कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा समस्त एडीओ पंचायत एवं कंसल्टेंट्स इंजीनियरों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन 2022-23 के तहत कार्यों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा कार्यों का एक प्रमाण पत्र जियो टैग फोटो ग्राफ भी प्रस्तुत किया जाए, उन्होंने कहा कि जो जनपद में अभी भ्रष्टाचार सामने आया। इसलिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य किया जाए।
Read More »मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय का किया निरीक्षण
⇒अधूरे कार्य देख मुख्य विकास अधिकारी का हुआ पारा गरम, अवर अभियंता को कठोर चेतवानी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के दिए निर्देश
⇒मुख्य भवन (ऐकेडमिक भवन) को अतिशीघ्र पूर्ण करते हुए, विद्यालय का शीघ्र ही किया जाए संचालन, अन्यथा की जायेगी कठोर कार्यवाही-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विकास खण्ड सरवनखेड़ा में निर्माणाधीन राज्यकीय आश्रम पद्यति विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेन्सी के अवर अभियन्ता राघवेन्द्र दीक्षित उपस्थित थे। उन्होंने मुख्य विकास विकास अधिकारी को निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में अवगत कराया कि ब्लॉक का कार्य फिनिशिंग स्तर पर ब्लॉक का कार्य भूमि स्थल पर छत तक, मेन बिल्डिंग का प्रथम तल छत स्तर तक तक पूर्ण हुआ है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अवर अभियंता को निर्देश दिए कि यह मार्च 2023 तक पूर्ण करवाते हुए संचालित कराया जाना था परन्तु उक्त कार्य अभी तक पूर्ण नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण न होने से बच्चों की पढाई भी बाधित होगी।
खाद्य पदार्थाे की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु बाजारों, उत्पाद केन्द्रों पर निगरानी रखी जाए – डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद में खाद्य पदार्थाे में मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि होली पर्व के दृष्टिगत बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थाे की गुणवत्ता तथा शुद्धता बनाये रखने के लिए गहन अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि होली पूर्व जनपद के समस्त बाजारों तथा उत्पाद केन्द्रों की कड़ी निगरानी की जाए।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु जनपद में विशेष अभियान के माध्यम से सघन निरीक्षण कर, नमूनें सग्रहीत किये जाएं तथा उन्हें तत्काल प्रयोगशाला भेजा जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे सुनिश्चित करें कि जनपद के बाजारों में बिकने वाली खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की मिलावट की सम्भावना न रहें। उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाए। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इस अभियान के अंतर्गत 4 नमूने विभिन्न बाजारों के प्रतिष्ठानों से खाद्य सचल दल के द्वारा संग्रहित कर जांच हेतु सम्बन्धित प्रयोगशाला को भेजे गये है।
जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। जनपद में 7 मार्च 2023 को होलिका दहन, 08 मार्च को होली व शबे बरात, 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 05 अप्रैल महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज मुख्य जयंती, 07 अप्रैल गुड फ्राइडे, 08 ईस्टर सैटरडे, 10 अप्रैल ईस्टर मन्डे, 14 अप्रैल को डा0 भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिवस, 17 अप्रैल को चन्द्रशेखर जयन्ती, 21 अप्रैल जमात-उल-विदा ( अलविदा जुमा), रमजान का अन्तिम शुक्रवार, 22 अप्रैल को परशुराम जयंती व ईद-उल-फितर एवं उ0प्र0 राज्य सहकारी समिति निर्वाचन, जनपद में होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी, वार्षिक परीक्षायें एवं वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत महामारी के रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से नियंत्रित के लिए जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।
Read More »कुछ पाने के लिए जुनून चाहिएःहेमा मालिनी
