Monday, November 25, 2024
Breaking News

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य

मथुरा। डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों का विरोध लगातार जारी है। दूसरे दिन भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षकों का कहना है कि विभाग द्वारा बिना सरकारी सिम व डाटा की व्यवस्था किए जबरन यह व्यवस्था थोपी जा रही है। डिजिटलाइजेशन व्यवस्था का बहिष्कार जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा किया जा रहा है, इस क्रम में आंदोलन के दूसरे दिन भी शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों में उपस्थित रहकर अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। शिक्षकों का कहना है कि बगैर पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है जो बिना हमारी सभी सामूहिक शिक्षक समस्याओं का निदान किए व बिना सरकारी सिम के कतई स्वीकार योग्य नहीं है। जिला अध्यक्ष अतुल सारस्वत ने बताया कि इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद मथुरा में सभी विकास खंडों की संघ की कार्यकारिणी के नेतृत्व में डिजिटाइजेशन व्यवस्था के विरोध स्वरूप एक मार्च से पांच मार्च तक सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने अपने विद्यालयों में उपस्थित रहते हुए तथा अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

Read More »

भाजपा सरकार दलित, पिछड़े समाज को कुचलने का रच रही कुचक्रः रामजीलाल सुमन

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का जिले में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। साथ ही सपा कार्यालय पर ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। शनिवार को नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन एवं पूर्व सांसद अक्षय यादव का सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर, शॉल उडाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर रामजीलाल सुमन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दलित, पिछड़े समाज को कुचलने का कुचक्र रच रही है। भाजपा के शासन में गरीब, किसान, नौजवान और कामगार सभी त्रिस्त है। उन्होंने सपा के पिछल कार्यकाल को याद दिलााते हुए कहा कि अक्षय यादव ने सांसद रहते हुए फिरोजाबाद में सर्वगीण विकास कराने का काम किया था। आज वक्त की आवश्यकता है कि एक बार फिर सभी एकजुट होकर अक्षय यादव को फिरोजाबाद लोकसभा सीट से जिताने का काम करें।

Read More »

कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व यूपी प्रभारी अजय राज के आह्वान पर शनिवार को कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार, पेपर लीक करवा कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदेश में कई दिल दहलाने वाली घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इससे साफ है कि भाजपा सरकार झूठी वाह वाही लूट रही है। रामपुर के सिलाइवारा गांव में पार्क में आंबेडकर की प्रतिमा लगवाने की मांग कर रहे, लोगों पर पुलिस ने गोलियां चलवा दीं, जिसमें कक्षा 10 के छात्र की मौत हो गई। ऐसी घटनाएं प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था की पोल खोलती हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मनोज भटेले, संत कुमार, राम शंकर राजौरिया, खजांची दिवाकर, मान सिंह दिवाकर, आरिफ खान, सोमी यादव आदि शामिल रहे।

Read More »

परीक्षा निरस्त होने से क्षुब्ध युवती ने की आत्महत्या

फिरोजाबाद। नई बस्ती निवासी वर्षा (22) पुत्री जगदीश ने शनिवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल लेकर आये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। वहीं परिजनों की माने तो वर्षा सरकारी भर्ती की तैयारी कर रही थी। हाल ही में उसने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी, लेकिन पेपर लीक हो गया और परीक्षा निरस्त हो गई। जिससे वर्षा डिप्रेशन में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली।

Read More »

