कानपुर देहात। जनपद में जल संरक्षण कार्य को प्राथमिकता में कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा कई विशेष पहल की गयी। उनमे से एक पहल यह भी है कि अब जनपद की ग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण हेतु अप्रयुक्त हैण्डपम्प के बोर का प्रयोग रिचार्ज सॉफ्ट बनवाये जाने में किया जाएगा। वर्तमान में जल जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु करसा ग्रे-वाटर मनेजमेंट के तहत वाटर रिचार्ज हेतु 24000 लीटर/दिन की कैपेसिटी का वॉटर पिट बनाया गया है जो कि उस ग्राम में स्थित घरों एवं नलियों से निकलने वाले गंदे पानी फिल्टर किए जाने के उपरांत उसे एकत्र करेगा, प्रथम चरण में यह कार्य जनपद की 100 ग्राम पंचायतों में पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त आगामी वर्षा ऋतु को द्रष्टिगत रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्व से ही जनपद के 199 पुराने तालाबों एवं 129 नए तालाबों में बारिश के पानी से तालाबों में पानी भरे जाने हेतु तैयारी पूर्ण की जा रही है उनकी यह अपेक्षा है कि इस वर्षा ऋतु में कोई भी तालाब सूखा न रहे।
पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोलः डॉ० सर्वेश गौतम
चंदौली। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी डॉ० सर्वेश गौतम ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा हेल्मेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होनी वाली मृत्यु पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा ‘नो हेल्मेट, नो फ्यूल की रणनीति को जनपद में लागू किया गया है। उक्त रणनीति के अन्तर्गत गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से जनपद में इसका अनुपालन कड़ाई से कराने हेतु शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देश जारी किये गये हैं कि वे अपने प्रांगण में इस आशय के बड़े-बड़े होर्डिंग लगायेंगे। दिनांक-26.01.2025 से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालको पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा, जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेल्मेट नहीं पहना हो। साथ ही पेट्रोल पम्प संचालन अपने प्रतिष्ठान के सी०सी०टी०वी० कैमरा सदैव सक्रिय रखेंगे ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन कर आवश्यक निर्णय लिया जा सके।
समाधान दिवस पर मिल रहा झूठा आश्वासन, शिकायत के बाद भी खड़ंजा निर्माण की नहीं हो रही जांच
रायबरेली। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध खलिहान की भूमि पर खड़ंजे का निर्माण करवाए जाने के संबंध में समाधान दिवस पर अधिकारियों को एक शिकायती पत्र देकर गाम प्रधान के विरुद्ध शिकायत की है।
पूरा मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जगतपुर बरदरा का है, जहां ग्राम प्रधान द्वारा खलिहान की भूमि (गाटा संख्या 206) पर अवैध तरीके से खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसको लेकर गांव के ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं।
अध्यक्ष ने बताया कि जिस भूमि पर खड़ंजे का निर्माण हो रहा है, वह निर्माण कार्य प्रधान द्वारा अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए किया जा रहा है, जिसका सार्वजनिक उपयोग नहीं है।
मुख्य विकास अधिकारी ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिये सख्त निर्देश
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत ज्योतिष के मजरे पालनगर और कजनार बगिया में बन रहे आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य में मानक का पालन नहीं किया गया है और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री भी गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतर रही है।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस संदर्भ में ग्राम प्रधान दीपक यादव, ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गौतम और अवर अभियंता आलोक यादव को मौके पर बुलाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि यह निर्माण कार्य मनरेगा के तहत कराया जा रहा था, लेकिन संबंधित सचिव, ग्राम प्रधान और अवर अभियंता द्वारा मास्टर रोल (MR) जारी नहीं किया गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की डिजिटल प्रदर्शनी में तीन नये कानून की मिल रही जानकारी
महाकुम्भ नगर, प्रयागराज। डर नहीं, न्याय पर आधारित है, आज़ाद भारत के अपने तीन नये कानून, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता जो 1 जुलाई, 2024 से लागू हैं स इन तीन नये कानूनों की विस्तृत जानकारी सरल भाषा में महाकुम्भ प्रयागराज में त्रिवेणी मार्ग पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की आकर्षक डिजिटल प्रदर्शनी में श्रद्धालु जनों को मिल रही है।
एनामॉर्फिक वाल, एलईडी टीवी स्क्रीन, एलईडी वाल, होलोग्राफिक सिलेंडर के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ सरकार की नयी नीतियों, कानूनों और भारतीय संविधान की भी जानकारी प्रदर्शनी के दर्शकों को मिल रही है। दृश्य-श्रव्य माध्यम से बताया जा रहा है कि नये कानून के तीन आधार न्याय, निष्पक्षता और सामान्य व्यवहार हैं, कानून के हाथ तकनीक के साथ हैं जिसमें न्याय और नागरिक सुरक्षा को महत्व दिया गया है।