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के द्वितीय कैंपस स्थित बहुउद्देश्यीय आडिटोरियम का उद्घाटन करने के पश्चात आडिटोरियम में आयोजित ‘ब्रेन स्टार्मिंग सेशन’ में मुख्य अतिथि मथुरा-वृंदावन लोकसभा क्षेत्र से सांसद, ख्यातिप्राप्त अदाकारा हेमामालिनी ने विद्यार्थियों से कहा कि आपके पास एक रोल माडल और गोल होना चाहिए, जिसको पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए। आपको तो कहना चाहिए कि आसमान को और ऊंचा करदो, हम उड़ने को तैयार हैं। युवा पीढ़ी की देश को जरूरत है। आपको आगे बढ़ना चाहिए। बेहद उत्साहित संस्कृति के युवा छात्र-छात्राओं के बीच प्रफुल्लित पद्मश्री सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि संस्कृति विवि ने आपको पढ़ने के लिए जो सुंदर वातावरण, संसाधनयुक्त पढ़ाई का मौका दिया है उसका आपको लाभ उठाना चाहिए। ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन के विषय ’बुद्धिमान बच्चे सिविल सर्विसेज(आईएएस, पीसीएस बनने) से क्यों परहेज कर रहे हैं’ पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत की राजनीत में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की स्तिथि और इसकी तैयारियों में होने वाली कठिन तैयारी को देखते हुए ऐसा हो रहा होगा लेकिन में मानती हूं कि इसके द्वारा वे देश सेवा कर बड़ा नाम कमा सकते हैं।
Read More »होली के अवसर पर देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं मॉडल शॉप बंद रहेंगी
मथुर। जिला मजिस्ट्रेट/लाइसेंस प्राधिकारी पुलकित खरे ने होली के पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था की दृष्टि से संयुक्त आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, मॉडल शॉप, बियर की थोक/फुटकर दुकानों, बार अनुज्ञापन एफएल-6, ंसमिश्र/7बी, एफएल-16/17, सैन्य इकाइयों के 9/9ए अनुज्ञापन, पार्ट टाइम एल-1 अनुज्ञापन एवं भांग की दुकानों को दिनांक 08 मार्च 2023 को प्रातः 10 से सांय 05 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेंगी। इसके अतिरिक्त कस्बा बल्देव में देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर एवं भांग की फुटकर दुकानें दिनांक 09 मार्च 2023 को प्रातः 10 से सांय 07 बजे तक हुरंगा के दिन भी पूर्णतः बन्द रहेंगी।
Read More »15 मार्च 2023 तक अवैध मदिरा एवं शराब के विरूद्ध चलेगा अभियान
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने टीम बनाकर निर्देश दिये हैं कि 01 से 15 मार्च 2023 तक अवैध मदिरा एवं शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये। निकट भविष्य में होली पर्व है, इस त्यौहार में मदिरा की मांग बढ़ जाती है, जिससे अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी तथा अवैध स्प्रिट/अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रदेश तथा जनपद में दिनांक 01 से 15 मार्च 2023 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा।
Read More »शराब, बियर की दुकानों में आबकारी विभाग ने की चेकिंग
रायबरेली। आज उपजिलाधिकारी महराजगंज, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक महराजगंज ने आबकारी टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित सरकारी शराब की दुकानों, मॉडल शॉप, बियर की दुकानों पर व उनके भण्डारण की जगह पर गहनता से चेकिंग की। इसके अतिरिक्त शराब की दुकानों, मॉडलशॉप, बियर की दुकानों के आसपास स्थित खोखा, गुंमटी, संदिग्ध व्यक्तियों आदि की भी चेकिंग की। साथ ही दुकानों में मानक के अनुसार भण्डारण, स्टाक रजिस्टर, अनुज्ञप्ति की जांच की गई और शराब की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया।
Read More »होली पर्व के दृष्टिगत एएसपी व एसडीएम ने पीस कमेटी की बैठक की
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढृ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी डलमऊ आशाराम वर्मा द्वारा थाना गदागंज के ग्राम जलालपुर घई में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की तथा शासन के निर्देशों के अनुपालन में आगामी होली पर्व को सद्भावपूर्वक मनाने की अपील करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ रामकिशोर सिंह व प्रभारी निरीक्षक गदागंज शरद कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Read More »श्री राम लक्ष्मण जानकी जी समाजसेवी संस्था ने विद्यालय को भेंट किए डेस्क बेंच
जन सामना संवाददाता, महराजगंज, रायबरेली। ब्लॉक क्षेत्र के चंदापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार की तस्वीर बदलने का बीड़ा जिले की एक संस्था ने उठाया है। बता दें कि श्री राम लक्ष्मण जानकी जी विराजमान बासन टोला रायबरेली संस्था ने क्षेत्र के विद्यालय के आंतरिक कायाकल्प से लेकर पठन पाठन में होने वाली असुविधा हेतु विद्यालय की तस्वीर बदलने में जुट गई है। इसी के तहत श्री राम लक्ष्मण जानकी जी विराजमान संस्था द्वारा स्कूल में बच्चों को शिक्षण कार्य के लिए डेस्क बेंच की आपूर्ति की गई। वहीं अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता का कहना है कि हमारे नौनिहाल ही देश का भविष्य हैं और बच्चों को स्वाभिमान के साथ अच्छी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए हमारी संस्था दृढ़ संकल्पित है और आगे भी सामाजिक कार्यों में हर संभव सहयोग करती रहेगी।
Read More »