ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार की दोपहर बाद सवैयाहसन गाँव के निकट दो कारों में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में एक कार पर सवार शिवम तिवारी निवासी हसनपुर थाना नयापुर जनपद प्रयागराज व सोनू द्विवेदी 30 वर्ष निवासी उपरोक्त व दूसरी कार पर सवार धर्मराज यादव 33 वर्ष निवासी दरी राम का पुरवा थाना सुहागी जनपद रींवा मध्यप्रदेश व मो याकूब 24 वर्ष निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ घायल हो गये। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया ।
Read More »रेडीमेड कारोबारी की फर्म पर फायरिंग का खुलासाः2 दबोचे
हाथरस। थाना कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शहर के प्रमुख रेडीमेड कारोबारी के प्रतिष्ठान पर गत दिनों जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने की घटना का आज खुलासा करते हुये 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल व अवैध असलहा-कारतूस बरामद किये हैं।
ज्ञात रहे कि गत 22 अप्रैल को कोतवाली सदर पर प्रमुख रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारी नगेन्द्र पाठक द्वारा सूचना दी गयी थी कि 22 अप्रैल की सायं वह व उनका लड़का दोनों मारूति गारमेन्टस चक्की बाजार में अपनी दुकान पर थे। उनका लड़का दुकान में पूजा कर रहा था तथा वह दुकान का सामान सम्भाल रहे थे। तभी मोटर साईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिसमें वह बाल-बाल बच गये। तहरीर के आधार पर कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर, अपराध के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा एसओजी टीम को भी लगाया गया था। थाना कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल ऐड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद से कोतवाली हाथरस पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में प्रकाश में आए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अंडर-14 बालक वर्ग उ.प्र. की टीम में नवदीप शाक्य का हुआ चयन
फिरोजाबाद। अंडर-14 बालक वर्ग की उत्तर प्रदेश की टीम में नवदीप शाक्य का चयन होने पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन नए हर्ष व्यक्त किया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव केशव लहरी व शिव कांत शर्मा ने बताया कि अंडर-14 बालक वर्ग की उत्तर प्रदेश की टीम में नवदीप शाक्य का चयन होने हो गया है। नवदीप शाक्य मिथुन उपाध्याय की फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी मैं प्रैक्टिस करता है और एक प्रतिभावान खिलाड़ी है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, सचिव केशव लहरी, सह सचिव शिव कांत शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, संरक्षक अनिल चतुर्वेदी, नीलमणि, मैनेजर संतोष यादव, डीसीए कोच रवि यादव, कोच मिथुन उपाध्याय, मोहम्मद जावेद, विक्रम यादव, विनय यादव, कृष्णकांत उपाध्याय ने नवदीप शाक्य के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
सख्ती के बीच सम्पन्न हुई नवोदय की परीक्षा
फिरोजाबाद। शनिवार को सख्ती के बीच नवोदय की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रो पर अभिभावकों के साथ छात्र भी पहुंच गए। गेट पर बच्चों के संघन तलाशी के बाद अंदर प्रवेश दिया गया।
शनिवार को नवोदय में कक्षा में प्रवेश के लिए कड़ी सख्ती के बीच परीक्षा सम्पन्न हुई। सुबह से ही बच्चों के साथ परीक्षा केंद्र पर अभिभावक पहुंचना शुरू हो गया। नौ केंद्रो पर हुई परीक्षा में 2287 छात्र परीक्षा देने पहुंचे। सुबह 11.30 बजे शहर के एम.जी. इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, गोपीनाथ इंटर कॉलेज, पीडी जैन इंटर कॉलेज पर बच्चों को संघन चैकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
जानलेवा हमले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
♦ 9 अप्रैल को नौगांव बंबा के निकट दो पक्षों में हुआ था विवाद।
सादाबाद, हाथरस। जानलेवा हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने एडीजी आगरा रेंज के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया है। इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रूबी देवी पत्नी अनिल चौधरी निवासी नगला गरीबा ने रिपोर्ट में बताया है कि उसका ससुराल जनों से विवाद हो गया था। दूर के रिश्तेदार सत्यवीर चौधरी पुत्र उम्मेद सिंह निवासी नगला चौधरी इसकी पंचायत में शामिल हुए थे। उसके ससुर और पति ने इस पंचायत को मानने से इनकार कर दिया था। इसे लेकर सत्यवीर चौधरी उसके ससुर से खुन्नस मानने लगा था। 9 अप्रैल को ससुर हरि सिंह नौगांव बंबा स्थित दुकान पर बालों की कटिंग कराने गए थे। इस दौरान ससुर का सत्यवीर उसके बेटे मनीष कुमार के साथ विवाद हो गया। सूचना पाकर पति अनिल चौधरी गाड़ी से मौके पर पहुंचे तो ससुर बंधक अवस्था में मिले। इसके बाद सत्यवीर व मनीष कुमार व उसके साथियों ने मिलकर ससुर हरी सिंह पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पति अनिल चौधरी घायल ससुर को अस्पताल ले गए।
पहलवानों के बीच पहुंची प्रियंका गांधी
राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ देश के शीर्ष पहलवानों का विरोध आज सातवें दिन में प्रवेश कर गया। पहलवानों ने सरकार की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक कम उम्र के अभियुक्त के नाम सहित जांच का विवरण लीक हो गया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और दिल्ली की मंत्री आतिशी जैसे राजनेताओं ने भी अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए पहलवानों से मुलाकात की है। कांग्रेस महासचिव ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट या प्राथमिकी की प्रति उपलब्ध नहीं कराने के लिए दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा।
प्रियंका गांधी ने कहा ष्जब इन लड़कियों को मेडल मिलते हैं तो हर कोई ट्वीट करता है, कहते हैं कि ये हमारे देश की शान हैं, लेकिन अब जब ये सड़क पर बैठी हैं और अपनी बात सुनना चाहती हैं, कह रही हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है, तो कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। अगर एफआईआर हुई है तो दायर उनकी प्रति उनके साथ साझा की जानी चाहिए।
