Friday, September 20, 2024
Breaking News

कक्षा नौ की छात्रा को बनाया एक दिन का रामगढ़ थानाध्यक्ष

फिरोजाबाद। महिला सशक्तीकरण की मिशाल पेश करते हुए थाना रामगढ़ के प्रभारी त्यागी ने कक्षा नौ की छात्रा ईशानी चतुर्वेदी को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया। छात्रा को थाने की गाड़ी दी और महिला पुलिस कर्मी के साथ चार पुलिस कर्मी भी दिये। छात्रा ने चार्ज लेते ही सड़क पर उतर कर वाहनों की चेकिंग की। लोगों को यातायात के नियमों के बारे में बताया। साथ ही उसने बिना हेलमेट और शीट बैल्ट के वाहन चला रहे लोगों के चालान भी काटे। महिला सशक्तीकरण को लेकर शासन सजग है। महिलाओं को स्वालंबी बनाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। महिला पुलिस कर्मी गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। इसी श्रृंखला में बुधवार को थाना रामगढ़ के प्रभारी रवी त्यागी ने बुधवार को कक्षा नौ की छात्रा ईशानी चतुर्वेदी को एक दिन का कोतवाल बनाया। छात्रा को विधिवत रूप से कोतवाल का चार्ज दिया और अपनी गाड़ी तथा हमराह देकर उनसे पुलिसंग के गुण सीखने को कहा।

Read More »

गर्भ संस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केला देवी स्थिति केंद्र द्वारा शिव मन्दिर गणेश नगर पुलिस चौकी के पास सजाई गई देवियों की झांकी के तीसरे दिन गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध गेनोकोलोगिस्ट डॉ प्रेरणा अग्रवाल, डॉ पूनम बंसल, डॉ शैली अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णमोहन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार नें दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अहमदाबाद गुजरात से पधारी फिजियोथेरेपिस्ट एवं अपनी दूरदर्शन सहित अनेकों मंचो पर अपनी सुरीली रेशमी आवाज का जादू बिखेरने वाली अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिंगर, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ दामिनी मेहता द्वारा गर्भस्थ शिश को संस्कारित किये जाने तथा गर्भवती मां की देखभाल, उसके आहार, जीवन शैली, घर के सकारात्मक वातावरण आदि विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Read More »

चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

फिरोजाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश अकेला की अध्यक्षता मे मिशन शक्ति फेज-4 की नोडल शिक्षिका रश्मि गुप्ता प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मटसेना द्वारा ब्लॉक स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आई 70 से 80 बालिकाओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय खरसुली से गुड़िया ने प्रथम, शिवानी उच्च प्राथमिक विद्यालय मटामई द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सडामई की छात्रा रही। सभी छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्रा प्रियंका द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक का संचालन पल्लवी शर्मा द्वारा किया गया।

Read More »

रक्तदान शिविर में 21 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसैन की 5147 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एस.ए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता (रक्तवीर) के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन सेवार्थ ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक में किया गया। रक्तदान शिविर में 21 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं का शिविर संयोजक अमित गुप्ता, भारतेंदु अग्रवाल राजू, राजेश अग्रवाल आलोक द्वारा पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष भारतेन्द अग्रवाल राजू ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलते हुए अग्रवाल समाज सदैव तन मन धन से समाज की निस्वार्थ मानवसेवा सेवा मैं अग्रणी रहा है। इसी के अन्तर्गत आज अग्र बंधुओ ने रक्तदान करने का संकल्प लिया।

Read More »

खंड शिक्षा अधिकारी ने बीआरसी पर किया शिक्षकों को टेबलेट वितरण

सिकन्दराराऊ। शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में वितरित होने वाले टेबलेटों का वितरण बीआरसी सिकन्दराराऊ पर किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार ने टेबलेट वितरण के दौरान कहा कि विद्यालयों में टेबलेट मिलने से अब सभी कार्य ऑनलाइन होंगे जिससे शिक्षकों को भी विभागीय कार्य करने में सुगमता रहेगी। टेबलेट वितरण से पहले माँ सरस्वती के छवि चित्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया।ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को 254 एवं नगर क्षेत्र के 5 विद्यालयों को स्टॉक पंजिका में टेबलेट का ई. एम.आई. नंबर पर अंकित कर अध्यापकों को टेबलेट वितरित किये गए। कुल 206 टेबलेट का वितरण किया गया।

Read More »