सोमवार को आठ घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद
हाथरस। विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड हाथरस सासनी में 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र, सासनी प्रथम से निर्गत टाउन प्रथम और टाउन द्वितीय, तथा साउथ ईस्ठ एवं सभी औद्यौगिक फीडरों पर सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। रविवार को यह जानकारी देते हुए एसडीओ आशीष रत्न ने बताया कि दिनांक बीस जनवरी दिन सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक आरडीएसएस, विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत सुरक्षा सम्बन्धि उपकरण लगाने एवं अनुरक्षण मरम्मत हेतु कार्य किया जायेगा। जिसके कारण सोमवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह इस बीच में विद्युत सम्बन्धी कोई कार्य स्वयं न करें परीक्षण हेतु विद्युत कभी भी आ जा सकती है। जिससे कोई नुकसान भी हो सकता है। दिन में विद्युत संबंधी कार्यों को सुबह समय से निपटा लें।
Read More »ब्राह्मण महासभा की बैठक में अनुशासन समिति, वित्त समिति एवं कार्यक्रम समिति का हुआ गठन
फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत) की एक बैठक परशुराम शिविर रामलीला मैदान में संपन्न हुई। रविवार को परशुराम शिविर पर अनुशासन समिति, वित्त समिति एवं कार्यक्रम समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रभास्कर राय को अनुशासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं उग्रसेन पांडे, मनीष द्विवेदी, ओमप्रकाश शर्मा, अशोक कुमार शुक्ला को अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया। वित्त समिति में रविंद्र लाल तिवारी को अध्यक्ष बनाया गया। संदीप तिवारी, विनयकांत भारद्वाज, पवन उपाध्याय तथा उमेश चंद्र शर्मा को सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम समिति में धर्मेंद्र शर्मा धर्मा को अध्यक्ष, विकास दुबे, सतीश शास्त्री, मुकेश गॉड, लक्ष्मण तिवारी, दिनेश वशिष्ठ, सुधाकर शर्मा को सदस्य बनाया गया।
मानवाधिकार संस्था गरीब, मजदूर को करायेगी अधिवक्ता उपलब्ध
फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव ने एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मानवाधिकार हमेशा मानवाधिकारों के रहे हो हनन को रोकने के तत्पर्य रहती हैं। इसी के अंतर्गत गरीब, मजदूर, असहाय लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए अधिवक्ताओं का एक ग्रुप संस्था में अपना निःशुल्क योगदान देने के लिए आगे आया है। अगर किसी की सजा पूरी हो चुकी है और वह किन्हीं कारण वश बाहर नहीं निकल पा रहे है। ऐसे लोगों को मानवाधिकार संस्था निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराकर उनकी पैरवी करायेंगी। साथ ही हर संभव मद्द करेंगी। इसके अलावा संस्था के लोग जेल अधीक्षक से मुलाकत करेंगे
ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति डिजिटल रूप से दर्ज करने के लिए नया ऑनलाइन ऐप लांच
कानपुर देहात। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में और मुख्य विकास अधिकारी की विशेष पहल से जिला प्रशासन ने एक नया ऑनलाइन ऐप तैयार किया है, जो ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति को डिजिटल रूप से ट्रैक करेगा। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐप ग्राम पंचायतों के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस ऐप के माध्यम से अब पंचायत सचिव अपनी उपस्थिति केवल पंचायत कार्यालय, विकास खंड कार्यालय, या किसी निर्धारित ग्राम पंचायत में ही दर्ज कर सकेंगे। यदि सचिव किसी अन्य स्थान से अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं, तो ऐप इसे स्वीकार नहीं करेगा। इस ऐप में कई नई विशेषताएँ जोड़ी गई हैं, जिनमें फेस वेरिफिकेशन, लेट अटेंडेंस और फेक लोकेशन को ट्रैक करना जैसी तकनीकें शामिल हैं, ताकि कोई सचिव अपनी उपस्थिति गलत तरीके से दर्ज न कर सके।
भारतीय संस्कृति कला मंच ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। भारतीय संस्कृति कला मंच द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन एमजी कॉलेज के सभागार में किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतो पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिससे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वीर शहीद की पत्नी संगीता ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर छतरपुर सैनिकों को हेमंत अग्रवाल बल्लू द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। वीर शहीद की पत्नी संगीता को वीर नारी की उपाधि से महिला शक्ति के अध्यक्ष प्राची अग्रवाल, नंदनी यादव, कल्पना राजोरिया, आशा भट्ट, फरहानाज ने सम्मानित किया। पूर्व कप्तान कमांडर और पुरस्कार प्राप्त सैनिकों को वीर सैनिक की उपाधि से डीसी गुप्ता, प्रतीक बंसल, डॉ नवनीत जैन को समिति अध्यक्ष विजय कुमार जैन कोषाध्यक्ष सचिन जैन ने सम्मानित किया।