कांग्रेस महासचिव ने कहा ‘देखिए, इस व्यक्ति पर गंभीर आरोप हैं, उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए और पद से हटा दिया जाना चाहिए। जब तक वह उस पद पर हैं, तब तक दबाव बनाते रहेंगे और लोगों के करियर को नष्ट करते रहेंगे। यदि वह व्यक्ति किसी पद पर है तो उसके माध्यम से जो वह पहलवानों के करियर को तबाह कर सकता है, उन्हें परेशान कर सकता है और दबाव बना सकता है, फिर एफआईआर और जांच का क्या मतलब है।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने ममता जायसवाल का किया समर्थन
ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत चुनाव को लेकर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने ऊंचाहार में बैठक की। जिसमें नगर पंचायत ऊंचाहार में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतरी भाजपा प्रत्याशी ममता जायसवाल को समर्थन देने का निर्णय लिया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के सदस्यों ने ऊंचाहार में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी ममता जायसवाल को जिताने की अपील करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया। भाजपा प्रत्याशी ने पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता से मिलकर उनका भी आशीर्वाद प्राप्त किया। बैठक में संरक्षक सुंदर लाल जायसवाल, आर.बी. वैश्य, इं. विजय रस्तोगी, आलोक गुप्ता, अरविंद जायसवाल, अभिलाषचंद्र कौशल, सुधीर गुप्ता, ओमप्रकाश शाहू, राजू अग्रहरि आदि उपस्थित रहे ।
Read More »अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता जाना तय, गैंगस्टर कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा
राजीव रंजन नाग, नई दिल्ली। पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके भाई बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट मामले में उत्तर प्रदेश की गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से कारावास की सजा सुनाई गई है। उन पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया गया है। अफजाल अंसारी को सजा का ऐलान होते ही कस्टडी में कस्टडी में लिया गया है।
सजा होने के साथ अफ़ज़ल अंसारी अपनी लोकसभा सदस्यता खोना तय माना जा रहा है। संसद के नियम कहते हैं कि कोई भी सदस्य जो दो साल या उससे अधिक जेल की सजा काटता है, स्वतः ही अयोग्य हो जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की जेल की सजा के बाद इसी नियम के अनुसार अपना सांसद का दर्जा खो दिया था।
मुख्तार को दस साल की सजा मिली है और पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है तो वहीं अफजाल को चार साल की जेल और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यूपी के बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड और व्यापारी नं किशोर रूंगटा अपहरण के बाद मुख्तार और अफजाल पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था। गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन पर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जिला जेल का किया गया निरीक्षण
मथुरा। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, मथुरा आशीष गर्ग के निर्देशानुसार आज जिला कारागार, मथुरा का निरीक्षण नीरू शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार मथुरा के जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, डिप्टी जेलर सुश्री करुणेश कुमारी, श्रीमती शिवानी यादव व श्री अनूप कुमार, जेल चिकित्सा अधिकारी श्री उत्पल सरकार व जेल बंदी पराविधिक स्वयसेवकगण आदि उपस्थित रहे।
जिला कारागार मथुरा में आज निरीक्षण दौरान कुल 1606 बंदी निरूद्ध होना पाया गया। जिला कारागार पाकशाला के निरीक्षण दौरान पाया गया कि पाकशाला में उचित परिधान में बंदियों द्वारा सांयकाल का भोजन तैयार किया जा रहा था, जिसमें रोटी, दाल लाल मसूर तथा आलू पत्ता गोभी की सब्जी का होना पाया गया
सचिव महोदया द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों को रिहा किए जाने हेतु ‘बैरक टू बैरक’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत सचिव द्वारा जेल परिसर में शिविर लगाकर बैरक संख्या 9 व 10 का निरीक्षण किया गया जिसमें निरुद्ध बंदियों से उनके प्रकरण एवं जमानत की स्थिति के संदर्भ में व्यक्तिगत वार्ता की गई।
राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने किया अवशीतन केन्द्र पर दुग्ध संकलन का शुभारंभ
चकिया; चंदौली। राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड द्वारा संचालित दुग्ध संघ वाराणसी के द्वारा चकिया स्थित मोहम्मदाबाद गांव सभा में अवशीतन केंद्र पर दुग्ध संकलन का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मिनेश शाह के द्वारा किया गया। बताया गया कि वर्तमान में चकिया अवशीतन केंद्र पर दूध का संकलन बीएमसी के द्वारा किया जा रहा है, जिसकी वर्तमान क्षमता 5000 लीटर की है। वर्तमान में लगभग 30 समितियों का दूध इस केंद्र पर एकत्र होता है और इससे 1000 किसानों को लाभ मिल रहा है। भविष्य में 30 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 50 अन्य गांवों को सहकारिता के माध्यम से जोड़ते हुए इस सेंटर के दुग्ध संकलन को 20000 लीटर तक ले जाने की योजना है। जिससे अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता के माध्यम से आर्थिक आय में वृद्धि कराई जा सके। इस अवशीतन केंद्र की शुरुआत करने से संकलित दूध को ठंडा किया जा रहा है एवं उसकी गुणवत्ता बनाए रखी जा रही है। जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के छोटे पशुपालकों को मिल सकेगा। इस संबंध में डेरी के अधिकारियों ने बताया कि दुग्ध संघ वाराणसी का संचालन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के हाथों में आने के पश्चात दुग्ध संघ वाराणसी का संकलन लगभग 320 समितियों द्वारा 40000 हजार लीटर तक पहुंच गया है।
Read More »