नारी शक्ति वन्दन सम्मेलन होगा ऐतिहासिकः श्वेता चौधरी

हाथरस। बागला कॉलेज के मैदान में आयोजित होने वाले नारीशक्ति वन्दन सम्मेलन, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्बोधित करेंगे की तैयारियॉ अन्तिम चरण में पहॅुच गयी हैं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी शक्ति लगा दी है। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी तथा पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने अपने वसुन्धरा एन्क्लेव स्थित कार्यालय पर नगर तथा विभिन्न सामाजिक व महिला संगठनों से जुड़ी महिलाओं के साथ बैठक आयोजित कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। बैठक में जिले के प्रभारी तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी देवेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा विशिष्ट चर्चाकर मार्गदर्शन किया गया। पूर्व सांसद राजेश दिवाकर द्वारा भी उपस्थित सभी महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं की सहभागिता कराने की अपील की गई।

Read More »

श्री बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल फोन के प्रयोग पर रोक

मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में ड्रेस कोड के बाद अब मोबाइल कोड लागू कर दिया गया है। वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर आए दिनों सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं के फोन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सुर्खियों में है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा कारणों के चलते अब श्रद्धालुओं को मंदिर में फोन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला प्रशासन की योजना के तहत मंदिर में दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं के फोन पैकिंग पाउच में एंट्री के समय पैक कर दिए जाएंगे। निकास द्वारा पर तैनात कर्मचारियों द्वारा ही इस पैक को खोला जाएगा। मंदिर में सेल्फी लेने के कारण श्रद्धालुओं के ठहराव और ठाकुर जी के फोटो वायरल होने की परंपरा को कायम रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Read More »

मंडलायुक्त ने वृंदावन राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का किया निरीक्षण

मथुरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत वृंदावन में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वृन्दावन में राज्य स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत मल्टीलेबिल पार्किंग से स्वागत द्वार (रमणरेती) तक मार्ग का अपग्रेडेशन एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य को देखा। कार्य की धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। गौरा नगर में बन रहे आर्टिशन सेंटर फॉर कृष्णा पोशाक का निरीक्षण किया। यह प्रोजेक्ट दिसंबर माह में पूरा होना है लेकिन अभी तक सिर्फ 50 प्रतिशत ही काम हुआ। जिस पर मंडलायुक्त ने एडीए वीसी को कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम पूरा कराने अन्यथा कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाने को निर्देशित किया।

Read More »

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजी गईं “प्यासा” की अभिनेत्री वहीदा रहमान

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म दिग्गज वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भारत का सर्वाेच्च फिल्म सम्मान सौंपे जाने पर प्यासा अभिनेता की आंखों में आंसू थे। इस मौके पर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जिसे देखकर वह थोड़ी भावुक हुई। सिनेमा के क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार उन्हें 2021 वर्ष के लिए दिया गया। सिनेमा के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है। पिछली बार जब 2020 के लिए आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गयी थी, तब कई फ़िल्म प्रशंसकों ने यह सवाल उठाया था कि वहीदा रहमान के रहते हुए आशा पारेख को पुरस्कार दिया जाना सही नहीं है। इसलिए इस बार वहीदा रहमान को पुरस्कार देने की घोषणा का हिंदी फ़िल्म के दर्शकों द्वारा स्वागत किया जाना लाजमी है। पुरस्कार प्राप्त करने पर, अभिनेत्री ने अपनी फिल्म यात्रा में उत्प्रेरक की भूमिका निभाने के लिए बॉलीवुड उद्योग को धन्यवाद दिया। अपने धन्यवाद भाषण में, अभिनेत्री ने कहा, मैं सम्मानित और बहुत विनम्र महसूस करती हूं।

Read More »

सीएम योगी के आगमन को लेकर तैयारियां का पालिकाध्यक्ष ने लिया जायजा

हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 19 अक्टूबर को हाथरस आगमन को लेकर भाजपा नेतृत्व एवं जिला प्रशासन द्वारा जहां जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं वहीं मुख्यमंत्री की बागला कॉलेज के मैदान में आयोजित विशाल जनसभा एवं नारी शक्ति वंदन सम्मेलन की तैयारी को लेकर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी द्वारा सभा स्थल का निरीक्षण किया गया और अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बागला डिग्री कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 19 अक्टूबर को होने वाली सभा की तैयारी का जायजा लिया। पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी ने पालिका के अधिशासी अधिकारी नवनीत संखवार एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारियों को साफ सफाई एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र एवं बेहतर ढंग से पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »