Wednesday, March 19, 2025
Breaking News

बिल्स हास्पिटल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का लगा आरोप

♦ मरीज के परिजन ने थाना गुजैनी में दी तहरीर।
♦ परिजन ने इलाज में ज्यादा रुपये ऐंठने का लगाया आरोप
♦ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया
कानपुर: जन सामना संवाददाता। एक निजी हास्पिटल में इलाज में लापरवाही करने का डाक्टर पर आरोप लगा कर मरीज के परिजनों व डाक्टर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मरीज के परिजनों को समझाया और तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही।
मामला पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के बर्रा-8 स्थित बिल्स हास्पिटल में पाइल्स के इलाज हेतु कानपुर देहात जिले के झींझक निवासी दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी को 21 दिसम्बर 2024 को भर्ती करवाया था।

Read More »

पांच किमी. क्रांस कंट्री रेस में अभिषेक ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त समन्वय से भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की पांच किमी. क्रांस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन दाऊदयाल स्पोटर्स स्टेडियम पर किया गया। जिसका शुभारम्भ राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी एवं जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी ने खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिरोजाबाद का नाम रोशन करे और ओलम्पिक में पदक प्राप्त करके अपने माता-पिता का भी नाम रोशन करे। बालक वर्ग रवि प्रथम, अनुराग द्वितीय, गोपाल ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान अभिषेक यादव, भोजराज सिंह, प्रियंका रानी, हिमांशु, विकास आदि मौजूद रहे।

Read More »

कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों को जारी किए नोटिस

फिरोजाबाद। जिला विकास एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतने बाले सचिवों को प्रगति अत्यंत खराब होने पर कारण बताओं नोटिस जारी करेंगा। तीन दिन के अंदर प्रगति सही नही पाई गई, तो डीएम उनके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही करेंगें।
डीएम रमेश रंजन ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री, 15 वें वित्त आयोग एवं 5 वां वित्त आयोग, आंगनबाड़ी केंद्रो के निर्माण की प्रगति, स्कूल में फर्नीचर की उपलब्धता, गांव में पार्क, खेल का मैदान, लाइब्रेरी के निर्माण की प्रगति, जीरो पॉवर्टी, मनरेगा मॉडल गांव, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई।

Read More »

धूमधाम से मना दादा बनारसी दास चतुर्वेदी का 132 वॉ जन्म दिवस

फिरोजाबाद। उपजा प्रेस क्लब एवं माथुर चतुर्वेदी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मूर्धन्य साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार दादा बनारसीदास चतुर्वेदी की मंगलवार को 132 वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रमुख साहित्यकार व समाजसेवियों द्वारा गांधी पार्क स्थित दादा बनारसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अनूप चंद जैन एडवोकेट ने कहा कि दादा जी फिरोजाबाद के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उन्हीं की प्रेरणा से उनके सपनों के अनुरूप फिरोजाबाद का निर्माण हो रहा है। डा.अपूर्व चतुर्वेदी ने दादाजी के साथ बाल्यकाल में बिताए समय के संस्मरण सुनाए। उपजा के प्रांतीय अध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि दादाजी साहित्यकारों पत्रकारों के सिरमोर थे। उन्होंने अनेक पत्रकारों को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन प्रदान किया। साहित्यकार और पत्रकार जगत उनका चिर ऋणी रहेगा।

Read More »

ईसाइयों पर बढ़ते अत्याचार के बीच क्रिसमस कार्यक्रम में मोदी की मौजूदगी पर ईसाई नेता नाराज

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। तुषार गांधी, एनी राजा, फादर सेड्रिक प्रकाश, जॉन दयाल और शबनम हाशमी सहित 200 से अधिक प्रमुख व्यक्तियों ने भारत में ईसाइयों के बढ़ते उत्पीड़न पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए हैं। बयान में ईसाई समुदाय के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न में खतरनाक वृद्धि को उजागर किया गया है और इस मुद्दे को हल करने के लिए तत्काल कार्रवाई का की अपील की गई है।
बयान में कहा गया है, ‘पिछले कुछ वर्षों में भारत में ईसाइयों का उत्पीड़न एक बढ़ती हुई चिंता का विषय रहा है। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।’ इस संदर्भ में, हस्ताक्षरकर्ताओं ने वरिष्ठ ईसाई नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में क्रिसमस कार्यक्रमों के दौरान हुई मुलाकातों, पर सवाल उठाए हैं।

Read More »

पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकताः सिन्हा

हाथरस। जनपद के नवागत पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपना चार्ज ग्रहण करने के उपरांत आज वह अपने कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं। नवागत पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत महिला सुरक्षा व जनसुनवाई को लेकर प्राथमिकता रहेगी के बारे में भी बताया। बता दें कि जनपद के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वह 1996 के पीपीएस हैं और उनका पहला प्रमोशन हाथरस पुलिस अधीक्षक के रूप में हुआ है। नवागत पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला सुरक्षा व जनसुनवाई को लेकर प्राथमिकता रहेगी। राजनेता, व्यापारी वर्ग से हर छोटी समस्या को लेकर समझेंगें और पूर्ण रूप से निस्तारण करायेंगे।

Read More »

रोहनिया ब्लॉक की 14 ग्राम पंचायतो में सीपेज की समस्या समाप्त होगीः मनोज पाण्डेय

ऊंचाहार, रायबरेली। आज विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार के रोहनिया ब्लॉक में बकुलाही झील की सफाई व खुदाई की परियोजना लाट संख्या 4 का विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने पूजा कर कार्य को प्रारंभ कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं व गरीबों, किसानों से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण समस्या बकुलाई नाले की खुदाई परियोजना आज से शुरू हुई है। हमें उम्मीद है नाले की खुदाई के उपरांत लगभग 10000 किसानों को इसका लाभ मिलेगा और रोहानीया ब्लॉक की 14 ग्राम पंचायतो में सीपेज की समस्या भी समाप्त होगी। इस योजना के प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता में खुशी है। इस मौक़े पर हरि शरण उर्फ मुन्नू सिंह, आशीष तिवारी, विंदेश्वरी तिवारी, अनिल पांडेय, गौरव सिंह, शिवमूर्ति पांडेय, शिवपूजन आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read More »

राहुल अग्रवाल श्रेष्ठ रेल अधिकारी के रूप में सम्मनित

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। मथुरा जनपद के प्रख्यात अधिवक्ता स्व. हरीश चन्द्र अग्रवाल एडवोकेट के पौत्र एवं विजय प्रकाश अग्रवाल एडवोकेट, के पुत्र राहुल अग्रवाल वरिष्ठ मण्डल अभियंता भुसावल मण्डल निवासी प्रकाश नर्सिंग होम, मथुरा को अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री भारत सरकार द्वारा भारतमंडपम, प्रगति मैदान दिल्ली में पूरे भारत वर्ष में से ’श्रेष्ठ रेल अधिकारी’ के रूप में सम्मानित किया गया। यह पुरुस्कार राहुल अग्रवाल के द्वारा आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए रेल ट्रैक की स्पीड को ’130 प्रति घंटा’ करने के लिए दिया गया है। राहुल अग्रवाल द्वारा यह कार्य सरकार द्वारा निर्धारित 6 महीने से कम समय में करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।

Read More »

यूपी के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

अजय कुमारः लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन खालिस्तान आतंकवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद यहां के लोगों में तीन दशकों के बाद एक बार फिर खौफ का माहौल पैदा हो गया है। पंजाब में जब 80-90 के दशक में सिख आतंकवाद चरम पर था,दउस समय उत्तर प्रदेश के तराई के कुछ जिले भी इससे प्रभावित हुए थे। तब यूपी का विभाजन नहीं हुआ था। उस दौर में लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, खटीमा, नैनीताल जैसे सिख आबादी वाले जिलों में अक्सर आतंकियों के पनाह लेने और वारदात करने की खबरें मिल जाती थी, लेकिन पिछले करीब तीन दशकों से यहां का माहौल काफी बदल चुका हैं, सिख आतंकवाद के किस्से किताबों में सिमट गये थे, परंतु गत दिवस पीलीभीत के पूरनपुर में तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर से एक बार फिर वर्षों बाद तराई का इलाका दहल उठा। बात 80 और 90 के दशक की कि जाये तो उस दौरान जब पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद चरम पर था। उस दौरान करीब 12 वर्ष तक तराई में भी इस आतंक का साया रहा था। तब पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में खालिस्तान आतंकवादियों ने कई लोगों की हत्या कर दी थी।

Read More »

दुकान के सामने खड़ी गाड़ी में से रिम सहित पहिया खोल ले गए चोर

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। वाहन मालिक सोनू ने डायल 112 पर शिकायत करते हुए पीआरवी पुलिसकर्मियों को बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान के बाहर खड़ी कार के पहिया को रिम सहित अज्ञात चोर खोल ले गए। वाहन स्वामी ने सुबह उठकर देखा तो उसके होश उड़ गए, उसे कार के पिछले दोनों पहिए गायब मिले। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बीकरगढ़ का है। जहां पर कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के रहने वाले सोनू पुत्र राजू भिखनापुर निवासी की ऊंचाहार सलोन रोड पर स्थित बीकरगढ़ बाजार में कपड़े की दुकान है। वह रात में दुकान के बाहर प्रतिदिन की तरह गाड़ी खड़ी कर अंदर सोने चला गया। उसे अंदेशा है कि मध्य रात्रि के लगभग अज्ञात चोरों ने उसकी गाड़ी का पहिया निकाल ले गए।

Read More »