जलाई गई।
बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। घर-घर में दीप जलाए गए। पटाखे फोड़कर जमकर आतिशबाजी की गई। विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा मिष्ठान वितरित कर हर्ष व्यक्त किया गया। रोडवेज बस स्टैंड के बराबर में युवाओं की टीम ने 2100 दीप जलाकर प्रथम वर्षगांठ मनाई गई। माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब की महिलाओं द्वारा घंटा घर स्थित प्राचीन राम मंदिर में 501 दीप जलाकर प्रभु श्रीराम मंदिर की वर्षगांठ मनाई। जिसमें नीता गुप्ता, सोनिया, अंशु, अल्का, अंजू, सरिता, रश्मि, नेहा आदि महिलाएं मौजूद रहीं। रोडवेज बस स्टैंड पर दीप जलाने वालों में देवा चौहान, अनूप आजाद, कन्हैया गुप्ता, अशोकी, राजू वर्मा, राधेलाल जैन, पंकज, अर्जेश उपाध्याय, विवेक कौशल, डा. राजकुमार गुप्ता, श्रीभगवान वर्मा, अनिल गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
विद्यापीठ में मनाया श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस
हाथरस। विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्ष गांठ श्री रामदरबार छविचित्र पर माल्यार्पण कर बडे ही हर्षाेल्लास और भक्तिभाव से मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका ने राम भजन सुनाया। अशोक कुमार ने श्री राम जी पर कविता सुनाई। छात्राओं ने श्री राम पर गीत सुनाए। प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा का महत्व अत्यधिक है। जो भारतीय समाज के साथ ही विश्व सनातनी समुदाय को भी एक साथ लाता है। यह धार्मिक स्थल भारतीय संस्कृति की गहरी धारा को दर्शाता है। साथ ही लोगों को एकता और अंखडता का विश्वस्तरीय संदेश देता है कि प्रेम, समर्पण, और शांति के माध्यम से ही सच्चा समृद्धि संभव है।
परिवहन यानों के बकाये टैक्स में लगने वाले पेनाल्टी में शत् प्रतिशत छूट में इतने दिन शेष
चंदौली। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी डॉ० सर्वेश गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन दिनांक-06 नवम्बर, 2024 की अधिसूचना तिथि से पूर्व पंजीकृत परिवहन यान जिस पर देय कर के साथ शास्ति (पेनाल्टी) आरोपित है, उस पर 100% शास्ति (पेनाल्टी) में छूट प्रदान की गई है, जो 05 फरवरी, 2025 तक प्रभावी रहेगी। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 05 फरवरी, 2025 तक अपने शास्ति में छूट के लिए प्रस्तावित योजना में 7500kg तक सकल भारयान हेतु आवेदन शुल्क रू0-200/- तथा 7500kg से अधिक सकल भारयान हेतु आवेदन शुल्क रू0 500/- के रूप में जमा कर आवेदन कर सकते हैं। यह योजना 05 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रही है। एकमुश्त शास्ति समाधान योजना के समाप्ति में मात्र 15 दिन ही शेष रह गए हैं।
गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, पुलिस परेड की रिहर्सल पर पुलिस कप्तान ने ली सलामी
हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की परेड के रिहर्सल का आज निरीक्षण किया गया तथा गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया गया तथा गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान हिमांशु माथुर क्षेत्राधिकारी सादाबाद, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस दौरान परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी। गणतंत्र दिवस परेड में कुल 8 टोली भाग ले रही है, जिसमें सिविल पुलिस, पीएसी व महिला पुलिस की टोलियां है। गणतन्त्र दिवस परेड में क्षेत्राधिकारी सादाबाद परेड कमान्डर, द्वितीय कमाण्डर प्रतिसार निरीक्षक, तृतीय कमाण्डर उ.नि. श.पु. सुशील कुमार, महिला टोली की कमांडर श्रीमती रितु तोमर होगीं। परेड में मोटरसाइकिल दस्ता, पीआरवी वाहन, बज्र वाहन, रेडियो शाखा, फील्ड यूनिट, श्वान दल, फायर ब्रिगेड की गाडियो द्वारा भाग लिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने आगामी गणतंत्र दिवस व मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु की बैठक, दिए निर्देश
कानपुर देहात। आगामी मतदाता दिवस व गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गणतन्त्र दिवस का गरिमामय रूप में भव्यतापूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय भवनों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाए, साथ ही साथ सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय में अभियान चलाकर साफ सफाई करायें। उन्होंने 26 जनवरी के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में नियत समय पर झण्डा रोहण करेंगे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ प्रभात फेरी, पेंटिंग, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन विद्यालयों में करायें।