Sunday, September 22, 2024
Breaking News

प्लाट और मकान से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर पीड़िता ने एसडीएम से लगाई गुहार

सिकंदराराऊ, हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनौली किशनपुर में एक प्लाट तथा मकान पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर एक महिला उप जिलाधिकारी से मिली और न्याय की गुहार लगाई। उप जिलाधिकारी ने कोतवाली पुलिस को प्लाट में मकान कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।
सुधा देवी पत्नी मुकेश कुमार उर्फ मनोज बाल्मीकि निवासी गिनौली किशनपुर सिकंदराराऊ अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थी । उसके पति ने उसकी गला काटकर हत्या करने की कोशिश की । मायके वालों ने हस्तक्षेप करके उसके पति को तिहाड़ जेल भिजवा दिया । वह गिनौली किशनपुर अपने बच्चों को लेकर वापस लौटी तो यहाँ इस ग्राम के पुलिस चौकीदार एवं अन्य दो ने प्लाट और उसके कमरे पर कब्जा कर लिया । अब उसका रो – रो कर बुरा हाल है । मंगलवार को यह महिला उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान से एक प्रार्थना पत्र लेकर मिली ।उपजिलाधिकारी ने इस प्रार्थना पत्र पर कोतवाल के लिए निर्देश जारी किए हैं। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने तुरंत पुलिस बल को वहां भेजा । मामला सही पाया गया है ।

Read More »

बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

हाथरस। 2 दिन की बैंक का हड़ताल का जनपद में व्यापक असर देखा गया बैंकों में हड़ताल के कारण ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तमाम एटीएम मशीनें खाली हो गई। आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसो0 के दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुर्ज वाला कुआं स्थित केनरा बैंक की मुख्य शाखा पर प्रदर्शन कर आम जनता को यह बताया कि यह हड़ताल बैंक कर्मचारियों ने व्यापारियों आम जनता के हित में की है। हड़ताल के चलते बैंकों के ताले नहीं खुले प्रदर्शन के उपरांत बैंक के सभी कर्मचारी उन बैंकों में गए जहां अधिकारियों ने बैंक खोल रखी थी बैंकों के निजीकरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर बैंक कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा गया। प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार और आईबीए के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पांच दिवसीय बैंकिंग पूरी तरह लागू करने, पेंशन अपग्रेडशन, पेंशन नियमों में सुधार, स्टाफ वेलफेयर स्कीमों में सुधार करने, विकलांग कर्मचारियों के वाहन भत्तों में सुधार कर ने, सभी बैंकों में व्यावसायिक घंटे सामान करने, भूतपूर्व सैनिक बैंक कर्मचारियों के वेतन निर्धारण का स्पष्टीकरण करने आदि मांगों श्री बैंक कर्मियों को अवगत कराया गया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूपीबीईयू के जिला अध्यक्ष बीके शर्मा सयुंक्त मंत्री यतेश गर्ग ने कहा कि बैंक कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम से अवगत कराया और कहा कि सरकार की इस नई पेंशन से बैंक कर्मचारी अपना पेट भी नहीं कर पाएंगे सरकार ने ऐसे उद्योगपतियों को ऋण दे दिया है । करोड़ को लेकर भाग गए हैं बीके शर्मा ने कहा कि पूरे देश का कर्मचारी हड़ताल पर है । 2 दिन की हड़ताल पूरी तरह सफल रही है ।

Read More »

होली मिलन समारोह महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने उड़ाया अबीर गुलाल

सिकंदराराऊ, हाथरस। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने मंगलवार को जागेश्वर महादेव मंदिर पर भाजपा की प्रचंड जीत पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मोर्चा की सदस्यों ने एक से बढ़कर एक होली के फाग गीत गाकर, ढोलक, नगाड़ा बजाकर एक- दूसरे को गुलाल व पुष्प की पंखुड़ी लगाकर 2024 के मिशन के लिए अभी से प्रयास करने का संकल्प लिया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु की कामना की। साथ ही मिठाई बांटी गई।
इस अवसर पर मीरा माहेश्वरी एवं आरती त्रिवेदी ने कहा कि हमको अब 2024 मिशन पूरा करना है। प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को एक एक घर तक पहुंचाना है।
राधा गुप्ता व संतोष पौरुष ने कहा कि सबको बताना है कि सबका साथ सबका विकास मोदी ने जो कहा था वह आज देखने को मिल रहा है। चाहे वह उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, किसान बीमा योजना, स्वच्छ भारत योजना हो।

Read More »

‘डिवाइन कान्फ्रेन्स’ में सम्मानित हुए छात्र

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अभूतपूर्व सम्मान से छात्र गद्गद् नजर आये। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया।
इससे पहले, ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन बड़े ही उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Read More »

प्रतिवर्ष 70 लाख लोगों की जान ले रहा है वायु प्रदूषण – योगेश कुमार गोयल

स्विस संगठन ‘आईक्यू एयर’ द्वारा हाल ही में 2021 की ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ जारी की गई है, जिसमें दुनियाभर के कुल 117 देशों के 6475 शहरों के डेटा का विश्लेषण करने के बाद यह निष्कर्ष सामने आया है कि विश्व का कोई भी शहर ऐसा नहीं है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित किए गए मानकों पर खरा उतरता हो। डब्ल्यूएचओ की यूएन एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी द्वारा इस रिपोर्ट के आधार पर विश्वभर के शहरों की एयर क्वालिटी की जो रैंकिंग जारी की गई है, उसके मुताबिक वायु प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति तो बेहद खराब है। इस रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित देशों में भारत छठे स्थान पर है लेकिन चौंकाने वाली स्थिति यह है कि प्रदूषण पर लगाम लगाने की तमाम कवायदों के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी के रूप में सामने आई है।

