Sunday, November 3, 2024
Breaking News

असेंट विद्यार्थियों ने रचा इतिहास स्कूल में हर्षोल्लास

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय एसेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने आज हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 99 % सफलता प्राप्त कर इतिहास रच दिया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन रमेश वर्मा, सचिव संदीप वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर और प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने सभी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह हर परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने और माता-पिता के विस्वास रूपी स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र ऐश्वर्य ओमर 95.5% अंकित कुमार 93.3 प्रतिशत प्रतीक सचान 89.8 परसेंट असफिया कुरैशी अट्ठासी पर्सेंट, मानसी सचान 87% रिद्धिमा साहू 86.6 % शुभी पटेल 85.8% गौरी सचान 84.7% उत्कर्ष सचान 85.6% अभिषेक तिवारी 84.1% ने उच्च परिणाम ला कर विद्यालय का नाम रोशन किया और अपने माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों की कसौटी पर खरे उतरे। इस दौरान समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। आशीर्वाद दिया और इससे भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिलाने का संकल्प लिया।

 

Read More »

ट्रैक्टर चालक एवं ससुराल में रह रहे युवक ने लगाई फांसी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बहन की ससुराल आए भाई ने गांव बाहर पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। वही ससुराल में रह रहे युवक ने गांव के बाहर बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम गढ़वा विधनू निवासी विष्णु का पुत्र दीपू 22 वर्ष अपनी बहन की ससुराल तुलसीपुर में आया था आज सुबह गांव के बाहर नीम के पेड़ में अंगौछा से फांसी लगाकर दीपू ने आत्महत्या कर ली। दूसरी घटना पतारा में घटी ग्राम नंदना निवासी कैलाश का पुत्र बबलू अपनी ससुराल पतारा में 8 वर्ष से रह रहा है। उसके 5 वर्ष की पुत्री प्रगति व 3 वर्ष कीपुत्री अन्तिमाहै । आज दोपहर में गेहूं लेने के लिए लोडर लेने निकला बबलू के घर थोड़ी देर में ग्रामीणों ने खबर दी कि उसने गांव के बाहर बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने दोनों शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने लिए कड़े व बड़े फैसलेः नकबी

-मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया
-हज सबसिड़ी खत्म करने को बताया कड़ा फैसला
-पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दे पाये केन्द्रीय मन्त्री
कानपुरः जन सामना संवाददाता। मोदी सरकार की चार साल उपलब्धियों को गिनाने के लिए केन्द्रीय मन्त्री अल्प संख्यक कार्य मन्त्रालय मुख्तार अब्बास नकबी आज शहर में पधारे।
सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शहर में मोदी जी की रैलियों की चर्चा से शुरूआत करते केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार अब्बास मन्त्री ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि जब से श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमन्त्री बने हैं तब से पूरी दुनियां में भारत के प्रति सोंच बदली है। उन्होंने कहा कि लाल बत्ती कल्चर खत्म किया गया। एलपीजी सबसिडी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम के आहवाहन पर करोड़ों ने सबसिडी छोड़ दी जिससे उज्जवला योजना का संचालन कर गरीबों को एलपीजी सिलेण्डर व चूल्हे दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले की 28 डीबीटी योजनाएं ठण्डे बस्ते में पड़ी थी उन्हें संचालित किया गया और इस समय 431 डीबीटी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है।
आर्थिक सुधार के लिए जीएसटी लागू करना व आतंकवाद पर लिए गए फैसलों को उन्होंने बड़े व कड़े फैसले बताया। उन्होने बताया कि सांसदों की सबसिडी संसद की कैण्टीन में खत्म कर दी गई, साथ ही हज पर जाने वालों को दी जाने वाली सबसिडी खत्म कर दी गई। उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा अब टैक्स देने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।
एवार्ड वापसी की चर्चा करते हुए बताया कि लोगों ने अंग्रेजों के जमाने के एवार्ड वापस किए पता नहीं वो कौन लोग थे। साथ ही कहा कि आने वाले समय में देश की जीडीपी 7.4 से ज्यादा होगी।
मन्त्री महोदय ने कहा कि देश के पीएम नरेन्द्र मोदी को विदेश यात्राओं के दौरान जो सम्मान मिला है वह पहले कभी किसी पीएम को नहीं मिला। उन्होंने कहा जब भी मोदी जी विदेशों में जाते हैं तो उन्हें वहां के राष्ट्रपति प्रोटोकाल तोड़ कर सम्मान देते हैं। यह देश के लिए गर्व की बात है।

Read More »

मोबाइल शाॅप का ताला तोड़कर नकदी व मोबाइल चोरी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। बर्रा थाना क्षेत्र में रात्रि के समय मोबाइल शाॅप का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व मोबाइल चोरी कर लिए। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द ही वारदात का खुलासा करने की बात कह चले गए।
वरुण विहार मैन रोड पर रजनीश यादव की श्रेया टेलीकाॅम के नाम से दुकान है। रजनीश ने बताया कि रात्रि 11 बजे दुकान बन्द कर घर चले गए और आज सुबह 8 बजे जब दुकान पहुंचे तो ताला टूटे देख उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने बताया कि दुकान से 7 मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये व लगभग 25 हजार रूपये चोरी हो गए हैं।

Read More »

रेट्रो लुक मेकअप में ना करें गलतियां

आजकल फिल्मों के जरिए रेट्रो लुक फैशन की दुनियां में वापसी कर रहा है। खास बात यह है कि यह रेट्रो लुक युवाओं में काफी प्रसिद्ध हो रहा है। महिलाएं काॅलेज के साथ-साथ आॅफिस जाने के लिए भी प्रयोग कर रहीं हैं।
आजकल रेट्रो लुक मेकअप महिलाओं में काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें साठ के दशक की तरह स्किन पर मैट फिनिश टच दिया जाता है। खास बात यह है कि यह लुक इंडियन फीचर्स और ट्रेडिशन इंडियन कपड़ों को सूट भी करता है। इसीलिए विस्तार से जानिए जन सामना की ब्यूटी एडवाइजेर व सलेब्रिएटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से।
शालिनी के अनुसार रेट्रो लुक के लिए जो मेकअप आइटम प्रयोग किए जाते हैं उनमें लिप ग्लाॅस, फ्राॅस्टेड लिपस्टिक, म्यूटेड ब्लशर कलर्स, आई लाइनर, आई शैडो और मस्कारा शामिल हैं। दरअसल, उन दिनों पीच और लाइट पिंक ब्लशर इन थे, इसलिए ब्लशर को नैचरल ग्लो लाने के लिए यूज करें।
फेसः फेस वाॅश से साफ करके लिक्विड टिंटेड फाउंडेशन लगाएं। मैक का डीप ब्ल्यू आईशैडो आइलिड से बाहर की तरफ फैलाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें। हेवी आइलाइनर अपर एंड लोअर लैशलाइन पर लगाएं। फाॅल्स आइलैशेज लगाएं और मस्कारा के दो कोट लगाएं। मैक का पीच कलर ब्लशर लगाएं। ब्राॅन्जर से हाइलाइट करें। कोरल लिपस्टिक लगाएं। फिर ट्रासपेरेंट ग्लाॅस लगाएं।
हेयरः आगे के बालों को पीछे की तरफ ले जाकर क्राउन एरिया पर आगे की तरफ प्रेस करते हुए साइड पोनी बनाएं। फ्रिंज को एक साइड में क्लीन सेट करें।
बालों के एक तरफ बिग मैंचिग एक्सेसरीज लगाएं।
चीक्स-गलतीः चीकबोंस को शेप देने के लिए डार्क शेड वाला ब्लश इस्तेमाल करती हैं। इस तरह चीक्स अलग से हाइलाइट होने लगते हैं, जो आपके काॅम्प्लेक्शन को दबा देते हैं।
सलूशनः चीक्स को शेप देने के लिए काॅम्प्लेक्शन के हिसाब से ही ब्लशर चुनें। बजाय ढेर सारा ब्लशर बर्बाद करने के हलका ब्राॅन्जर चीक्स एपल के साइड पर नाक की सीध से हेयरलाइन तक ले जाते हुए लगाएं। ब्लशर का ऐसा शेड चुनें जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो। मसलन- फेयर स्किन के लिए रोज शेड्स चुनें। आॅलिव स्किन के लिए पीच शेड्स। खासतौर पर मिनरल ब्लशर चुनें। डार्क स्किन के लिए रेड और एप्रिकाॅट शेड्स चुनें।

Read More »

आतंकियों पर रहम की जरूरत नहीं

रमजान के महीने में मोदी सरकार द्वारा आतंकवादियों के विरूद्ध घोषित एकतरफा सीजफायर से सिर्फ फजीहत ही मोदी सरकार के हांथ लग रही है। जिस तरह से रमजान के महीने में आंतकी घटनायें घटित हो रही हैं और उसको देखते हुए सेना ने भी अपने स्वर मुखर किये है। देश की जनता भी इस कदम को सही नहीं ठहरा रही है। वहीं सेनाधिकारियों की मानें तो एकतरफा सीजफायर की इस घोषणा ने आतंकी गुटों में नई जान फूंकने जैसी बात कही क्योंकि इसका फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब आतंकियों की कमर टूटने की बात कही जा रही है। अतीत पर अगर नजर डालें तो रमजान के अवसर पर कश्मीर में पहली बार सीजफायर की घोषणा भी भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार के मुखिया तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। उनका मकसद था कि कश्मीर में शांति रहे लेकिन उनका यह प्रयास औंधे मुंह गिरा था। दुखद पहलू पहले चरण के सीजफायर का यह था कि जिस आम कश्मीरी जनता को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने सीजफायर की घोषणा की थी उन्हीं को सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ा था। अगले चरणों में भी नागरिकों को कोई राहत नहीं मिली थी क्योंकि आतंकियों के निशाने पर सुरक्षा बलों के साथ साथ नागरिक रहे थे। इतना जरूर था कि सुरक्षा बलों ने आतंकी हमलों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2000 के सीजफायर के चार चरणों के दौरान लगभग तीन सैकड़ा आतंकियों को ढेर कर दिया था। लेकिन इन कामयाबियों के लिए सुरक्षा बलों को भी लगभग दो सौ जवानों व अधिकारियों की शहादत देनी पड़ी थी और तकरीबन साढ़े तीन सैकड़ा नागरिक भी इस दौरान मारे गए थे। यह भी सामने आया था कि आतंकी गुटों ने वर्ष 2000 के रमजान सीजफायर के दौरान अपने आपको अच्छी तरह से मजबूत कर लिया था और यह मजबूती सीजफायर की समाप्ति के बाद के कई महीनों के दौरान होने वाले हमलों और मौतों से स्पष्ट होती रही थी।
यह कहना कदापि अनुचित नहीं कि तत्कालीन परिस्थितियों में सुरक्षा बलों ने सीजफायर से बहुत से सबक सीखे थे लेकिन देश के राजनीतिज्ञों ने कुछ नहीं सीखा था शायद। वर्तमान में जो आदेश दिया गया है उससे तो यही जाहिर होता है कि देश के राजनीतिज्ञों ने ऐसे समय में पुनः सीजफायर लागू करवाने में कामयाबी पाई है जबकि सेना के आॅपरेशन आल आउट ने आतंकियों की कमर को तोड़ दिया है। बचे खुचे आतंकियों को उनकी मांद से निकाल मारने का जो सिलसिला तेजी पकड़ पकड़ रहा है अब उस पर ब्रेक लगा दिया गया लेकिन यही कारण है कि देश की सेना समेत अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने इस सीजफायर का विरोध करना आरंभ किया है और आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात सामने आ रही है।

Read More »

राशन विक्रेताओं ने दिया धरना और कहा हमारी भी सुनो सरकार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। उप्र सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के बैनर तले शहर के तमाम राशन विक्रेताओं ने मुरे कम्पनी पुल के पास स्थित गल्ला गोदाम प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना देकर अपनी कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन उप्र के मुख्यमन्त्री जी को भेजा। इस दौरान शहर के अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाना चाहा लेकिन दुकानदार नहीं माने और अपना धरना जारी रखा क्योंकि उन्हें लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा था।
धरने के दौरान राशन विक्रेताओं ने मांग की कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम (2013) के तहत सभी दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाया जाये क्योंकि गोदाम से दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचने में रास्ते का भाड़ा लगभग 40 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति कुन्तल तक आता है जबकि शासन से मात्र 10 रुपये प्रति कुन्तल तक ही दिया जाता है जोकि बहुत कम है इस लिए दुकानों तक राशन पहुंचाना उचित है और हम सब से 10 रुपये प्रति कुन्तल का भाड़ा ले लिया जाये।
प्रत्येक राशन कार्ड पर कमीशन 100 रुपये प्रति कार्ड प्रत्येक महीने दिया जाये ताकि उनका व उनके परिवार के सदस्यों का जीवकोपार्जन हो सके या सभी दुकानदारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मानकर उन्हें सुविधायें दी जाये। साथ ही परिवार के सदस्यों को चिकित्सकीय सुविधाये मुहैया करवाई जाये। साथ ही दुकान पर कार्य करने वाले दंडीदार ;गल्ला तौलने वालेद्ध को पारिश्रमिक के रूप में कम से कम 5 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाये।