आकाशीय बिजली गिरने से छज्जा टूटकर महिला के ऊपर गिरा, गंभीर

फिरोजाबाद। जिले भर में शुक्रवार देर शाम से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को भी सुबह से ही रिमझिम बारिश होने से लोग अपने अपने घरों में बैठे थे। दोपहर 12 बजे थाना फरिहा क्षेत्र में आकाशीय बिजली एक मकान की छत पर गिर गई। जिसकी वजह से नीचे बैठी महिला मलबे में दबने से घायल हो गई। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव नगला कुम्हार निवासी 55 वर्षीय कमला देवी पत्नी रामपाल अपनी दो बेटियों के साथ शनिवार को नीचे की मंजिल पर बैठी थी। दो मंजिला मकान में ऊपर की मंजिल पर कोई नहीं था। तभी आसमान में बिजली गरजने लगी। तेज गरज के साथ बिजली छत के लेंटर पर गिरी जिसकी वजह से लेंटर में छेद हो गया और इसकी वजह से छज्जा गिरने से नीचे बैठी कमला देवी के ऊपर लेंटर का मलबा गिर गया, जिसकी वजह से वह घायल हो गई।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने परीक्षा केंद्रो का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा जनपद में चल रही है। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व एसएसपी सौरभ दीक्षित तिलक इण्टर कॉलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों के कक्षों का गहनता से निरीक्षण किया। कुछ परीक्षा कक्षों में प्रकाश का आभाव होने पर केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। डीएम उज्जवल कुमार ने डबल लॉक में रखे गये परीक्षा प्रशन पत्र के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर यह पाया गया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे क्रियाशील नहीं हैं, तो सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर ही प्रशन पत्र खोले जाऐं। परीक्षा से पहले गेट पर सभी परीक्षार्थिंयों की सघन तलाशी लेते हुए उनके प्रवेश पत्र पर लगे फोटो को उनसे अवश्य मिलान करें।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की शिकायतें

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 50 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से छह शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर अवैध कब्जे, विद्युत, राजस्व, राशन, जल भराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, अतिक्रमण आदि की शिकायतंेे प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को कडंे निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतों को पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराए और शिकायतकर्ता को अवगत भी कराए। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता की संस्तुष्टि ही शिकायतकर्ता का पैमाना होगी।

Read More »

दिव्यांगजनों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा दिव्यांगजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजक धनंजय तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह रहे। इसमें दिव्यांगजनों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विष्णु पाराशर व महानगर संयोजक दिलीप कुमार प्रजापति द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला संयोजक ने सरकार द्वारा चलाई गई योजना के बारे में दिव्यांग जनों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग जनों के लिए सभी वोटिंग सेंटर पर व्हीलचेयर की सुविधा कराई जाएगी। सभी दिव्यांग जनों को समझाया गया कि वे अपना वोट जरूर डालें। 18 साल से ऊपर के सभी दिव्यांगजन अपना वोट बनवा लें और वोट डालने जाएं।

Read More »

शेरगढ़ क्षेत्र में गिरे ओले, बरसात से फसलों को नुकसान

मथुरा। बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान पहुंचा है। कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल खेतों में लेट गई है। वहीं सरसों की फसल को अधिक नुकसान बताया जा रहा है। वहीं आलू किसानों का भी खेत से आलू निकालने का काम रुक गया है। बारिश से सरसों, गेहूं जौ की फसल को भारी नुकसान हुआ है। राया कृषि फार्म पर तैनात सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट शिवांकर भदौरिया ने बताया कि 35 एमएम बरसात राया कृषि फार्म पर रिकॉर्ड की गई है, न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रविवार को भी मौसम का मिजाज बिगडा रहेगा और तेज हवाएं चल सकती हैं। गेहूं की फसल गिर गई है। पकी हुई सरसों की फसल बारिश के कारण भीग चुकी है। आलू खेतों में पड़े हैं, लगभग 60 प्रतिशत आलू की खुदाई शुरू नहीं हुई है। बेमौसम बरसात से खेतों में पड़े आलू में सड़न का खतरा बढ़ गया है, बरसात से आलू की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है। भाकियू चढूनी के मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह भंरगर का कहना है कि बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की फसलों पर ही नहीं बल्कि किसानों की उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है। मुख्यमंत्री बेमौसम बारिश में फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करा कर किसानों की आर्थिक सहायता करें।

Read More »

कांग्रेस ने प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए हाथों में कांग्रेस के झंडे हाथों में योगी मोदी मुर्दाबाद के पट्टिका लिए हुए थे। राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद मथुरा में हुई ओलावृष्टि तथा वर्षा के कारण किसानों को 1 लाख प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को देने के लिए राज्य सरकार से मांग की। प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, संविदा कर्मचारियों को स्थाई तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की गई। योगी सरकार नकारा साबित हुई है प्रदेश में जंगल राज है राष्ट्रपति से सरकार को बर्दाश्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

Read More »