Read More »

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक चाक एवं लेदर टूलकिट का वितरण

कानपुर देहात। जिले में स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करस्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से 200 प्रशिक्षित कुम्हारों को इलेक्ट्रिक (विद्युतचलित) चाक और 50 कारीगरों को निःशुल्क 50 फुटवियर रिपेयरिंग टूल किट्स वितरित किये गये। इन मशीनों का वितरणविनय कुमार सक्सेना, माननीय अध्यक्ष खादी और ग्रामोद्योग आयोग, के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इलेक्ट्रिक चाक एवेम टूलकित वितरण खादी आयोग के ग्रामोद्योग विकास योजना के अन्तर्गत किया गया। लाभार्थियों में कानपुर देहात एवं लखीमपुर खीरी के 200 कुम्हार एवं जालौन जनपद के 50 लेदर कारीगर शामिल थे। इन मशीनों के वितरण से लगभग 850 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इस अवसर पर कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय भी उपस्थित रहीं।

Read More »

निरीक्षण में जिलाधिकारी को नदारद मिले अधिकारी एवं कर्मचारी

निर्देशों के बावजूद भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अन्दर सुधार नही दिखायी दे रहा है, अगर उनका रवैया सुधार की तरफ अग्रसर नही हुआ तो उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने  विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में सर्वप्रथम जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अपर मुख्य अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित कुल 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनका विवरण इस प्रकार है- संजय कुमार तिवारी प्रभारी अधिकारी, प्रेम सिंह यादव, अश्वनी कुमार त्रिवेदी, सीमा देवी, शिव शंकर शुक्ल, महावीर सिंह, अशोक कुमार बाजपेयी, बृजेश कुमार मिश्र, संजय कुमार शुक्ल, माता प्रसाद, शिव शंकर पाल अनुपस्थित रहे। इसी तरह ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्हें जगह-जगह गन्दगी मिली, साथ ही वहां स्थापित बोर्ड भी अत्यन्त क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला, निरीक्षण के दौरान कार्यालय के दो कर्मचारी श्रवण कुमार सक्सेना, आदित्य कुमार सिंह अनुपस्थित मिले।

Read More »

महिलाएं ई-सेक्स मैनियाक से सावधान रहें”

हर महिला के फेसबुक की ब्लाॅक लिस्ट में शायद सौ से ज़्यादा मानसिक तौर पर जो विकृत होते है ऐसे लोग पड़े होंगे। सोशल मीडिया महिलाओं के लिए बहुत ही असुरक्षित और ख़तरनाक होता जा रहा है। ई-सेक्स मैनियाक यानी जो मानसिक तौर पर विकृत होते है ऐसे लोगों की भरमार मिलती है। हर महिला के मैसेंजर पर लाइन लगी होती है। मानों महिलाओं को फसाने का मौका ढूँढ रहे होते है। फेसबुक और इंस्टा पर जाल बिछा रखी है ऐसे बेशर्मों ने। इनको लगता है फेसबुक पर रहने वाली हर औरत चीप है और इन जैसों की प्यास बुझाने ही बैठी है। ये प्रोसेस फेसबुक मैसेंजर पर हाय, हैलो से शुरू होती है। पहले डीपी पर लगी तस्वीर की तारीफ़ों के पुल बाँधते चिकनी चुपड़ी और सैक्सी भाषा का प्रयोग करते खुद को महिला का बहुत बड़ा आशिक जताने की कोशिश करते है। बाईस-पच्चीस साल के लड़के उम्र तक नहीं देखते और चले आते है लाइन मारने।

Read More »

नगर निगम अधिकारियों के होटल पर ताला डालने पर पार्षद बैठे धरने पर

फिरोजाबाद। स्टेशन रोड स्थित एक होटल पर नगर निगम का टैक्स बाकी है। जिसको जमा कराने के लिये विभाग की टीम होटल पहुंची। जहॉ टैक्स जमा करने को लेकर होटल संचालक एवं पार्षद के साथ हॉक-टॉक हो गई।  नगर निगम के टैक्स विभाग के अधिकारी स्टेशन रोड स्थित सूर्य होटल पहुचे। जहॉं होटल संचालक से नगर निगम के बकाया टैक्स जमा करने की बात कही गई। जिस को लेकर वहां पहुचे पार्षद अजय कुमार गुप्ता के द्वारा बकाया टेक्स का 25 प्रतिशत जामा करने की बात कही। जब टैक्स विभाग के कर्मचारियों ने पूरा टैक्स जमा करने की बात कही गई तो इसी बात को लेकर कर्मचारियों एवं पार्षद में हॉट-टॉक हो गई ।

Read More »

फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

फिरोजाबाद। वडंर वर्ल्ड एकेडमी स्कूल में फेयरवेल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कक्षा ग्यारहवीें के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने सीनियरों को आकर्षण उपहार देकर सम्मानित किया। वही छात्र-छात्राओं द्वारा फेयरवेल पार्टी में फिल्मी गानों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जिससे देखकर दर्शक गण मंत्र मुग्ध हो गये

Read More »