Read More »

मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्टाॅक एक्सचेंज में यादव समाज का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी रहे। अध्यक्षता नितेंद्र यादव ने की। इस मौके पर नितेंद्र यादव ने बताया कि यादव समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। हाईस्कूल और इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी के हाथों अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। नितेंद्र यादव ने कहा कि यादव समाज को संगठित होने की जरूरत है भारतीय जनता पार्टी यादव समाज के हित में कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी का नारा है सबका साथ सबका विकास इसी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी चल रही है। सुभाष यदुवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार दोनों ही जनता के हितों में कार्य कर रहीं हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी के हाथों को और मजबूत करना है और केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनानी है।

Read More »

देश बदलना है तो देना होगा युवाओं को सम्मान

भारत एक युवा देश है। इतना ही नहीं, बल्कि युवाओं के मामले में हम विश्व में सबसे समृद्ध देश हैं। यानि दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा युवा हमारे देश में हैं। भारत सरकार की यूथ इन इंडिया, 2017 की रिपोर्ट के अनुसार देश में 1971 से 2011 के बीच युवाओं की आबादी में 34.8प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दिया जाए कि इस रिपोर्ट में 15 से 33 वर्ष तक के लोगों को युवा माना गया है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन में युवाओं की संख्या जहां कुल आबादी की 22.31 प्रतिशत होगी, और जापान में यह 20.10 प्रतिशत होगी, भारत में यह आंकड़ा सबसे अधिक 32.26 प्रतिशत होगा। यानी भारत अपने भविष्य के उस सुनहरे दौर के करीब है जहाँ उसकी अर्थव्यवस्था नई ऊँचाईयों को छू सकती है।
लेकिन जब हम युवाओं के सहारे देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की बात करते हैं तो इस बात को समझना आवश्यक है कि, युवा होना केवल जिंदगी में जवानी का एक दौर नहीं होता जिसे आंकड़ों में शामिल करके गर्व किया जाए। यह महज उम्र की बात नहीं होती। यह विषय उस से कहीं अधिक होता है।
यह विषय होता है असीमित सम्भावनाओं का।
यह विषय होता है सृजनात्मकता का।
यह विषय होता है कल्पनाओं की उड़ान का।
यह विषय होता है उत्सुकता का।
यह विषय होता है उतावलेपन के दौर का।
यह समय होता है ऊर्जा से भरपूर होने का।
यह समय होता है सपनों को देखने और उन्हें पूरा करने का।
यह दौर होता है हिम्मत।

Read More »

पश्चिमी राजस्थान के 13 जिलों में खुलेंगी ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ की शाखायें -डाक निदेशक केके यादव

डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के समन्वय बैठक का डाक निदेशक केके यादव ने किया शुभारम्भ
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से उपभोक्ताओं के लिए आसान, कम कीमतों, गुणवत्तायुक्त वित्तीय सेवाओं की आसानी से पहुंच के लिए डाक विभाग के विस्तृत नेटवर्क और संसाधनों का लाभ मिलेगा। डाक विभाग-आईपीपीबी प्रणाली के एकीकृत होने से डाकघर बचत बैंक के लाखों खाते, जो इस समय एक क्लोज्ड लूप प्रणाली में कार्यरत हैं, बैंकिंग प्रणाली से जुड़ जाएंगे, जिससे पूर्ण अंतर-प्रचालनात्मकता प्राप्त होगी। इससे, डाकघर बचत बैंक ग्राहक, विभिन्न बैंकों से 24ग् 7 इंटरनेट बैंकिंग सुविधा, मोबाइल बैंकिंग, इलैक्ट्रॉनिक निधि अंतरण, ऑनलाइन बिल भुगतान, डिजिटल भुगतान जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग व इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की समन्वय बैठक का 25 मई को शुभारम्भ करते हुए कहीं। इस अवसर पर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के अधीन सभी 13 जिलों के ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ के मैनेजर्स व सभी मण्डलाधीक्षक मौजूद थे।

Read More »